मधुबनी : नितीश ने मधुबनी किया बाढ़ सर्वेक्षण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 9 जुलाई 2021

मधुबनी : नितीश ने मधुबनी किया बाढ़ सर्वेक्षण

nitish-visit-madhubani-flood-inspaction
मधुबनी, 09 जुलाई, आज दिनांक-09.07.2021 को माननीय मुख्यमंत्री महोदय, बिहार द्वारा मधुबनी जिला के हवाई सर्वेक्षण के उपरांत समीक्षात्मक बैठक में दिए गये निदेशों के आलोक में जिला पदाधिकारी, मधुबनी श्री अमित कुमार के द्वारा मधुबनी जिलान्तर्गत आसन्न बाढ़ के संदर्भ में हवाई सर्वेक्षण किया गया। इस दौरान श्री आदेश तितरमारे, निदेशक, कृषि विभाग, बिहार, पटना, मुख्य अभियंता, जल संसाधन विभाग, बिहार, पटना तथा आपदा प्रबंधन विभाग के अन्य पदाधिकारी भी शामिल थे। हवाई सर्वेक्षण के क्रम में सर्वप्रथम बेनीपट्टी प्रखण्ड के करहारा पंचायत के तदोपरांत क्रमशः मधवापुर प्रखण्ड के अन्दौली पंचायत, खजौली प्रखण्ड के सुक्खी गाँव, घोघरडीहा प्रखण्ड, फुलपरास प्रखण्ड के रामनगर पंचायत तथा मधेपुर प्रखण्ड के गढ़गाँव पंचायत का सर्वेक्षण किया गया। सर्वेक्षण में जल-जमाव की स्थिति तथा जिला के मुख्य नदियों तथा तटबंधो की स्थिति का सिंहावलोकन जिला पदाधिकारी, मधुबनी सहित सभी पदाधिकारियों द्वारा किया गया। इस क्रम में उपरोक्त सभी स्थानों पर जल-जमाव की स्थिति का आकलन जिला के द्वारा बाढ़ नियंत्रण की तैयारियों के दृष्टिगत उपयोगी होगा तथा अविलंब इस संबंध में योजना निर्माण एवं दिशा-निर्देशों को परिचारित किया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: