गायिका चांदनी वेगड़ का नया विडिओ एल्बम ‘राधा रानी लागे’ रिलीज़ हुआ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 11 जुलाई 2021

गायिका चांदनी वेगड़ का नया विडिओ एल्बम ‘राधा रानी लागे’ रिलीज़ हुआ

album-radha-rani-lage-release
"दवे डिज़िटल " कंपनी द्वारा गायिका चांदनी वेगड़ का नया विडिओ एल्बम " राधा रानी लागे " को है शनिवार १० जुलाई २०२१ को सभी डिज़िटल प्लेटफार्म पर रिलीज़ किया गया है। यह एक भक्ति गीत है, जोकि ये बड़े अनोखे ढंग से गाया गया  है और बड़े ही बेहतरीन तरीके से पिक्चराया गया है। इसकी शूटिंग गुजरात के प्रसिद्ध यात्रधाम द्वारका के विभिन्न प्रसिद्ध स्थलों पर किया गया है। द्वारका श्री कृष्ण भगवानकी कर्मभूमि है। चांदनी वेगड़ का यह गीत सुनने पर छोटे बड़े सब लोग राधा कृष्ण के भक्ति भाव में लीन हो जायेंगे। इस विडिओ एल्बम के निर्माता जय दवे है, निर्देशक द्धिज त्रिवेदी है और संगीत सुनील चावड़ा ने दिया है। चांदनी वेगड़ गुजरात जामनगर के रहनेवाले पूर्व सीनियर सिविल जज के.पी. वेगड़ की बेटी है। वेगड़ पहले जामनगर में रहते थे,कुछ दिनों पहले राजकोट में शिफ्ट हुए है। चांदनी ने इस वर्ष दसवीं कक्षा की परीक्षा जामनगर की श्री सत्यसाई विद्यालय में पास किया हैं, और अब ग्याहर्वी कक्षा के लिए राजकोट के राजकुमार कॉलेज ( आर.के.सी. ) में एडमिशन लिया है,वे गायन के साथ साथ पढाई को भी जारी रखना चाहती है। वे गुजरात राज्य में और मुंबई में कई शो में भी हिस्सा ले चुकी है।अपने एल्बम ,'राधा रानी लागे'' के बारे में चांदनी वेगड़ कहती है," मैं ने  हर तरह के गीत गाए है और गा सकती हूँ। यह भक्ति गीत बहुत अच्छा था और मुझे मौका मिला तो मैंने यह गाया। इसकी शूटिंग भी द्वारका में हुआ, जोकि यादगार रहेगी। उम्मीद करती हूँ, लोगो को यह पसंद आएगा। "वैसे, चांदनी ने 'हाई- स्पीड सिने इंटरनेशनल' बैनर तले बन रही एक हिंदी फीचर फिल्म " लिविंग रिलेशन " साइन किया है, जिसकी रिकॉर्डिंग करोना की वजह से नहीं हो पाई, लेकिन जल्द ही इसकी रिकॉर्डिंग मुंबई में होने वाली है।

कोई टिप्पणी नहीं: