संयुक्त राष्ट्र महासभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मोदी से मिले - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 24 जुलाई 2021

संयुक्त राष्ट्र महासभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मोदी से मिले

un-president-meet-modi
नयी दिल्ली 23 जुलाई, संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र के लिए निर्वाचित अध्‍यक्ष एवं मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भेंट की। गत 7 जुलाई को न्यूयॉर्क में निर्वाचन के बाद श्री शाहिद संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र के लिए निर्वाचित अध्यक्ष के तौर पर भारत के दौरे पर आए हुए हैं। प्रधानमंत्री ने इस चुनाव में श्री शाहिद की शानदार जीत पर उन्‍हें बधाई दी और इस बात का उल्लेख किया कि यह विश्व स्‍तर पर मालदीव की बढ़ती साख को दर्शाता है। प्रधानमंत्री ने ‘उम्‍मीदों भरी अध्यक्षता’ के लिए निर्वाचित अध्‍यक्ष के विजन वक्तव्य पर उनका अभिनंदन किया और उन्हें भारत की ओर से पूर्ण समर्थन एवं सहयोग का आश्वासन दिया। प्रधानमंत्री ने पूरी दुनिया की वर्तमान वास्तविकताओं और विश्‍व की विशाल आबादी की आकांक्षाओं को प्रतिबिंबित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र के विभिन्‍न संस्‍थानों सहित बहुपक्षीय प्रणाली में अपेक्षित सुधार के महत्व पर विशेष जोर दिया। श्री मोदी और श्री शाहिद ने हाल के वर्षों में भारत एवं मालदीव के द्विपक्षीय संबंधों में बड़ी तेजी से हुई वृद्धि पर भी गहन चर्चा की। प्रधानमंत्री ने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि कोविड-19 महामारी से उत्‍पन्‍न विभिन्‍न तरह की बाधाओं के बावजूद द्विपक्षीय परियोजनाओं पर काम काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्‍होंने भारत की ‘पड़ोसी पहले’ नीति और ‘सागर’ विजन के एक प्रमुख स्तंभ के रूप में मालदीव के विशेष महत्व को रेखांकित किया।

कोई टिप्पणी नहीं: