बिहार : चिराग भी वही कर रहे हैं, जो मैं कर रहा : पारस - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 2 जुलाई 2021

बिहार : चिराग भी वही कर रहे हैं, जो मैं कर रहा : पारस

paras-soft-on-chirag
पटना : लोक जनशक्ति पार्टी के 4 विधायकों के साथ मिलकर खुद को लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बता रहे पशुपति कुमार पारस के तेवर अब धीरे -धीरे नरम होते नजर आ रहे हैं। वहीं इस बीच उन्होंने कहा है कि चिराग पासवान भी वही कर रहे हैं, जो मैं कर रहा हूं। दोनों का उद्देश्य एक है। दरअसल, पशुपति कुमार पारस आज पटना पहुंचे। जहां उन्होंने स्वर्गीय रामविलास पासवान की जयंती को लेकर सवाल पूछे जाने पर कहा है कि दिवंगत नेता रामविलास पासवान जी की जयंती मनाने को लेकर कोई विवाद नहीं है। चिराग पासवान भी वही कर रहे हैं, जो मैं कर रहा हूं। दोनों का उद्देश्य एक है कि स्वर्गीय रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि दी जाए। इसके साथ ही पारस ने चिराग पासवान को सलाह दिया कि वे आशीर्वाद यात्रा नहीं निकालें। इसको लेकर पशुपति ने कहा कि चिराग पासवान को आशीर्वाद यात्रा नहीं निकालनी चाहिए। उन्होंने आशीर्वाद यात्रा को गलत बताते हुए कहा कि किस बात का आशीर्वाद यात्रा। रामविलास पासवान तो अब इस दुनिया में हैं ही नहीं। उन्होंने कहा कि श्रद्धांजलि सभा जरूर होना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि चिराग पासवान का कर्मभूमि जमुई है। इसलिए चिराग पासवान को जमुई से यात्रा निकालना चाहिए। पशुपति ने बताया कि उनकी ओर से लोजपा पार्टी कार्यालय में रामविलास पासवान जयंती मनाई जाएगी। मालूम हो कि 5 जुलाई को पटना स्थित प्रदेश लोजपा कार्यालय में स्वर्गीय रामविलास पासवान की जयंती पारस खेमे की तरफ से मनाई जाएगी। जिसमें उनका दावा है कि कम से कम 10 हजार लोग शामिल होगें।

कोई टिप्पणी नहीं: