गया : डीएम अभिषेक सिंह द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का उद्घाटन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 9 जुलाई 2021

गया : डीएम अभिषेक सिंह द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का उद्घाटन

dm-gaya-inaugrate-many-programe
गया। आज गया जिला के जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का उद्घाटन जयप्रकाश नारायण अस्पताल में किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भविष्य में जिला स्वास्थ्य समिति गया चिकित्सा तथा सेवा के क्षेत्र में अग्रणी स्थान प्राप्त करेगा। उन्होंने जिला स्वास्थ्य समिति के चिकित्सकों, कर्मियों सहित सिविल सर्जन एवं डीपीएम स्वास्थ्य के कार्यों की सराहना की। जिला पदाधिकारी द्वारा आज जयप्रकाश नारायण अस्पताल में ऑक्सीजन पाइप लाइन सप्लाई का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि जेपीएन अस्पताल के 60 बेड में से 43 बेड पर ऑक्सीजन पाइप लाइन के माध्यम से ऑक्सीजन की आपूर्ति मरीजों को कर दी गयी है। इस ऑक्सीजन पाइपलाइन के संस्थापन में मंत्रा, द कुम्बल फाउंडेशन, आईआईएच एवं करुणोदया फाउंडेशन द्वारा मुख्य सहयोग दिया गया है।  वर्ल्ड विजन इंडिया संस्था द्वारा कोविड-19 के इलाज, बचाव एवं सुरक्षा के लिए आज जयप्रकाश नारायण अस्पताल में 10 लीटर क्षमता वाले 35 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, सेमी फाउलर के 15 बेड, 180 पीपीई किट, 450 एन- 95 मास्क, 450 सैनिटाइजर, 450 ग्लब्स, 10 फ्लोर क्लीनर, 10 ऑक्सीमीटर तथा 05 थर्मामीटर जिला पदाधिकारी द्वारा जेपीएन अस्पताल को उपलब्ध कराया गया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने वर्ल्ड विजन इंडिया संस्था को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर तथा अन्य उपकरणों को उपलब्ध कराने के लिए धन्यवाद दिया। जयप्रकाश नारायण अस्पताल में आज कार्यक्रम आयोजित कर एएनएम वर्क स्टेशन बैग का वितरण जिला पदाधिकारी द्वारा उपस्थित एएनएम के बीच किया गया। यह स्मार्ट बैग डिस्टिक मिनिरल फंड योजना के तहत सभी एएनएम को उपलब्ध कराया गया है। इस बैग में मेडिसिन, उपकरण, ब्लड प्रेशर मापने वाली मशीन, शुगर लेवल मापने वाली मशीन, परिवार नियोजन संबंधित सुई तथा टेबलेट, आयरन टेबलेट सहित अन्य दवा तथा उपकरण उपलब्ध है। यह बैग शिशु एवं महिलाओं के कल्याण के लिए समर्पित है।  एएनएम वर्क स्टेशन बैग का वितरण करते हुए जिला पदाधिकारी ने उपस्थित एएनएम से कहा कि यह बैग आपकी पहचान है। इस बैग में शिशु एवं गर्भवती माताओं/ अन्य महिलाओं के इलाज, टीकाकरण, परिवार नियोजन से संबंधित दवा, सुई एवं अन्य इलाज से संबंधित उपकरण संधारित है। जिला पदाधिकारी ने कहा कि गया जिला में पहली बार इस प्रकार का आकर्षक एवं उपयोगी बैग दिया जा रहा है, जिससे आपकी कार्यक्षमता एवं आपके स्मार्टनेस में इजाफा होगा। इस बैग की विशेषता यह है कि इसमें दवा, उपकरण, टीका सामग्री तथा महत्वपूर्ण निर्देश सभी अलग-अलग हैं, ताकि आपको ढूंढने में समय नहीं लगेगा। यह बैग दवा एवं उपकरणों को वर्षा से बचाएगा। इस बैग के द्वारा आपकी पहचान बनेगी। इस बैग को देखकर दूर से ही लोग पहचान लेंगे की एएनएम दीदी आ रही है। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं, बच्चों एवं अन्य लोगों को उत्तम स्वास्थ्य सेवा देने तथा टीकाकरण के प्रति आप संवेदनशील रहेंगी, यह मेरी शुभकामनाएं है। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ केके राय ने कहा कि जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा डिस्टिक मिनिरल फंड योजना अंतर्गत 1000 बैग सभी एएनएम को उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जिला स्वास्थ्य समिति गया का यह एक उत्तम प्रयास है, जिसके माध्यम से हम ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में लोगों को और अधिक अच्छी स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करा पाएंगे। उन्होंने बताया कि भविष्य में किसी आपदा के समय भी यह बैग अत्यधिक कारगर एवं उपयोगी सिद्ध होगा इस अवसर पर डीपीएम स्वास्थ्य निलेश कुमार, वरीय उप समाहर्ता  अभिषेक कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शंभू नाथ झा सहित अन्य चिकित्सक, एएनएम एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: