बिहार : गया में दो वाहनों की टक्कर में सात लोगों की मौत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शनिवार, 24 जुलाई 2021

बिहार : गया में दो वाहनों की टक्कर में सात लोगों की मौत

vehicle-collision-seven-died-bihar
गया, 23 जुलाई, बिहार में गया जिले के डोभी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दो वाहनों के बीच हुई टक्कर में सात लोगों की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-99 स्थित कंजियार गांव के निकट डंपर और कार में टक्कर हो गयी। इस दुर्घटना में कार में सवार छह युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक अन्य घायल हो गया। घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिये मगध चिकित्सा महाविद्यालय अस्पातल रेफर किया गया। इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गयी। सूत्रों ने बताया कि मृतकों की तत्काल पहचान नहीं की जा सकी है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेजा जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: