झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 17 जुलाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 17 जुलाई 2021

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 17 जुलाई

भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय प्रशिक्षण विभाग द्वारा आयोजित चतुर्थ ई चिंतन  वर्ग रायल  गार्डन में संपन्न

  • समता युक्त व शोषणमुक्त समाज का निर्माण ही भाजपा का लक्ष्य- प्रभारीमंत्री इन्दरसिंह परमार
  • जमकर बरसे कांग्रेस पर

jhabua news
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय प्रशिक्षण विभाग द्वारा आयोजित चतुर्थ ई प्रशिक्षण वर्ग वर्चुअल मीटिंग स्थानीय रायल गार्डन में आयोजित की गई । बैठक के पूर्व चतुर्थ ई प्रशिक्षण वर्ग का स्थानीय शुभारंभ जिले के प्रभारी मंत्री इन्दर सिंह परमार ,भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक , प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य निर्मला भुरीया, ओमप्रकाश शर्मा जिला महामंत्री सोमसिह सोलंकी, कृष्ण पाल सिंह गंगाखेडी, गोरव खण्डेलवाल जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र उपाध्याय, सत्येंद्र यादव , ने भारत माता श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी  के चित्र सम्मुख  दीप प्रज्वलित कर  किया । उक्त जानकारी देते हुए जिला भाजपा मिडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर ने बताया कि चतुर्थ ई वर्चुअल वर्ग प्रशिक्षण शिविर को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश प्रदेश के ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा  हमारा राष्ट्रीय संकल्प विषय पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों  जिले के पदाधिकारियों जिला कार्यकारिणी सदस्यों मोर्चा के अध्यक्ष महामंत्रियो मंडल अध्यक्षो मंडल महामंत्रियो जिला पंचायत सदस्यों  पार्षदों एवं कायकर्ताओ को विषय से संबंधित उचित मार्गदर्शन प्रदान किया।  इस अवसर पर  पूर्व जिला अध्यक्ष शैलेष दुबे पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल विजय नायर जिला कोषाध्यक्ष महावीर भंडारी दोलत भावसार जिला उपाध्यक्ष दुर्गा बेन पडियार सुनिता पंवार संगीता पलासीया  ज्योति जोशी राम कन्या मखोड़  श्यामा ताहेड़. भानु भुरीया प्रवीण सुराणा सहित जिले के सैकड़ों अपेक्षित  कायकर्ताओ पदाधिकारियों की उपस्थिति रही । अंत मे आभार प्रवीण सुराणा द्वारा व्यक्त किया गया । कार्यक्रम के पश्चात प्रभारी मंत्री द्वारा कार्यकर्ताओं को  मार्गदर्शन प्रदान किया गया । जिला भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया । कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री कृष्णपालसिंह गंगाखेडी ने किया । जिला भाजपा द्वारा मंत्री जी के प्रथम आगमन पर भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक सुश्री निर्मला भुरीया शांतिलाल बिलवाल सोमसिह सोलंकी कृष्ण पाल सिंह गंगा खेड़ी गोरव खण्डेलवाल द्वारा मंत्री जी का केसरिया दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया गया भारतीय जनता पार्टी की वर्चुूअल बैठक के बाद स्थानीय रॉयल गार्डन में प्रभारी मंत्री इन्दरसिंह परमार ने कांग्रेस को आडे हाथ लेते हुए कहा कि मोदीजी के विरोध में कांग्रेस देश की सेना का विरोध कर रही हेै । उन्होने आगे कहा कि वर्ष 1800 में भारतीय समाज की फुट के कारण, प्राकृर्तिक संपदा के भंडार पर व्यापार के बहाने  अंग्रेजों द्वारा यहां की प्राकृर्तिक संपदा को उनके देश में ले जाने का कार्य किया गया । इस देश को सोने की चिढीया  कहा जाता था, यहां के ज्ञान का भंडार, श्रेष्ठ जीवन पद्धति के साथ छल करने का प्रयास अंग्रेजों द्वारा किया गया ।  भूमि सुधार एवं शिक्षा सर्वेक्षण कानून बना कर उन्होने भारत की जनता के साथ छल किया । मंत्रीजी ने मैकाले की शिक्षा पद्धति पर भी प्रश्नवाचक चिन्ह लगाया । एवं कहा कि 12 वर्ष तक भारत का भ्रमण करने के बाद मैकाले की शिक्षा पद्धति को  अंग्रेजो ने इस देश पर थोपा था । कार्यकर्ताओं से मंत्रीजी ने रूबरू मुलाकाते भी की । पत्रकारों का सम्मान करते हुए पत्रकार वार्ता न होते हुए भी  मंत्रीजी ने समय निकाल कर पत्रकारों से बातचित करी और सवालों के जवाब दिये ।


खाद् प्राप्त करने हेतु भीड लगी - झाबुआ विधायक द्वारा तत्काल खाद वितरण करने हेतु निर्देश दिये ।


jhabua news
झाबुआ । वर्षा होने से जिले में किसानों द्वारा खाद प्राप्त करने हेतु मारमारी चल रही है किन्तु प्रशासन प्र्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराने में असमर्थ है खाद हेतु सैकडों की संख्या में किसानों एवं महिलाओं की लम्बी लम्बी लाईन लग रही थी । गर्मी में महिला पुरूष लाईन लगा रहे है तथा वहां कोई व्यवस्था नहीं है। उक्त बात पूर्व केन्द्रीयमंत्री एवं झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया ने आज खाद वितरण व्यवस्था विपणन संद्य संस्था गोदाम का निरीक्षण किया । इस दौरान ग्रामीण एवं किसानों ने विधायक भूरिया को वहां की समस्या से अवगत कराया ग्रामीणों ने बताया कि खाद के लिए सुबह 8 बजे से लाईन लगाकर खडे है खाद वितरण 11 बजे प्रारंभ किया गया। चिलचिलाती धुप में किसान खडे थे वहां न छाया का कोई इन्तजाम था और ना ही कोई पीने के पानी की व्यवस्था थी अपना नम्बर आने हेतु लाईन में चप्पल जुते की लाईन लगी थी । श्री भूरिया ने वहां के प्रबंधक को छाया एवं पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिये।  ग्रामीण किसानों ने यह भी बताया कि खाद प्राप्त करने हेतु आधार कार्ड एवं खाता नकल मांगी जा रही है एवं मात्र दो बोरी खाद दिया जा रहा है भूरिया द्वारा मांग अनुसार खाद देने के निर्देश दिये गये इसके अलावा वहां पर कुल प्राप्त खाद की जानकारी कर्मचारीयों से प्राप्त की दौरान वहां पर जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष  एवं कृर्षि समिति के सभापति रूपसिंह डामोर ग्रामीण अध्यक्ष बन्टू अग्निहोत्री युवक कांग्रेस अध्यक्ष विजय भाभर भी उपस्थित थे ।


पुलिस चैकी पर हुई शांति समिति की बैठक


jhabua news
पारा । आगामी त्योहारों को देखते हुए आज शनिवार को पुलिस चैकि पारा पर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमे नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। आज पुलिस चैकी पारा आगामी त्योहारों के मद्देनजर जिला पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के निर्देश से शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बेठक को सम्बोधित करते हुवे पारा पुलिस चैकी प्रभारी आर एस चैहान ने कहा कि क्षेत्र में बारिश का मौसम है सभी जगह पर फसलें बड़ी हो रही है जिसमे गांव के अपराधिक लोगो पर ध्यान दे और पुलिस को उनकी सूचना दे ताकि को गांव में कोई घटना घटित नही हो ।आप लोगो को कही भी किसी प्रकार की कोई घटना दुर्घटना लड़ाई झगड़ा आदि हो तो तुरंत पुलिस को खबर करे । साथ ही आगामी दिनों में ईद नवाई श्रावण मास की कावड़ यात्रा रक्षाबंधन गणेश उत्सव आदि त्योहार लगा तार आरहे है। इसलिए सभी लोग त्योहार आपसी भाई चारे ओर शान्ति से मनाए किसी प्रकार का कोई विवाद झगड़ा आदि नही करे । आपकी या आपके गांव की किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो या कोई असामाजिक तत्व हो उसकी जानकारी तत्काल पुलिस को देवे। बेठक एडवोकेट सलेल पठान ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक शंकर सिंह खपेड़ पटवारी नरेन्द्र सांवरिया  भाजपा आजा मोर्चा जिला महामंत्री शेलेन्द्र राठौर पारा के पूर्व सरपंच ओकर सिह डामोर जोगड़िया निनामा वझे सिह  मंडी बाई दरयाव सिह सहित पत्रकारगण ओर गणमान्य नागरिक उ


जिले के प्रभारीमंत्री के प्रथम आगमन पर पेंषनर एसोसिएषन ने आठ सूत्रीय ज्ञापन सौपा

  • प्रभारीमंत्री ने सहानुभूतिपूर्वक निराकरण का दिलाया भरोसा

jhabua news
झाबुआ । जिले के दो दिवसीय भ्रमण पर पधारे प्रदेश के स्कूल शिक्षा(स्वतंत्र प्रभार ) एवं समान्य प्रशासन विभाग राज्यमंत्री एवं झाबुआ जिले के प्रभारी मंत्री इन्दरसिंह परमार तथा जिला कलेक्टर सोमेश मिश्रा को  म.प्र. पेंशनर एसोसिएशन जिला झाबुआ द्वारा प्रांताध्यक्ष आोपी बुधोलिया के निर्देशानुसार जिला संगठन के जिलाध्यक्ष रतनसिंह राठौर के नेतृत्व में स्थानीय सर्कीट हाउस पर भेंट कर उन्हे पेंशनरों की विभिन्न समस्याओं के निवारण के लिये 8 सूत्रीय ज्ञापन प्रस्तुत किया गया । जिला पेंशनर एसोसिएशन द्वारा मंत्रीजी का सर्कीट हाउस पर गर्मजोशी से पुष्पहारों से स्वागत किया गया तथा उन्हे 8 सूत्रीय ज्ञापनके  माध्यम से  प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के पांच लाख पेंशनरों के आदेश जिसमें छठवें वेतनमान का 32 माह के एरीयर का जबलपुर उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार 6 प्रतिशत ब्याज सहित भुगतान करनें, इसी प्रकार पेंशनरों को 1 जनवरी 2016 से 31 मार्च 2018 तक कुल 27 माह का सांतवे वेतनमान के लंबित एरीयर्स राशि को किश्तो में भी दिये जाने का अनुरोध किया गया । ज्ञापन में पेंशनरों को 80 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर 20 प्रतिशत अतिरिक्त राहत दी जाती है, के स्थान पर 70 वर्ष की आयु निर्धारित कर तदनुसार न्यायालयीन कर्मचारियों की तरह भुगतान किये जाने, सभी पेंशनरों को पेंशन के साथ ही 1000 रुपया प्रतिमाह चिकित्सा भत्ता दिये जाने, केन्द्र के पेंशनरों के समान ही पेंशनरों को न्यूनतम पेंशन 7500 के स्थान पर 9500 प्रतिमाह दिये जाने, पेंशनरों की मृत्यु के पश्चात कर्मचारियों की भांति पेंशनरों के परिवार को 50000/-रुपये की अनुग्रह राशि दिये जाने, 11 प्रतिशत के मान से महंगाई राहत के आदेश अभी तक जारी नही हुए उन्हे शीघ्र जारी किये जाने तथा हाल ही में केन्द्र सरकार ने पेंशनरों को 28 प्रतिशत के मान से मंहगाई राहत दिये जाने के आदेश जारी किये है, उसे प्रदेश के पेंशनरों के लिये भी लागू किये जाने तथा केन्द्रीय पेंशनरों की तरह ही महंगाई राहत दिये जाने के अलावा पुरानी पेंशन 1-4-2005 से बंद कर दी गई है उसे पुनः चालू किये जाने की मांग ज्ञापन के माध्यम से की गई है । सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में प्रभारी मंत्री इन्दरसिंह परमार तथा कलेक्टर सोमेश मिश्रा को ज्ञापन सौपते समय संगठन के प्रचार सचिव राजेन्द्रकुमार सोनी, वरिष्ठ सदस्य बालमुकुदसिंह चैहान,भेरूसिंह सोलंकी, गोपालसिंह चैहान, पीडी रायपुरिया, सचिव सुभाष दुबे,श्रीनाथसिंह चैहान, बाहदूरसिंह, रूपसिंह खपे, भारतसिंह, जनार्दन शुक्ला,शशिकांत त्रिवेदी सहित पेंशनर संगठन के सदस्यगण उपस्थित थे । प्रभारी मंत्री जी द्वारा प्रस्तुत ज्ञापन को अवलोकन कर इस पर यथेष्ठ कार्यवाही करने तथा मुख्यमंत्री से चर्चा करने कर मांगे पूरी करवाने का भरोसा दिलाया ।


आचार्य सुयश सूरीश्वरजी मसा एवं मुनिराज श्री सिद्धीरत्न विजयी मसा के मंगल प्रवेश एवं चातुर्मास की तैयारियां जोरो पर,

  • देवझिरी मणिभद्र तीर्थ पर 18 जुलाई को मंगल प्रवेश के साथ चातुर्मास होगा आरंभ

jhabua news
झाबुआ। तीर्थ प्रेरक एवं माणिभद्र साधक परम् पूज्य आचार्य देवेश श्री सुयश सूरीश्वरजी मसा एवं मुनिराज श्री सिद्धीरत्न विजयजी आदि श्रमण वंृद का झाबुआ के समीपस्थ श्री माणिभद्र देवझिरी तीर्थ पर भव्य मंगल प्रवेश एवं चातुर्मास आगामी 18 जुलाई से आरंभ होना है। जिसकी तैयारियां आयोजक श्री आदिनाथ राजेन्द्र माणिभद्र पारमार्थिक ट्रस्ट द्वारा जोर-शोर से की जा रहीं है। जानकारी देते हुए आयोजक ट्रस्ट प्रमुख निर्मल मेहता ने बताया कि आचार्य एवं मुनिराज का मंगल प्रवेश कालीदेवी तरफ से होते हुए दोपहर करीब 11 बजे देवझिरी तीर्थ पर आगमन होगा। आचार्य एवं मुनिराज शोभायात्रा के रूप में ढोल-धमाकों के साथ आयोजक ट्रस्ट के पदाधिकारी-सदस्यों और समाजजनो ंकी उपस्थिति में देवझरी मंदिर पहुंचेंगे। इसी दिन चातुर्मास भी आरंभ होकर प्रतिदिन मंगल प्रवचन के साथ आचार्य एवं मुनिराज के दर्शन-वंदन के लिए समाजजनों और बाहर से भी उनके अनुयाईयों का आना-जाना लगा रहेगा। इस दौरान मंदिर पर कई धार्मिक आयोजन भी होना है।


इंदौर में हुआ आमंत्रण-पत्रिकाओं का विमोचन

ज्ञातव्य है कि उक्त आयोजन की आमंत्रण-पत्रिकाओं का विमोचन पिछले दिनों इंदौर में आचार्य एवं मुनिराज की निश्रा में संपन्न होकर संपूर्ण मालवा अंचल में श्री संघ को यह पत्रिकाएं निमंत्रण स्वरूप पहुंचाई गई है। आचार्य एवं मुनिराज का इंदौर से होते हुए कालीदेवी से देवझिरी तीर्थ पर आगमन होना है। जिसकी तैयारियां आयोजक ट्रस्ट द्वारा की जा रहीं है।


मंगल प्रवेश एवं चातुर्मास को सफल बनाने की अपील

मालवांचल की धर्म नगरी झाबुआ में होने वाले आचार्य श्री एवं मुनिराज के मंगल प्रवेश एवं चातुर्मास को सफल बनाने की अपील श्री आदिनाथ माणिभद्र पारमार्थिक ट्रस्ट मंडल देवझिरी जैन मंदिर से जुड़े वरिष्ठ नैनेश शाह, मनोहरलाल भंडारी, प्रकाशचन्द्र जैन, बाबुलाल कोठारी, सचिन कटारिया, ललित सकलेचा, प्रदीप जैन, प्रतीक मेहता, नीतिन कोठारी, मधुकर शाह, धरमचन्द ढ़ग, महेन्द्र सोलंकी, पोपट जैन, कमलेश लोढ़ा, रिंकू रूनवाल आदि ने समाज के समस्त लोगांे से की है।


बीच सड़क पर बैठने लगे पशु - नगर में बड़ी पशुओं की तादाद


jhabua news
थांदला। नगर में आवारा मवेशियों की तादाद दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। रामेश्वर मन्दिर गली व वागड़िया फलिया रोड़ हो दोनों स्थानों पर सब्जी की दुकानें लगने से अधिकांश मवेशी दिख जाएंगे वही नगर के अनेक स्थानों पर झुंड बनाकर बीच सड़क पर बैठे दिखाई देना आम बात है वही नगर में एक से अधिक सांडो के होने से वे गाय बछड़ों के पीछे घूमते आपस में लड़ते देखे जा सकते है। उल्लेखनीय है कि विगत दिनों इन मवेशियों की लड़ाई में नगर की जनता घायल हो चुकी है वही आये दिन परेशानी का सामना भी करती नजर आती है। फिलहाल पशु पालक भी इन मवेशियों के रखने खिलाने पिलाने की पर्याप्त व्यवस्था नही कर पा रहे है। नगर के कुछ समाजसेवी युवाओं का कहना है कि प्रशासन कोई यदि ऐसे मवेशियों को गौशाला नही भिजवा पा रहा है तो नगर के आसपास ही कोई शासकीय भूमि पर इन्हें रखने की व्यवस्था कर दे तो वे  इनके खाने पीने की भी पर्याप्त व्यवस्था कर देंगे जिससे पशु पालक को दूध दुहने के बाद इन्हें खुला नही छोड़ना पड़ेगा।


थांदला सिविल अस्पताल के मुख्य द्वार पर बने गड्ढे से पनप रहे मच्छर

jhabua news

थांदला। विकास का दम्भ भरने वाली नगर परिषद थांदला द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्य हमेशा से सुर्खियों में रहते है। नगर के अस्पताल व पुलिस थाना रोड़ निर्माण हुए एक वर्ष बीत गया है लेकिन इस रोड़ का स्तरहीन बनाये जाने का मामला समाचार पत्रों की हेडलाइन बना था बावजूद इसका कुछ नही हुआ हालांकि वर्तमान में इस सीसी रोड़ पर डामरीकरण का कार्य किया गया लेकिन फिर भी उसकी गुणवत्ता भी संदेहास्पद ही है। इस रोड़ के आसपास सही से भराव नही किये जाने से आनेजाने वाले राहगीरों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सिविल अस्पताल के मुख्य द्वार पर तो बड़ा गड्ढा है जहाँ आएदिन पानी जमा रहता है जिसमें बड़ी तादाद में मच्छर पनप रहे है। इस ओर न तो स्वास्थ्य विभाग कोई पहल कर पा रहा है नही नगर परिषद इस गड्ढे को भर पा रही है, जिससे अस्पताल में आने वाले मरीजों को खासी परेशानी हो रही है।


“माननीय प्रभारी मंत्री श्री इंदरसिंह परमार नम किया “पुलिस आनन्द वाटिका” का  शुभारंभ”


jhabua news
झाबुआ । आज दिनांक 17.07.2021 को माननीय प्रभारी मंत्री श्री इंदरसिंह परमार द्वारा पुलिस लाईन झाबुआ में “पुलिस आनन्द वाटिका” का शुभांरभ किया गया। पुलिस आनन्द वाटिका के शुभांरभ होने से यहां पर पुलिस परिवार के बच्चे खेल सकते है व परिवार के साथ समय बीता सकते है। पुलिस परिवार के सदस्य सामूहिक रूप से पारिवारिक मनोरंजन एवं धार्मिक कार्यक्रम आयोजित कर सकते है। पुलिस परिवार के सदस्य वाटिका में लगे पेड़-पौंधों एवं प्राकृतिक वातावरण का आनन्द ले सकते है।  पुलिस आनन्द वाटिका के शुभारंभ से पुलिस परिवारों में आपसी स्नेह, सामंजस्य एवं तनावमुक्त वातावरण स्थापित होगा। पुलिस परिवार को स्वच्छ एवं सुंदर वातावरण उपलब्ध कराने हेतु आनन्द वाटिका का निर्माण किया गया है। माननीय प्रभारी मंत्री द्वारा पुलिस परिवार के बच्चो को चोकलेट भी दी गई।इस अवसर पर कलेक्टर झाबुआ श्री सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक झाबुआ, श्री आशुतोष गुप्ता, अति. पुलिस अधीक्षक श्री आनंदसिंह वास्कले एवं अन्य पुलिस अधीकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: