विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 17 जुलाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 17 जुलाई 2021

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 17 जुलाई

सभी घायलो एवं मृतको के परिजनो को  सहायता राशि के चैक प्रदाय 


बासौदा विकासखण्ड के ग्राम महागौर की बसाहट लालपठार में गतदिवस हुई दुर्घटना में मृतको और घायलो को आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह के द्वारा की गई थी। घोषणा के अनुपालन में की गई कार्यवाही से अवगत कराते हुए बासौदा एसडीएम श्री रोशन राय ने बताया कि कुंआ दुर्घटना में मृत 11 व्यक्तियों के परिजनों को क्रमशः पांच-पांच लाख रूपए तथा प्रत्येक घायल को पचास-पचास हजार रूपए की सहायता राशि पीड़ितो के घर पहुंचकर प्रदाय की गई है।  प्रभारी मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग और परिवहन मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत ने मृतको के परिजनों को उनके घर पहुंचकर पांच-पांच लाख रूपए की सहायता राशि के चेक प्रदाय किए है वही शेष को आज दूसरे दिन बासौदा विधायक श्रीमती लीना जैन और भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ राकेश जादौन के अलावा अन्य जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने घायलो और मृतको के परिजनों को पूर्व उल्लेखित राशि के चैक प्रदाय किए है।   


मृतको  के परिजनों को  पात्रतानुसार त्वरित लाभ दिलाएं , पेयजल आपूर्ति हेतु दो नवीन हैंडपंप खनन कराने के निर्देश 


कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने बासौदा के लाल पठार में कुंए पर हुए हादसे में मृतको के परिजनों को योजनाओं की पात्रतानुसार अनुसार त्वरित लाभ दिलाएं के निर्देश प्रसारित किए है। उन्होंने सर्वे करने हेतु विभागो के अधिकारियों को निर्देश दिए है। कलेक्टर ने संबंधित विभागो के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि अविलंब कार्यवाही पूर्ण कर अवगत कराएं। मृतको के परिजनों को योजनाओं के तहत नियमानुसार लाभांवित कराने हेतु श्रम विभाग, सामाजिक न्याय विभाग,खाद्य विभाग के अलावा बीपीएल की पात्रता रखने वालो के तथा विभिन्न प्रकार की बीमा योजना के अंतर्गत लाभांवित कराने के प्रस्ताव आज ही तैयार कर प्रस्तुत करें। कलेक्टर डॉ जैन ने क्षेत्र में शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए शीघ्र ही निर्धारित स्थलों पर दो हेण्ड पंप खनन कराने के निर्देश दिए है। इसके अलावा किसी भी प्रकार से आवागमन प्रभावित ना हो इसके लिए ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से विकास कार्य शुरू कराएं जाएं ताकि आवश्यक बुनियादी सुविधाएं की पूर्ति सुनिश्चित हो सकें। 


लाल पठार में पेयजल व्यवस्था प्रभावित ना हो


vidisha news
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रमुख अभियंता के द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार विदिशा जिले के बासौदा विकासखण्ड की ग्राम पंचायत महागौर की बसाहट लाल पठार में पेयजल व्यवस्था प्रभावित ना हो के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। प्रमुख अभियंता के द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार बासौदा विकासखण्ड की ग्राम पंचायत महागौर की वर्ष 2011 की जनसंख्या 1556 है ग्राम पंचायत महागौर, की मुख्य बसाहट महागौर में नलकूप स्त्रोत आधारित योजना स्थापित होकर आंशिक रूप से चालू है। ग्राम महागौर मुख्यतः तीन बसाहटो क्रमशः मुख्य ग्राम महागौर, चक एवं लाल पठार क्षेत्र जिनकी वर्तमान जनसंख्या क्रमशः 500, 200 एवं 1150 है। मुख्य बस्ती महागौर, वर्तमान जनसंख्या 500, में स्थापित हेण्डपंपो की संख्या सात है। जिसमें से पांच हैण्डपंप चालू एवं दो हैण्ड पंप नलकूपो की जल आवक क्षमता अस्थाई रूप से कम हो जाने के कारण बंद है। चक वर्तमान जनसंख्या 200 में दो हेण्ड पंप स्थापित एवं चालू है। लाल पठार क्षेत्र वर्तमान जनसंख्या 1150, में कुल पांच हेण्डपंप स्थापित है, जिसमें से दो हैण्ड पंप चालू है एवं दो हैण्डपंपो के नलकूपो पर सिंगलफेस मोटर पंप स्थापित कर जल प्रदाय किया जा रहा है एवं एक हैण्ड पंप नलकूप की जल आवक क्षमता कम हो जाने के कारण बंद है। लाल पठार क्षेत्र में ही ग्राम स्वरूपनगर की लगभग 4500 की आबादी निवास करती है, लाल पठार क्षेत्र के स्वरूपनगर के रहवासियों के लिए कुल 17 हैण्ड पंप स्थापित है। जिनमें से सात हैण्ड पंप के रूप में चालू है एवं छह हैण्डपंपो के नलकूपो पर सिंगलफेस मोटर पंप स्थापित होकर चालू है एवं चार हैण्ड पंप के नलकूपो की जल आवक क्षमता अस्थाई रूप से समाप्त हो जाने के कारण बंद है। लाल पठार क्षेत्र में जहां स्वरूपनगर की आबादी निवास करती है उस क्षेत्र में नलकूप स्त्रोत आधारित नलजल प्रदाय योजना संचालित है जो कि वर्तमान में आंशिक रूप से चालू है। ग्राम महागौर के लाल पठार क्षेत्र में जहां कुंआ स्थापित था, उसके आस-पास 25 से 30 घर है। इन घरो से लगभग 150 मीटर दूर एक शासकीय हैण्डपंप स्थापित है। जिसमें सिंगल फेस मोटर पंप स्थापित कर जल प्रदाय की व्यवस्था उपलब्ध है। इसके अलावा जिस कुंए के पास दुर्घटना घटित हुई है उससे पचास तथा लाल पठार गांव से डेढ सौ मीटर पर नवीन हैण्डपंप खनन कार्य किया जा रहा है।

स्वास्थ्य गतिविधियों का जायजा 


vidisha news
नवागत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अखण्ड प्रताप सिंह ने शनिवार को विभाग के माध्यम से संचालित कार्यक्रमों व क्रियान्वित गतिविधियों की समीक्षा की है। सीएमएचओ के द्वारा अपने चैम्बर में आयोजित इस बैठक में समस्त बीएमओ, डीपीएम, बीसीएम एवं प्रोग्रामर अधिकारी मौजूद रहें। सीएमएचओ श्री सिंह ने विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा कि हमारा मुख्य उद्वेश्य संबंधितों तक उपचार की कडी पहुंचाना है ताकि वे निरोग हो सकें। उन्होंने राष्ट्रीय कार्यक्रमों में जिला पीछे ना रहे इसके लिए क्रियान्वयन के साथ-साथ डाटा इन्ट्री पर उन्होंने विशेष बल दिया है। आरसीएच एवं अनमोल तथा एचएमआईएस पोर्टल पर गर्भवती माताओंं एवं बच्चो की इन्ट्री समय पर कर उन्हें हम हितग्राहीमूलक योजनाओं के भुगतान से लाभांवित करें। इस बैठक में संस्थागत प्रसव, हाईरिस्क गर्भवती का आईडेन्टि प्रिकेशन, प्रसव पूर्व जांच, एनआरसी एवं एसएनसीयू में भर्ती बच्चो की स्थिति, आशाओं द्वारा दी जाने वाली सेवाएं तथा परिवार कल्याण कार्यक्रम, नियमित टीकाकरण, राष्ट्रीय मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम, हेल्थ एण्ड वैलनेस सेन्टर के अलावा कोविड 19 सेम्पलिंग तथा क्रियान्वित जनसंख्या स्थिरता माह एवं दस्तक अभियान की समीक्षा की गई है। इस दौरान बताया गया कि 19 जुलाई से 18 अगस्त तक दस्तक अभियान संचालित होगा जिसके तहत पांच वर्ष तक के बच्चों को घर जाकर परीक्षण कर उनमें होने वाली बीमारियों की पहचान व उपचार के प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। 

राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 25 को जिले में नौ परीक्षा केन्द्रो पर सम्पन्न होगी


मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 का आयोजन 25 जुलाई रविवार को दो सत्रों में आयोजित की गई है। उक्त परीक्षा के लिए विदिशा जिले के नौ परीक्षा केन्द्रो पर एक साथ सम्पन्न होगी।  कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने बताया कि एमपीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा रविवार को दो सत्रों में आयोजित की जाएगी जिसमें प्रथम सत्र प्रातः दस बजे से 12 बजे तक तथा द्धितीय सत्र दोपहर 2.15 बजे से 4.15 बजे तक आयोजित किया जाएगा। विदिशा जिला मुख्यालय पर जिन नौ केन्द्रो पर परीक्षा सम्पन्न होगी उनमें मानसरोवर अकाडमी हरिपुरा, शासकीय कन्या (नोडल कॉलेज) विवेकानंद चौराहा के पास सांची रोड विदिशा, साकेत एमजीएम सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, अशासकीय एसएसएल जैन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सम्राट अशोक टैक्नॉलॉजिकल इंस्टीटयूट पॉलिटेक्निक कॉलेज विदिशा, शासकीय उत्कृष्ट हायर सेकेण्डरी स्कूल सांची रोड विदिशा, शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल डंडापुरा बडा बाजार विदिशा, सम्राट अशोक टैक्नॉलॉजिकल इंस्टीटयूट इंजीनियरिंग कॉलेज विदिशा तथा शासकीय केन्द्रीय विद्यालय विदिशा (विशेष कोविड अभ्यर्थियों के लिए) नियत किया गया है। कलेक्टर डॉ पंकज जैन के द्वारा एमपीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा को जिले में सुचारू एवं निर्विध्न रूप से सम्पन्न कराए जाने हेतु उडनदस्ता दल गठित किए गए है जिसमें विदिशा एसडीएम श्री गोपाल सिंह वर्मा, 7415545655, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती अमृता गर्ग 9755038547, नगर पुलिस अधीक्षक श्री विकास पांडे 7987729207 तथा विदिशा मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री सुधीर सिंह 9425305333 को उडनदस्ता दल में शामिल किया गया है यह दल निरंतर परीक्षा केन्द्रो का निरीक्षण करेगा तथा परीक्षा उपरांत परीक्षा शांतिपूर्वक सम्पन्न होने संबंधी प्रतिवेदन परीक्षा के लिए नियुक्त किए गए प्रभारी अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री कुमार शानू देवड़िया 9907775159 को सौंपेगा। राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 जो 25 जुलाई को आयोजित की गई है। कोविड संक्रमित अभ्यर्थी अपनी जानकारी 25 जुलाई के पूर्व अपनी जानकारी नवीन कलेक्ट्रेट कम्पोजिट भवन के कक्ष क्रमांक 133 में बनाए गए कंट्रोल रूप में उपस्थित होकर अवगत करा सकते है। उपरोक्त जानकारी संकलित करने के लिए कलेक्ट्रेट के अधीक्षक श्री भंवर सिंह पैठारी 9425650204 तथा सहायक ग्रेड तीन श्री शिवकुमार शाक्य 7089491822 से सम्पर्क कर अपनी जानकारी दर्ज करा सकेंगे।


सोमवार को विदिशा, सिरोंज एवं लटेरी में टीकाकरण सत्रों का आयोजन 


कोविड 19 वैक्सीनेशन कार्यो के तहत जिले में टीकाकरण कार्य क्रियान्वित किया जा रहा है। राज्य स्तर से प्राप्त दिशा निर्देशानुसार विदिशा जिले में सोमवार 19 जुलाई को तीन विकासखण्ड क्रमशः विदिशा, सिरोंज एवं लटेरी में टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया जाएगा।  जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले सभी सत्रों का पंजीयन ऑन लाइन कोविन पोर्टल पर हितग्राही द्वारा अपना पंजीयन किया जाना निर्धारित किया गया है। सायं चार बजे तक लक्ष्य पूर्ति ना होने पर उपस्थित हितग्राहियों का सत्र स्थल पर स्पॉट पंजीयन कर टीकाकरण कार्य किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि विदिशा विकासखण्ड के ग्रामीण क्षेत्रों में तथा सिरोज एवं लटेरी में लगने वाले सभी टीकाकरण सत्रों पर ही पूर्व की भांति स्पॉट पंजीयन कर हितग्राहियों का टीकाकरण किया जाएगा। पूर्व उल्लेखित तीनो विकासखण्डो में कोविशील्ड वैक्सीन के प्रथम एवं द्वितीय दोनो डोज लगाए जाएंगे साथ ही विदिशा एवं लटेरी विकासखण्ड में को-वैक्सीन के केवल द्वितीय डोज का टीकाकरण कार्य होगा।


गुरूवार को बासौदा, नटेरन, कुरवाई एवं ग्यारसपुर में टीकाकरण होगा 


कोविड 19 वैक्सीनेशन कार्यो के तहत जिले में टीकाकरण कार्य क्रियान्वित किया जा रहा है। राज्य स्तर से प्राप्त दिशा निर्देशानुसार विदिशा जिले में के चार विकासखण्ड क्रमशः बासौदा, नटेरन, कुरवाई एवं ग्यारसपुर में गुरूवार 22 जुलाई को कोविड 19 टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया जाएगा। इन चारो विकासखण्डो में आयोजित होने वाले सत्र स्थलों पर ही स्पॉट पंजीयन कर हितग्राहियों का टीकाकरण किया जाएगा। उक्त चारो विकासखण्डो मेंं कोविशील्ड वैक्सीन के प्रथम एवं द्वितीय दोनो डोज लगाए जाएंगे। इसके अलावा को-वैक्सीन का केवल द्वितीय डोज लगाया जाएगा। 


छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित 


अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थी जो वर्ष 2020-21 में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष में अध्ययनरत है उन सबके लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता योजना से संबंधित आवेदन एमपी टॉस्क पोर्टल पर आमंत्रित किए गए है। विद्यार्थीगण 15 अगस्त 2021 तक उल्लेखित पोर्टल पर आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने में यदि कोई तकनीकी समस्या है तो जनजातीय कार्य विभाग की हेल्प डेस्क ईमेल आईडी helpdesk.tribal@mp.gov.in पर अवगत करा सकते है। जिला संयोजक ने विदिशा जिले के आदिवासी छात्र-छात्राओं एवं संस्थाओं प्राचार्यो का पत्र प्रेषित कर पात्र छात्र-छात्राओं के आवेदन पोर्टल पर निर्धारित अवधि तक जमा कराना सुनिश्चित करें।  


लाल पठार में घटित घटना की  मजिस्ट्रियल जांच के आदेश 


कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ पंकज जैन ने बासौदा तहसील के ग्राम महागौर (लाल पठार) में घटित दुर्घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश जारी कर दिए है।  कलेक्टर डॉ जैन के द्वारा अपर जिला मजिस्ट्रेट श्री वृदांवन सिंह को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। जांच अधिकारी अपर कलेक्टर श्री सिंह के द्वारा घटित घटना की जिन छह बिन्दुओं पर जांच की जाएगी उनमें घटना स्थल की प्राकृतिक संरचना क्या है ? लाल पठार पर स्थित कुंए का निर्माण किस योजना/विभाग द्वारा कराया गया ? के अंतर्गत और कौन से विभाग द्वारा कराया गया था ? क्या निर्मित कुंआ गुणवत्तापूर्ण और उपयोग हेतु पूर्णतः सुरक्षित था ? उक्त कुंए के संरक्षण की जिम्मेदारी किस विभाग की थी ? उक्त कुंआ उपयोग पेयजल स्त्रोत था, तो लोगो की सुरक्षा के क्या प्रबंध थे ? यदि उक्त कुंआ जीर्ण-शीर्ण और असुरक्षित था, तो उसकी मरम्मत, उपयोग बंद क्यो नही किया गया ? स्थानीय जनमानस द्वारा प्रस्तुत आवेदनों पर कुंआ मरम्मत और सुरक्षा व्यवस्था हेतु क्या कार्यवाही की गई ? दिनांक 15 जुलाई २०२१ को बालक रवि पुत्र ओमकार अहिरवार के कुंए में गिरने की घटना के पश्चात् संपूर्ण घटनाक्रम क्या रहा ? प्रशासन को सूचना कब प्राप्त हुई ? बचाव कार्य हेतु घटना स्थल पर स्थानीय प्रशासन, पुलिस की उपस्थिति ? बचाव कार्य के दौरान एकत्र हो रही भीड़ को रोकने हेतु क्या-क्या व्यवस्था की गई ? क्या प्रारंभिक बचाव कार्य किन व्यक्तियों, अधिकारियों की देख-रेख में प्रारंभ हुआ ? क्या कुंए पर लोगो को एकत्र न होने देने हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस बल लगा देने तथा कुंए की मरम्मत, सार्वजनिक उपयोग बंद करा देने से उक्त घटना को रोका जा सकता था। घटना के लिए कौन-कौन व्यक्ति, अधिकारी, कर्मचारी जिम्मेदार है ? समय-समय पर निर्दिष्ट अन्य जांच के बिन्दु, जो के दौरान आवश्यक हो ? भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति ना हो के संबंध में सुझाव, उपरोक्त बिन्दुओं पर जांच प्रतिवेदन पाक्षिक अवधि में अनिवार्यतः प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं: