झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 14 जुलाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 14 जुलाई 2021

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 14 जुलाई

भाजपा का नाम ही विकास करने वाली पार्टी से जुडा है- केन्द्र एवं प्रदेष सरकार की योजनाओं की जानकारी घर घर पहूंचाना सभी का नैतिक दायित्व- सुमेरसिंह सोलंकी, सांसद

  • भाजपा कार्यसमिति की बैठक में कार्यकर्ताओं को जनहितैषी कार्य के टीप्स दिये गये

jhabua news
झाबुआ ।  भारतीय जनता पार्टी जिला झाबुआ की जिला स्तरीय कार्यसमिति की बैठक का आयोजन मंगलवार को मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद  सुमेरसिंह सोलंकी के मुख्य आतिथ्य जयदीप पटेल प्रदेश मंत्री के विशेष आतिथ्य तथा जिला भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक की अध्यक्षता में अम्बापैलेस में आयोहित किया गया ।सर्वप्रथम आगन्तुक अतिथियों का जिला भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ओम प्रकाश शर्मा सहित जिले के पदाधिकारियों द्वारा पुष्पमालाओं से स्वागत किया गया । इसके पूर्व भारत माता, पण्डित दीनदयाल उपाध्याय एवं डा. श्यामाप्रसाद मुकर्जी के चित्र पर जयघोष के साथ दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई । चार सत्रों में आयोजित कार्यक्रम का सफल संचालन जिला महामंत्री सोमसिंह सोलकी एवं कृष्णपालसिंह गंगाखेडी द्वारा किया गया । चार सत्रों में आयोजित कार्यसमिति की बैठक को संबाोधित करते हुए मुख्य अतिथि सुमेरसिंह सोलंकी ने प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं का बखान करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान के कुशल नेतृत्व में प्रदेश तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर हो रहा है ।उन्होने कार्य समिति की बैठक में सांसद गुमानसिंह डामोर एवं प्रदेश अजजा मोर्चे के प्रदेशाध्यक्ष कलसिंह भाबर के पार्टी द्वारा निर्दिष्ट कार्यक्रमों मे अन्यत्र होने का जिक्र करते हुए कहा कि इन दोनों की कमी हमे आज यहां महसूस हो रही है किन्तु वे भी पार्टी के काम से ही अन्यत्र होने से उनके अनुभवों का लाभ हमे नही मिल पाया हे । श्री सोलंकी ने प्रदेश सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए  कांग्रेस की कमलनाथ सरकार को निशाने पर लेते हुए उनके कार्यकाल में जनता के विकास में कुछ भी काम नही होने का जिक्र किया । सांसद श्री सोलंकी ने कहा कि भाजपा का नाम ही विकास करने वाली पार्टी से जुडा है ।उन्होने मीडिया के प्रसंशा करते हुए कहा कि जनता तक भाजपा सरकार के कार्यो का सकारात्मक पक्ष पहूंचाने में सराहनीय कार्य किया है । उन्होने कहा कि मिसाबंदियों को भी इस अवसर पर स्मरण करना जरूरी है। पण्डित दीनदयाल जी ने जो स्वप्न देखें तथा अन्त्योदय की परिकल्पना की थी उसे हमारी पार्टी साकार कर रही है । आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में पूर्रे देश ने कोराना महामारी से  निपटने के साथ ही पूरे देश में जो जनज न के लिये कल्याणकारी योजनायें लागू करके देश को विश्व में सम्मान दिलाया है, वह हम सभी के लिये गौरव की बात हे । श्री सोलंकी ने शिवराजसिंह सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश के किसानों को किसान सम्मान नीधि के रूप में 6000 केन्द्र सरकार के एवं 4000 रूप्ये प्रदेश सरकार के इस तरह 10 हजार की राशि देकर किसानों का मान बढाया है । प्रदेश में 65 हजार प्रधानमंत्री आवास में 600 करोड से अधिक का भुगतान किया जाकर 37 हजार 949 लोगों को इसका लाभ दिया गया हे । प्रदेश में अभी तक 483740 आयुष्मान कार्ड बना कर आरोग्य सुविधा दी गई हे । मनरेगा में  39 लाख से अधिक मानव दिवस सृजित किये गये हे । प्रधानमंत्री की महत्वांकांक्षी उज्ज्वला योजना मे1 करोड 15 लाख 813 गैस सिलेण्डरों का निशुल्क प्रदाय किया हे । उन्होने बताया कि 47 हजार लोगों को अत्यल्प ब्याज पर 265 करोड की राशि दी गई है । जल जीवन मिशन में 225 लोगों को 34 करोड की राशि देकर उन्हे समाज मे आगे बढाने के अवसर दिये हे । कोरोना महामारी में प्रदेश ने उल्लेखनीय कार्य करे दुसरी लहर में भी प्रदेश को कोविड-19 से मुक्ति के लिये कदम उठाये है तथा कोरोना रोधी कोविड-19 के टीके 221273 लोगों को लगा कर इस दिशा में भी उल्लेखीय कार्य किया गया है । श्री सोलंकी ने  कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र ककी एवं प्रदेश सरकार का मुख्य लक्ष्य ही समाज के अन्तिम झोपडे तक रहने वाले व्यक्ति तक शासन की योजनाओं का लाभ पहूंचाना रहा हे। और इस दिशा में तेजी से काम भी किया जारहा है । उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर ने देते हुए बताया कि  इस कार्यक्रम में प्र्रदेश मंत्री जयदीप पटेल ने भी अपने संबोधन में केन्द्र एवं प्रदेश की सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए हर योजना की जानकारी समाज के अन्तिम व्यक्ति तक पहूंचाने का आग्रह किया। इसके पूर्व स्वागत भाषण जिला भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक ने देते हुए जिले में भाजपा की एकजुटता का जिक्र करते हुए कहा कि यहां सभी निस्वार्थ भावना से कार्य कर रहे है।भाजपा के देवतुल्य एवं प्रषिक्षित कार्यकर्ताओं ने संगठन को मजबुत बनाने के साथ ही गा्रम गाा्रम फलिये फलिये तक भाजपा के जनाधार को बढाने में अपनी भूमिका निभाई है । इस अवसर पर जिला महामंत्री कृष्णपालसिंह गांगाखेडी ने 21 जून से 6 जुलाई तक  आयोजित किये गये संगठन के कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए जिले के सभी मंडलों में कोविड-19 के बचाव हेतु मास्क वितरण के बारे में प्रतिवेदन प्रस्तुत किया । इस अवसर पर राजनैतिक प्रतिवेदन का वाचन गौरव खंडलेवाल महामंत्री ने किया तथा आभार प्रदर्शन भानु भूरिया ने किया । इस अवसर पर सभी ने दो मिनट का मौन रख कर कोरोना से दीवंगत हुए लोगों को भावभानी श्रद्धांजलि अर्पित की ।  कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष दौलत भावसार, पूर्व महामंत्री श्यामा ताहेड, विजय नायर, जिला मंत्री द्वय विश्वनाथ सोनी,सुनिता पंवार सहित बडी संख्या में पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर अपनी समस्याओं से राज्यसभा सांसद श्री सोलंकी को अवगत कराया ।


जिला भाजपा कार्यालय पर चतुर्थ प्रादेशिक ई चिंतन सत्र का आयोजन। 


jhabua news
झाबुआ । केन्द्रीय प्रशिक्षण विभाग व भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित प्रादेशिक ई चिंतन सत्र का जिला भाजपा कार्यालय झाबुआ में आयोजन किया गया उक्त जानकारी देते हुए जिला भाजपा मिडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर ने बताया कि  ई चिंतन सत्र में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव राष्ट्रीय सुरक्षा हमारा दाइत्व द्वारा  कार्य विषय पर प्रादेशिक व जिला पदाधिकारियों व कायकर्ताओ को मार्गदर्शन प्रदान किया इस बैठक में प्रमुख रुप से भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक  प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ओम प्रकाश शर्मा जिला भाजपा महामंत्री सोमसिह सोलंकी जिला कृष्ण पाल सिंह गंगाखेडी उपाध्यक्ष प्रवीण सुराणा थांदलमंडी अध्यक्ष मन्नू डामोर मेधनगर जनपद उपाध्यक्ष नटवर हाड़ा झाबुआ जनपद उपाध्यक्ष अमीत वसुनीया आदि उपस्थित रहे आई टी सेल प्रभारी अर्पित कटकानी द्वारा ई चिंतन सत्र का कार्यक्रम संचालित किया गया।


6 साल से फरार स्थाई वारंटी को धर दबोचा’

jhabua news

पिटोल। झाबुआ पुलिस कप्तान आशुतोष गुप्ता के निर्देशानुसार झाबुआ जिले में अपराध का ग्राफ कम करने एवं वर्षों से आदतन फरार आरोपियों को पकड़ने की मुहिम के तहत आज पिटोल चैकी प्रभारी रमेश कोहली एवं आरक्षक अंतिम द्वारा घेराबंदी का छह साल से फरार आरोपी धन्ना पिता कालू सिंह भूरिया भील निवासी गवसर को पिटोल से राणापुर रोड  पर घेराबंदी कर पकड़ लिया  आरोपी पर अपराध की धारा 366 ध्376 बलात्कार के जुर्म लगे हुए थे आरोपी ने कई बार पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया परंतु आज पुलिस के हत्थे चढ़ गया आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। 


आउट डोअर जीम स्थल पर प्रकाष एवं टीन शेड की आवष्यकता की मांग की गई

  • महिला पतंजलि योग समिति की सदस्याओं ने आउट डोर जीम में किया व्यायाम

jhabua news
झाबुआ ।  नियमित योगाभ्यास के साथ ही हल्का फुल्का व्यायाम भी मनुष्य के स्वास्थ्य एवं आरोग्यमय जीवन के लिये जरूरी हे । इस प्रकार नियमित योगाभ्यास एवं व्यायामक रने से शरीर की प्रतिरोधात्ममक शक्ति बढती ही है साथ ही दिन पर प्रफुल्लित रूप  से व्यतित होता है । उक्त जानकारी पतंजंलि महिला योग समिति की सुश्री रूकमणी वर्मा एवं श्रीमती मधु जोशी ने बुधवार को प्रातः 7 बजे स्थानीय महाविद्यालय खेल परिसर में शासन द्वारा स्थापित किये गये आउट डोअर जीम पर महिलाओं को सुक्ष्म व्यायाम कराने के अवसर पर  कहें । इस अवसर पर उन्होने कहा कि योग से शारीरिक और मानसिक एकाग्रता बढ़ती है। इससे लोगों को आंतरिक मन में झांकने तथा शारीरिक संरचना और विभिन्न अंगों को आपसी सामंजस्य के साथ कार्य करने मे बल मिलता है। वर्तमान में योग हमारी आवश्यकता बन चुकी है। इसके फायदे लोगों को आकर्षित करती है। योग के विभिन्न आसनों से शरीर के अंदर के विभिन्न अंगों की क्रियाशीलता बढ़ती है। योग जिमनास्टिक अथवा व्यायाम नहीं है जो शरीर के मांसपेशियों को उद्रीत कर गठिला बनाता है। बल्कि योग एक ऐसी विद्या है जो मनुष्य को एक ही अवस्था में घंटो बने रहने की क्षमता प्रदान करता है। जिससे शरीर के अंदर का विभिन्न अंग प्रभावित होता है। इसके साथ ही शरीर को स्वस्थ्य रखने के लिए विभिन्न क्रियाओं में संतुलन होता है। इससे तंत्रिका तंत्र से लेकर उत्सर्जन तंत्र तक प्रभावित होता है। जिसके लिए लोगों को महज विभिन्न आसनों का अभ्यास ही करना ही काफी है। विभिन्न आसनों के अभ्यास मात्र से शारीरिक ताजगी और मानसिक एकाग्रता प्राप्त होती है। जीवन शैली प्रभावित होती है। शांति के साथ ही परिवार और परिवेश में शालीनता आती है। अच्छे विचारों का संचरण होता है और समाज में खुशहाली मिलती है। सुश्री रूकमणी वर्मा ने बताया कि पंतंजलि महिला योग समिति की सभी सदस्य महिलाओं ने डिग्री कालेज मैदान पर स्थापित आउट डोर जीम में सभी महिलाओं ने व्यायाम किये तथा नगर को दी गई सौगात के लिये प्रशासन एवं पुलिस अधीक्षक का आभार व्यक्त करते हुए जीम वाले स्थान पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था करने के साथ ही बारीश के मौसम काो देखते हुए इनके उपर  टीन शेड बनाये जाने की बात भी कहीं ताकि महिलायें भी समय समय पर आकर यहां व्यायाम कर सकें । इस अवसर पर रूकमणी वर्मा के अललावा ज्योति जोशी, मधु जाोशी, शिवकुमारी सोनी, जरीना अंसारी, माया पंवार,श्रीमती महेन्द्र शर्मा, श्रीमती डा. एम किराडे, दीप्ति भट्ट, भावना टेलर, विनिता टेलर, अंकिता पाटीदार, गीता पाण्डे, धानी चारण, किरण शर्मा, रजनी पाटीदार, राधा पटेल सहित बडी संख्या में महिला योग समिति की सदस्यायें उपस्थित थी ।


’जहरीली शराब और अवैध मदिरा के  खिलाफ आबकारी विभाग का अभियान’


jhabua news
झाबुआ । अवैध मदिरा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत झाबुआ जिले में अवैध मदिरा की बिक्री पर रोकथाम हेतु  कलेक्टर महोदय झाबुआ,’श्री सोमेश मिश्रा’ द्वारा सतत कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के पालन में मदिरा धारण, परिवहन, चैर्यनयन एवं विक्रय के विरूद्ध लगाता कार्यवाही की जा रही है ।इसी तारतम्य में  डॉ. शादाब अहमद सिद्दीकी, जिला आबकारी अधिकारी झाबुआ के निर्देशन में दिनांक14ध्7ध्2021 को वृत्त - पेटलावद ब के ग्राम काजलिया में नदी किनारे दुर्गम इलाके में तलाशी लेकर  अवैध हाथ भट्टी मदिरा एवं लहान जप्त  किया गया।  कार्यवाही में कुल 30 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त की गई एवं 2000 किलो महुआ लहान नष्ट किया। शराब बनाने हेतु प्रयोग में लाये जाने वाले महुआ को नष्ट करने के लिए आबकारी टीम को खासी मशक्कत करनी पड़ी  क्योंकि नदी किनारे स्थित पहाड़ियों पर ड्रम जमीन में गाड़ रखे थे जिनमें महुआ लहान भरा था ।  जब्त मदिरा एवं नष्ट महुआ लहान की अनुमानित कीमत 1,06,000ध्- रुपये है।उक्त कार्यवाही में मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा ’34(1)- च’ के तहत अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध कुल 4 प्रकरण दर्ज किये गए। सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री जी एस रावत के मार्गदर्शन में टीम पेटलावाद ब द्वारा झाबुआ-अ,ब, थांदला, पेटलावद-अ की  संयुक्त टीम के साथ उक्त छापामार कार्यवाही की। कार्यवाही आबकारी उपनिरीक्षक सर्वश्री, अकलेश सोलंकी रमेश सिसोदिया ,विकास वर्मा , योगेश दामा जयश्री वर्मा त्रिपाठी द्वारा की गई जिसमें मुख्य आरक्षक के.के.डामोर,प्रकाश भाबोर, कान्तु डामोर आरक्षक ईश्वर पडियार,मदन राठौर,श्रीराम मिस्त्री,कुँवरसिंह डावर का योगदान रहा ।अवैधध्जहरीली मदिरा के विरुद्ध आबकारी विभाग की लगातार कार्यवाही हो रही है,जिसमे होटल ढाबों पर सघन तलाशी,अवैध मदिरा परिवहन पर रोक,एवं ग्रामीणों को मद्य संयम हेतु जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है।


वर्चुअल रोजगार मेला


झाबुआ। कोविड-19 संक्रमण में झाबुआ/अलीराजपुर जिले के बेरोजगार आवेदकों के लिये वर्चुअल रोजगार मेले का आयोजन दिनांक 15.07.2021 से दिनांक 18.07.2021 तक  किया जावेगा जिसमें निजी क्षेत्र की कम्पनी के भर्ती अधिकारियों के मोबाईल नम्बर पर ईच्छुक आवेदक सीधे सम्पर्क कर सकते हैं। इस वर्चुअल रोजगार मेले में टेªनी पद के लिये शैक्षणिक योग्यता 5वीं से 12वीं,उम्र 18 वर्ष से 35 वर्ष वेतन 6525/- से 10233/- तथा अन्य सुविधाओं से सम्बन्धित अधिक जानकारी के लिए कम्पनी के भर्ती अधिकारी से स्वयं चर्चा कर सकते है ईच्छुक आवेदक प्रातः10ः00 बजे से सायं 04ः00 बजे तक निजी क्षेत्र की कम्पनी प्रतिभा सिन्टेक्स पीथमपुर जिला-धार के भर्ती अधिकारी श्री उमाशंकर सिंह के मोबाइल नम्बर 9617006454 पर वीडियो/आॅडियो/व्हाॅट्सएप काॅल के माध्यम से साक्षात्कार में सम्मिलित होकर अधिक-से-अधिक संख्या में इस वर्चुअल रोजगार मेेले का लाभ ले सकते हैं।


कृषिगत क्षेत्रो मेें नियोजित विस्तार अमले के लिये अभिनव पाठ्यक्रम की शुरूआत

  • कृषिगत क्षेत्रो में नियोजित विस्तार अमले की दक्षता उन्नयन के नये आयाम
  • जैविक खेती, खाद्यान्न, फलोत्पादन पषुपालन और मुर्गीपालन के क्षेत्र में सर्टिफाईड एडवाईजर बनने के महत्वाकांक्षी अवसर  

झाबुआ। कृषि, उद्यानिकी, पषुपालन सहित कृषि से संबद्ध क्षेत्रको में नियोजित विस्तार अमले की विषिष्ट क्षेत्रो में दक्षता उन्नयन के लिये भारत सरकार की षिर्षस्त संस्था मैनेज हैदराबाद द्वारा ‘‘सर्टिफाईड फार्म अथवा सर्टिफाईड लाईवस्टाॅक एडवाईजर’’ का नवीन पाठ्यक्रम प्रारंभ किया है। कृषि और संबद्ध विषयो में स्नातक अर्हताधारी शासन अथवा शासनाधीन उपक्रमों में नियोजित अमले के लिये राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंध संस्थान हैदराबाद द्वारा हाल ही में ‘‘प्रमाणित सलाहकार’’ हेतु अभिनव पाठ्यक्रम की शुरूआत की है। इस पाठ्यक्रम के लिये इच्छुक व्यक्ति की अधिकतम आयु सीमा 55 वर्ष होनी चाहिये और कम्प्यूटर संबधी आधारभूत ज्ञान भी होना चाहिये। खेती किसानी, पषुपालन, मुर्गीपालन, दुग्ध उत्पादन, फलोत्पादन इत्यादि कृषि से संबधित क्षेत्रको की विभिन्न तकनीकी दक्षता उन्नयन के माध्यम से कृषि और संबद्ध क्षेत्र में कार्यरत् मानव संसाधनो को विषिष्ट क्षमताओ से पुष्ट करते हुऐ नये विषेषज्ञों का एक समानान्तर केडर सृजित करना इस पाठ्यक्रम का मुख्य ध्येय है। प्रक्षेत्र तथा पषुपालन और मुर्गीपालन के क्षेत्र की नवीन उभरती हुई संभावनाओ और चुनौतियों के मद्देनजर इस पाठ्यक्रम के माध्यम से जैविक खेती, खाद्यान्न, फलोत्पादन पषुपालन और मुर्गीपालन जैसे विषयो पर विषिष्ट दक्षता उन्नयन और तकनीकी क्षमताओ से युक्त संवर्ग का निर्माण होगा। इस पाठ्यक्रम अंतर्गत विभिन्न चरणो में तीन माड्यूल प्रावधानित है। प्रथम माड्यूल इलेक्ट्रानिक प्लेटफार्म के द्वारा तीन माह की अवधि के लिये संचालित होगा। इच्छुक अभ्यर्थी द्वारा प्रथम माड्यूल सफलतापूर्वक पूर्ण करने के उपरान्त उसे पन्द्रह दिवसीय द्वितीय माड्यूल के अवसर प्राप्त होगें। अभ्यर्थी को द्वितीय माड्यूल के लिये जैविक खेती, खाद्यान्न, फलोत्पादन पषुपालन और मुर्गीपालन में से किसी एक विषय पर विषिष्टता हेतु विकल्प चयन करने के अवसर रहेगे। माड्यूल-।। के दौरान अभ्यर्थी की रूचि अनुसार चयनीत विकल्प के विषय पर विषिष्ट दक्षता उन्मुखी सघन प्रषिक्षण दिया जावेगा, जो कि किसी ख्याति प्राप्त राष्ट्रीय स्तर के संस्थान में संचालित होगा। यह माड्यूल प्रदेष अथवा प्रदेष के बाहर भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अधिन संचालित राष्ट्रीय स्तर के संस्थानो में किया जाना होगा। इसके लिये आवष्यक व्यय मैनेज द्वारा वहन किया जावेगा। द्वितीय माड्यूल पूर्णता के उपरान्त इच्छुक अभ्यर्थी को अपने कार्यक्षेत्र में आठ माह के लिये व्यावहारिक सीख और दक्षता हासिल करने के लिये तृतीय माड्यूल के रूप में अवसर प्राप्त होगा। इस तृतीय माड्यूल की कालावधी के दौरान प्रतिष्ठीत संस्थान के विषेषज्ञ वैज्ञानिको द्वारा अभ्यर्थी को नियमित रूप से परामर्ष और मार्गदर्षन दिया जावेगा। जिले में कृषि उद्यानिकी, पषुपालन, दुग्धउत्पादन इत्यादि संबद्ध कृषिगत क्षेत्र में नियोजित और कार्यरत् अन्य पात्र मानव संसाधन से इस पाठ्यक्रम का लाभ लेने का आव्हान किया जाता है। शासन नियोजित अमले के लिये पाठ्यक्रम का निर्धारित शुल्क 5000/- रूपये है, जो कि उनके प्रायोजक विभाग द्वारा वहन किया जावेगा। पाठ्यक्रम के दौरान लगने वाली समयावधी को आॅन ड्यूटी माना जाना प्रावधानित है। इस पाठ्यक्रम के लिये आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2021 है। पाठ्यक्रम हेतु नामांकन के लिये आवेदन प्रपत्र मैनेज हैदराबाद की वेबसाईट से डाउनलोड कर प्राप्त किया जा सकता है। कृषि और संबद्ध क्षेत्रको में नियोजित विस्तार अमले के लिये यह पाठ्यक्रम उनकी व्यावसायिक क्षमताओ के लिये मील का पत्थर साबित होगा।


दस्तक अभियान अंतर्गत जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला सम्पन्न, अभियान दिनांक 19 जुलाई 2021 से 18 अगस्त 2021 तक संचालित किया जाएगा


jhabua news
झाबुआ। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में आज प्रातः दस्तक अभियान अंतर्गत जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला सम्पन्न हुई। जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. श्री जे.पी.एस.ठाकुर, सिविल सर्जन डाॅ. श्री बी.एस.बघेल, डीएचओ डाॅ. श्री निसार खान पठान, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री राजाराम खन्ना, डाॅ. श्री एस.एस. गाडरिया, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. श्री राहुल गणावा, सहायक अस्पताल प्रबंधक श्री भारत सिंह बिलवाल, जिले के समस्त बीएमओ, सहायक संचालक महिला बाल विकास श्री अजय चैहान एवं श्रीमती वर्षा चैहान, जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान श्री एल.एन.प्रजापति, जिला शिक्षा अधिकारी श्री ज्ञानेश्वर ओझा एवं बडी संख्या में डाॅक्टर्स भी उपस्थित थे।  दस्तक अभियान के अंतर्गत समुदाय में बीमार नवजातों और बच्चों की पहचान जिसमें 5 वर्ष कम बच्चों का स्वास्थ्य, निमोनिया, गम्भीर कुपोषित बच्चों की पहचान एवं उनके स्वास्थ्य के लिये कार्ययोजना अनुसार सुविधा उपलब्ध करवाया जाता है। जो संबंधित क्षेत्र की एएनएम, आशा कार्यकर्ता एवं कम्युनिटी आर्गनाईजर के माध्यम से यह कार्य सम्पादित होता है। यह अभियान दिनांक 19 जुलाई 2021 से 18 अगस्त तक संचालित किया जाएगा। जिसमें आशा कार्यकर्ता, एएनएम एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता द्वारा घर-घर जाकर स्वास्थ्य सेवाए प्रदान करेंगे। इसके अंतर्गत जिले में 1.20 लाख बच्चे लाभान्वित होंगे। कलेक्टर श्री मिश्रा ने बताया कि दस्तक अभियान में कार्य कर रहे एएनएम एवं आशा कार्यकर्ता जब अपने क्षेत्र में जाए इस समय बारिश के गन्दे पानी से फैलने वाली बीमारी, मलेरिया, उल्टी, दस्त एवं उनके द्वारा वैक्सीनेशन करवाया गया है या नहीं इसकी जानकारी भी प्राप्त करें। जिस गांव में लगभग 90 प्रतिशत टीकाकरण हो चुका है। उसे शत प्रतिशत करवाने की जिम्मेदारी भी वहन करें। जो वार्ड या ग्राम पंचायत शत प्रतिशत टीकाकरण करवा लेगा उसे मैं व्यक्तिगत रूप से पुरूस्कृत प्रदान करूंगा। जहां पर कम वैक्शीनेशन हुआ है। वहां पर पूनः खाटला बैठक के माध्यम से ग्रामीणों से रू-ब-रू चर्चा करूंगा। कार्यशाला में पीपीटी के माध्यम से दस्तक अभियान की प्रगति श्री राजाराम खन्ना द्वारा प्रस्तुत की गई। कार्यशाला धन्यवाद प्रस्ताव के साथ समाप्त की गई।


जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कायाकल्प कार्यशाला सम्पन्न, स्वास्थ्य केन्द्र को बेहतर बनाकर पुरूस्कार प्राप्त करें-कलेक्टर

झाबुआ। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में आज प्रातः कायाकल्प अभियान अंतर्गत जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला सम्पन्न हुई। जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. श्री जे.पी.एस.ठाकुर, सिविल सर्जन डाॅ. श्री बी.एस.बघेल, डीएचओ डाॅ. श्री निसार खान पठान, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री राजाराम खन्ना, डाॅ. श्री एस.एस. गाडरिया, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. श्री राहुल गणावा, सहायक अस्पताल प्रबंधक श्री भारत सिंह बिलवाल, जिले के समस्त बीएमओ, सहायक संचालक महिला बाल विकास श्री अजय चैहान एवं श्रीमती वर्षा चैहान, जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान श्री एल.एन.प्रजापति, जिला शिक्षा अधिकारी श्री ज्ञानेश्वर ओझा एवं बडी संख्या में डाॅक्टर्स भी उपस्थित थे।  कायाकल्प के अंतर्गत अस्पताल को स्वच्छ एवं सुंदर एवं शासन के द्वारा निर्धारित मापदण्डों के अनुसार संस्था विकसित कर 70 प्रतिशत स्कोर अर्जित करने पर शासन द्वारा प्रतिवर्ष पुरूस्कार दिया जाता है। कलेक्टर श्री मिश्रा ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत जिले के अस्पतालों को सुंदर और स्वच्छ इस तरह से बनाए जैसे की आपका घर है। नियमित रूप से स्वास्थ्य केन्द्र में स्वच्छ वातावरण तैयार करें। शासन आपको इस हेतु सम्मानित भी करता है। इसलिये आपकी व्यक्तिगत जिम्मेदारी है। शासन द्वारा इस योजना में 50 हजार का पुरूस्कार घोषित किया है। जिसे आपकों खरा उतरना है। कार्यशाला धन्यवाद प्रस्ताव के साथ समाप्त की गई।

 

जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कायाकल्प कार्यशाला में वर्ष 2019-20 में स्वास्थ्य केन्द्र को बेहतर बनाकर प्रस्तुत करने पर पुरूस्कार प्राप्त किया-


jhabua news
झाबुआ,। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में आज प्रातः कायाकल्प अभियान अंतर्गत जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला सम्पन्न हुई थी। कायाकल्प पुरूस्कार अस्पताल को स्वच्छ, सुंदर एवं शासन के निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप संस्था विकसित कर 70 प्रतिशत अधिक स्कोर अर्जित करने पर यह पुरूस्कार प्रदान किया जाता है। आज वर्ष 2019-20 के अंतर्गत जिले की सीएचसी रामा, राणापुर, कल्याणपुरा एवं पीएचसी खवासा, काकनवानी, पिटोल, उमरकोट, रायपुरिया, सांरगी, मोरडुडिया, मदरानी को राज्य कार्यालय से प्राप्त प्रशस्ति पत्र कलेक्टर महोदय द्वारा प्रदान किया गया। इस आयोजन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. श्री जे.पी.एस.ठाकुर, सिविल सर्जन डाॅ. श्री बी.एस.बघेल, डीएचओ डाॅ. श्री निसार खान पठान, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री राजाराम खन्ना, डाॅ. श्री एस.एस. गाडरिया, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. श्री राहुल गणावा, सहायक अस्पताल प्रबंधक श्री भारत सिंह बिलवाल, जिले के समस्त बीएमओ, सहायक संचालक महिला बाल विकास श्री अजय चैहान एवं श्रीमती वर्षा चैहान, जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान श्री एल.एन.प्रजापति, जिला शिक्षा अधिकारी श्री ज्ञानेश्वर ओझा एवं बडी संख्या में डाॅक्टर्स भी उपस्थित थे। 


मध्य प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग भोपाल के माननीय सदस्य श्री ब्रजेश चैहान का भ्रमण कार्यक्रम


झाबुआ,। मध्य प्रदेश राज्य बाल अधिकारी संरक्षण आयोग भोपाल के माननीय सदस्य श्री ब्रजेश चैहान जिनका मोबाईल नम्बर 9200000501, 9827360686 दिनांक 15 जुलाई 2021 को प्रातः 11.30 पर विकास खण्ड राणापुर जिला झाबुआ में जनपद पंचायत हाॅल राणापुर में कोविड महामारी की तीसरी लहर हेतु जागरूकता, पूर्व तैयारी एवं जिले में बाल श्रम की स्थिति पर कार्यक्रम जिसमें अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग, विकास खण्ड स्वास्थ्य अधिकारी एवं एलएचवी स्वास्थ्य, परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षक महिला एवं बाल विकास, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, विकास खण्ड परियोजना समन्वयक, लेबर निरीक्षक उपस्थित रहेंगे। इसके पश्चात दोपहर 4 बजे झाबुआ शासकीय वाहन द्वारा विकास खण्ड राणापुर से जिला झाबुआ आगमन (सुरक्षित समय) झाबुआ में अधिकारियों के साथ बैठक जिसमें बाल कल्याण समिति के सदस्यगण, जेजे बोर्ड के सदस्यगण, अपर कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुलिस, पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं विकास खण्ड स्वास्थ्य अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक, जिला श्रम अधिकारी, लेबर निरीक्षक, एसजेपीयू प्रमुख एवं बाल कल्याण अधिकारी, पुलिस विभाग चाईल्ड लाईन उपस्थित रहेंगे। सायं 6 से 7.30 बजे रात्रि विश्राम रेस्ट हाउस/सर्किट हाउस। दिनांक  16.07.2021 को प्रातः 9 बजे प्रस्थान अलिराजपुर के लिये।


राजस्थान बाल कल्याण समिति द्वारा तैयार जल जीवन मिशन का रथ एवं प्रचार प्रसार रेली को कलेक्टर द्वारा हरी झण्डी देकर रवाना किया


jhabua news
झाबुआ। आज दिनांक 14.07.2021 को जल जीवन मिषन योजना अन्तर्गत 200 ग्रामो मे स्वीकृत नलजल योजनाओ में जन भागीदारी जागरूक्ता रथ गीत नाटीका, नुक्कड नाटक, रेली, नारे लेखन, पेयजल स्त्रोतो का जल परीक्षण, एवं उनके आस पास साफ सफाई करवाने एवं नल कनेक्षन देने से लेकर योजनाओ का संधारण संचालन तथा षासन द्वारा निर्धारित जन भागीदारी की राषि आदि एकत्रित करने के लिए जागरूक्ता रथ के माध्यम से प्रचार प्रसार हेतु जिले के कलेक्टर श्री सोमेश मि़श्रा द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। यह रथ ग्राम ग्राम में जाकर जल जीवन मिषन के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यो के प्रति जन जागरूक्ता लाने हेतु निरन्तर प्रचार प्रसार करेगे। यह कार्य लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मार्गदर्षन में क्रियान्वयन सहायता ऐजेन्सी, राजस्थान बाल कल्याण समिति उदयपुर के द्वारा किया जायेगा। ष्रथ यात्रा षुभारंभ कार्यक्रम में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री एन,एस,भिंडें, सहायक यंत्री श्री राहुल सुर्यवंर्षी, जिला सलाहकार श्री धुलिया बामनिया,राजस्थान बाल कल्याण समिति से श्रीमति निर्मला पुर्बिया आदि उपस्थित रहे।


जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक 15 जुलाई 2021 को आयोजित


झाबुआ,। जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक 15 जुलाई 2021 को आयोजित की गई है। जिले में आगामी त्यौहार दिनांक 21.07.2021 को ईदुज्जुहा व दिनांक 22.08.2021 को रक्षाबंधन एवं आगामी दिनों में आने वाले पर्वो जैसे जन्माष्टमी, आदिवासी दिवस, गणेश चतुर्थी, मोहर्रम, ढोलग्यारस, दीपावली आदि पर्व हेतु जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक समय अप. 5.30 बजे स्थान कलेक्टोरेट सभाकक्ष झाबुआ में रखी गई है। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस झाबुआ, थांदला, पेटलावद, एवं पुलिस थाना प्रभारी झाबुआ, राणापुर, कालीदेवी, रायपुरिया, थांदला मेघनगर, कल्याणुपरा अपने क्षेत्र में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक के सदस्यों को अपने स्तर से कृपया सूचित करने का कष्ट करेंगे।


जिला सरकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ प्रधान कार्यालय द्वारा स्थानान्तरण अंतर्गत शतप्रतिशत कर्मचारियों द्वारा ज्वाईन किया गया


झाबुआ,। महाप्रबंधक द्वारा दी गई जानकारी अनुसार जिला सरकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ प्रधान कार्यालय द्वारा स्थानान्तरण अंतर्गत शतप्रतिशत कर्मचारियों द्वारा ज्वाईन किया गया। बैंक द्वारा मार्च 2021 में 3 वर्ष से अधिक अवधि से शाखाओं में कार्यरत कर्मचारियों के स्थानान्तरण किये गए थे। जिनमें से लगभग समस्त कर्मचारी स्थानान्तरित होकर पदस्थी स्थान पर ज्वाईन हो चुके थे। किन्तु वसूली का वित्तीय वर्ष 30 जून 2021 होने एवं कर्मचारियों की कमी के कारण  कृ्रतिपय शाखाओं द्वारा 5 कर्मचारियों को भार मुक्त नहीं किया गया था। जिन्हें शाखाओं द्वारा भार मुक्त किया जा चुका है एवं स्थानान्तरण किये गए शत प्रतिशत कर्मचारियों द्वारा ज्वाईन कर लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं: