झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 06 जुलाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 6 जुलाई 2021

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 06 जुलाई

“बैंक में हुई सनसनीखेज चोरी की घटना का खुलासा ”


jhabua news
झाबुआ । घटना दिनांक 29.06.2021 को फरियादी रोहित व साथी लक्ष्मणसिंह रूपयों से भरा बैग लेकर बैंक में जमा कराने हेतु आये थे। करीब 15ः12 बजे बैंक में भीड़ होने से रूपयों से भरा बैग लेकर लक्ष्मण सिंह बैठा था। इतने में फरियादी रोहित बाथरूम करने के लिये चला गया। उसी समय फरियादी रोहित का साथी लक्ष्मणसिंह बैग को टेबल पर रखकर बैंक के बाहर लगी भीड़ को हटाने के लिये चला गया था। फिर दोनों बैंक के अंदर गये देखा तो बैग जहां लक्ष्मणसिंह ने रखा था वहां पर नहीं दिखा। फरियादी व साथी लक्ष्मणसिंह द्वारा काफी तलाश करने पर कही कोई पता नहीं चला। कोई अज्ञात बदमाश टेबल पर रखा रूपयों से भरा बैग चुराकर ले गया। जिस पर थाना कोतवाली में अपराध क्रं. 633ध्2021 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


बैंक चोरी की घटना के खुलासे के लिये की गयी कार्यवाही:-

अज्ञात बदमाशों द्वारा बैंक से रूपयों से भरा बैग चोरी कर भागने जैसी वारदात को देखते हुए पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री आशुतोष गुप्ता द्वारा थाना प्रभारी कोतवाली निरी. सुरेन्द्र सिंह गाडरिया को टीमे बनाकर इसका जल्द से जल्द खुलासा करने एवं इस तरह की “डवकने व्चमतंदकप” करने वाला गिरोह कहा का है इस हेतु आस-पास के जिलों से जानकारी प्राप्त कर मुखबीर मामूर करने के निर्देश दिये गये।


घटना का खुलासा:- 

थाना कोतवाली की पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की छानबीन की गई। जिसमें संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा बड़े ही शातिराना अंदाज से एक ऑटो किराये पर लेकर राजवाड़ा आकर उतरे व जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक झाबुआ में नाबालिग सा दिखने वाला आरोपी बैंक के अंदर जाकर बैंक कर्मी एवं ग्राहको की गतिविधियों पर नजर रखता है व दो अन्य आरोपी बैंक के बाहर व अंदर जाकर नजर रखते है। नाबालिग आरोपी द्वारा मौका देखकर फरियादी रोहित का बैग उठाकर रफूच्चकर होते हुए दिखाई दिये एवं राजवाड़ा आकर फिर से उन्होने बस स्टेण्ड के लिये एक ऑटो किराये पर लिया। तत्काल ही थाना कोतवाली की पुलिस टीम द्वारा ऑटो चालक से पुछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि ये तीन लोग थे जिन्होने राजवाड़ा से बस स्टेण्ड जाने हेतु 40ध्-रू. देकर ऑटो किराये पर लिया किन्तु वह बस स्टेण्ड ना जाकर जिला अस्पताल के सामने ही उतर गये। पुलिस टीम द्वारा जिला अस्पताल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज की छानबीन की गई। जिसमें तीनों आरोपियों द्वारा चर्च कॉलोनी के पास एक कार क्रं. डच्-04-म्।-7830 खड़ी की थी उसका पता लगाकर संग्दिधों की पहचान की गई। साथ ही साथ सभी मूखबीरों को अलर्ट किया गया व पता किया गया एसर वारदात करने का “डवकने व्चमतंदकप” किन आरोपियों का है। तो मूखबीर द्वारा पता चला की जिला राजगढ़ ब्यावरा के थाना बोडा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कडिया सांसी क्षेत्र के लोगो के गिरोह बैंक में जाकर पिड़ितो का ध्यान किसी बहाने से हटा देते है व उनका रूपयो से भरा बैग लेकर धीरे से रफूचक्कर हो जाते है।  जिस पर मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा स्वयं थाना प्रभारी कोतवाली एवं आसूचना संकलन की टीम को जिला राजगढ़ ब्यावरा भेजा गया। जहां पर जाकर लोकल थाने की मदद ली गई व पुलिस टीम द्वारा गोपनीय रूप से पुछताछ कर जानकारी एकत्रीत की गई। दो दर्जन से अधिक लोगो से पुछताछ करने पर आरोपी की पहचान पुख्ता होने पर उनके घरो पर दबिश दी गई। परन्तु उनके घरों से आरोपी फरार हो गये थे। उनके घरों में छानबीन करने पर 8,20,000ध्-रू. जप्त किये गये। जिस कार से वारदात करने झाबुआ आये थे उस कार मालिक को भी आरोपी बनाया गया है।पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा उक्त चारों आरोपियों की गिरफ्तारी पर 10,000-10,000ध्-रू. की उद्घोषणा की गई है। इस तरह इस सनसनीखेज बैंक चोरी की घटना का खुलासा करने में पुलिस टीम को सफलता प्राप्त हुई। इस तरह चोरी गये 8,20,000ध्-रू. को जप्त करने में झाबुआ पुलिस को सफलता प्राप्त हुई।


आरोपियों के नाम:-  

1. सावन उर्फ सावन्त उर्फ चप्पू पिता भारतसिंह सिसोदिया निवासी कडिया सांसी (फरार)

2. काबरा पिता बंशीलाल सिंह सिसोदिया निवासी कडिया सांसी (फरार)

3. रानीबाई पति दिलीप सिंह निवासी ग्राम जाटखेड़ी (कार मालिक फरार)

4. एक नाबालिग आरोपी (फरार)


सराहनीय कार्य में योगदान:- 

संपुर्ण घटनाक्रम का खुलासा करने में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. सुरेन्द्र सिंह गाडरिया, उनि नवलसिंह, प्रआर. 152 रमेश, आर. 524 मनोहर, आर. 30 गमतु एवं आर. 98 मंगलेश पाटीदार, आर. 552 महेश प्रजापति, आर. 573 संदीप बघेल, आर. 193 दीपक पटेल का सराहनीय योगदान रहा। उक्त सराहनीय कार्य पर पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा पुरूस्कृत करने की घोषणा की।


’जिले के 19 मंडलों में मनाई गई’ ’

  • ’भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. मुखर्जी की जयंती पर माल्यार्पण पोधारोपण अभियान  चलाकर किया नमन’
  • 23 जून पुण्य तिथि से 6 जुलाई जयंती तक सम्पूर्ण जिले के 19 मंडलों में  चलता रहा पौधारोपण व स्वछताअभियान 

jhabua news
झाबुआ । भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जयंती 6 जुलाई को सम्पूर्ण जिले के 19 मडलो में उनका पुण्य स्मरण कर माल्यर्पण कर मनाई गई  कार्यकर्ताओ द्वारा सेवा बस्तियों में वृक्षारोपण एवं स्वच्छता अभियान जैसे रचनात्मक कार्यक्रम कर डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी का स्मरण किया सांसद गुमान सिंह डामोर द्वारा प्रातः 9ः 30 बजे सांसद कार्यालय के सभागार में डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की चित्र पर सांसद श्री गुमान सिंह डामोर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ओम प्रकाश शर्मा  ओपी राय नगर मंडल अध्यक्ष अंकुर पाठक सहित पार्टी के पदाधिकारीओ कायकर्ताओ ने माल्यार्पण  किया एवं सांसद डामोर द्वारा डा मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डाला एवं कहा कि हमें गर्व है कि हम सब ने मिलकर माननीय प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के नैत्रत्व में डाक्टर मुखर्जी के सपनों को साकार किया सांसद कार्यालय पर  संचालन  भूपेश सिंगोडने किया  एवं आभार प्रदर्शन  मंडल अध्यक्ष अंकुर पाठक ने व्यक्त किया  जिला भाजपा कार्यालय पर नगर मंडल झाबुआ द्वारा  लोकप्रिय ऊर्जावान जिला अध्यक्ष  श्री लक्ष्मण सिंह नायक के नेतृत्व में  एवं  तीन बार के राज्यसभा सांसद रहे  भाजपा के वरिष्ठ नेता  श्री मेघराज जी जैन के आतिथ्य में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ओम प्रकाश शर्मा एवं वरिष्ठ भाजपा नेता व प्रभारी दौलत भावसार व पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवालस मंडल अध्यक्ष अंकुर पाठक द्वारा डा मुखर्जी के  चित्र के सम्मुख दिप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया  मुख्य वक्ता के रुप में वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व राज्यसभा सांसद मेघराज जी जैन ने  कार्यकर्ताओं को  डॉ श्यामा प्रशाद मुखर्जी के जन्म से लेकर मृत्यु तक के विभिन्न संस्मरणों से अवगत कराया कार्यक्रम को  भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ओम प्रकाश शर्मा  पूर्व जिला अध्यक्ष एवं कार्यक्रम प्रभारी वरिष्ठ भाजपा नेता दौलत भावसार पूर्व विधायक शान्ति लाल बिलवाल ने भी  कायकर्ताओ को डां. मुखर्जी के जीवन से प्रेरणा लेकर संगठन को मजबूत करने एवं काग्रेस मुक्त जिले का निर्माण करने कि अपील   की झाबुआ जिले के समस्त मंडलों में डॉ. मुखर्जी का स्मरण कर स्वच्छता अभियान के कार्यक्रम आयोजित किये गए


23 जून से 6 जुलाई तक चलता रहा स्वच्छता एवं पौधारोपण अभियान

डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस 23 जून से उनके जन्मदिवस 6 जुलाई तक भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रत्येक बूथ पर पौधा रोपने एवं स्वच्छता अभियान चलाया गया जिले के 19 मंडलों में   पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारीओ ने इस अभियान में जुड़कर डां मुखर्जी के संदेश को जन जन तक पहुँचाते हुए  पौधारोपण के साथ ही कार्यकर्ताओ को  डां मुखर्जी के जीवन परिचय से अवगत कराते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने का आहवान किया गया झाबुआ मंडल द्वारा  आयोजित कार्यक्रम में जिला मंत्री बसंती बारिया विश्वनाथ सोनी जिला मीडिया प्रभारी योगेंद्र नाहर   कार्यालय मंत्री मनोहर मोदी प मंडल महामंत्री जुवान सिंह गुण्डिया अमित शर्मा अजय डामोर किशोर भाबोर आईटी प्रभारी अर्पित कटकानी राज थापा सेलू सिंगार शोभा कटारा विजय नायर अरुण नायक धनसिंह बारिया महेश वर्मा पवन दुबे रवि पंडा ओम भदोरिया रमा ढोले  सायरा खान  रतनी भगोरा अजय डामोर आदि कायकर्ताओ पदाधिकारियों द्वारा डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर जलस्त्रोतों की सफाई में जुटें हुए नमन किया कार्यक्रम का संचालन  मंडल अध्यक्ष अंकुर पाठक ने किया एवं  आभार जिला मंत्री  विश्वनाथ  सोनी ने व्यक्त किया इसी प्रकार  19 मंडलों के प्रभारीयों के मार्गदर्शन में प्रत्येक मंडलों में बुथ स्तर पर स्वछता अभियान पोधारोपण आदि कार्यक्रम आयोजित कर पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती मनाई गई।


सेवा सप्ताह में भाजपा मण्डल पारा ने चलाया सफाई अभियान 32 स्थानों पर की सफाई


jhabua news
पारा। मंगलवार को भाजपा पारा मण्डल द्वारा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती विभिन्न सेवाभावी आयोजनों के साथ मनाई गई। भाजपा युवा नेता अर्जुन बबेरिया ने बताया की डॉ मुखर्जी की जयंती पर किये जाने वाले आयोजन के पूर्व ग्राम आम्बा में एक बैठक रखी गई थी जिसमे आम्बा ग्राम के ही सबेसिंह बबेरिया ने 20 पौधे लगाकर उनको बड़ा करने का संकल्प लेने की बात कही। मण्डल अध्यक्ष सज्जनसिंह अमलियार ने बैठक में डॉ मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डालते उनके संकल्प पूरे करने की बात कही। बबेरिया ने बताया कि जयंती के दिन पारा मण्डल के अंतर्गत आने वाले 32 बूथों के 32 स्थानों पर सफाई अभियान चलाया गया। वहीं मण्डल अध्यक्ष ने ग्रामीण  बच्चो को फल व  बिस्किट वितरित किये। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष सहित महामंत्री अर्जुन बबेरिया सेकु रावत रोमिराज सेन संदीप सोनी सहित कई मण्डल कार्यकर्ता उपस्थित थे।


खण्ड स्तरीय चयन समिति की बैठक सम्पन


झाबुआ, । आज दिनांक 6 जुलाई 2021 को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर श्री एल.एन.गर्ग की अध्यक्षता में आंगनवाडी कार्यकर्ता/सहायिका/मिनी कार्यकर्ता के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु खण्ड स्तरीय चयन समिति की बैठक कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी मेघनगर में संम्पन हुई। मेघनगर परियोजना अंतर्गत ग्राम देमारा पटेल फलिया, बाडीसेरा, गडुली तथा मेघनगर बाफना काॅलोनी वार्ड 3 से प्राप्त आवेदन का परिक्षण कर अनन्तिम सूची तैयार की गई है। आंगनवाडी के रिक्त पदो के चयन की अन्तिम सूची के विरूद्ध किसी से किसी प्रकार की आपत्ति हो तो वे दिनांक 16.07.2021 तक कार्यालयीन समय में अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकते है।


मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम


झाबुआ। मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन आई.ए.एस के मार्गदर्शन में माह दिसम्बर, जनवरी, फरवरी का कुल 74 दिवस हेतु कुल विद्यालय- 2411 के कुल विद्यार्थी- 183666 हेतु 1520.15 मिट्रीक टन जारी किया गया। जिसका वितरण कोविड-19 के निर्देशों का पालन करते हुए बीआरसी, स्वयं सहायता समूहों, शिक्षको व रसोइयो के द्वारा 100 प्रतिशत वितरण किया जा चुका है, इसी के साथ छात्र-छात्राओं को पर्यावरण के ज्ञान मिट्टी, पौधों की जानकारी बागवानी आदि हेतु कुल 80 शालाओं में माॅ की बगिया, किचिन गार्डन हेतु चार लाख राशि जारी की गई। महोदय के मार्गदर्शन में एमआईएस भी 97 प्रतिशत पूर्ण होने एवं किचिन शेड स्वीकृत कुल 8 को भी पूर्ण होने से मध्यान्ह भोजन मोसन अंक तालिका में ए ग्रेड प्राप्त है।


आनलाईन ओलम्पिक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन 15 जुलाई 2021 को 


झाबुआ ।  टोक्यो में 23 जुलाई 2021 से प्रारंभ होने वाले 32वें ओलम्पिक खेल को लेकर देश-प्रदेश के खिलाडियों में उत्साह हैं । हमारे देश से ओलम्पिक में भाग लेने वाले खिलाडियों एवं ओलम्पिक खेल से संबंधित जानकारी सभी खिलाडियों को हो, इस उद्देश्य से खेल और युवा कल्याण विभाग म0प्र0 के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में आनलाईन “ओलम्पिकक्विज 2021’’ का आयोजन दिनांक 15 जुलाई 2021 को किया जा रहा हैं । आनलाईन ओलम्पिक क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक खिलाडियों के लिय उम्र या जाति का कोई बंधन नहीं हैं, एव ना ही किसी प्रकार का शुल्क हैं। यह प्रतियेागिता पूर्णतः निःशुल्क आयोजित की जा रही हैं । इस प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक नागरिकध्खिलाडी को अपना पंजीयन दिनांक 12 जुलाई 2021 तक कार्यालयीन समय में खेल और युवा कल्याण विभाग झाबुआ में करवाना अनिवार्य हं । पंजीयन के लिये प्रतिभागी का नाम, पिता का नाम, जन्म दिनांक,आधार कार्ड नम्बर, मोबाईल नम्बर एवं ई-मेल आईडी उपलब्ध कराना होगा । पंजीयन होने के उपरान्त संबंधित प्रतिभागी के मोबाईल नम्बर पर एक लिंक भेजी जावेगी, एवं आन लाईन परीक्षा की लिंक भी संबंधित मोबाईल नम्बर पर उपलब्ध कराई जावेगी । प्रतियोगिता में भाग लेने वाले समस्त प्रतिभागियों को विभाग की ओर से ई-सर्टीफिकेट प्रदान किया जावेगा । आनलाईन ओलम्पिक क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक नागरिकध्खिलाडी अपना पंजीयन दिनांक 12 जुलाई 2021 तक कार्यालयीन समय में करवा सकते हैं एवं अधिक जानकारी के लिये जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी कार्यालय में कार्यालयीन समय में सम्पर्क किया जा सकता हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं: