पंद्रह कैबिनेट मंत्री और 28 राज्य मंत्रियों ने ली शपथ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 8 जुलाई 2021

पंद्रह कैबिनेट मंत्री और 28 राज्य मंत्रियों ने ली शपथ

15-cabinet-28-state-minister-take-oath
नयी दिल्ली 07 जुलाई, नरेंद्र मोदी सरकार की मंत्री परिषद में बुधवार को पहला बड़ा फेर बदल करते हुए 15 मंत्रियों को कैबिनेट मंत्री और 28 को राज्य मंत्री के पद और गोपणीयता की शपथ दिलायी गयी। राष्ट्रपति भवन के दरबार हाल में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इन मंत्रियों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, तथा कई अन्य कैबिनेट मंत्री मौजूद थे। सर्वश्री नारायण तातू राणे, सर्बानंद सोनेवाल, डॉ. वीरेंद्र कुमार, ज्योतिरादित्य सिंधिया, रामचंदर प्रसाद सिंह, अश्विनी वैष्णव, पशुपति कुमार पारस, किरेन रिजिजु, राज कुमार सिंह, हरदीप सिंह पुरी, मनसुख मांडविया, भूपेंद्र यादव, पुरुषोत्तम रुपाला, जी किशन रेड्डी और अनुराग सिंह ठाकुर को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गयी है। श्री पंकज चौधरी, सुश्री अनुप्रिया सिंह पटेल, श्री सत्यपाल सिंह बघेल , श्री राजीव चंद्रशेखर, सुश्री शोभा करंदलाजे श्री भानु प्रताप सिंह वर्मा, सुश्री दर्शना विक्रम जरदोश, सु़श्री मीनाक्षी लेखी, सुश्री अन्नपूर्णा देवी, श्री ए नारायणस्वामी, श्री कौशल किशोर, श्री अजय भट्ट, श्री बीएल वर्मा, श्री अजय कुमार, श्री देवू सिंह चौहान, श्री भगवंत खुबा, श्री कपिल मोरेश्वर पाटील, सुश्री प्रतिमा भौमिक, श्री सुभाष सरकार, श्री भागवत किसनराव कराड, श्री राजकुमार राजन सिंह, श्री विश्वेश्वर टुडू, सुश्री भारती प्रवीन पवार, श्री शांतनु सरकार, श्री मुंजापारा महेंद्र भाई, श्री जॉन बार्ला, श्री एल मुरुगन और नीतीश प्रमाणिक ने राज्य मंत्री के तौर पर शपथ ली। मंत्रिमंडल में विस्तार के मद्देनजर 10 राज्य मंत्रियों को उन्नत कर कैबिनेट में शामिल किया किया गया है। मंत्रिमंडल में 33 नए चेहरे हैं। इससे पहले 11 केंद्रीय मंत्रियों डॉक्टर हर्षवर्धन, श्री रमेश पोखरियाल निशंक, श्री संतोष गंगवार, श्री संजय धोत्रे, श्री बाबुल सुप्रियो, श्री राव साहेब दानवे पाटिल, श्री सदानंद गौड़ा, श्री रतन लाल कटारिया, श्री प्रताप चंद्र सारंगी, श्री थावरचंद गहलोत और सुश्री देवोश्री चौधरी ने मंत्रिमंडल से त्यागपत्र दिया था। 

कोई टिप्पणी नहीं: