पटना : बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र के आखरी दिन विधानसभा और विधान परिषद को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। बिहार विधानसभा में इस बार एक नया इतिहास रचा गया है।दरअसल,इस बार सदन में पूछे जाने वाले सभी सवालों के जवाब आए। ऐसा पहली बार हुआ है कि सदस्यों के सारे सवालों का जवाब आनलाइन दे दिया गया। यह जानकारी स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने सदन को दी। इस बार पूरे मॉनसून सत्र में कुल 822 प्रश्न प्राप्त हुए हैं। विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि मानसून सत्र के अंतिम दिन शुक्रवार को ऊर्जा, पर्यटन, स्वास्थ्य, विधि. योजना एवं विकास जैसे विभागों के सवाल लिए गए हैं। साथ ही विधानसभा में जनसंख्या नियंत्रण समेत कई महत्वपूर्ण ध्यानाकर्षण सूचनाएं ली गईं। वहीं, इस बार मॉनसून सत्र में 8 विधेयक को स्वीकृति मिली है। वहीं सत्र के बाद जातिगत जनगणना के मुद्दे पर सीएम नीतीश कुमार विपक्षी नेताओं से भी मिले। विधानसभा के एनेक्सी भवन स्थित मुख्यमंत्री के कक्ष में नीतीश के साथ तेजस्वी यादव, तेज प्रताप, ललित यादव, कांग्रेस के शकील अहमद खान, अजीत शर्मा, माले के महबूब आलम और माकपा के अजय कुमार ने मुलाकात की।
शुक्रवार, 30 जुलाई 2021
बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र में कुल 822 प्रश्न हुए प्राप्त
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें