बिहार : नगर परिषद, मसौढ़ी ने ठाना है सबको वैक्सीन दिलवाना है - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 18 जुलाई 2021

बिहार : नगर परिषद, मसौढ़ी ने ठाना है सबको वैक्सीन दिलवाना है

vaccination-masaudhi
मसौढ़ी. कोरोना की दूसरी लहर की भयानकता को देखते हुए नगर परिषद, मसौढ़ी (पटना) ने कारगर कदम उठाया है.उसने नगर परिषद, मसौढ़ी के क्षेत्र में शत प्रतिशत टीकाकरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. कोई भी 18 वर्ष या उसके ऊपर के व्यक्ति बचे नहीं. इसके लिए व्यापक व्यवस्था की गयी है.इसके तहत कोविड -19 के टीकाकरण करने के लिए प्रत्येक 02 वार्ड को सुविधानुसार मिलाकर एक वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है.कुल 14 वैक्सीनेशन सेंटर है.जिसमें प्रतिनियुक्त एएनएम ,स्वास्थ्यकर्मी एवं डाटा इंट्री ऑपरेटर को शामिल किया गया है.यहां पर कोविशील्ड दिया जा रहा है. बताया गया है कि मसौढ़ी नगर परिषद क्षेत्र मे वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है.पूर्व की ही तरह वार्ड में विकास मित्र का सहयोग लिया जाएगा. जिस वार्ड में विकास मित्र पदस्थापित हैं.उनको हर सेंटर में उपस्थित रहकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन सेंटर में लाकर वैक्सीन दिलवाना है.साथ ही लोगों को वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित भी करना है.संस्कृत मध्य विद्यालय वैक्सीन सेंटर बनाया गया है.जिसमें वार्ड संख्या -24 और वार्ड संख्या- 25 के लोगों को वैक्सीन दिया जा रहा है.जिसमें विकास मित्र क्रमश: संजय कुमार और सविता कुमारी वैक्सीन सेंटर पर उपस्थित होकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित करेंगे.


बताया गया कि वार्ड संख्या 1,2,3 का टीकाकरण उ.म.वि.प्रखंड कॉलोनी मसौढ़ी में है.एएनएम व स्वास्थ्यकर्मी लवली कुमारी और इंदु कुमारी हैं.डाटा इंट्री ऑपरेटर हैं नीतिश कुमार.

वार्ड संख्या 4,5,6 का टीकाकरण विवाह भवन,श्रीनगर में है.एएनएम हैं रंजू कुमारी. कंचन कुमारी हैं डाटा इंट्री ऑपरेटर हैं.

वार्ड संख्या 16,17 का टीकाकरण उ.म.वि.मलकाना उर्दू में है.एएनएम हैं रीना कुमारी.डाटा इंट्री ऑपरेटर सोनल कुमारी हैं.

वार्ड संख्या 7,8 का टीकाकरण प्राथमिक विघालय,रहमतगंज में है. निभा कुमारी है एएनएम. मनोज कुमार डाटा इंट्री ऑपरेटर हैं.

वार्ड संख्या 9,10 का टीकाकरण श्रीमती गिरिजा कुंवर उच्च मा.वि.,मसौढ़ी में है.एएनएम कमला कुमारी हैं.डाटा इंट्री ऑपरेटर मनीषा कुमारी हैं.

वार्ड संख्या 11,12 का टीकाकरण प्राथमिक विघालय,माणिचक में है.एएनएम राधिका कुमारी हैं.डाटा इंट्री ऑपरेटर लवली कुमारी,बेर्रा हैं.

वार्ड संख्या 13का टीकाकरण ललीता भवन,सोनकुकरा,मेन रोड में है.एएनएम पुनम कुमारी हैं.डाटा इंट्री ऑपरेटर लवली कुमारी,देवरिया हैं.

वार्ड संख्या 14,21का टीकाकरण प्राथमिक शिक्षण प्रशिक्षण महाविघालय,मसौढ़ी में है.एएनएम सीता कुमारी हैं.डाटा इंट्री ऑपरेटर सुमन कुमारी हैं.

वार्ड संख्या 15 का टीकाकरण रामजानकी मंदिर,ठाकुरबाड़ी मसौढ़ी में है.एएनएम रूपाली कुमारी हैं.डाटा इंट्री ऑपरेटर उजाला प्रवीण हैं.

वार्ड संख्या 18,19,20 का टीकाकरण विवाह भवन शनिदेव मंदिर के नजदीक में है.एएनएम बबीता कुमारी हैं.डाटा इंट्री ऑपरेटर अलतमस अली हैं.

वार्ड संख्या 22 का टीकाकरण पी.एल.एस.कॉलेज मसौढ़ी में है. एएनएम मंजू कुमारी खराट हैं.डाटा इंट्री ऑपरेटर हर्षिता कुमारी हैं.

वार्ड संख्या 23 का टीकाकरण प्राथमिक विघालय जतीचक में है. एएनएम कुमारी निशा हैं.डाटा इंट्री ऑपरेटर निधि कुमारी गुप्ता हैं.

वार्ड संख्या 24,25 का टीकाकरण संस्कृत म.वि.संघतम मसौढ़ी में है.एएनएम मंजू कुमारी रोनिया हैं.डाटा इंट्री ऑपरेटर रानी कुमारी हैं.वार्ड संख्या 24- संजय कुमार व वार्ड संख्या 25- सविता कुमारी विकास मित्र भी हैं.

वार्ड संख्या 26 का टीकाकरण प्राथमिक विघालय महाराजचक में है.एएनएम सुषमा कुमारी रोनिया हैं.डाटा इंट्री ऑपरेटर पूजा कुमारी हैं.

कोई टिप्पणी नहीं: