राज कुंद्रा मामले में मुख्य साजिशकर्ता - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 20 जुलाई 2021

राज कुंद्रा मामले में मुख्य साजिशकर्ता

raj-kundra-main-accused
मुंबई : बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पोर्न मूवी रैकेट में दबोचे गए हैं। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। मामला पोर्न फिल्में बनाने से जुड़ा है। कुंद्रा के खिलाफ कुछ माह पहले पोर्न कंटेंट बनाने और उसे ऐप के जरिए बेचने तथा प्रसारित करने के मामले में केस दर्ज किया गया था। राज कुंद्रा पर आरोप है कि वह इस पूरे रैकेट को चला रहे थे। इसी साल फरवरी में मुंबई पुलिस ने पोर्न मूवी बनाने और उसे बेचने तथा प्रसारित करने के रैकेट का पता लगाया था। पुलिस ने पोर्न फिल्में बनाने और उन्हें अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का केस दर्ज किया था। पुलिस के शिकंजे में 4 लोग आए। जब इनसे पूछताछ की गई और तकनीकी सबूत जुटाए गए, तब राज कुंद्रा का नाम सामने आया। इसी आधार पर राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया गया है।


मुंबई पुलिस का कहना है कि राज कुंद्रा इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता तथा आरोपी हैं। पुलिस अब तक इस मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। जिस ऐप का इस्तेमाल इस रैकेट में किया जाता था उसका नाम ‘Hothit Movies’ है। मूवी का प्रचार इंस्टाग्राम, ट्विटर, सिग्नल, वॉट्सऐप आदि पर भी किया जाता था। मूवी देखने वाले को ऐप डाउनलोड करना होता था और मूवी देखने के लिए पेमेंट करना होता था। पुलिस के मुताबिक, इस ऐप के मालिक राज कुंद्रा हैं। पुलिस का दावा है कि मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में काम की तलाश में आने वाली जरूरतमंद लड़कियों को इस काम के लिए फंसाया जाता था। लड़कियों को बड़ी फिल्मों में काम दिलाने का झांसा दिया जाता और पोर्न फिल्मों में काम करवाया जाता था। फिल्में बनाने के बाद उन्हें मोबाइल ऐप और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करके आरोपी लाखों की कमाई करते थे।

कोई टिप्पणी नहीं: