पटना. आज लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) सांसद चिराग पासवान आइसीएसई बोर्ड परीक्षा में 98.75 फीसदी अंक प्राप्त करने वाली तनिशा विक्टर के घर पहुंचकर मुलाकात करने के बाद बधाई दी. श्री कृष्णापुरी आवास पर जाकर पूरे पटना शहर में आइसीएसई बोर्ड परीक्षा में 98.75 फीसदी अंक प्राप्त करने वाली सुश्री तनिशा विक्टर और उनके परिवार से मुलाकात हुई. इस दौरान सुश्री तनिशा विक्टर को उनकी इस सफलता के लिए बधाई दी.सांसद चिराग ने कहा कि मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ आप यूं ही सफलता हासिल करती रहे. आपको उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं! मालूम हो कि राजधानी पटना में स्थित संत जोसेफ कांवेंट की छात्राओं ने बारहवीं की परीक्षा में परचम लहरा दी हैं.स्कूल की विज्ञान की छात्रा निशिता निधि 99.75 फीसद अंक लाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया.उसी स्कूल की वाणिज्या की छात्रा सौम्या ने 99.25 फीसद अंक प्राप्त किया है.संत जोसेफ कांवेंट की कला संकाय की छात्रा तनिशा विक्टर ने 98.75 फीसद अंक प्राप्त किया है. पटना की रहने वाली हैं तनीषा विक्टर. बाँकीपुर स्थित संत जोसेफ कान्वेंट हाई स्कूल की छात्रा हैं.उन्होंने अर्थशास्त्र में 100 अंक,गणित में 97 अंक, राजनीति शास्त्र में 99 अंक ,इतिहास में 89 अंक तथा अंग्रेजी में 99अंक हासिल की हैं.पटना जिले की कला संकाय के टाॅपर के रूप में अपनी उपलब्धि दर्ज कराई है. उन्होंने अपने विद्यालय तथा परिवार का नाम रोशन किया है.
शनिवार, 31 जुलाई 2021
बिहार : सांसद चिराग पासवान ने तनिशा को बधाई दी
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें