बिहार : राजद के पोस्टर पर लालू की वापसी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 3 जुलाई 2021

बिहार : राजद के पोस्टर पर लालू की वापसी

lalu-yadav-back-on-rjd-poster
पटना : बिहार की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी राजद द्वारा आगामी 5 जुलाई को अपना 25 वां स्थापना दिवस मनाने को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसको लेकर पूरी राजधानी को पोस्टरों से पाट दिया गया है। वहीं इस बीच जो सबसे बड़ी बात देखने को मिली है वह यह है की राजद के पोस्टर पर एक बार फिर से लालू प्रसाद यादव की वापसी हुई है। दरअसल, बीते विधानसभा चुनाव के दौरान ‘तेज रफ्तार तेजस्वी सरकार’ का नारा राजद ने दिया था। तेजस्वी यादव के युवा चेहरे पर राजद को इतना भरोसा था कि पोस्टर से लालू प्रसाद यादव तक की तस्वीर हटा दी गई थी। वहीं अब 25 वें स्थापना दिवस से ठीक पहले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पोस्टर में वापसी हो गई है। इसके साथ पार्टी ने कहीं न कहीं यह संदेश दे दिया है कि लालू यादव के बगैर तेजस्वी का जादू नहीं चलेगा। मालूम हो कि राजधानी पटना में 5 जुलाई को राजद के 25वें स्थापना दिवस को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। पूरी राजधानी को पोस्टरों से पाट दिया गया है। राजद के प्रदेश कार्यालय में लालू, राबड़ी और तेजस्वी की तस्वीर लगे पोस्टरों को लगाया गया है। गौरतलब हो कि राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव 5 जुलाई को रजत जयंती समारोह का उद्घाटन करेंगें। राजद सुप्रीमो यह उद्घाटन वर्चुअल तरीके से करेंगे। इस उद्घाटन समारोह के माध्यम से लालू प्रसाद यादव साढ़े तीन साल बाद अपने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओ से मुलाकात करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: