झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 03 जुलाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 3 जुलाई 2021

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 03 जुलाई

भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय  प्रशिक्षण विभाग द्वारा आयोजित द्वितीय ई चिंतन  वर्ग अम्बा पेलेश  में संपन्न 

 

jhabua news
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय प्रशिक्षण विभाग द्वारा आयोजित द्वितीय वर्चुअल मीटिंग स्थानीय अंबा पैलेस गार्डन में आयोजित की गई  बैठक के पूर्व द्वितीय प्रशिक्षण वर्ग का स्थानीय शुभारंभ भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक   जिला उपाध्यक्ष सुनिता पंवार जिला महामंत्री सर्व कृष्ण पाल सिंह गंगा खेड़ी सोम सिंह सोलंकी गोरव खण्डेलवाल ने भारत माता श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी  के चित्र सम्मुख  दीप प्रज्वलित कर  किया उक्त जानकारी देते हुए जिला भाजपा मिडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर ने बताया कि ई वर्चुअल वर्ग प्रशिक्षण शिविर को भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चे के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वरिष्ठ नेता बंशीलाल गुर्जर ने कृषि क्षेत्र में सुधार एवं उपलब्धियां विषय पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों  जिले के पदाधिकारियों जिला कार्यकारिणी सदस्यों मोर्चा के अध्यक्ष महामंत्रीयो मंडल अध्यक्क्षो मंडल महामंत्रीयो जिला पंचायत सदस्यों  पार्षदों एवं कायकर्ताओ को विषय से संबंधित उचित मार्गदर्शन प्रदान किया इस अवसर पर क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद गुमान सिंह डामोर सहित जिले के अपेक्क्षीत  कायकर्ताओ पदाधिकारियों की उपस्थिति ऱहीं


अखिल भारतिय नवयुवक  परिषद के  प्रमोद भंडा़री अध्यक्ष  निर्वाचित


jhabua news
झाबुआ । अ. भा श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद के त्रि वर्षिय  वार्षिक चुनाव स्थानीय होंडा शो ऱुम पर आयोजित किये गए जिसमें निव्रतमान अध्यक्ष श्री मुकेश नाकोड़ा ने प्रमोद भंडा़री का नाम का प्रस्ताव नये अध्यक्ष के लिए रखा जिसका सर्मथन मनोज संघवी ने किया अन्य नाम नहीं होने की वजह से र्निवाचन अधिकारी मनोहर छाजेड यशवंत भंडा़री ,कान्तिलाल पगाऱीया ने श्री प्रमोद भंडा़री को र्निवाचित घोषित किया उक्त जानकारी योगेन्द्र नाहर द्वारा दी गई।



अहिंसा प्रेरक मुनि द्वय का थांदला में हुआ मंगल प्रवेश, सांसद करेंगे तेरापंथ भवन का लोकार्पण


jhabua news
थांदला। जैन श्वेताम्बर तेरापंथ समाज के राजकीय अतिथि का दर्जा प्राप्त जैनाचार्य महाश्रमणजी के कृपापात्र वर्धमान कुमार मुनि एवं राहुल कुमार मुनि द्वय के थांदला नगर में मंगल प्रवेश के साथ ही नगर में धर्म का माहौल बन गया है। कोरोना संक्रमण के दौरान जैन श्रावक श्राविकाओं  के मुनि दर्शन एवं मांगलिक का लाभ भी बमुश्किल मिल पाया था ऐसे में मुनि द्वय का अल्प प्रवास संघ में नई जागृति व उत्साह का संचार कर रहा है। जानकारी देते हुए संघ अध्यक्ष अरविंद रुनवाल व दिनेश मेहता ने बताया कि मुनि श्री का मंगल प्रवेश अत्यंत सादगी से हुआ वही शासन के नियमों को ध्यान में रखते हुए मुनिश्री की मौजूदगी में साधारण तरीके से पेट्रोल पंप कॉलोनी में नव निर्मित तेरापंथ भवन का लोकार्पण क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर व बड़ौदा के वरिष्ठ समाजसेवी समीरमल बरमेचा द्वारा किया जाएगा। वही मुनिश्री द्वारा आशीर्वचन व महामांगलिक प्रदान की जाएगी। इस दौरान दर्शनार्थी व समाजजन मुँह पर मुहपत्ति व मास्क लगाकर, सोशल डिस्टेंश का पालन करते हुए पधारें।


टमाटर प्रोसेसिंग के लिए 20 यूनिट का लक्ष्य


झाबुआ । प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्यान्न योजना के तहत एक जिला एक उत्पाद योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए जिले में 20 टमाटर प्रोसेसिंग व्यक्तिगत इकाई का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसमें लागत 35þ अथवा अधिकतम 10 लाख अनुदान शासन द्वारा दिया जाएगा योजना में व्यक्तिगत इकाई के लिए आवेदन ऑनलाइन डच्व्थ्च्प् पोर्टल पर किए जा सकते हैं अधिक जानकारी के लिए कार्यालय सहायक संचालक उद्यान विभाग झाबुआ से ले सकते हैं

कोई टिप्पणी नहीं: