झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 05 जुलाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 5 जुलाई 2021

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 05 जुलाई

वैक्सिनेशन सेंटर पर लग रहा मेला - आज 300 लोगों को लगा कोविशिल्ड का दूसरा डोज


jhabua news
थांदला। शासन प्रशासन के साथ जनता की समाजसेवियों की कोरोना संक्रमण से बचाव के रूप में वेक्सीन को लेकर चलाई जा रही जन जागृति का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। आज जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण अंचल के सभी केंद्र पर प्रातः 8 बजे से भीड़ देखी जाने लगी है। जानकारी देते हुए बीएमओ अनिल राठौर व निशा सौलंकी ने बताया कि  आज होने वाले टीकाकरण सत्र में कोविशिल्ड का पहला डोज लगा कर 84 दिन पूरे कर चुके सभी लाभार्थियों को दुसरा डोज लगाया गया। थांदला ब्लॉक में कन्या उमावि थांदला, ग्राम काकवानी, खवासा, भामल, हरीनगर व परवलिया को सेंटर बनाया गया है जहाँ 800 से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेशन का दूसरा डोज लगा।


वैक्सीनेशन की प्रक्रिया से लोगों में मायूसी

वैक्सीनेशन को लेकर ग्रामीण जनता में जागृति आई है, वही वैक्सीनेशन नामांकन प्रक्रिया से उनमें मायूसी भी देखने को मिल रही है। कभी को वैक्सिन का उपलब्ध होना तो कभी केवल दूसरे डोज का आयोजन होना जनता की परेशानी का सबब बना हुआ है।  स्वास्थ्य विभाग एक दिन पूर्व ही बता रहा है कि वैक्सीनेशन की अगले दिन क्या स्थिति रहने वाली है ऐसे में सभी तक खबर नही पहुँच पाती है जिससे अनेक लोग वैक्सीनेशन सेंटर पर आने के बाद मायूस होकर लौटते देखे गए है। शासन प्रशासन को इस ओर भी ध्यान देने की आवश्यकता है।


जागो और जगाओ सब मिलकर पौधा लगाओ


थांदला। गुरू रविदास विश्वमहापिठ मध्यप्रदेश के आवाह्न पर प्रदेश के सभी जिलो मे पौधारोपण कार्यक्रम की कड़ी में थांदला विधानसभा के वार्ड क्रमांक 12 में श्रीराम जानकी मंदिर रघुनंद मार्ग पर उनके उपासक रहे महान संत संत रविदास मंदिर परिसर में संतश्री का पूजन अर्चन के साथ पौधारोपण किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि पटिया समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष जवसिंह परमार, भारतीय गौ रक्षा वाहिनी जिला अध्यक्ष राजू धानक, वार्ड पार्षद पति वरिष्ठ पत्रकार कादर शेख, भाजपा  मीडिया प्रभारी मनीष वाघेला,  वरिष्ठ मांगीलाल धामानिया, मोहन यादव,  नीलेश यादव, निलेश वाघेला, तनीश वाघेला, राज वाघेला, अमित डामेशा, लोकेंद्र डामेशा, मंदिर पुजारी राजेंद्र भट्ट ने राम जानकी भगवान जगतगुरु रविदास महाराज की महा आरती उतारी तथा स्वच्छता, टिका लगाने व लगवाने का संकल्प लिया।


नेमावर में हुए जघन्य हत्याकांड के विरोध में थांदला पत्रकारों व जनप्रतिनिधियों ने दी श्रद्धांजलि

  • दोषियों को जल्द पकड़कर उनपर कड़ी कार्यवाही की जाए - पवन नाहर

jhabua news
थांदला। देवास के निकट नेमावर में सोची समझी साजिश के तहत दलित परिवार के 5 सदस्यों की निर्मम हत्या व नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म से आक्रोषित समाज व मध्यप्रदेश की जनता के दर्द से रूबरू होकर थांदला पत्रकार एकता संघ के आह्वान पर थांदला नगर के स्थानीय आजाद चैक पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे अधिमान्य पत्रकार मनोज उपाध्याय द्वारा नेमावर घटना को पूरे विस्तार से बताया।  इस अवसर पर प्रमुख वक्ता के रूप में नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए मुख्यमंत्री के निर्णय से सबको अवगत करवाते हुए कहा कि मामला फास्ट ट्रेक कोर्ट में चलेगा जिसका खर्च भी सरकार उठाएगी व दोषियों को फांसी की सजा होगी।भाजपा मण्डल अध्यक्ष समर्थ उपाध्याय ने भी घटना से प्रभावित परिजनों को तत्काल सहायता राशि पहुँचाने के सरकार के फैसले से अवगत करवाते हुए दोषियों को बीच चैराहे पर सजा देने की मांग की। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के प्रदेशाध्यक्ष पवन नाहर,अटल सामाजिक संस्था के अध्यक्ष राजू धानक, एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के जिलाध्यक्ष निरंजन भारद्वाज, आदिवासी नेता सुनील पणदा ने भी घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए दोषियों को जल्द फांसी देने की मांग करते हुए पीड़ित परिवार को सहायता राशि प्रदान करने की मांग की इस अवसर पर उपस्थित कलेश्वर धाम के गादीपति गिरीशचंद धानक व समाजसेवी दिलीप शाहजी,राकेश श्रीमार,चंचल भंडारी,राकेश तलेरा,नितेश शाहजी,कृष्णकांत सोलंकी,तुलसी ब्रजवासी,वरिष्ठ पत्रकार आत्माराम शर्मा, बंटी भारती, राजेश डामोर, मनीष वाघेला, जितेंद्र गिरी, कुलदीप वर्मा, गोपाल प्रजापत, सिद्दीक खान, धीरज वाघेला, रवि परमार, बिट्टू भट्ट आदि सभी ने भी घटना की निंदा करते हुए सभी अपराधियों को जल्द सजा देने की मांग करने के साथ दो मिनट का मौन रखते हुए केंडल जलाकर मृत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी।


सो पत्रिका सो रचनाएं, डॉ रामशंकर चंचल की दुर्लभ कृति का विमोचन सम्पन्न हुआ


jhabua news
झाबुआ ।  प्रख्यात साहित्यकार डॉ रामशंकर चंचल की ताजा  कृति का विमोचन मां सरस्वती सदन गोपाल कालोनी में डॉ चंचल  के साहित्यकार मित्र श्री शरद क्षीरसागर के कर कमलों से संपन्न हुआ। करीब 20 सालो बाद मित्रो का मिलन एक विमोचन  के साथ सुखद यादगार बन  गया। श्री शरद ने कहा आज  सचमुच बेहद प्रसन्नता हुई, आदरणीय मित्र चंचल से मिल उनका  हिंदी में अदभुत योगदान देख । मुझे अपने पर अपने झाबुआ और अलीराजपुर जिले पर गर्व महसूस हुआ । मेरे लिए सो पत्रिका सो रचनाएं मौलिक कृति का विमोचन एक बेहद खूबसूरत सुखद पल है , डॉ रामशंकर चंचल को दिल से बधाई देते प्रणाम करता हूं। अंत में भावेश त्रिवेदी ने आभार व्यक्त किया ।


‘’महिला एवं बाल विकास विभाग की आज दिनांक 05.07.2021 को समीक्षा बैठक के संबंध में ’’


झाबुआ। आज दिनांक 07.08.2020 को प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी, श्री डॉ. अभयसिंह खराड़ी डिप्‍टी कलेक्‍टर झाबुआ की अध्‍यक्षता में जनपद पंचायत सभा कक्ष में परियोजना रामा, राणापुर, मेघनगर एवं झाबुआ की समस्‍त सेक्‍टर पर्यवेक्षकों की विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक ली गई । उक्‍त बैठक में विभागीय अमले का 100 प्रतिशत कोविड दृ 19 टीकाकरण, समस्‍त हितग्राहीयों को टी.एच.आर एवं रेडी टू इट वितरण, एन.आर.सी में 100 प्रतिशत बैड ओक्‍यूपेन्‍सी एवं मैदानी अमले को एक दृ एक आंगनवाड़ी केन्‍द्र को आदर्श आंगनवाड़ी केन्‍द्र के रूप में विकसित करने एवं वहां किचन गार्डन बनाने हेतु निर्देश दिये गयें । उक्‍त बैठक में सहायक संचालक श्री अजय सिंह चैहान, श्री राधुसिंह बघेल, श्री बालुसिंह सस्तिया एवं सुश्री मीरा गाडगें परियोजना अधिकारी झाबुआ व सुश्री साधना चर्तुवेदी परियोजना अधिकारी रामा एवं समस्‍त पर्यवेक्षक उपस्थित रहें ।


जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति एवं समीक्षा समिति की बैठक


झाबुआ। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति एवं समीक्षा समिति की बैठक दिनांक 8 जुलाई 2021 को दोपहर 4ः00 पर कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में आयोजित की गई है। जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, क्षैत्रीय प्रबंधक बैंक आॅफ बडौदा, क्षैत्रीय प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक, क्षैत्रीय प्रबंधक मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक, जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड, अग्रणी जिला अधिकारी भारतीय रिजर्व बैंक भोपाल समस्त बैंक जिला समन्वयक उपस्थित रहेंगे। बैठक में 10 बिन्दुओं पर चर्चा होगी। उक्त जानकारी अग्रणी जिला प्रबंधक श्री राजेश कुमार द्वारा दी गई। पूर्व में यह बैठक 7 जुलाई 2021 को आयोजित थी। जिसमें संशोधन कर 8 जुलाई 2021 को आयोजित की जावेगी।


कोरोना की तीसरी लहर के लिये तैयारी रखें-कलेक्टर

  • समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित

jhabua news
झाबुआ। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में समयावधि पत्र (टीएल) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन उपस्थित थे। श्री मिश्रा ने कोरोना की तीसरी लहर के लिये तैयारी करने के निर्देश दिए। जिसमें आॅक्सीजन कंसटेटर, सीटी स्कैन मशीन, आॅक्सीजन प्लाट एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये एवं बैठक में टीएल प्रकरणों का निराकरण प्रतिवेदन प्रति शुक्रवार तक पोर्टल पर अनिवार्य रूप से दर्ज किया जावे एवं प्रतिवेदन भी प्रस्तुत किया जावे।बगैर प्रतिवेदन के टीएल का विलोपन नहीं किया जाएगा। इस हेतु नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर सुश्री अंकिता प्रजापति को प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जावे। सीएम हेल्पलाईन के यदि 300 दिवस के प्रकरण लंबित, 100 दिवस से अधिक लंबित प्रकरणों की जानकारी भी अनिवार्य रूप से लावे एवं प्रतिवेदन को पोर्टल पर दर्ज करे। आवेदक को आपके द्वारा जो निराकरण किया गया है उससे अवगत करावे।  बैठक में जनसुनवाई,माननीय प्रधानमंत्री जी एवं माननीय मुख्यमंत्री जी को प्रस्तुत आवेदन, इसके अतिरिक्त विभागीय गतिविधियों के बारे में कलेक्टर महोदय, द्वारा चर्चा की गई। बैठक में परिवहन विभाग महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिये औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), आजीविका परियोजना एवं महिला बाल विकास संयुक्त रूप से महिलाओं को हल्के वाहन का प्रशिक्षण एवं उन्हें वित्तीय सहायता की योजना बनाकर 15 अगस्त तक कार्यवाही पूर्ण कर लेवें। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर श्री जे.एस.बघेल, डिप्टी कलेक्टर श्री अनिल भाना, डिप्टी कलेक्टर श्री अभय सिंह खराडी, डिप्टी कलेक्टर सुश्री अंकिता प्रजापति, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. श्री जे.पी.एस ठाकुर, एवं जिले के सभी अधिकारी उपस्थित थे।


कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा पोलेटेक्नीक काॅलेज झाबुआ में स्थापित ईवीएम/वीवीपेट वेयर हाउस का निरीक्षण किया

jhabua news

झाबुआ,। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गए निर्देश के पालन मंे कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता द्वारा पोलेटेक्नीक काॅलेज झाबुआ में स्थापित ईवीएम/वीवीपेट वेयर हाउस का निरीक्षण किया एवं संधारित रजिस्टर में हस्ताक्षर किए। यहां पर मशीनों के सुरक्षित संधारण एवं सुरक्षा के संबंध में बाहरी निरीक्षण (वेयर हाउस का ताला खोले बिना अर्थात सील्ड वेयर हाउस) का निरीक्षण आज दिनांक 5.07.2021 को किया गया। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री अनिल भाना एवं कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री विजय सिंह पंवार उपस्थित थे।


स्व. श्री राजेश बाहेती को जिले के समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत द्वारा श्रृद्धाजंली दी गई


jhabua news
झाबुआ। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत संघ मध्यप्रदेश के आव्हान पर दिनांक 30.06.2021 को मध्यप्रदेश के समस्त जिलों में स्व.श्री राजेश बाहेती जी के राजनैतिक दबाव के कारण आत्महत्या किये जाने के संबंध में माननीय मुख्य मंत्री जी मध्य प्रदेश शासन के नाम ज्ञापन दिया गया था। आज सामूहिक अवकाश के लिये ज्ञापन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन को दिया गया था। आज दिनांक 5 जुलाई को मुख्य कार्यपालन अधिकारी संघ मध्य प्रदेश के आव्हान पर प्रदेश के समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं समस्त उपायुक्त स्तर के अधिकारी सामूहिक अवकाश पर रहे एवं श्रृद्धाजंली सभा का आयोजन जनपद मुख्यालय पर किया गया। श्रृद्धाजंली सभा में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन भी उपस्थित थे एवं जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी ,जिले के समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत द्वारा एक दिवस का सामुहिक अवकाश लेकर श्रृद्धाजंली सभा का आयोजन किया गया और एक दिवसीय उपवास रखते हुए इस संबंध में शासन संबंधी अपनी मांगों को रखा गया। इस सामूहिक उपवास कार्यक्रम में जिला पंचायत झाबुआ के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दिनेश वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी संघ के अध्यक्ष श्री जोशुवा पीटर, सीईओ जनपद पंचायत थांदला श्री रामचन्द्र हालू, झाबुआ श्री चंदरसिंह मण्डलोई, मेघनगर श्री बी.एस.रावत, रामा श्री एम.एल.टाॅक, पेटलावद श्री नानसिंह चैहान एवं जिला पंचायत से श्री सुधीर कुशवाह उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: