बिहार : विधान परिषद के 24 सदस्यों का कार्यकाल समाप्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 16 जुलाई 2021

बिहार : विधान परिषद के 24 सदस्यों का कार्यकाल समाप्त

24-mlc-retice-in-bihar
पटना : बिहार विधान परिषद के 24 सदस्यों का कार्यकाल आज समाप्त हो रहा है। इससे बिहार विधान परिषद में सदस्यों की संख्या 75 से घटकर 51 रह जाएगी। जिन विधान पार्षदों का कार्यकाल 16 जुलाई को खत्‍म होने हो रहा है। उनमें रजनीश कुमार, सच्चिदानंद राय, रीना यादव, राधाचरण साह, टुन्‍ना जी पांडेय, संतोष कुमार सिंह, मनोरमा देवी, राजन कुमार सिंह, बबलू गुप्‍ता, सलमान रागिब, सुबोध कुमार, दिनेश प्रसाद सिंह, हरिनारायण चौधरी, दिलीप जायसवाल, अशोक अग्रवाल, संजय प्रसाद शामिल हैं। इसके अलावा नूतन सिंह, सुमन कुमार, आदित्‍य नारायण पांडेय एवं राजेश राम का कार्यकाल भी 16 जुलाई को खत्‍म हो जाएगा। 


मालूम हो कि ये सदस्य स्थानीय निकाय से निर्वाचित होकर विधान परिषद पहुंचे थे। अब ये पद राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने तक खाली रहेंगे। वहीं इनके खाली रहने से इसका सबसे अधिक भाजपा की संख्‍या पर असर पड़ेगा क्योंकि उनके सबसे ज्यादा 12 विधान पार्षदों का कार्यकाल खत्म हो रहा है। गौरतलब है कि बिहार विधान परिषद में भाजपा के अबतक कुल 26 विधान परिषद के सदस्य थे, लेकिन अब संख्या घटकर 14 रह जाएगी। इसके अलावा सदन में जदयू के 29 विधान परिषद सदस्य थे। वहीं जदयू के 6 विधान परिषद सदस्य का कार्यकाल खत्म हो रहा है, ऐसे में उनकी संख्या भी घटकर 23 हो गई है। इसके अलावा कांग्रेस के एक और राजद के भी एक विधान परिषद सदस्य की संख्या कम हुई है। वहीँ, तीन विधायक कोटे के विधान परिषद सदस्य और एक निर्दलीय उम्मीदवार का कार्यकाल खत्म हो रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: