पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि जुताई, बुवाई, निराई, गुड़ाई, सिंचाई, कटाई, पिसाई, रसोई, दवाई सब महँगा हो चुका है लेकिन कमाई जीरो है। महंगाई से छात्र, नौजवान, मज़दूर, कर्मचारी, व्यापारी, गरीब, मध्यम वर्ग और किसान सहित सभी वर्ग सभी त्रस्त है। आज प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर पार्टी द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया गया। उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज देश का हर वर्ग घटती आय, बढ़ती महँगाई और बेरोजगारी से परेशान है। गलत आर्थिक नीतियों और कोरोना महामारी से निपटने के बजाय गलत प्राथमिकताओं के कारण मध्यम वर्ग और निम्न वर्ग की हिम्मत जवाब दे चुकी है। महँगाई ने पूरे देश के नागरिकों की कमर तोड़ दी है। ऐसे में राजद के समर्पित साथियों ने जिस हिम्मत और जज़्बे से महँगाई के प्रश्न को कल और आज अपने विरोध प्रदर्शनों से राज्यभर में उठाया है, उसने बिहारवासियों का दिल ही नहीं जीता है, बल्कि उन्हें उनका धन्यवाद करने को मजबूर भी किया है। देशभर के मुखर पत्रकारों ने आपके योगदान के कारण राजद के इस प्रयास को खूब सराहा है। दल की असली ताकत आप हैं, आपका समर्पण और आपके जज़्बात हैं! तेजस्वी ने कहा कि बिहार ही नहीं, देश का हर व्यक्ति आसमान छू रही महँगाई से त्रस्त है। राजद द्वारा यह मुद्दे उठाने से आम लोगों ने राहत की साँस ली कि अब बेपरवाह संवेदनहीन केंद्र व राज्य सरकार को इसपर सोचने को मजबूर होना पड़ेगा।
सोमवार, 19 जुलाई 2021

बिहार : कमाई जीरो लेकिन बाकी सब महँगा : तेजस्वी
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें