सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 15 जुलाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 15 जुलाई 2021

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 15 जुलाई

सेवादल कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेंद्र खंगराले ने रविदास मंदिर में विद्युत सामग्री एवं पंखे दान किए

  • समाज हित में कार्य किए जाने पर नागरिकों ने माना खंगराले परिवार का आभार

sehore news
सीहोर। अजाबहूल डॉ अम्बेडकर नगर संत रविदास वार्ड क्रमंाक 11 में स्थित संतशिरोमणी रविदास मंदिर में सेवादल कांग्रेस  जिलाध्यक्ष नरेंद्र खंगराले ने नागरिकों के समक्ष विद्युतिकरण कार्य कराया गया। तीन सिंलिंग पंखे भी दान किए गए। इस अवसर पर जाटव समाज के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं डॉ अम्बेडकर धर्मशाला के अध्यक्ष रहे धन्नालाल परचोले ने बताया की खंगराले परिवार का समाजहित में योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। जब भी खंगराले परिवार के सदस्य वार्ड क्रमांक 11 में पार्षद रहे है अनेकों विकास कार्य काराए गए है। देश की आजादी के बाद प्रथम बार कांग्रेस पार्टी से पार्षद रहे स्वर्गीय नेकराम खंगराले राजस्व निरीक्षक नगर निगम भोपाल के द्वारा उक्त क्षेत्र में सड़क निर्माण विद्युत के पोल एवं स्ट्रीट लाईटे,पेयजल व्यवस्था सुचारू कर कच्ची सड़कों को पक्का कराया गया। दस वर्ष तक निरंतर पार्षद रहे नरेंद्र खंगराले के कार्यकाल में शमशान घाटशेड, हेंडपंप खनन, रोड, नाली, पुलिया,एवं तत्कालीन राजस्व मंत्री रहे रघुवीर सिंह सूर्यवंशी के कर कमलों से डॉ अम्बेडकर धर्मशाला की आधारशिला रखी गई उक्त आदि कार्य प्राथमिकता से कराए गए। वर्तमान पार्षद आरती नरेंद्र खंगराले के द्वारा वार्ड में अधिकांशता नाली रोड पुलिया निर्माण के साथ साथडॉ अम्बेडकर पार्क में डॉ अम्बेकर की प्रतिमा एवं पार्क में सौन्दर्यकरण कार्य, रविदास मंदिर निर्माण, एवं मंदिर में संत शिरोमणी की प्रतिमा की स्थापना। शामशान घाट में विश्राम शेड हेंडपंप तथा पानी के लिए पाईप का लाइन का विस्तार कर जल संकट दूर किया गया। वर्तमान में आगनबाड़ी स्कूल भवन तथा पाक में शादी एवं समाजिक कार्य के लिए विशाल मंच का निर्माण कराया जा रहा है वार्ड में प्रस्ताविक नाली एवं पुलिया सड़क निर्माण के टेंडर खोंले जाकर कार्य आदेश काराए जा रहे है तथा संत रविदास मंदिर में अतिरिक्त कक्ष का निर्माण जाटव समाज का जरजर भवन के स्थान पर नवीन सामुदायिक भवन, पार्क में डॉ अम्बेडकर पुस्ताकालय कक्ष निर्माण की योजना प्रस्ताविक है शासन से राशि प्राप्त पश्चात  निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। अधिकांशता झुग्गी क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना से पक्के मकान बनाए जा रहे है। खंगराले परिवार के द्वारा नागरिकों की समस्याओं के निराकरण के लिए समय समय पर जिले में धरना प्रदर्शन व ज्ञापन शासन को देकर नागरिकों की समस्याओंं का निदान किया जा रहा है जिस के लिए नागरिकगणों के द्वारा खंगराले परिवार का आभार व्यक्त किया गया है। 


जमीन के साथ किसानों को दिया जाए मकानों का भी मुआवजा, अखिल भारतीय किसान सभा ने कृषक हित में सौपा मांग पत्र


sehore news
सीहोर। पार्वती बांंध से प्रभावित किसानों को जमीनों के साथ मकानों का भी पर्याप्त मुआवजा दिलाए जाने और विभिन्न समस्याओं के निराकरण को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा जिलाध्यक्ष भानू प्रताप मेवाड़ा के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधीश के नाम ज्ञापन दिया है। कृषक हित में अखिल भारतीय किसान सभा जिलाध्यक्ष श्री मेवाड़ा ने कहा की श्यामपुर तहसील के मानपुरा, गवां,महुआखेड़ा, मराठी सहित अनेक गांवों के किसानों की जमीन और मकान पार्वती डेम निर्माण से डूब क्षेत्र में आ रहे है। जिला प्रशासन के द्वारा किसानों की जमीन का तो मुआवजा दिया जा रहा है लेकिन मकानों का मुआवजा नहीं दिया जा रहा है जबकी अनेक किसानों के मकान पार्वती डेम के पानी में डूब जाएंगे। अनेक किसानों के पास अबतक मुआवजा राशि मिलने के सूचना पत्र भी नहीं पहुंचे है अनेक किसानों की सिंचित भूमि को दस्तावेजों में असिंचित बता दिया गया है जिस कारण उनको मुआवजा राशि कम दी जा रही है पटवारियों की गलती के कारण क्षेत्र के अनेक किसानों के खसरा नम्बर गड़बड कर दिए गए है। जिस कारण किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। ज्ञापन देने वालों में राजाराम,कृपाल सिंह देवराज माखन सिंह लखन सिंह इंदर सिंह मांगीलाल भगवान सिंह श्याम सिंह बाबूलाल रामस्वरू दयाल सिंह रामबाबू नामदेव आदि किसान शामिल रहे। 


प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आप कार्याकर्ताओं ने लिया, बाबा साहेब के बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प


sehore news
सीहेार। संविधान निर्माता बाबा भीमराव अम्बेडर पार्क पहुंचकर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने गुरूवार को यूथबिंग जिलाध्यक्ष राजेश मालवीय का जन्मदिवस यूथबिंग जिला सचिव बंटी चौरसिया के नेतृत्व में मनाया। बाबा भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर यूथबिंग जिलाध्यक्ष राजेश मालवीय के द्वारा माल्यार्पण किया गया। आप कार्याकर्ताओं ने इस मौके पर बाबा साहेब के बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। यूथबिंग जिलाध्यक्ष श्री मालवीय ने कहा की बाबा साहेब वंचित वर्ग के भगवान है उनके द्वारा रचित संविधान के आधार पर ही हमारी पार्टी कार्य कर रही है। आप पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा केक काटकर खुशिया मनाई गई। आप कार्यकर्ता उमेश राय, सलीम भाई, पूनमचंद्र मोर्य, दिनेश मालवीय, प्रकाश मालवीय, प्रदीप विश्वकर्मा राहुल मालवीय, करण बघेल, प्रमोद कोली आदि ने यूथबिंग जिलाध्यक्ष श्री मालवीय को जन्मदिवस की बधाईयां दी।


प्रधानमंत्री के नाम अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के दस प्रखंडों ने सौपा ज्ञापन


sehore news
सीहोर। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के दस प्रखंडों ने प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन   ेपुलिस अधिकारी को सौपा है। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष मनीष मेवाड़ा ने बताया की गौ रक्षक एवं राष्ट्रीय बजरंग दल राजस्थान के झालावाड़ झालरा पाटन के नगर अध्यक्ष कृष्ण बाल्मिक की विधर्मियों ने निर्मल हत्या कर दी। हत्या के सभी दोषियों की तुरंत गिरफ्तार कर मामला फास्ट ट्रेक कोर्ट में चलाकर हत्यारों को फांसी की सजा देने सहित पीडि़त परिवार को राज्य सरकार द्वारा दो करोड़ 50 लाख रूपये आर्थिक सहायता तत्काल उपलब्ध कराने और देश में गो हत्या प्रतिबंध कानून लागू करने की मांग अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा की गई है। मांग पूरी नहीं होने पर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल सड़कों पर उतर कर उग्र प्रदर्शन करने के लिए विवश होगा। ज्ञापन देने वालों में सभी10 प्रखंडों के कार्यकर्ता सम्मिलित रहे। ज्ञापन देने वालों में श्यामपुर प्रखंड देवीपुरा प्रखंड सीहोर ग्रामीण, अमला खाचरोद, इछावर, देवरिया के कार्यकर्ता शामिल रहे।


अवैधानिक रूप से प्लाट पर की तार फेंसिंग , महिला ने की कलेक्ट्रेट में आरोपियों की शिकायत कार्रवाहीं की मांग


sehore news
सीहोर। अवैधानिक रूप से निजी भूमि पर आरोपियों के द्वारा अतिक्रमण कर तार फेंसिंग किए जाने का मामला सामने आया है। फरियादिया महिला द्वारा कलेक्ट्रेट में शिकायती पत्र देकर अतिक्रमणकारियों पर सख्त कार्रवाहीं कराए जाने और भूमि से कब्जा हटवाएं जाने की मांग की गई है। अलीपुर आष्टा निवासी  शबाना बी पत्नी गुड्डू उर्फ वसीम ने बताया की हमारी भूमि पर रफीक खां, नम्मू खां, शफीक खां, रकीब खां, सईद खां, रईस खां, अनीस खां, नफीस खां, सईदुन बी पत्नी रशीद खां एवं सुरेश सुराणा, नीरज सुराणा,स्वीटी जैन पत्नी सचिन जैन ने अवैध रूप से तार फेंसिग करा दी है। उन्होने भूमि स्वामी के द्वारा लगाया गया बोर्ड भी हटा दिया है। शिकायतकर्ता ने बताया की मेरे ससुर इब्राहीम खां पिता हुसैन खां के नाम पर भूमि जिसका खसरा नं0 152 / 1 रकबा 0.260 हैक्टर मेंसे 0.193 हैक्टर जो कि स्थित ग्राम कांजीखेड़ी में स्थित है। भूमि से संबंधित दस्तावेज फरियादिया के द्वारा न्याय के लिए कमिश्रर भोपाल,पुलिस अधीक्षक,एसडीएम आष्टा, एसडीओपी आष्टा, तहसीलदार आष्टा, थाना प्रभारी पार्वती आष्टा, महिला थाना सीहेार को भी प्रेषित किए है।


बुनकरों से 29 तक प्रविष्टियां आमंत्रित


हाथकरघा क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं परम्परागत संस्कृति के संरक्षण करने वाले बुनकरों को प्रोत्साहित करने हेतु राज्य शासन द्वारा कबीर बुनकर प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत वर्ष 20-2021 में हाथकरघा बुनकारों द्वारा स्वंय उत्पादित वस्त्र प्रदर्शित करने हेतु  प्राविष्टयां 29  जुलाई 2021 तक आमंत्रित की गई है। सहायक संचालक हाथ करघा द्वारा बताया गया है कि शासन की योजना अन्तर्गत हाथकरघा बुनकरों से निर्धारित दिनांक 29 जुलाई 2021 समय 6 बजे तक प्रविष्टियां आमंत्रित की गई है। योजना अन्तर्गत प्रथम पुरस्कार कि राशि एक लाख द्वितीय पुरस्कार की राशि पचास हजार  तथा तृतीय पुस्कार की राशि 25 हजार रूपये तथा प्रतीक चिन्ह शॉल एवं श्रीफल प्रदान किये जायेगें। आवेदन पत्र के सम्बंध में अधिक जानकारी के लिये जिला हाथकरघा कार्यालय भोपाल में सम्पर्क किया जा सकता है।


शिखर खेल पुरस्कार के लिए 31 तक आवेदन आमंत्रित


शिखर खेल अलंकरण पुरस्कार एकलव्य, विक्रम विश्वामित्र, लाईफ टाईम अचीवमेंट एवं स्व.श्री प्रभात जोशी खेल पुरस्कार प्रदान करने हेतु खेल एवं युवा कल्याण विभाग की वेब साइट bsywmp.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन 31 जुलाई तक आमंत्रित किये गये हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी है, जो 31 जुलाई तक रहेगी। जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त पुरस्कारों के लिये ऑनलाइन आवेदन अन्तिम तिथि तक ही मान्य होंगे। ऑनलाइन आवेदन करने के उपरान्त ऑनलाइन जनरेट होने वाली पावती या स्लीप के साथ आवेदन में उल्लेखित जानकारी, खेल उपलब्धियों के प्रमाण-पत्र की छायाप्रति संलग्न कर अन्तिम तिथि 31 जुलाई तक जिला खेल एवं युवा कल्याण संचालनालय में कार्यालयीन समय में आवश्यक रूप से जमा करवा सकते हैं।


बिजली बिलों की राशि का संग्रहण स्थानीय युवाओं को सौंपा जाए : मुख्यमंत्री श्री चौहान

  • बिल वसूली पर युवा समूहों को मिले प्रोत्साहन राशि

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि बिजली बिलों की राशि के संग्रहण का कार्य स्थानीय युवाओं को सौंपा जाए। शुरूआत में कुछ जिलों में मॉडल के रूप में स्थानीय युवाओं के समूहों को बिजली बिल की राशि के संग्रहण का दायित्व सौंपा जाए। यह जिम्मेदारी ट्रांसफार्मर वार सौंपी जा सकती है। अर्जित देयकों पर प्रोत्साहन स्वरूप निश्चित राशि, युवा समूहों को देने की व्यवस्था की जा सकती है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ऊर्जा विभाग की गतिविधियों की निवास पर समीक्षा कर रहे थे। बैठक में ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री संजय दुबे तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। बिजली कंपनियाँ क्वालिटी सेवा  दें और पूरी वसूली करें मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बिजली कंपनियाँ क्वालिटी सेवा  दें और पूरी वसूली करें। बिजली चोरी, तार चोरी जैसी घटनाओं पर निगरानी रखी जाए, टोका-टाकी हो और अपराधियों को दंडित किया जाए। इस प्रकार की गतिविधियाँ करने वालों पर यदि तत्काल कार्यवाही नहीं होगी तो चोरी की घटनाएं बढ़ेंगी।  अकर्मण्यता बर्दाश्त नहीं होगी मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बिजली आपूर्ती, रख-रखाव, ट्रिपिंग, जले ट्रांसफार्मर बदलने में अकर्मण्यता बर्दाश्त नहीं होगी। जो कर्मचारी कार्यवाही नहीं कर रहे हैं उन्हें बख्‍शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि घरों और खेतों को हमें बिजली देनी ही है।   पूर्व क्षेत्र में विद्युत आपूर्ती की स्थिति में सुधार आवश्यक मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पूर्व क्षेत्र में बिजली आपूर्ती की स्थिति में तत्काल सुधार लाने के निर्देश दिये। राइस मिल और क्रेशरों को विद्युत आपूर्ती के संबंध में व्यवस्था सुधारने, संधारण, कृषि और घरेलू फीडरों से नियमित सप्लाई, शिकायतों के तत्काल निराकरण और संधारण कार्य को तेजी से करने के निर्देश दिये गये। ऊर्जा विभाग का अमला टीम भावना और दायित्व बोध से कार्य करे मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि संपूर्ण प्रदेश में विद्युत आपूर्ति की गुणवत्ता और निरंतरता सुनिश्चित की जाए। ऊर्जा विभाग का अमला टीम भावना और दायित्व बोध से कार्य करे। ग्राम स्तर तक कार्य संस्कृति में सुधार आवश्यक है। विद्युत आपूर्ती व्यवस्था में जनता को जोड़ना और जागरूक करना आवश्यक मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बिजली चोरी, ट्रांसफार्मर्स के रख-रखाव, तार चोरी और हुकिंग के मामलों में जनता को जोड़ कर कार्य किए जाएं। जन-सामान्य को बिजली आपूर्ति की व्यवस्था के संबंध में जागरूक करना आवश्यक है, जो दोषी हैं उन पर कड़ी कार्यवाही की जाए।


 सीपीसीटी परीक्षा 8 अगस्त को 20 जुलाई तक आवेदक कर सकेंगे आवेदन


मध्यप्रदेश विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा रोजगार प्राप्त करने इच्छुक युवाओं के लिये सीपीसीटी स्कोर कार्ड परीक्षा का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इच्छुक युवाओं से 20 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। उक्त परीक्षा 8 अगस्त को प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी। राज्य शासन के विभिन्न विभागों एवं कार्यालय में विभिन्न पदों पर कम्प्यूटर दक्षता, कौशल प्रमाणिकरण के लिए संविदा, नियमित नियुक्तियों के लिये सामान्य प्रशासन विभाग के आदेशानुसार सूचना प्रौद्योगिकी, कम्प्यूटर क्षेत्र में कम्प्यूटर दक्षता प्रमाणिकरण परीक्षा का स्कोर कार्ड प्राप्त करना अनिवार्य है। सीपीसीटी परीक्षा 8 अगस्त को इंदौर सहित भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, सागर और सतना में आयोजित होगी। सीपीसीटी परीक्षा के आवेदन तथा इसके संबंध में विस्तृत जानकारी www.cpct.mp.gov.in पर उपलब्ध है। अभ्यर्थियों को कम्प्यूटर एवं टाईपिंग दोनों अनुभाग में सम्मिलित होना जरूरी है।  सीपीसीटी परीक्षा का संचालन केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान परीक्षा कराने के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार किया जायेगा। परीक्षा एवं पंजीयन की सुविधा अंग्रेजी एवं हिन्दी दोनों भाषा में होगी। आवेदकों को परीक्षा के लिये ऑनलाइन आवेदन ही भरने होंगे। आवेदक अपना पंजीयन एमपी ऑनलाइन के कियोस्क के माध्यम से भी कर सकते हैं। बताया गया कि प्रदेश में किसी भी संस्था को सीपीसीटी प्रशिक्षण हेतु अधिकृत नहीं किया गया है।


कोरोना कर्फ्यू के संबंध में जिला दण्डाधिकारी ने जारी किए नये दिशा-निर्देश


सीहोर जिले में कोविड-19 संक्रमण की दर में कमी को दृष्टिगत रखते हुए जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर श्री चन्द्र मोहन ठाकुर ने कोरोना कर्फ्यू के प्रतिबंधों के सम्बन्ध में जारी पूर्व आदेशों को अधिक्रमित करते हुए नये दिशा-निर्देश जारी किये हैं। यह निर्देश तत्काल प्रभाव से प्रभावशील होंगे।  जिला दण्डाधिकारी श्री ठाकुर द्वारा जारी आदेश के अनुसार सभी सामाजिक,  राजनैतिक,  खेल,  मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक आयोजन, मेले आदि जिनमें जनसमूह एकत्र होता है, प्रतिबंधित रहेंगे। स्कूल एवं कॉलेज खोले जाने के संबंध में संबंधित विभागों द्वारा पृथक से आदेश जारी किये जा रहे हैं। इस संबंध में आदेश जारी होने तक स्कूल, कॉलेज तथा समस्त कोचिंग संस्थान बंद रहेंगें। ऑनलाइन क्लासेस चल सकेंगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम हॉल की 50 प्रतिशत क्षमता की सीमा तक संचालित किए जा सकेंगे। सभी धार्मिक, पूजा स्थल खुल सकेंगे किन्तु एक समय में 6 से अधिक व्यक्ति उपस्थित नहीं रह सकेंगे तथा उपस्थित जनों को कोविड प्रोटोकोल का पालन करना अनिवार्य होगा। समस्त प्रकार की दुकानें,  व्यावसायिक प्रतिष्ठान,  निजी कार्यालय,  शॉपिंग मॉल,  जिम अपने नियत समय तक खुल सकेंगे। सिनेमाघर एवं थियेटर कुल क्षमता के 50 प्रतिशत की सीमा तक संचालित किए जा सकेंगे। सिनेमा घर संचालक को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित कराना होगा। समस्त वृहद,  मध्यम,  लघु एवं सूक्ष्म उद्योग अपनी पूर्ण क्षमता पर कार्य कर सकेंगे तथा निर्माण गतिविधियां सतत् चल सकेंगी। जिम एवं फिटनेस सेंटर्स 50 प्रतिशत क्षमता पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए खुल सकेंगे। समस्त खेलकूद के स्टेडियम खुल सकेंगे किन्तु खेल आयोजनों में दर्शक शामिल नहीं हो सकेंगे। सभी रेस्टोरेंट एवं क्लब 100 प्रतिशत से कोविड-19 प्रोटोकॉल की शर्त का पालन करते हुए रात्रि 10 बजे तक खुल सकेंगे। विवाह आयोजनों में दोनों पक्षों के लोग मिलाकर अधिकतम संख्या 100 हो सकेगी। इस प्रयोजन के लिए आयोजक को संबंधित अनुविभाग के अनुविभागीय दण्डाधिकारी को अतिथियों के नाम की सूची आयोजन से पूर्व देना आवश्यक होगा। अधिकतम 50 लोगों के साथ अं‍तिम संस्कार की अनुमति दी जा सकेगी। रूल ऑफ सिक्स अनुमत्य गतिविधियों के अलावा किसी भी स्थान पर 6 से अधिक व्यक्तियों के एकत्र होने पर प्रतिबंध रहेगा। अन्तर्राज्यीय तथा राज्यांतरिक व्यक्तियों,  माल एवं सर्विसेज का आवागमन निर्बाध रहेगा। संपूर्ण जिले में के समस्त नगरीय क्षेत्रों में रात्रि 11 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा।


छात्र-छात्राओं ने अंकुर अभियान के तहत किया पौधारोपण


sehore news

जिले के शासकीय चन्द्र शेखर आजाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं ने अंकुर अभियान के तहत पौधारोपण किया गया। छात्र-छात्राओं ने बताया कि शासन द्वारा हमारी धरती को हरियाली और सौंदर्य में वृद्धि के साथ-साथ ऑक्सीजन की उपलब्धता के लिए अंकुर कार्यक्रम शुरू किया गया है, जिसमें अधिक से अधिक पौधारोपण किया जाना है। अंकुर कार्यक्रम के माध्यम से हम सब अपने प्रदेश की धरती को अधिक हरा-भरा और समृद्ध बना सकते हैं। आम लोगों से अनुरोध है कि प्रतिदिन न सही, लेकिन विशिष्ट अवसरों पर एक पौधा अवश्य लगाए और अपने आस-पास एवं पहचान के व्यक्तियों को पौधारोपण हेतु प्रेरित करें।                                        


एडवांस सर्टिफिकेट इन प्रिसिजन इंजीनियरिंग में प्रवेश प्रारंभ


गोविन्दपुरा स्थित ग्लोबल स्किल पार्क कैम्पस में एडवांस सर्टिफिकेट इन प्रिसिजन इंजीनियरिंग में प्रवेश प्रारंभ है। आवेदन की अंतिम तिथि 30 जुलाई निर्धारित की गई है। इच्छुक आवेदक www.globalskillspark.mp.gov.in. पर निःशुल्क रजिस्ट्रेशन करा सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए श्रीमती वर्षा मिश्रा से 8269433474 अथवा 9893346258 पर संपर्क किया जा सकता है।


’मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा भोपाल में 72 केन्द्रों पर’ ’कोरोना संक्रमितों के लिए तीन केन्द्र बनाए गए’


मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 25 जुलाई 2021 को आयोजित की जाने वाली राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा -2020 भोपाल में 72 केन्द्रों पर दो सत्र में प्रातः 10.00 बजे से 12.00 बजे तक एवं दोपहर 2.15 से 4.15 बजे तक आयोजित होगी । इन केन्द्रों पर कोविड 19 के संक्रमण से बचाव हेतु स्वास्थ्य विभाग व गृह विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन अनुसार व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है । उपायुक्त राजस्व श्रीमती संजू कुमारी ने बताया कि भोपाल केन्द्र पर शामिल होने वाले अभ्यार्थियों से कहा गया है कि अगर कोई कोविड -19  पॉजिटिव संक्रमित है, तो तत्काल समन्वयक नियंत्रण कक्ष  के दूरभाष कमांक 07552540772 पर सूचित करें जिससे परीक्षा की समस्त विशेष व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा सके । मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के निर्देशानुसार तीन शासकीय शिक्षण संस्था  क्रमशरू शासकीय कन्या हायर सेकण्डरी स्कूल जहांगीराबाद, शासकीय बालक हायर सेकण्डरी स्कूल बस स्टेण्ड दशहरा मैदान के पास बैरागढ़ एवं  शासकीय नवीन कन्या हायर सेकण्डरी स्कूल सेकण्ड बस स्टाप तुलसी नगर भोपाल में कोविड संकमित अभ्यर्थी के लिए परीक्षा में शामिल होने की व्यवस्था की गई है । इसके अलावा समस्त परीक्षा केन्द्रों पर एक अतिरिक्त कक्ष की व्यवस्था भी की गई है, जिसमें कोविड संक्रमण के संभावित लक्षण जैसे जुकाम, बुखार, सांस लेने में कठिनाई इत्यादि पाये जाने वाले अभ्यर्थी बैठ सकेगें । सभी अभ्यर्थियों से अपील की गई है कि वे कोरोना संक्रमण से बचाव की समस्त गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क, फेसशील्ड, पारदर्शी 50 मिली बाटल सेनेटाइजर के साथ परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित हो सकेंगें ।


करंट से होने वाली दुर्घटनाएं - सावधानी बरतने की सलाह


मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने जनता को आगाह किया है कि जरा सी असावधानी दुर्घटना का कारण बन सकती है। आमजन करंट से होने वाली दुघटनाओं की रोकथाम में सहयोग करें एवं बिजली लाइनों तथा ट्रांसफार्मर से उचित दूरी बना कर रखें।  कंपनी ने उपभोक्ताएओं से अपील में कहा है कि विद्युत लाइनोंध्ट्रांसफार्मरों एवं उपकरणों के साथ छेड़छाड़ नकरें तथा सुरक्षित दूरी बनायें रखें। यदि आँधी तूफान में खंबेध्तार टूटे हों तो इसकी सूचना तत्काल शिकायत कॉल सेंटर केटोल फ्री नं. 1912 परध् उपाय एप एवं समीप के वितरण केन्द्र कार्यालय में दें। जमीन पर पड़े तारों को छूने या स्पर्श करने की गलती न करें साथ ही पार करने का प्रयास न करें। पान टपरों तथा ऐसी दुकानों जिनमें लोहे की चादर का इस्तेमाल होता है,  में वायरिंग को सुरक्षित ढंग से पी.वी.सी. पाईप के द्वारा ही कराई जाए। किसी प्रकार की कटी-फटी लूज वायरिंग से जान-माल का खतरा हो सकता है। बारिश के दौरान विद्युत खम्बे से स्टे के पास पानी भराव वाले स्थान से निकलने की जल्दी न करें। सावधानी बरतें क्योंकि बारिश के दौरान करंट लीकेज की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने कहा है कि बच्चों और मवेशियों का विशेष ध्यान रखें।अपने मवेशी को बिजली के खम्बे, स्टे वायर इत्यादि से न बांधें। कपड़े सुखाने के लिये जीआई तार अथवा रस्सी, सर्विस लाईन के पाईप या बिजली के खम्बों से कभी न बांधें। इसमें करंट आने की संभावना बनी रहती है। घर की दीवार, उपकरण, नल आदि में लीकेज करंट आने पर प्रशिक्षित इलेक्ट्रीशियन से तत्काल ठीक कराऐं। खेतों में लोहे के कटीले तारों की फेंसिंग को आपस में शार्ट कर कई स्थानों पर अर्थिंग कराऐं। इन तारों में असावधानीवश करंट आने की संभावना बनी रहती है। इससे जान-माल के नुकसान खतरा रहता है। मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने कहा है कि घरेलू विद्युत उपकरणों, वायरिंग, स्विच इत्यादि को स्वयं सुधारने के बजाय किसी प्रशिक्षित एवं अनुभवी इलेक्ट्रीशियन की सेवाएं लें। मानवजीवन अमूल्य है। बिजली के स्विच , सॉकिट , बिजली उपकरण बच्चों की पहुंच से दूर रखें। विद्युत पोल से ही कनेक्शन लें, बीच तारों में कटिया डालकर विद्युत उपयोग न करें, यह दण्डनीय अपराध है। शादी, धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रमों में अतिरिक्त भार हेतु अस्थायी कनेक्शन लें तथा उचित क्षमता की उच्च गुणवत्ता की के बिल का ही उपयोग करें। कटेफटे तारों का उपयोग कतई ना करें। स्वीकृत भार से अधिक लोड का उपयोग न करें। उचित क्षमता के एमसीसीबी, कट-आउट लगाने के साथ ही अच्छी गुणवत्ता की वायरिंग का ही उपयोग करें। वर्ष में 1 बार अपने परिसर की वायरिंग, फिटिंग, अर्थिंग अनुभवी एवं दक्ष इलेक्ट्रीशियन से अवश्य चेक कराएं। विद्युत लाईन के नीचे एवं ट्रांसफार्मरों के नजदीक भवन निर्माण, दुकान, बैनर, ईट भट्टा न लगाएँ। विद्युत लाइन के नीचे कोई स्थाई-अस्थाई निर्माण न करें। फसल इत्यादि का संग्रहण न करें। विद्युत लाइनों से सुरक्षित दूरी पर ही निर्माण करें। किसान भाई खेतों में कटाई एवं गहाई की जा रही फसलों को बिजली के तारों के नीचे, बिजली के खम्बों एवं स्थापित ट्रांसफार्मरों/ स्टे तारों के पास एकत्रित न करें। खेतों में विद्युत उपयोग हेतु कटी-फटी डोरी का उपयोग न करें। डोरी का उचित ऊँचाई की लकड़ी या बांस बल्ली से ही उपयोग करें। 


जिले में आज कोई भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला वर्तमान में कोरोना एक्टिव पॉजिटिव की संख्या 04


पिछले 24 घंटे के दौरान प्राप्त रिपोर्ट में जिले में आज कोई भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला है। सीएमएचओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में अब तक कुल कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 10135 है। वर्तमान में एक्टिव पॉजिटिव 04 हैं। कुल रिकवर व्यक्तियों की संख्या 10016 हैं। कुल कोविड संक्रमित मृत व्यक्तियों की संख्या 115 है। आज 1236 सैम्पल लिए गए है। जांच के लिए सीहोर शहरी क्षेत्र से 277, श्यामपुर से 205, विकासखंड नसरुल्लागंज से 226, आष्टा से 251,  बुधनी से 152 तथा इछावर से 125 सेंपल लिए गए हैं। अभी तक कुल जांच के लिए भेजे गए सेंपल 190577 हैं जिनमें से 178790 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। आज 1236 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कुल 1581 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथोलॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 71 है। जिले में जो व्यक्ति होम क्वारंटाइन में हैं उनके निवास स्थान से सीधे संवाद हेतु जिला स्तरीय कोविड-19 कॉल सेंटर स्थापित किया गया है। जिसका संपर्क नंबर- 07562-1075 है। जिला स्तर पर जिला कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर का मोबाइल नंबर 9425400273, 7987652577, 9425400453 पर कॉल सेंटर पर संपर्क किया जा सकता है। राज्य स्तर पर 104/181 नंबर पर कॉल करके भी टेलीमेडिसिन सेवा का लाभ लिया जा सकता है। 104 नंबर पर ई परामर्श सेवा का भी लाभ लिया जा सकता है। होम क्वारंटाईन व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर 18002330175 जारी किया गया है। होम क्वारंटाईन व्यक्ति अथवा उनके परिजन इमोशनल वेलनेस अथवा साइकोलॉजिकल सपोर्ट एवं अन्य जरूरी परामर्श मानसिक सेवा प्रदाताओं से नि:शुल्क प्राप्त कर सकते हैं। मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा होम आईसोलेट व्यक्तियों की सतत निगरानी की जा रही है।


कोरोना वालेंटियर्स ने अंकुर अभियान के तहत किया पौधारोपण


जिले में जन अभियान परिषद के सदस्यों द्वारा निरंतर पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है। ग्राम मानपुरा व जहांगीरपुरा में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के कोरोना वालेंटियर्स एवं प्रस्फुटन समिति के सदस्यों ने अंकुर अभियान के अंतर्गत 150 सहजन के पौधे लगाए। ब्लाक समन्वयक प्रदीप सिंह सेंगर ने बताया कि शासन द्वारा हमारी धरती को हरियाली और सौंदर्य में वृद्धि के साथ-साथ ऑक्सीजन की उपलब्धता के लिए अंकुर कार्यक्रम शुरू किया गया है, जिसमें अधिक से अधिक पौधारोपण किया जाना है। अंकुर कार्यक्रम के माध्यम से हम सब अपने प्रदेश की धरती को अधिक हरा-भरा और समृद्ध बना सकते हैं। लोगों से प्रतिदिन न सही, लेकिन विशिष्ट अवसरों पर एक पौधा अवश्य लगाए और अपने आस-पास एवं पहचान के व्यक्तियों को पौधारोपण हेतु प्रेरित करने की अपील की। इस अवसर पर ग्राम मानपुरा व जहांगीरपुरा में प्रस्फुटन समिति सदस्यों व कोरोना वालंटियर्स ने 21 पौधारोपण का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम में विदोष गौर, मनोहर लोधी सहित कोरोना वालेंटियर्स एवं प्रस्फुटन समिति के सदस्य उपस्थित थे।


राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 25 जुलाई को


राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा वर्ष-2020 के लिए जिला मुख्यालय पर 12 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। परीक्षा 25 जुलाई को दो सत्रों में प्रात: 10 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 2.15 बजे से 4.15 तक आयोजित होगी। जिला कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक 15 में कंट्रोल रूम 07562-226856 बनाया गया है। इस कंट्रोल रूम में अधीक्षक भू-अभिलेख सीहोर श्री जीएस यादव 9826479773, सहायक वर्ग-2 कलेक्ट्रेट सीहोर श्री एलएल धावरे 7440517769, भृत्य कलेक्ट्रेट सीहोर श्री नवीन शर्मा 9753594852 की ड्यूटी लगाई गई है। 


परीक्षा के लिए कार्यालय और कम्प्यूटर कार्य के दिए निर्देश


राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा वर्ष-2020 की परीक्षा आयोजित कराने के लिए जिला कार्यालय पर कार्यालय कार्य, कम्प्यूटर कार्य तथा आयोग की बेवसाइट पर जानकारी दर्ज करने के लिए डीआईओ एनआईसी सीहोर श्री अनिल परमार 9893947994, सहायक वर्ग-2 कलेक्ट्रेट सीहोर श्री एलएल धावरे 7440517769, लेखापाल जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय सीहोर 9329488740, सहायक शिक्षक एनआईसी सीहोर श्री संतोष शर्मा 9827591048, श्री दिनेश्वर दयाल तिवारी 9827384433, श्री शमसुद्दीन 8817089752 की ड्यूटी लगाई है।


लोकायुक्त एसपी 20 जुलाई को सीहोर में भ्रष्टाचार संबंधी शिकायतों की सुनवाई करेंगे


विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त अधीक्षक श्री मनु व्यास 20 जुलाई को 11 बजे सीहोर आएंगे।  वे प्रात: 11 बजे से 2 बजे तक सर्किट हाउस के कक्ष क्रमांक 02 सीहोर में कैम्प लगा कर आम नागरिकों से भ्रष्टाचार संबंधी शिकायतें सुनेंगे।


युवाओं को रोजगार के लिये 25 लाख रुपये का मिलेगा ऋण - मंत्री श्री पटेल

  • नवीन कस्टम प्रोसेसिंग योजना का हुआ शुभारंभ

ग्रामीण युवाओं को अनाज की ग्रेडिंग, क्लीनिंग, ग्रेडिंग प्लांट, दाल मिल, राइस मिल इत्यादि के लिये 25 लाख रुपये का ऋण उपलब्ध कराया जायेगा। इसमें शासन की ओर से 40 प्रतिशत का अनुदान भी मिलेगा। किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने गुरुवार को मध्यप्रदेश में कस्टम प्रोसेसिंग योजना का शुभारंभ करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि इससे कृषि क्षेत्र में युवाओं को व्यापार और रोजगार के बेहतर अवसर मुहैया होंगे। इस अवसर पर संचालक कृषि अभियांत्रिकी श्री राजीव चौधरी भी मौजूद थे। कृषि मंत्री श्री पटेल ने बताया कि मध्यप्रदेश कस्टम प्रोसेसिंग केन्द्र स्थापित करने संबंधी योजना लागू करने वाला पहला राज्य है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में इस वर्ष लगभग 250 कस्टम प्रोसेसिंग केन्द्र स्थापित किये जायेंगे। इसके लिये शीघ्र ही आवेदन आमंत्रित किये जायेंगे। श्री पटेल ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा स्थापित "कृषि अधोसंरचनात्मक फण्ड'' अंतर्गत कस्टम प्रोसेसिंग योजना के प्रोजेक्ट स्वीकृत किये जायेंगे। योजना अंतर्गत हितग्राहियों को 3 प्रतिशत का ब्याज अनुदान भी अलग से उपलब्ध कराया जायेगा। मंत्री श्री पटेल ने बताया कि आज से प्रारंभ की गई नवीन कस्टम प्रोसेसिंग योजना ग्राम स्तर पर उपज की ग्रेडिंग करेगी और किसान भाई अलग-अलग ग्रेड के आधार पर अपनी उपज मण्डी में बेच सकेंगे। श्री पटेल ने बताया कि प्रदेश की अधिकांश आबादी कृषि पर निर्भर करती है। प्रदेश में एक करोड़ से ज्यादा खातेदार हैं। इनमें से लगभग 80 प्रतिशत किसान लघु एवं सीमांत श्रेणी में आते हैं। कृषि आधारित अर्थ-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के सशक्तिकरण के लिये अधिक से अधिक अवसर सृजित होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: