बिहार : तेजप्रताप के रास्‍ते पर चल पड़े हैं अशोक चौधरी ! - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 30 जुलाई 2021

बिहार : तेजप्रताप के रास्‍ते पर चल पड़े हैं अशोक चौधरी !

ashok-chaudhry-tej-pratap
बुधवार को बिहार अभियंत्रण विश्‍वविद्यालय विधेयक पर मतदान के दौरान सत्‍ता और‍ विपक्ष दोनों पक्षों का फ्लोर मैनेजमेंट और प्रबंधन तंत्र पूरी तरह विफल रहा था। सत्‍ता पक्ष के‍ सिर्फ 110 विधायकों ने मतदान किया था, जबकि विपक्ष के सिर्फ 89 विधायक मतदान में हिस्‍सा ले पाये थे। दूध का जला मट्ठा भी फूंक पर पीता है। यही हाल गुरुवार को विधान सभा में थी। दोनों पक्षों के लगभग सभी सदस्‍य सदन शुरू होने से लेकर समाप्‍त होने तक सदन या लॉबी में नजर आये। सत्‍ता पक्ष की लॉबी में पहली बार 4-5 महिलाएं एक जगह बैठी दिखीं। भोजनावकाश के समय में भी अन्‍य दिनों की तुलना में ज्‍यादा विधायक लॉबी में दिख रहे थे। कुछ सदस्‍य विस्‍तारित भवन में आवंटित समिति कक्ष में भी मौजूद रहे, तो कुछ कैंटिन। लेकिन भोजनावकाश के बाद बैठक फिर शुरू होने पर लगभग सभी सदस्‍य सदन या लॉबी में मौजूद थे। मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव अन्‍य दिनों की तुलना में आज ज्‍यादा देर सदन में मौजूद रहे।


इस लॉबी से उस लॉबी के बीच चक्‍कर और बैठकी लगाने के दौरान वाट्सएप में एक फोटो दिख गयी मंत्री अशोक चौधरी की। अशोक चौधरी पूरा भक्तिभाव में दिखे। लंबा-सा सफेद टीका ललाट पर। साथ में चार और टीकाधारी लोग मौजूद थे। लोकेशन उनके सरकारी आवास का लग रहा था। अशोक चौधरी को देखकर अचानक राजद नेता तेजप्रताप यादव की याद आ गयी। तेजप्रताप के लालट पर भी टीके का लेप लगा रहता है। इस लेप के लिए आनुष्‍ठानिक शब्‍द का इस्‍तेमाल भी किया जाता है। लगता है अशोक चौधरी भी अब तेज प्रताप के तरह आध्‍यात्मिक मार्ग की ओर बढ़ चले हैं या इसका पूर्वाभ्‍यास कर रहे हैं। विधानमंडल के दोनों सदनों में कई सदस्‍य टीकाधारी हैं। टीका को लेकर सबका अपना-अपना विश्‍वास है। कुछ लोगों को सत्‍ता का अहसास होता है तो कुछ लोगों को अध्‍यात्‍म का। सत्‍ता की राह पर अध्‍यात्‍म की यात्रा पहले भी कई लोग कर चुके हैं। संभव है इस सत्‍तायुक्‍त अध्‍यात्‍म की यात्रा का कारवां और लंबा हो। गौरतलब है कि तेजप्रताप विधान सभा के और अशोक चौधरी विधान परिषद के सदस्‍य हैं।





-बीरेंद्र यादव न्यूज़-

कोई टिप्पणी नहीं: