बिहार : कमाई जीरो लेकिन बाकी सब महँगा : तेजस्वी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 19 जुलाई 2021

बिहार : कमाई जीरो लेकिन बाकी सब महँगा : तेजस्वी

income-zero-everything-costly-tejaswi
पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि जुताई, बुवाई, निराई, गुड़ाई, सिंचाई, कटाई, पिसाई, रसोई, दवाई सब महँगा हो चुका है लेकिन कमाई जीरो है। महंगाई से छात्र, नौजवान, मज़दूर, कर्मचारी, व्यापारी, गरीब, मध्यम वर्ग और किसान सहित सभी वर्ग सभी त्रस्त है। आज प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर पार्टी द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया गया। उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज देश का हर वर्ग घटती आय, बढ़ती महँगाई और बेरोजगारी से परेशान है। गलत आर्थिक नीतियों और कोरोना महामारी से निपटने के बजाय गलत प्राथमिकताओं के कारण मध्यम वर्ग और निम्न वर्ग की हिम्मत जवाब दे चुकी है। महँगाई ने पूरे देश के नागरिकों की कमर तोड़ दी है। ऐसे में राजद के समर्पित साथियों ने जिस हिम्मत और जज़्बे से महँगाई के प्रश्न को कल और आज अपने विरोध प्रदर्शनों से राज्यभर में उठाया है, उसने बिहारवासियों का दिल ही नहीं जीता है, बल्कि उन्हें उनका धन्यवाद करने को मजबूर भी किया है। देशभर के मुखर पत्रकारों ने आपके योगदान के कारण राजद के इस प्रयास को खूब सराहा है। दल की असली ताकत आप हैं, आपका समर्पण और आपके जज़्बात हैं! तेजस्वी ने कहा कि बिहार ही नहीं, देश का हर व्यक्ति आसमान छू रही महँगाई से त्रस्त है। राजद द्वारा यह मुद्दे उठाने से आम लोगों ने राहत की साँस ली कि अब बेपरवाह संवेदनहीन केंद्र व राज्य सरकार को इसपर सोचने को मजबूर होना पड़ेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: