झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 19 जुलाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 19 जुलाई 2021

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 19 जुलाई

पौधा रोपें ही नही उसे पेड़ भी बनाएं - डॉ मिश्रा

  • गौ सेवा पुण्य का काम हर किसी को नही मिलता यह सौभाग्य - डॉ मिश्रा
  • राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोजन में हुआ उत्कृष्ट समाजसेवियों का सम्मान

jhabua news
झाबुआ। समाज सेवा के उत्कृष्ट कार्य में शुमार गौ सेवा का पुण्य हर किसी को नसीब नही होता। इस कार्य को करने वाला पुण्यवान ही होता है उक्त उद्बोधन राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास द्वारा पेटलावद के निकट हरिहर आश्रम - श्रीकृष्ण कामधेनु गौशाला बन्नी पर आयोजित कार्यक्रम में मुंबई से पधारें संस्था के राष्ट्रीय मुख्य महसचिव डॉ रविन्द्र मिश्रा ने कहे। डॉ मिश्रा ने कहा वर्तमान समय पौधारोपण का भी उपर्युक्त समय है, लेकिन सभी को पौधा रोपना ही नही उसे पेड़ बनाने का भी संकल्प लेना चाहिए। डॉ मिश्रा ने संस्था के बारें में विस्तृत प्रकाश डालते हुए मध्यप्रदेश में हर समस्या के हल के लिए पवन नाहर को एक बार पुनः एक वर्ष का दायित्व सौंपा। इस अवसर पर अपना आतिथ्य प्रदान करने मंदसौर से आये गौ शाला के संस्थापक गुरुजी डॉ देवेंद्र शास्त्री ने सन्त सेवा के लिए बनाए आश्रम व यहाँ गौशाला प्रारम्भ करने व उसके संचालन आदि व्यवस्थाओं को बताते हुए जनसहयोग की अपेक्षा व्यक्त की। प्रशासनिक अधिकारी के रूप में पधारें तहसीलदार जितेंद्र अलावा ने संस्था के सदस्यों की हर प्रकार से मदद का आश्वासन दिया। इस अवसर पर साधना स्टेट हेड एम एल परमार ने संस्था के कार्यों की सराहना की एवं आगन्तुक अतिथियों का स्वागत करते हुए गौशाला को 4 पंखे भेंट करने का वादा किया। गौ सेवा व पर्यावरण सुरक्षा संकल्प के इस अभिनव आयोजन में गौशाला को जमीन उपलब्ध करवाने के लिए हरिराम पाटीदार (बन्नी), अंचल में सर्वश्रेष्ठ गौ सेवा करने वाले आत्माराम शर्मा (थांदला), सेवा कार्यों के लिए दीनदयाल पाटीदार, मनोज उपाध्याय, राजू धानक व गोपाल चोयल को सम्मानित किया गया। वही मोहनलाल पाटीदार (रायपुरिया) को मध्यप्रदेश सचिव, राजू मेड़ा (मेघनगर) व जयेश पटेल (खेतिया) को संभागीय अध्यक्ष, जितेंद्र सेनर  (खेतिया) को बड़वानी जिलाध्यक्ष तथा महिसागर गुजरात से आये शेख हारुण को गुजरात के प्रदेश उपाध्यक्ष की सदस्यता प्रदान कर पद दिए गए। कार्यक्रम में राष्ट्रीय प्रेस आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रविंद्र मिश्रा ने मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय प्रेस आयोग का पूरा जिम्मा युवा पत्रकार समकित तलेरा को प्रदेशाध्यक्ष बनाकर दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए संस्था के कार्यवाहक प्रदेशाध्यक्ष पवन नाहर ने मध्यप्रदेश में सदस्यता विस्तार व प्रदेश की समस्याओं से राष्ट्रीय कार्यकारिणी को अवगत करवाया वही मुंबई से राष्ट्रीय अध्यक्ष अक्षता भट्ट (महिला प्रकोष्ठ), महाराष्ट्र के प्रदेशाध्यक्ष शैलेश मिश्रा, राष्ट्रीय जनसम्पर्क अधिकारी शेषनाथ शुक्ला, श्रीमती आँचल मिश्रा व नन्ही परी आंशिका सहित समस्त अतिथियों को मध्यप्रदेश इकाई कि ओर से उपहार भेंट किये। गौशाला समिति ने भी सभी अतिथियों के साथ मध्यप्रदेश टीम कमान के लिए पवन नाहर को सम्मानित किया। इस अवसर पर श्रीमंत अरोड़ा, गोविंदराम पाटीदार, सुखलाल मेहसन, नानालाल पाटीदार, राजेश डामोर, अविनाश गिरी, पंकज चैरड़िया, जितेंद्र सी घोड़ावत, कीर्ति बैरागी, लक्ष्मीनारायण पाटीदार, मोहनलाल पटेल, पाटीदार महिला अध्यक्ष धापूबाई पाटीदार, आदि उपस्थित थे। पूरे कार्यक्रम के लाभार्थी रहे मोहनलाल पाटीदार व गोपाल चोयल की सक्रिय सहभागिता में रतलाम से आये दीनदयाल पाटीदार सभी के प्रति आभार माना।


दस्तक अभियान 19 जुलाई से 18 अगस्त


jhabua news
झाबुआ । दस्तक अभियान दिनांक 19 जुलाई से 18 अगस्त 2021 तक चलाया जाना है। जिसका षुभारंभ कलेक्टर सोमेष मिश्रा द्वारा किया गया । इस अवसर पर डां जे.पी.एस.ठाकुर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा बी. एस. बघेल सिविल सर्जन तथा डा.सावन सिंह चैहान आर.एम.ओ. डा.संदीप चैपडा षिषु रोग विषेषज्ञ तथा कोमल राठौर जिला विस्तार एवं माध्यम सहित कर्मचारी एवं आषा कार्यकर्ता उपस्थित रहे । अभियान पूरे जिले मे चलाया जावेगा । एवं ओ.आर.एस.कार्नर बनाये जावेगे पूरे जिले में 311 ओ आर एस कार्नर बनाये गये है । पेटलावद में 77 थादंला में 50 मेघनगर में 50 कल्याणपुरा 54 रामा 48 रानापुर 38 एवं जिला चिकित्सालय में षिषु वार्ड तथा छत्ब् में ओ आर एस कार्नर बनाये गये। आषा कार्यकर्ता और आंगनवाडी कार्यकर्ता घर घर जाकर बच्चांे की जांच करेगी एवं उनके उपचार का प्रबंधन किया जाना इसका उदेदष्य है।


भारतीय प्रेस आयोग मध्यप्रदेश की कमान समकित तलेरा को पवन नाहर प्रदेश प्रभारी बने

  • प्रेस का दुरुपयोग करने वालों पर कड़ी कार्यवाही हो - डॉ मिश्रा
  • सभी संगठनों के पदाधिकारियों को एक मंच पर लाना प्राथमिकता - समकित तलेरा

jhabua news
थांदला। भारतीय प्रेस आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रविन्द्र मिश्रा, डॉ. पंडित देवेंद्र शास्त्री (गुरुजी), आयोग के प्रभारी शैलेश मिश्रा, तहसीलदार जितेंद्र अलावा, वरिष्ठ पत्रकार एम एल परमार (दादा) के आतिथ्य में हरिहर आश्रम - श्रीकृष्ण कामधेनु गौशाला बन्नी (पेटलावद) पर आयोजित गरिमामय कार्यक्रम में भारतीय प्रेस आयोग मध्यप्रदेश की कमान युवा पत्रकार समकित तलेरा व प्रभार पवन नाहर को सोंपतें हुए डॉ मिश्रा ने कहा कि प्रेस से जुड़े हर व्यक्ति जनता की समस्याओं को शासन प्रशासन तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम होते है। ऐसे में यदि पत्रकार प्रेस का दुरुपयोग करने लगे तो इससे जुड़े हर व्यक्ति व संस्था का नाम बदनाम होता है। इसलिए यही होगा कि संगठन से योग्य व निष्ठावान सदस्यों को जोड़े और प्रेस का दुरुपयोग करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करवाये। उन्होंने कहा कि मेरी इस बात से सभी सही पत्रकार अवश्य सहमत होंगे। गुरुजी देवेंद्र शास्त्री, तहसीलदार जितेंद्र अलावा, एम एल परमार व शैलेश मिश्रा ने अपना आशीर्वचन प्रदान करते हुए बधाई दी। युवा पत्रकार समकित तलेरा ने मध्यप्रदेश के अध्यक्ष बनाये जाने पर इसे अंचल के सभी वरिष्ठ पत्रकारों को समर्पित करते हुए जिले का गौरव बताया वही उन्होंने कहा कि सभी पत्रकार संगठन को एक मंच पर लाकर पत्रकारों के हक की आवाज बुलंद करना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी वही योग्य व ऊर्जावान पत्रकारों को संगठन से जोड़ना प्रमुख उद्देश्य होगा। इस अवसर पर मध्यप्रदेश प्रभारी बने नाहर ने कहा कि वह प्रदेशाध्यक्ष के सहयोगी बनकर मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों से पत्रकारिता समन्वय स्थापित करने का काम करेंगे। तलेरा व नाहर को प्रदेश में मिले दायित्व पर अंचल के अनेक पत्रकारों में हर्ष व्याप्त हुआ है। जिले के पत्रकार भपेंद्र गौर, आलोक द्विवेदी, नीलेश भानपुरिया, हरीश यादव, मनोज जानी, मेहुल मुथा, यश झाड़मता, मनोज उपाध्याय, आत्माराम शर्मा, राजेश डामोर, अविनाश गिरी, जितेंद्र सी घोड़ावत, राजू धानक, मनीष वाघेला सहित अनेक पत्रकार मित्रों, समाजसेवी व राजनेताओं ने बधाई दी है।


समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित


jhabua news
झाबुआ,। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में समयावधि पत्र (टीएल) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, डिप्टी कलेक्टर श्री अनिल भाना, डिप्टी कलेक्टर सुश्री अंकिता प्रजापति, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. श्री जे.पी.एस.ठाकुर एवं समस्त जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में टीएल प्रकरणों का निराकरण प्रतिवेदन प्रति शुक्रवार तक पोर्टल पर अनिवार्य रूप से दर्ज किया जावे एवं प्रतिवेदन भी प्रस्तुत किया जावे।बगैर प्रतिवेदन के टीएल का विलोपन नहीं किया जाएगा। इस हेतु नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर सुश्री अंकिता प्रजापति को प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जावे। यदि समय पर प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं किया गया तो अब शनिवार को भी टीएल समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। सीएम हेल्पलाईन के यदि 300 दिवस के प्रकरण लंबित, 100 दिवस से अधिक लंबित प्रकरणों की जानकारी भी अनिवार्य रूप से लावे एवं प्रतिवेदन को पोर्टल पर दर्ज करे। कलेक्टर महोदय द्वारा सीएम हेल्पलाईन की विभागवार, शिकायतवार समीक्षा की एवं शिकायतों के निराकरण के लिये विशेष रूप से प्रयास करने के निर्देश दिये। कलेक्टर महोदय द्वारा बैठक में जनसुनवाई, माननीय प्रधानमंत्री जी एवं माननीय मुख्यमंत्री जी को प्रस्तुत आवेदन, इसके अतिरिक्त विभागीय गतिविधियों के बारे में कलेक्टर महोदय, द्वारा चर्चा की गई।


मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत थांदला, पेटलावद, झाबुआ एवं मेघनगर के विरूद्ध कार्यवाही


झाबुआ,। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा जनपद पंचायत थांदला, पेटलावद, झाबुआ एवं मेघनगर को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया है। जिसमें दिनांक 28.6.2021 को  ष्म्ंेम व िस्पअपदहष् के संबंधित कार्य की प्रगति जिसमें ग्राम पंचायतों के द्वारा किये गए सर्वे कार्य उपरान्त आनलाईन की गई प्रविष्टी जिसमें थांदला, 49.11 प्रतिशत, पेटलावद 40.64 प्रतिशत, झाबुआ 58.59 प्रतिशत एवं मेघनगर 62.52 प्रतिशत है। जो अत्यधिक न्यून होकर असंतोष जनक स्थिति को निर्मित करती है। इससे स्पष्ट है कि कार्य के प्रति आपके द्वारा कोई गम्भीर प्रयास नहीं किये गए एवं कार्य में रूचि नहीं ली। आपके विरूद्ध मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम-1965 के उप नियम (1), (2) एवं (3) का दोषी मानते हुए आपकी एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी जाए। इस संबंध में प्रतिउत्तर 3 दिवस में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गए है।


आर्थिक सहायता स्वीकृत  


झाबुआ,। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर श्री एल.एन.गर्ग ने मेघनगर तहसील के ग्राम मोखडा की 7 वर्षीय सुरता पिता बालसिंग भूरिया़ की 6 जून 2021 को सर्पदंश से मृत्यु हो जाने पर आर.बी.सी. 6 (4) के प्रावधानों के तहत 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। यह आर्थिक सहायता मृतिका के पिता श्री बालसिंग भूरिया को दी जावेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: