विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 06 जुलाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 6 जुलाई 2021

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 06 जुलाई

बढती महंगाई के खिलाफ युवा कांग्रेस का उग्र विरोध प्रदर्षन


vidisha news
विदिशाः- पेट्रेाल-डीजल, रसोई गैस में की जा रही लगातार मूल्य वृद्धि एवं खाद्य पदार्थो सहित दैनिक उपयोग की वस्तुओं में बढती महंगाई के खिलाफ जिला युवा कंाग्रेस एवं विदिषा विधानसभा युवा कांग्रेस द्वारा स्थानीय माधवगंज चैराहे पर उग्र विरोध, धरना प्रदर्षन एवं पुतला दहन किया गया।  प्रताः 11 बजे शुरू होने वाले प्रदर्षन से पूर्व ही युवा कांग्रेस द्वारा माधवगंज चैराहे पर लागए गए टेंट एवं माइक को कोतवाली पुलिस द्वारा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहंुचकर जब्त कर लिया गया। हांलाकि उस समय मौके पर कोई वरिष्ठ कांग्रेस नेता मौजूद नहीं थे। 11 बजे से माधवगंज पर कांग्रेस नेताओं व युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के आने का सिलसिला प्रारंभ हुआ। कोतवाली पुलिस की एकपक्षीय कार्यवाही से आक्रोषित कांग्रेस नेताओं ने माधवगंज चैराहे की सडक पर बैठकर काले छाते लगाकर तीन घण्टे से अधिक समय तक केन्द्र व राज्य सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्षन किया कार्यक्रम में जिलेभर के युवा कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान ही कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने आटो पर माईक से भाषण करवाना शुरू कर दिये थे, जिसे देखकर मौके पर मौजूद पुलिस कर्मी आटो जब्त करने पहुंच गए जिसे लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता ने विरोध दर्ज कराया एवं पूर्व सांसद प्रतापभानू शर्मा जिला कांग्रेस अध्यक्ष कमल सिलाकारी, विधायक शषांक भार्गव कार्यक्रम समाप्त होने तक आटो में ही बैठे रहे।  धरना प्रदर्षन को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद प्रतापभानू शर्मा ने कहा कि लगातार बढती महंगाई से आम जनता का जीना मुष्किल हो गया है। अच्छे दिन का वादा कर सत्ता में आई मोदी सरकार अडानी-अंबानी की सेवा में व्यस्त है।  जिला कांग्रेस अध्यक्ष कमल सिलाकारी ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में आम आदमी की आमदानी कम हुई है और बेरोजगारी बढी है। अंतराष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोलियम पदार्थो के दाम कम होने के बाबजूद देष की जनता भारी टैक्सो के कारण महंगा डीजल-पेट्रोल खरीदने को मजबूर है।  विधायक शषांक भार्गव ने कहा कि भाजपा सरकार के शासन में जनता के हक की लडाई लडना भी अपराध है। जिस तरह से आज प्रदर्षन से पूर्व पुलिस द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना के टेंट माईक जब्त किए है ये घोर अलोकतांत्रिक कार्यवाही है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जिले के अधिकारी भाजपा कार्यकर्ता बनकर प्रषासनिक निर्णय ना लें। पूर्व विधायक निषंक जैंन ने कहा कि कोरोना के मुष्किल वक्त में लोगो का घर चलाना मुष्किल हो गया है ऐसे में उम्मीद थी कि सरकार जनता पर कुछ तो रहम करेगी लेकिन सरकार ने जनता पर ही महंगाई का बोझ डाल दिया। जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष वैभव भारद्वाज चीनू, जिला प्रभारी शादाब खान एवं विमल बाथम ने केन्द्र व प्रदेष सरकार से युवाओं से रोजगार का वादा पूरा करने की मांग की। कार्यक्रम का संचालन अजय कटारे ने व आभार प्रदर्षन विदिषा विधानसभा अध्यक्ष संयोगराज जैंन ने किया। कार्यक्रम  में विधानसभा अध्यक्ष सिरोंज असगर खान गौरी, शमषाबाद नीरज यादव, कुरवाई अंकित श्रीवास्तव, गंजबासौदा नमन दुबे, बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओ के साथ शामिल हुए। धरना प्रदर्षन के दौरान महिला कांग्रेस नेत्री आषा सिंह राजपूत के साथ आई महिला  काग्रेस कार्यकर्ताओ ने चूल्हे पर चाय बनाकर आमजनता को पिलाई एवं रोटी बनाकर रसोई गैंस के बढ़ते दामो का विरोध किया। धरना प्रदर्षन के बाद तहसीलदार सरोज अग्निवंषी को ज्ञापन सौंपा गया एवं केन्द्र सरकार का पुतला दहन किया। धरना प्रदर्षन को पूर्व विधायक डाॅ मेहताव सिंह यादव, रंधीर ंिसंह ठाकुर, रतन ंिसह यादव, हसरूद्दीन खाॅ, जिनेष जैंन टिंगी, विकास शर्मा, आषा सिंह राजपूत, रईस अहमद कुरैसी, वीरेन्द्र पीतलिया, दीपक वाजपेयी, देवेन्द्र राठौर, दीवान किरार, प्रियंका किरार, अजय दांतरे, आंनद प्रताप सिंह, लक्ष्मण सिंह रघुवंषी, राजेष दुबे, अरूण राजू अवस्थी, गोविंद राजपूत, अंषुज शर्मा, रामलाल अहिरवार, सुजीत देवालिया, अभिराज शर्मा, बिनीत दांगी, हर्ष शर्मा, आकाष शर्मा राहुल रघुवंषी, मिक्की भावषार, सुमित पाल, ़ऋषभ पासी, अनिल जैंन, विनोद राजपूत, जवाहर कुषवाह, अमित चैहान, बाबूपाल, ओ.पी. सोनी, सहित बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


पुराधरोहर के व्यापक प्रचार-प्रसार व पर्यटकों के लिए सुविधाएं मुहैया हो


vidisha news
कलेक्टर डॉ पंकज जैन की अध्यक्षता में आज जिला पुरातत्व एवं पर्यटन संवर्द्वन परिषद के अंतर्गत गठित कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई थी। उक्त बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि जिले की पुरासम्पदा का रखरखाव बेहतर हो साथ ही संग्रहित की गई पुरासम्पदा प्रतिमाओं के अलावा अन्य प्राकृतिक स्थलों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए जिले में अनेक ऐतिहासिक पुरासम्पदा प्राप्त हुई है जो स्मारको के रूप में संकलित है। इन स्थलों तक पर्यटक पहुंचे उन्हें आने जाने में किसी भी प्रकार की दिक्कते ना आए साथ ही पर्यटकों को गाइड उपलब्ध हो इसके अलावा स्थानीय स्तर पर बुनियादी सुविधाएं मुहैया हो इत्यादि की पूर्ति के लिए उक्त बैठक में विचार विमर्श कर निर्णय लिए गए है। कलेक्टर डॉ जैन ने समिति की बैठक ऐजेण्डा बिन्दु पर बिन्दुवार चर्चा की जिसमें मुख्य रूप से जिले में बिखरी पुरासम्पदा प्रतिमाओ को संकलित करने के लिए किए जाने वाले प्रबंध, पुरातात्विक स्मारकों को अतिक्रमण मुक्त कराना, उदयगिरी, बडोह पठारी, उदयपुर तथा ग्यारसपुर में स्थानीय गाइड की व्यवस्था के अलावा स्वल्पाहार, डे-बोर्डिंग, प्रसाधन केन्द्र विकसित करना तथा आवश्यकतानुसार तडित चालक लगवाना, लाईटिंग व्यवस्था, शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराना इत्यादि शामिल है। उक्त बैठक में पर्यटक स्थलों में हैरीटेज वॉक का आयोजन करने हेतु उदयगिरी, उदयपुर, बडोह पठारी रामगढ, एवं ग्यारसपुर के पर्यटक चिन्हित किए गए है। गडरमल मंदिर बडोह तक पहुंच मार्ग का निर्माण, शैलाश्रय स्थल अहमदपुर (बिलोरी) को विकसित करना एवं शैलाश्रयों को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्ययोजना, चितौरिया विदिशा में प्रतिमाओं के देखरेख की व्यवस्था करना। कागपुर के स्थल का विकास, जिले में टूरिस्ट सर्किट विकसित कर शुल्क आधारित प्रति रविवार प्रातः आठ बजे से मिनीबस, बस से स्थानीय पर्यटकों के भ्रमण की कार्ययोजना, जिले में पर्यटन स्थलों पर समय-समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर पर्यटन को प्रोत्साहित करना, प्रचार-प्रसार के लिए पेम्पलेट प्रिन्ट कर विभिन्न होटलों (सांची, भोपाल, विदिशा) मेंं रखवाया जाना। स्थलों की डाक्यूमेंट्री तैयार करना तथा फोटो गैलरी का निर्माण करने पर विचार विमर्श किए गए है। कलेक्ट्रेट के नवीन बेतवा सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई उक्त बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नीतू माथुर के अलावा विभिन्न विभागो के अधिकारी तथा समिति के सदस्य सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक डॉ पीके मिश्रा के अलावा जनपदो के सीईओ, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ के अलावा श्री अतुल शाह, समिति के अन्य सदस्यगण तथा भारतीय पुरातत्व विभाग के सहायक संरक्षक श्री संदीप मेहतो के अलावा म्यूजियमे प्रभारी अधिकारी श्री अहमद अली मौजूद रहें। 


नेशनल लोक अदालत 10 जुलाई को


मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय के साथ-साथ तहसील न्यायालयों में 10 जुलाई को नेशनल लोक अदालत आयोजित होगी। जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री प्रदीप ठाकुर ने बताया कि नेशनल लोक अदालत में आपराधिक, सिविल, विद्युत अधिनियम, श्रम, मोटर दुर्घटना दावा, बैंक रिकवरी, प्री-लिटिगेशन प्रकरण, नेगोशिएबल इन्स्टूमेंट के अंतर्गत चौक बांउस प्रकरण, कुटुम्ब न्यायालय में लंबित प्रकरणों का पक्षकारों के आपसी सहमति से निराकरण किया जाएगा। प्री-लिटिगेशन के अंतर्गत चैक बांउस के प्रकरण, बैंक वसूली, ऋण वसूली, श्रम संबंधी विवाद, जल कर, राजीनामा योग्य धारा 138 एनआईएक्ट के अंतर्गत चौक बांउस, विद्युत अधिनियम (इलेक्ट्रीसिटी) के समनीय मामले लंबित मामलों का आपसी समझौते के आधार पर निराकरण किया जावेगा। इसके अलावा न्यायिक प्रक्रिया से बचने के लिये बैंकों के प्री-लिटिगेशन प्रकरणों को भी निराकरण के लिये रखा जा रहा है। विद्युत एवं नगर निगम से संबंधित मामलों का भी निराकरण पक्षकारों की सहमति से निराकृत किया जाएगा। दस जुलाई 2021 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में समझौता योग्य प्रकरणों का निराकरण करा कर लोक अदालत का लाभ उठाए व लोक अदालत की सफलता हेतु एक अद्वितीय कीर्तिमान स्थापित करने में सहयोग प्रदान करें।


आज केवल द्वितीय डोज का वैक्सीनेशन होगा 


कोविड 19 टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के सभी विकासखण्डो में बुधवार सात जुलाई को केवल सेकण्ड डोज का ही टीकाकरण कार्य निर्धारित सत्र स्थलों पर किया जाएगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ डीके शर्मा ने बताया कि बुधवार सात जुलाई को जिले में कोविशील्ड और को-वैक्सीन दोनो के केवल सेकण्ड डोज का ही टीकाकरण कार्य किया जाएगा। अतः पात्र हितग्राही नजदीक के टीकाकरण सत्र स्थल पर पहुंचकर वैक्सीनेशन कार्य करा सकते है। ऐसे हितग्राही जिनके द्वारा को-वैक्सीन का प्रथम टीका लगवाया गया है और 28 दिन हो चुके है। वे सभी हितग्राही द्धितीय टीका लगवा सकते है। इसी प्रकार कोविशील्ड का टीका 84 दिवस पूर्व लगवाया गया है ऐसे पात्र हितग्राही द्धितीय डोज के लिए बुधवार सात जुलाई को नजदीक के टीकाकरण केन्द्र पहुंचकर सेकण्ड  डोज अनिवार्यतः लगवाए। पोर्टल पर वेरिफिकेशन में आ रही दिक्कतो को देखते हुए हितग्राहियों से आग्रह किया गया है वे अपना आधार कार्ड एवं वोटर आईडी कार्ड टीकाकरण केन्द्र पर जरूर लाए। 


उप स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण 


vidisha news
ग्यारसपुर विकासखण्ड में संचालित स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ-साथ हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर का आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय खरे ने भ्रमण कर जायजा लिया है। उन्होंने उप स्वास्थ्य केन्द्र खिरियाजागीर से संवंद्ध केन्द्र मोहम्मदगढ, हैदरगढ तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ग्यारसपुर में स्वास्थ्य सुविधाओं के क्रियान्वयन हेतु किए गए प्रबंधो की जानकारी प्राप्त की। साथ ही व्यवस्थाओं में सुधार लाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। सीएमएचओ डॉ खरे ने स्वास्थ्य संस्थाओं में नियमित साफ सफाई पर विशेष बल देते हुए औषधियों के रखरखाव के प्रबंधो के संबंध में निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि सभी संस्थाओं को कायाकल्प के तहत मिलने वाली राशि का सदुपयोग कर सुव्यवस्थित प्रबंध सुनिश्चित कराए जाएं ताकि मरीजो को उपचार के दौरान शासकीय योजनाओं का लाभ नियमानुसार प्राप्त हो सकें। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ग्यारसपुर में गर्भवती माताओं एवं बच्चो के पंजीयन, टीकाकरण, मिलने वाली जननी सुरक्षा योजना से लाभांवित के अलावा प्रसृति सहायता योजना तथा सीएम हेल्पलाइन के तहत लंबित आवेदनों के संबंध में भी उनके द्वारा जानकारी प्राप्त की गई हैं उन्होंने बीएमओ डॉ कल्वे अब्बास जैदी को निर्देश दिए है कि स्वास्थ्य सुविधाओं का बेहतर क्रियान्वयन हो ताकि आमजन छोटी-छोटी बीमारियो के उपचार हेतु जिला मुख्यालय की ओर अग्रसर ना हो। सीएमएचओे डॉ खरे ने  कोविड 19 टीकाकरण, एनआरसी में भर्ती बच्चों के अलावा अन्य स्वास्थ्य योजनाओं के क्रियान्वयन लक्ष्यो की प्राप्ति के संबंध में जानकारी प्राप्त की है। इस दौरान डीपीएम श्री आसुतोष घुटे, डीसीएम डॉ राकेश पंथी के अलावा डॉ भूपेन्द्र सिंह चौहान साथ मौजूद रहें।


अन्न उत्सव प्रत्येक माह आयोजित करें


कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने समस्त अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को पत्र प्रेषित कर उन्हें प्रत्येक माह की चार से दस तारीख तक अन्न उत्सव आयोजित करने के निर्देश प्रसारित किए है। जिले में संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकानो से लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को सामग्री वितरण हेतु प्रत्येक माह की चार तारीख के बाद लगने वाले हाट बाजार के दिन अन्न उत्सव का आयोजन किया जाए। शेष उचित मूल्य दुकानो में जिन ग्रामो में हाट बाजार नही लगता है उनमें प्रत्येक माह की सात तारीख को अन्न उत्सव आयोजित किया जाए। अन्न उत्सव का सुव्यवस्थित रूप से आयोजन हेतु अनुविभाग स्तर पर अनुविभागीय अधिकारी द्वारा प्रत्येक उचित मूल्य दुकान के लिए एक-एक नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है। नियुक्त नोडल अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे है कि नहीं की क्रास मानिटरिंग व्यवस्था क्रियान्वित की जाए। कलेक्टर द्वारा जारी निर्देश अनुसार शासकीय उचित मूल्य दुकान पर नियुक्त नोडल अधिकारी की अन्न उत्सव में उपस्थिति अनिवार्यतः सुनिश्चित कराई जाए। साथ ही उचित मूल्य दुकानो पर नोडल अधिकारी की उपस्थिति की जांच पड़ताल कराया जाना सुनिश्चित करें। 


रसीद पर लाइसेंस और पंजीयन नम्बर जरूरी


खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत एक अक्टूबर 2021 से सभी खाद्य कारोबारकर्ता के लिए उपभोक्ता को विक्रय किये जाने वाले खाद्य पदार्थ की रसीद, इंवाइस, केश मेमो, बिल आदि पर एफएसएसएआई के तहत जारी किये जाने वाले लायसेंस, रजिस्ट्रेशन नम्बर को अंकित करना अनिवार्य किया गया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि सभी खाद्य कारोबारकर्ता रसीद, इंवाइस, केश मेमो, बिल आदि पर एक अक्टूबर 2021 के पहले ही लायसेंस, रजिस्ट्रेशन नम्बर दर्ज करा लें, यह नम्बर नहीं पाये जाने पर संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। इसके लिए खाद्य पदार्थ कारोबारकर्ता स्वयं जवाबदार होंगे। 


अस्थाई पात्रता पर्ची के दस्तावेज प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त


राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत छूटे हुए गरीब परिवारों की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हितग्राहियों से पात्रता संबंधी घोषणा पत्र के आधार पर स्थाई पर्ची जारी करने के निर्देश दिए गए थे। ऐसे हितग्राही जिनको अस्थाई पात्रता पर्ची जारी की गई है, उन्हें स्थाई पात्रता पर्ची के लिए पात्रता श्रेणी संबंधी दस्तावेज एवं सभी सदस्यों के आधार नंबर स्थानीय निकायों को उपलब्ध कराने की तिथि 31 जुलाई नियत की गई थी। इस समयावधि में वृद्धि करते हुए दस्तावेज प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2021 नियत की गई है।


भूमि सम्बन्धी जानकारी नवीन खसरे से आसानी से मिलेगी


हाल ही में जारी नवीन खसरा का प्रारूप में अनेक जानकारियां समाविष्ट की गयी हैं।इससे भूमि सम्बंधी जानकारी आसानी से मिलेगी। नवीन खसरे के कॉलम नंबर एक में भूमि के भाग की यूनिक आईडी, कॉलम नंबर दो में भूमि के भाग का प्रकार, कॉलम नंबर तीन में भू-खण्ड  संख्यां क, कॉलम नंबर चार में क्षेत्रफल, भूमि उपयोग जिसके लिए निर्धारण किया गया है, भू-राजस्वू, भू-भाटक, कॉलम नंबर पांच में भूमि स्वामी का नाम तथा निवास का पता तथा इसी में शासकी य भूमि दर्ज होगा। कॉलम नंबर छरू में प्रत्येक भूमि स्वामी का अंश, कॉलम नंबर सात में सरकारी पट्टेदार का नाम तथा निवास का पता, पट्टे की अवधि पट्टे के अधीन क्षेत्र, कॉलम नंबर आठ में अधिकारी कृषक (यदि कोई हो) का नाम तथा निवास का पता, कॉलम नंबर नौ में भूमि पर विल्लंगत तथा प्रभार, कॉलम नंबर दस में फसल खरीफ, रबी, जायद, अन्य, कॉलम नंबर ग्यारह में फसल के अधीन क्षेत्रफल तथा कॉलम नंबर बारह में भूमि के सिंचाई संबंधी प्रास्थिति भूमि पर संरचना, वृक्ष अन्यल अभ्युक्तियां वर्ष के दौरान कॉलम संख्या  एक से नौ तक में प्रविष्टियों में सुधार के आदेश शामिल है।


रेरा में नियुक्ति हेतु 12 तक आवेदन आमंत्रित


मध्यप्रदेश भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण रेरा में विभिन्न पदों पर संविदा नियुक्ति की जायेगी इस संबंध में विज्ञापन जारी कर दिया गया है। प्राधिकरण में प्रशासनिक अधिकारी, लेखाधिकारी, अनुभाग अधिकारी, सहायक ग्रेड-1 एवं 2 के और हिन्दी स्टेनोग्राफर के पद के लिये सेवानिवृत्त लोक सेवकों की संविदा के अंतर्गत नियुक्ति के लिये 12 जुलाई को शाम 5 बजे तक आवेदन-पत्र आमंत्रित किये गये हैं। संविदा नियुक्ति के दौरान म.प्र. शासन द्वारा सेवा निवृत्त शासकीय सेवकों के पुनर्नियुक्ति के संबंध में समय-समय पर दिये गये निर्देश के अनुसार संविदा वेतन देय होगा। इससे संबंधित विस्तृत विवरण एवं आवेदन का प्रारूप प्राधिकरण की वेबसाइटू  www.rera.mp.gov.in  पर देखा जा सकता है। 


सिरोंज में वर्षा दर्ज हुई


मंगलवार छह जुलाई को विदिशा जिले की केवल सिरोंज तहसील में वर्षा दर्ज हुई है शेष अन्य तहसीलो में वर्षा नगण्य रही। अधीक्षक भू-अभिलेख श्री राजेश राम के द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार मंगलवार को सिरोंज तहसील में 13 मिमी वर्षा दर्ज हुई है। जबकि जिले में अब तक 234 मिमी औसत वर्षा दर्ज हो चुकी है।

कोई टिप्पणी नहीं: