पटना : राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करने बिहार राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पहुंचे हैं। दोनों नेताओं के बीच तक़रीबन दो घंटे तक बातचीत हुई है। मालूम हो कि राजद के बिहार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के इस्तीफे की चर्चाओं के बीच दोनों नेताओं की यह पहली मुलाकात है। वहीं इन दोनों की मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में एक बार फिर से गहमागहमी तेज हो गई है। हालांकि जगदानंद की लालू से मुलाकात बेहद सामान्य मुलाकात बताई जा रही है। इस मुलाकात का उद्देश्य संगठन को मजबूती देना बताया जा रहा है। वहीं राजनीतिक जानकारों की माने तो जगदानंद का लालू से मुलाकात इस लिए अहम माना जा रहा है कि अब चिराग पासवान को लेकर भाजपा के तरफ से भी थोड़ी नाराजगी दिख रही है। वहीं चिराग भी भाजपा पर हमला बोल रहे हैं। जिसके बाद इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि चिराग और तेजस्वी का गठबंधन हो सकता है। इसी को लेकर बातचीत करने जगदानंद लालू प्रसाद यादव के पास पहुंचे हैं। साथ ही बिहार में भी मानसून सत्र शुरू होने वाला है और इसके शुरू होने से पहले विपक्ष किन मुद्दों को लेकर सरकार को घरेगी और उनसे सवाल करेगी इसको लेकर भी लालू और जगदानंद में बातचीत हो सकती है। बहरहाल लालू यादव और जगदानंद सिंह की मुलाकात संगठन और राज्य के सियासी परिदृश्य में बेहद गंभीर मानी जा रही है। जानकारी हो कि राजद सुप्रीमो के बिहार आने के संदर्भ में कार्यक्रम बनाया जाना है। इस संदर्भ में पार्टी विचार कर रही है।
सोमवार, 19 जुलाई 2021
बिहार : जगदानंद दिल्ली पहुँच लालू से मिले
Tags
# बिहार
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें