झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 21 जुलाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 21 जुलाई 2021

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 21 जुलाई

पंचम प्रादेशिक ई चिंतन सत्र का आयोजन


jhabua news
झाबुआ केन्द्रीय प्रशिक्षण विभाग व भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित प्रादेशिक पंचम ई चिंतन प्रशिक्षण सत्र का जिला भाजपा कार्यालय झाबुआ में आयोजन किया गया उक्त जानकारी देते हुए जिला भाजपा मिडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर ने बताया कि  पंचम  ई चिंतन सत्र में भारतीय जनता पार्टी के सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा द्वारा हमारी विदेश नीति और उपलब्धियां विषय पर प्रादेशिक व जिला पदाधिकारियों व कायकर्ताओ को मार्गदर्शन प्रदान किया इस बैठक में प्रमुख रुप से भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक  प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ओम प्रकाश शर्मा जिला भाजपा महामंत्री सोमसिह सोलंकी  कृष्ण पाल सिंह गंगाखेडी गोरव खण्डेलवाल उपाध्यक्ष प्रवीण सुराणा थांदलमंडी अध्यक्ष मन्नू डामोर झाबुआ जनपद उपाध्यक्ष अमीत वसुनीया  राजु भगत राधु भूरीया आदि कायकर्ताओ एवं पदाधिकारि उपस्थित रहे आई टी सेल प्रभारी अर्पित कटकानी द्वारा ई चिंतन सत्र का कार्यक्रम संचालित किया गया।


मै कार्यकर्ताओं के लिए दिन-रात खड़ा हूं  .... विधायक वीरसिह भूरिया।


jhabua news
मेघनगर । मेघनगर में मंगलवार को काँग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें कार्यकर्ताओं में जुनून और जोश के भरने के उद्देश्य से आयोजित की गयी इस विशेष बैठक में  जिला अध्यक्ष  निर्मल  मेहता ब्लॉक प्रभारी रूप सिंह डामोर , विधायक वीर सिंह भूरिया थांदला जनपद अध्यक्ष  गेंदाल डामोर जिला पंचायत अध्यक्ष शान्ति राजेश डामोर की उपस्थिति में ब्लॉक स्तर के समस्त कार्यकर्ता पंच सरपंच ने सैकड़ों की संख्या में पहुँचकर बैठक में भाग लिया । आगामी चुनावी रणनीति से  लेकर संगठन की मजबूती तक सभी मुद्दों पर चर्चा की गयी.बैठक  को कालू सिंह नलवाया, भूरा का सरपंच नवल सिंह जी नायक गेंदाल डामोर एवं शांति डामोर ने अपने अपने तरीके से संगठन को मजबूत करने एवं प्रदेश सरकार की  नाकामी को बताते हुए कार्यकर्ताओं में जोश दिया. जिला अध्यक्ष निर्मल  मेहता ने कहा पिछले  70 सालों  में पार्टी के द्वारा क्या क्या योगदान रहा  एवं गांधी परिवार के समर्पण को बताते हुए  कहां की 70 साल से नोटों की भरी हुई  हथेली को करके वाहवाही लूटना कौन सी समझदारी है जब रुपए  खत्म हो गए तो देश की कई धरोहर को बेचकर अपना काम चला रहे है यह सभी हमारी पार्टी की ही देन थी. जो देश को मजबूत किया था चाहे वो बी एस एन एल ओ एयरलाइंस ओ एल आई सी हो ऐसी कई बड़ी-बड़ी कंपनियों को प्राइवेट हाथों में देकर  देश को बर्बादी की राह पर लाकर खड़ा कर दिया है।  जिस सरदार सरोवर की वाहवाही लूटते है मोदी जी वह काग्रेस की ही देन है बस मेहनत कांग्रेस ने की है और उद्घाटन मोदी सरकार ने किया.। विधायक वीर सिंह भूरिया ने  कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर काम करने के लिए कहा विधायक ने कहा कि मै कार्यकर्ताओं के लिए दिन-रात खड़ा हूं  चाहे पंचायतों में का कार्य हो, हेड पंप हो  पेयजल हो  कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक अध्यक्ष  यामीन शेख द्वारा किया गया । आभार  विधायक प्रतिनिधि  अनुप भंडारी के द्वारा माना गया काग्रेस विधायक स्वर्गीय कलावती भूरिया एवं समस्त कोरोना से हुए मृतकों के प्रति 2 मिनट का मौन रखकर  समस्त कार्यकर्ताओं द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गयी । उक्त जानकारी विधायक मीडिया प्रतिनिधि अली असगर बोहरा द्वारा दी गई है।


माननीय उपाध्यक्ष महोदय (केबिनेट मंत्री दर्जा) अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान द्वारा विकास योजनाओं पर चर्चा


jhabua news
झाबुआ। प्रो. सचिन चतुर्वेदी माननीय उपाध्यक्ष अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान भोपाल दिनांक 20 जुलाई और 21 जुलाई तक झाबुआ जिले का भ्रमण पर थे। दिनांक 20 जुलाई को सायं माननीय उपाध्यक्ष महोदय द्वारा जिले की विकास योजना, लाइवली हुड, बच्चों का न्यूट्रेशन, जिला योजना, पलायन के संबंध में जिला अधिकारियों से रूबरू चर्चा की। आपके साथ श्रीमती जी.व्ही. रश्मि आईएएस, मुख्य कार्यपालन अधिकारी एआईजीजीपीए, श्री लोकेश शर्मा एसीईओ, सुश्री सुपर्णा पटनाईक प्रिन्सीपल एडवाईजर सीयूजी, श्री गोरव खरे एडवाईजर, श्री गोरव अग्रवाल एडवाईजर एसएसडी, श्री भागवत अहिरवार एडवाईजर एनआरएम, श्री तन्मय मोहन्ती एडवाईजर एसएसडी उपस्थित थे। इस बैठक में कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन द्वारा जिले में चल रहे विकास गतिविधियों के संबंध में अवगत कराया। जिले के वित्तीय विश्लेषण हेतु जिला अग्रणी बैंक अधिकारी श्री राजेश कुमार से विभिन्न बैंकों द्वारा दिये जा रहे ऋण, शासकीय योजनाओं में लाभान्वित हुए हितग्राहियों एवं वित्तीय स्थिति की जानकारी प्राप्त की। कृषि विभाग के उप संचालक श्री नगीन रावत से कृषि योग्य भूमी एवं इससे उत्पाद की स्थिति का आकलन पर चर्चा की। पशु चिकित्सा के सहायक संचालक श्री विल्सन डावर से जिले में दुधारू पशु, मिल्क का उत्पादन, मिल्क रूट, कड़कनाथ प्रोजेक्ट पर विस्तृत चर्चा की। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्री जे.पी.एस.ठाकुर से कोविड-19, स्वास्थ्य सुविधाओं की वर्तमान स्थिति एवं बेहतर चिकित्सा सुविधाए कैसे उपलब्ध कराई जा सकती है पर चर्चा की। सहायक संचालक उद्यान श्री अजय चैहान से टमाटर उत्पादन की स्थिति एवं किसानों को टमाटर उत्पाद विपणन में आ रही समस्या एवं विपणन क्षेत्र कहा-कहा पर उपलब्ध है के संबंध में चर्चा की। सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री प्रशांत आर्या से जिले में शैक्षणिक गतिविधियां, गुणवत्ता एवं इनके इन्फ्रास्ट्रक्चर के संबंध में चर्चा की। जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान श्री एल.एन. प्रजापति द्वारा जिले में शिक्षा के क्षैत्र में किये जा रहे विभिन्न स्तर के कार्यो से अवगत कराया। जिला योजना अधिकारी श्रीमती तारणी जोहरी द्वारा जिले की सांख्यिकी जानकारी उपलब्ध करवायी गई। आज प्रातः 10 बजे ग्राम नवापाडा (रामा) का फील्ड भ्रमण किया गया। भ्रमण के समय जिला अधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री जे.एस.बघेल, तहसीलदार श्री प्रवीण अहोरिया, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री दिनेश वर्मा, डॉ. एस.एस.गाडरिया, जिला शिक्षा अधिकारी श्री ज्ञानेश्वर ओझा, सहायक संचालक महिला बाल विकास श्री अजय चैहान, श्री बालू सिंह सस्तिया एवं प्रभारी पीआरओ श्री सुधीर कुशवाह उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: