झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 09 जुलाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 9 जुलाई 2021

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 09 जुलाई

संसद डामोर ने नवनियुक्त कर्नाटक के राज्यपाल से भैट कि


jhabua news
झाबुआ । रतलाम झाबुआ अलीराजपुर संसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद श्री गुमान सिंह डामोर जी व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सूरज डामोर जी ने अपने दिल्ली प्रवास के दौरान भारत सर‌कार के पूर्व सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय के केंद्रीय कैबिनेट मंत्री वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के नवनियुक्त महामहिम राज्यपाल आदरणीय श्री थावरचंद गहलोत जी से दिल्ली में भेंट की एवं उन्हें महामहिम राज्यपाल बनने पर शुभकामनाएं दी। इस दौरान उनकी सुपुत्री अनु डामोर ने महामहिम राज्यपाल महोदय से आशीर्वाद प्राप्त किया।


जल संसाधन मंत्रालय की स्थाई समिति के सदस्य सांसद श्री डामोर अध्ययन हेतु कुल्लू-मनाली  पहुँचे’


jhabua news
झाबुआ । रतलाम झाबुआ अलीराजपुर संसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद श्री गुमान सिंह डामोर जी सपत्नीक श्रीमती सूरज डामोर जी के साथ कुल्लू-मनाली  पहुँचे। माननीय डामोर साहब जल शक्ति मंत्रालय की स्थाई समिति के सदस्य हैं।मंत्रालय संबंधित अध्ययन हेतु आज हिमाचल प्रदेश के कुल्लू-मनाली  पहुँचे। यहां माननीय सांसद महोदय एवं उनकी धर्मपत्नी का स्वागत सत्कार स्थानीय कार्यकर्ताओं ने परंपरागत रूप से बड़े ही उत्साह से किया । माननीय सांसद महोदय हिमाचल प्रदेश के साथ अध्ययन हेतु पंजाब एवं हरियाणा का भी दौरा करेंगे।


झाबुआ रतलाम मार्ग के दोनों टोल की वसुली समाप्त करें- कांतिलाल भूरिया

  • निरीक्षण कर फोन पर एमपीआरडीसी के अधिकारीयों से चर्चा की -दो दिन नहीं हमेशा के लिए टोल वसुली बन्द हो , सरकार पहले रोड बनावे फिर वसुली करे

झाबुआ । झाबुआ रतलाम मार्ग पर दो स्थानों पर प्रारंभ की गयी टोल वसुली तत्काल स्थाई रूप से समाप्त की जाना चाहिए।वर्तमान में झाबुआ रतलाम रोड की हालत खराब है ऐसे में वाहनों से वसुली की जाना ठीक नहीं है। इस का सीधा भारत आमजनता पर पढेगा । वर्तमान में जनता पेट्रोल डीजल के बढी हुई किमतों के कारण बसों में ज्यादा किराया दे रही है ऐसे टोल से किराया भाडें में ओर वृद्वि होगी जबकि रोड इस लायक नहीं है आये दिन वाहनों को नुकसान हो रहा है। टोल पांरभ करने के पूर्व कोई सूचना अथवा नोटिफ्ेशन अथवा सुचना जारी नहीं की ना ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों आदि को अवगत कराया सीधे पुलिस के माध्यम से वसुली चालु कर दी गयी। सरकार अपने खजाने भरने के लिए तरह तरह के टेक्स आदि लगाकर अपना खजाना भर रही है इस हेतु आम जनता का गला काट रही है, सरकार अपना एवं अपने मंत्रियों एवं विज्ञापन पर खर्च कम करें व जनता की भलाई पर ध्यान दे। उक्त बात पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया ने झाबुआ मेघनगर रोड पर गुरूवार को अन्तरवेलिया एवं रतलाम के पास रानीसिंग के संमीप रातो रात नवीन कंस्ट्रक्शन कंपनी छिंदवाडा द्वारा टोल प्रारंभ किये जाने पर वहां का निरीक्षण करने के बाद प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कही है। इस सबंध मे विधायक भूरिया ने कहा कि प्रदेश सरकार का यह रवैया जन विरोधी है भूरिया ने एमपीआरडीसी के अधिकारीयों से मोबाईल से धार एवं इन्दौर चर्चा भी की तथा टोल वसुली तत्काल स्थगित करने हेतु बोला। पहले प्रदेश सरकार झाबुआ से रतलाम तक मार्ग निर्माण करे एवं टोल पर जो सुविधा होना चाहिए वह उपलब्ध करावे। आगे श्री भूरिया ने कहा कि झाबुआ से मेघनगर सेकडों वाहन प्रतिदिन आना जाना करते है जिसमें निजी चार पहिया वाहन एवं बसे भी शामील है । मेघनगर जिले का एक महत्वपूर्ण रेल्वे स्टेशन है जहां पर झाबुआ के साथ साथ रानापुर, जोबट, अलीराजपुर तक के निवासी मेघनगर से रेल सेवा का उपयोग करते है उन्हे मेघनगर अपने निजी वाहन से पहुंचने पर अनावश्यक राशि टोल के रूप में देना होगी साथ ही मेघनगर रेल्वे का रेक पाईटं भी है वहां से खाद , बीज, सीमेन्ट के साथ साथ अनाज एवं अन्य सामग्री पिथनपुर ओद्योगिक क्षेत्र के अलावा बडवानी अलीराजपुर ट्रकों के माध्यम से पहुंचाई जाती है उस पर भी अनावश्यक भार पढेगा। थांदला, एवं राजस्थान तथा उज्जैन जाने वाले को भी अतिरिक्त शुल्क देना होगा। श्री भूरिया ने कहा कि वर्तमान में आम आदमी रोजगार एवं मंहगाई से त्रस्त है ऐसे में टोल चालु कर ओर मंहगाई बढाने एवं सरकार अपने खजाना भरने का काम कर रही है इस वसुली से सरकार इस रोड को नहीं बनायेगी वह पैसा अपने खजाने में जमा करेगी।  श्री भूरिया ने कहा कि वर्तमान में दो दिन के लिए टोल वसुली स्थगित की गयी है किन्तु इसे हमेशा के लिए समाप्त करना है जब कि रोड व्यवस्थित न बने तथा टोल बुथ पर पुरी व्यवस्था की जावे । भूरिया ने इस सबंध में मुख्यमंत्री एवं एमपीआरडीसी के अधिकारीयों से भी चर्चा कर समस्या का निराकरण करने की मांग की जावेगी। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष निर्मल मेहता , कार्यवाहक अध्यक्षगण हेमचन्द्र डामोर, रूपसिंह डामोर, विधायक वीरसिंह भूरिया पूर्व विधायक जेवियर मेडा, ब्लाक अध्यक्ष काना गुण्डिया संभागीय प्रवक्ता साबिर फिटवेल,ग्रामीण अध्यक्ष बन्टू अग्निहोत्री जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शंकरसिंह भूरिया, आशिष भूरिया युवक कांग्रेस, विजय भाभर, हेमेन्त कटारा, राजेश डामोर ,मानसिंह मेडा,गोरव सक्सेना,डाॅ नटवर डोडियार, तथा मेघनगर के यामिन शेख, एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी सहित अनेक कांग्रेसी पदाधिकारीयों ने भी टोल टेक्स वसुली स्थायी रूप से स्थगित करने की मांग शासन से की है अन्यथा आन्दोलन का सहारा भी लिया जावेगा।


नए भवन निर्माण में रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम एवं कम से कम 5 पौध रोपण अनिवार्य रूप से हो-कलेक्टर

  • विभागीय निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक

jhabua news
झाबुआ, 9 जुलाई 2021। कलेक्टर श्री सोमेष मिश्रा द्वारा आज सायं 4 बजे कलेक्टर सभा कक्ष में विभागीय निमार्ण कार्यो की समीक्षा की। जिसमें डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी आजीविका परियोजना श्री डाॅ. अभयसिंह खराडी, महाप्रबंधक सेतु परियोजना, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग  श्री प्रषांत आर्या, डीपीसी श्री एल.एन.प्रजापति, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री लोकेन्द्र मण्डलोई, इन विभागो के उपयंत्री, परियोजना अधिकारी मनरेगा जिला पंचायत उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर महोदय द्वारा जनजातीय कार्य विभाग द्वारा निमार्ण एजेंसियों के माध्यम से करवाए जा रहे कार्यो की कार्यवार समीक्षा की एवं बैठक में निर्देष दिए की जो भी कार्य दिखाया जाए उसका दो-तीन एंगल से फोटो अनिवार्य रूप से लेवे एवं पीपीटी में इसे होना चाहिये। आगे से इसे ध्यान मंे रखा जावे। संभागीय परियोजना यंत्री पीआईयू श्री एस.एन.पंवार की अनुपस्थिति में एसडीओ पीआईयू विद्युत यांत्रिकी श्री प्रज्ञेष रावत द्वारा बैठक में अपना प्रजेन्टेषन बगेर तैयारी के होने से आगामी दिवस में पृथक से इस विभाग की समीक्षा करने के निर्देष दिए। सेतु निर्माण एजेंसी द्वारा पेटलावद क्षेत्र में विवादीत सेतु के संबंध में स्थल निरीक्षण के लिये पृथक से कार्यवाही करने के निर्देष दिए। जिले में जितने भी स्कुल भवन है। वहां पर मनरेगा योजना अंतर्गत रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया जाएगा। आगामी टी.एल. की बैठक में अनिवार्य रूप से स्कुलों की सूची उपलब्ध करवा दी जावे। मनरेगा कन्वजेन्स से आंगनवाडी भवन का निमार्ण किये जाने की कार्यवाही सुनिष्चित की जावे। सेतु निर्माण एजेंसी द्वारा अनास नदी पर जो सेतु का निर्माण किया जा रहा है। उसकी गति अत्यन्त धीमी होने से नोटीस जारी किया जावे। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा द्वारा छोटे-छोटे कार्य जो लिये गए है उन्हें पूर्ण नहीं किये है। संबंधित ठेकेदार को ब्लेक लिस्ट करें एवं नये टेंडर जारी कर तत्काल कार्यपूर्ण कराए। यह कार्य स्कुल भवन से संबंधित है। जिले में जो भी षासकीय भवन निर्मीत किये जा रहे हैं। वहां पर अनिवार्य रूप से रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया जावे एवं भवन निर्माण के साथ कैम्पस में कम से कम 5 पौधे लगाए जिससे भवन के साथ यह पौधे वृक्ष का रूप धारण कर ले। बगैर रैन हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाए एवं पौध रोपण के सीसी मान्य नहीं की जावेगी। विभाग इसे गम्भीरता से लेवे।


रोगी कल्याण समिति की बैठक सम्पन्न


jhabua news
झाबुआ। कलेक्टर श्री सोमेष मिश्रा की अध्यक्षता मंे रोगी कल्याण समिति षासकीय आयु. चिकित्सालय झाबुआ की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें माननीय अध्यक्ष नगरपालिका झाबुआ श्रीमती मन्नु बेन डोडियार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, जिला आयुष अधिकारी डाॅ. श्रीमती मीना भायल, आरएमओ डाॅ. दिपेष कठोहा, डाॅ. नितीन वर्मा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री एल.एस.डोडिया, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग श्री डी.के.षुक्ला उपस्थित थे। बैठक में रोगी कल्याण समिति का आय-व्यय का लेखा, रोगी कल्याण समिति का आडिट, चिकित्सालय की रंगाई-पुताई, परिसर में औषधीय पौधे का रोपण, परिसर में पेवर्स आदि के अनुमोदन हेतु रखी गई थी। बैठक धन्यवाद के साथ समाप्त हुई।


ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न


झाबुआ,। कलेक्टर श्री सोमेष मिश्रा की अध्यक्षता में  आज प्रातः 11 बजे कलेक्टर सभा कक्ष में ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी आजीविका परियोजना श्री डाॅ. अभयसिंह खराडी, अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, जिले के समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, परियोजना अधिकारी मनरेगा, आवास, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिषन प्रभारी एम.डी.एम उपस्थित थे। कलेक्टर महोदय द्वारा बैठक मनरेगा योजना अंतर्गत उपयंत्रीवार लेबर बजट मजदूरी नियोजन, प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ भारत मिषन, पंचायतराज एवं ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, आजीविका परियोजना की समीक्षा की गई।


प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अन्तर्गत लक्ष्य आवंटित


झाबुआ । दिनांक 8-7-2021 को कलेक्टर श्री सोमष मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय बैंकर्स सलाहकार समिति की बैठक में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम वर्ष 2021-22 हेतु शासन से प्राप्त सभी विभागों के लक्ष्य अनुमोदित कर जिले की समस्त बैंक शाखाओं को आबंटित किये गये जिसके अनुसार बैंक आॅफ बड़ौदा की 06 शाखाओं को 44, भारतीय स्टेट बेैंक की 08 शाखाओं को 51, म.प्र. ग्रामीण बैंक की 23 शाखाओं को 91 एवं अन्य बैंकों को 82 प्रकरणों का लक्ष्य आबंटित किया गया है । समीक्षा बैठक में श्री सोमेष मिश्रा, कलेक्टर व्दारा विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए बैंकों को निर्देषित किया कि बैंकों को प्राप्त प्रकरणों में 15 दिवस में निर्णय लें एवं अगले 15 दिवस में ऋण स्वीकृत/वितरण करें । जिले के षिक्षित बेरोजगार योजनांतर्गत सेवा/उद्योग स्थापित करने हेतु ऋण के लिए एम.पी. आॅन लाईन के माध्यम से व्द स्पदम आवेदन कर सकते हैं । अधिक जानकारी के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र झाबुआ में सम्पर्क करें या मोबाईल नंबर 9229578170 पर चर्चा करें ।


षासकीय योजनाओं के लक्ष्य समयावधि में पूर्ण करे-कलेक्टर

  • जिला स्तरीय परामर्षदात्री समिति एवं समीक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

jhabua news
झाबुआ। कलेक्टर श्री सोमेष मिश्रा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्षदात्री समिति एवं समीक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन, डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी आजीविका परियोजना श्री डाॅ. अभयसिंह खराडी, जिला अग्रणी बैंक अधिकारी श्री राजेष कुमार, डीडीएम नाबार्ड श्री नितिन अलोन, आर एम एमपीजीबी श्री सुभाष षर्मा, डायरेक्टर रिसर्च बैंक आॅफ बडौदा श्री आषिष कुमार डेहरिया एवं जिले के बैंकों के प्रबंधक बडी संख्या में उपस्थित थे। कलेक्टर द्वारा सभी का परिचय प्राप्त किया एवं जिला अग्रणी बैंक अधिकारी द्वारा सभी का स्वागत किया। कलेक्टर द्वारा बैठक में षासकीय योजनाओं का लक्ष्य समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देष दिये। जो बैंक योजनाओं के लक्ष्य अगस्त माह के पूर्व करेंगे उन्हें 15 अगस्त पर उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिये सम्मानित भी किया जावेगा। जिले में सबसे अच्छा परफार्मेस देने पर बंधन बैंक एवं एचडीएफसी बैंक का सम्मान बैठक में ताली बजाकर किया गया। षासन द्वारा प्रधानमंत्री पथ विक्रेता योजना के जिले में 2759 लक्ष्य दिया गया था। जिसके विरूद्ध में केवल 1801 प्रकरणों में वितरण किया गया है तत्काल षेष प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देष दिए गए। प्रधानमंत्री पथ विक्रेता का लक्ष्य वर्ष 2021-22 में 1422 का लक्ष्य निर्धारित है। जिसमें केवल 112 आवेदन ही प्राप्त हुए है। तत्काल कार्यवाही करने के निर्देष दिए गए। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना, स्वयं सहायता समूह योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, पशु पालन विभाग किसान क्रेडिट कार्ड योजना, मत्स्य पालन विभाग किसान क्रेडिक कार्ड योजना, डेयरी दुग्ध संघ किसान क्रेडिट कार्ड योजना, सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों की समीक्षा की गई। जिला अग्रणी बैंक अधिकारी श्री राजेष कुमार द्वारा जिला प्रषासन के निर्देषानुसार सभी बैंक अधिकारी/कर्मचारियों एवं उनके परिवारों का षत-प्रतिषत टीकाकरण करवाने के लिये जो विषेष सुविधा प्रदान की गई थी। उसके लिये धन्यवाद दिया।


वर्चुअल रोजगार मेला


झाबुआ। कोविड-19 संक्रमण में झाबुआ/अलीराजपुर जिले के बेरोजगार आवेदकों के लिये वर्चुअल रोजगार मेले का आयोजन दिनांक 10.07.2021 से दिनांक 12.07.2021 तक सीधे फोन पर आवेदकों से साक्षात्कार करने के लिये कम्पनी के भर्ती अधिकारियों के मोबाईल नम्बर उपलब्ध कराये गये हैं। इस वर्चुअल रोजगार मेले में सिक्योरिटी गार्ड के लिये शैक्षणिक योग्यता 10वीं,उम्र 18 वर्ष, वेतन 9000/- से 12000/- एवं अन्य पदों हेतु शैक्षणिक योग्यता 8वीं,उम्र 18वर्ष युवक /युवतियों के लिये रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जायेंगे। ईच्छुक युवक/युवतियाॅं प्रातः10ः00 बजे से सायं 04ः00 बजे तक दिये गये मोबाइल नम्बर पर वीडियो/आॅडियो/व्हाॅट्सएप  काॅल के माध्यम से साक्षात्कार दे सकते हैं। निजी क्षेत्र की कम्पनी सेफनेट सिक्योरिटी सर्विसेज प्रा.लि. अहमदाबाद गुजरात कम्पनी के भर्ती अधिकारी श्री रवि के मोबाईल नम्बर 9810765822,7069076511 पर काॅल किया जा सकता है। जिला रोजगार अधिकारी श्री मोहनसिंह गरवाल ने सभी बेरोजगार युवक/युवतियों से अपील की है कि  अधिक-से-अधिक संख्या में इस वर्चुअल रोजगार मेेले का लाभ लें।


कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए अपना और अपने परिवार का वैक्सीनेशन जरूर करवाएं 

 

झाबुआ। कोविड-19 वैक्सीनेशन  दिनांक 10 जुलाई , 2021 ( शनिवार ) हेतु जिले में  20,000 डोज वैक्सीनेशन हेतु  आए हैं।  जनता से अपील की जाती है कि अपना प्रथम एवं द्वितीय डोज अनिवार्य रूप से लगवाने का कष्ट करें। जिससे कि आप कोविड-19 के संक्रमण से खुद का और अपने परिवार का बचाव कर सकें।

कोई टिप्पणी नहीं: