सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 05 जुलाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 5 जुलाई 2021

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 05 जुलाई

सरिया पेट में घुसाया,नहीं मरी तो फांसी के फंदे पर लटकाया, पीडि़त महिला ने पति की करतूतों की एसपी से की है शिकायत


sehore news
सीहोर। सरिया गरग कर मेरे पेट में घुसाया में नहीं मरी तो मुझे जान मारने के लिए फांसी पर लटका दिया पड़ोसी महिला आई और मुझे बचाया। यह बात सोमवार को जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिजनों के साथ पहुंची आष्टा तहसील के ग्राम सियाखेडी निवासी पीडि़त महिला ने एसपी एसएस चौहान को लिखित में कहीं। पीडि़ता ने कहा की पति विनोद मालवीय आ. पुरनसिंह मालवीय, निवासी जमोनिया विधायक करण सिंह वर्मा के यहां गिट्टी मशीन पर काम करता हैं। जिस कारण परिजन रिपोर्ट दर्ज कराने इछावर और आष्टा थाना गए लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। इधर इछावर थाना पुलिस ने पीडि़त महिला और उसके परिजनों के खिलाफ हीं उलटा मामला दर्ज कर लिया। विवाह होने के बाद 4 वर्ष से पति विनोद मालवीय,ससुर पुरण सिंह, सास पाचुबाई, जैठ देवराज, देवर कमलेश के द्वारा प्रतांडि़त करते रहे है। पति की पूर्व में भी दो शादिया हो चुकी है इस बात को छुपाया गया। पति व ससुराल वालों ने यह कहकर भगा दिया कि दहेज के पैसे अपने मायके वालों से लेकर नहीं आई तो तुझे जान से मार डालेंगें। यदि मैं मायके गई तो यह लोग मुझे मार डालेगें। पीडि़ता मानकुंवर मालवीय ने पुलिस अधीक्षक से मदद की गुहार लगाई है।


दलितों आदिवासियों पर सहन नहीं करेंगे अत्याचार, सामुहिक नरसंहार करने वालों को फांसी दे सरकार

  • राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद,बहुजन क्रांति मोर्चा, ओबीसी महासभा  राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा,जय आदिवासी युवा शक्ति,भारतीय युवा मोर्चा, भारतीय विधार्थी मोर्चा, राष्ट्रीय किसान मोर्चा ने दिया ज्ञापन

sehore news
सीहोर। राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद, मुस्लिम मोर्चा,जय आदिवासी युवा शक्ति,भारतीय युवा मोर्चा, भारतीय विधार्थी मोर्चा, राष्ट्रीय किसान मोर्चा बहुजन क्रांति मोर्चा, ओबीसी महासभा के द्वारा सोमवार को संयुक्त रूप से राज्यपाल के नाम का ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर आदित्य जैन को दिया गया। संयुक्त रूप से सभी संगठनों के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं के द्वारा देवास जिले के नेमावर में आदिवासियों की हत्या और शिवपुरी जिले के सोनीपुरा गाँव के आदिवासियों पर जानलेवा हमले के अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने पीडि़तो के परिजनों को उचित मुआवजा राशि देने परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी उपलब्ध कराने की मांग की गई है। सभी संगठनों के पदाधिकारियों ने कहा की आदिवासियों के सामूहिक नरसंहार एवं दूसरी घटना में जानलेवा हमले की घटनाओं से आदिवासी समाज सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों में आक्रोश व्याप्त है। दलितों आदिवासियों पर अब अत्याचार सहन नहीं करेंगे । सामुहिक नरसंहार करने वालों को सरकार तत्काल फांसी दे। प्रदर्शन में राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद, मुस्लिम मोर्चा,बहुजन क्रांति मोर्चा, ओबीसी महासभा,जय आदिवासी युवा शक्ति,भारतीय युवा मोर्चा, भारतीय विधार्थी मोर्चा, राष्ट्रीय किसान मोर्चा के जनम सिंह परमार, फेहजान, हेंमंत,अवेज कुरैशी, आकाश बारेला, शिवा सोलंकी, फरान कुरैशी, शंकरलाल बारेला, चांद सिंह मेवाडा, बीएस भदोरिया, जितेंद्र भदोरिया, राधेश्याम भदोरिया, गौरव भदोरिया, अर्जुन सिंह,अतुल कुमार, अनूप मंडलोई, जितेंद्र भारती, अरविंद भारती, प्रशांत खरे आदि शामिल रहे। 


जिला  कांग्रेस अ,जा,वि प्रकोष्ठ ने किया विरोध, कलेक्ट्रेट पहुंच मुख्यमंत्री के नाम दिया कलेक्टर को ज्ञापन

  • सैकड़ों बेरोजगार को स्वरोजगार उपलब्ध कराने में मददगार, अनु.जा.वित्त विकास निगम को बंद कर रही है प्रदेश सरकार

sehore news

सीहोर। कांग्रेस अ,जा,वि प्रकोष्ठ ने सोमवार को राज्य सहकारी अनु.जा. वित्त एवं विकास निगम बंद किए जाने को लेकर विरोध दर्ज कराया है। कांग्रेसजनों ने कांग्रेस अ,जा,वि प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सीताराम भारती के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंच कर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया है। अ,जा,वि प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष श्री भारती ने कहा की राज्य सहकारी अनु.जा. वित्त एवं विकास निगम को प्रदेश सरकार बंद करने जा रहीं है। जबकी  जिले के सैकड़ों अनु.जा. वर्गो के बेरोजगार लोगों को अनु.जा. वित्त एवं विकास निगम ने स्वरोजगार उपलब्ध करा कर मिनीबस, टेम्पो, टेक्सी, बस, ट्रक जीप, ओटो, ट्रैक्टर-ट्रोली, फोटोकॉपी मशीन का मालिक बना दिया है। स्वरोजगार से सम्बन्धित अलग-अलग ट्रेड का प्रशिक्षण भी अनु.जा. वित्त एवं विकास निगम के द्वारा निशुल्क दिलाया जाता रहा है । लेकिन शासन के द्वारा वर्ष 2009 से केन्द्रीय शासन के राष्ट्रीय निगमों की लगभग सभी योजनाएं बंद कर दी गई है और अब पिछले दो वर्षो से राज्य शासन की ऋण अनुदान योजनाओं भी बंद कर दी गई हैं । जिस कारण जिले में अनुसूचित जातियों  दलित वर्गों के बेरोजगार लोगों को स्वरोजगार के लिये कम ब्याज पर ऋण और अनुदान तथा प्रशिक्षण देने वाला अब कोई भी शासकीय उपक्रम नहीं बचा है। दलित अनु.जा. विकास विरोधी मानसिकता के चलते निगम के वर्तंमान प्रबंध संचालक ने निगम संचालक मंडल के निर्णंय के बिना म.प्र. शासन को एक विस्तृत पत्र लिखकर उपरोक्त निगम को जल्द ही बन्द कर देने अनुशंसा कर दी है। श्री भारती ने कहा की लगभग 42 वर्ष पूर्व 1979 में मप्र राज्य सहकारी अनु.जा. वित्त एवं विकास निगम का शासन द्वारा अनुसूचित जातियों के लोगों को आर्थिंक विकास के लिए गठन किया गया था और इस निगम के साथ साथ राज्य के सभी जिलों में उसके आधीन जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समितियां भी गठित की गई थी । जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास निगम बंद होता है तो अनु.जा. वर्गो के बेरोजगार लोगों के आर्थिक विकास रुका जाएगा। रोजगार से सम्बन्धित प्रशिक्षण नहीं मिलेगा बेरोजगारी बढ़ जाएगी। कांग्रेस अ,जा,वि प्रकोष्ठ शासन से एवं निगम संचालक मण्डल से और राज्य अनुसूचित आयोग से तथा राज्य के सभी जन प्रतिनिधियों व समाजसेवियों से सहानुभूतिपूर्वक विचार कर  राज्य सहकारी अनुजा वित्त एवं विकास निगम मर्या  को बंद नहीं करने की मांग करती है। ज्ञापन देने वालों में जिला कांग्रेस अध्यक्ष बलवीर तोमर, प्रदेश युवक कांग्रेस सचिव राजीव गुजराती, पवन राठौर, राजाराम बड़ेभाइ डॉ अनीस खान, राहुल यादव,जसवीर सिंह खनूजा,प्रीतम दयाल चौरसिया, देवेंद्र ठाकुर, ब्रजेश पटेल, रामप्रकाश चौधरी, विवेक राठार रमेश राठौर, राजीव मिश्रा,मांगीलाल टिमरई, मुकेश ठाकुर, सूनील दुबे,पिक्की वर्मा, केके गुप्ता, श्रवण वास्तावार, कमल सूर्यवंशी,राजकुमार सेन, बाबूलाल जामा, यश यादव, पर्वेश व्यास, राहुल गोस्वामी, प्रमोद सेन आदि शामिल रहे।


दलितों की हत्या तथा महंगाई को लेकर सेवादल, कांग्रेस ने केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ दिया धरना

  • पूंजीपतियों के लिए कार्य कर रहीं है भाजपा सरकार- जिला कांग्रेस अध्यक्ष बलवीर तोमर

sehore news
सीहोर। सेवादल कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेंद्र खंगराले के नेतृत्व में देश में दलितों की हत्या तथा आसमान छूती महंगाई और कूुशासन मुक्ति आंदोलन को लेकर सोमवार को तहसील कार्यालय के समक्ष भारी संख्या में अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल तथा मध्य प्रदेश कांग्रेस सेवादल के निेर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ बलवीर तोमर के मूख्य अतिथि एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश सचिव पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय की अध्यक्षता में धरना दिया गया। कांग्रेस सेवादल ने राष्ठ्रपति एवं प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन एसडीएम रवि वर्मा को सौपा। प्रदर्शन का शुभारंभ संविधान निर्माता डॉ बाबा साहेव अम्बेडकर और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस सेवादल सचिव पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय ने कहा की बीते सात वर्ष से केंद्र व पंद्रह वर्षो से प्रदेश भाजपा सरकार की गलत एवं जन विरोधी नीतियों के कारण देश की अर्थ व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुइ है। कोरोनाकाल में सरकार के कुप्रबंधन के कारण कई लोगों की जाने चली गई है। देश के नागरिकों के स्वास्थ्य के साथ खिलबाड़ किया गया। जब कोरोना का कहर चरमसीमा पर था तब हमारे देश के शासक बंगाल असम अन्य राज्यों के चुनावी रेलियों में मदमस्त थे, शिक्षा स्वास्थ्य व रोजगार की स्थिति आज देश में दयनीय हो चुकी है। दलित पिछडों अल्संख्यकों व वंचित समाज पर अत्याचार दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है । कांग्रेस जिला अध्यक्ष बलवीर तोमर ने कहा की भाजपा व आरएसएस कुप्रचार कर संविधान को कमजोर करने में लगी है। भाजपा सरकार पूंजीपतियों के लिए कार्य कर रहीं है दिन प्रतिदिन खाने पीने और रोजमर्रा के इस्तमाल में आने वाली वस्तुओं के दाम बेकाबू हो चुके है। सरकार का इस तरफ ध्यान नहीं है। महंगाई आसमान छु रही है। जिस से माध्यम वर्ग लाचार और परेशान है केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार के विरोध में जनता में भारी आक्रेाश है जनता को जब जब भी जरूरत पड़ी है सेवादल कांग्रेस ने देश में जनता के हित में लड़ाई लड़ी है। सेवादल कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेंद्र खंगराले ने कहा की आज देश की जनता को सेवादल कांग्रेस के सहयोग की आवश्यकता है वर्तमान में केंंद्र व प्रदेश भाजपा सरकार के खिलाफ जनजन को प्रेरित कर इस आदेालन का समग्र राष्ट्र के कोने कोने तक पहुंचाकर कुशासन मुक्त आंदोलन को सफल के लिए कार्य किया जा रहा है। सेवादल कांग्रेस ने देश की आजादी की लड़ाई में प्रमुख भूमिका निभाई थी गौरो के अत्याचार शासन के खिलाफ  सेवादल ने हीं लड़ाइ लड़ी थी और देश को गुलामी से मुक्त कराकर आजादी दिलाई थी। प्रदर्शन में वरिष्ठ कांग्रेस नेता दर्शन सिंह वर्मा, प्रदेश युवक कांग्रेस सचिव राजीव गुजराती, पवन राठौर, राजाराम बड़ेभाइ डॉ अनीस खान, सीताराम भारती, जसवीर सिंह खनूजा,प्रीतम दयाल चौरसिया, देवेंद्र ठाकुर, ब्रजेश पटेल, रामप्रकाश चौधरी, विवेक राठार रमेश राठौर, राजीव मिश्रा,मांगीलाल टिमरई, मुकेश ठाकुर, सूनील दुबे,डॉ जितेंद्र चंद्रवंशी, इंजीनियर जितेंद्र सिंह, पिक्की वर्मा, अनीस कुरैशी, केके गुप्ता, अनार सिंह सूर्यवंशी, धन्नालाल परचोले, मून्नालाल मालवीय, मदनलाल मालवीय,घनश्याम जाटव, श्रवण वास्तावार, कमल सूर्यवंशी, मोहन खेलवाल,राजेंद्र परिहार,अनिल गबाटिया सुनील गबाटिया, राजकुमार सेन, बाबूलाल जामा, यश यादव, पर्वेश व्यास, राहुल गोस्वामी, प्रमोद सेन आदि शामिल रहे।


"कबीर बुनकर प्रोत्साहन पुरस्कार"


हाथकरघा क्षेत्र के उत्कृष्ट एवं परम्‍परागत संस्कृति के संरक्षण करने वाले बुनकरों को प्रोत्साहित करने हेतु राज्य शासन द्वारा कबीर बुनकर प्रोत्साहन योजना के अन्‍तर्गत वर्ष 20-2021 में हाथकरघा बुनकारों द्वारा स्वंय उत्पादित वस्त्र प्रदर्शित करने हेतु  प्राविष्टयां 29 जुलाई 2021 तक आमंत्रित की गई है। सहायक संचालक हाथ करधा द्वारा बताया गया है कि शासन की योजना अन्तर्गत हाथकरघा बुनकरों से निर्धारित दिनांक 29 जुलाई 2021 समय 6 बजे तक प्रविष्टियां आमंत्रित कि गई है। योजना अन्तर्गत प्रथम पुरस्कार कि राशि एक लाख द्वितीय पुरस्कार की राशि पचास हजार  तथा तृतीय पुस्कार की राशि 25 हजार रूपये तथा प्रतीक चिन्ह शॉल एवं श्रीफल प्रदान किये जायेगें। आवेदन पत्र के सम्बंध में अधिक जानकारी के लिये जिला हाथकरघा कार्यालय सीहोर में सम्पर्क किया जा सकता है।


दीनदायल रसोई योजना के तहत खा़द्यान्न आवंटित


दीनदयाल रसोई योजना के तहत जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा नगर पालिका सीहोर के द्वारा संचालित दीनदायल रसोई के लिए 46 क्विंटल गेहू एवं 23 क्विंटल चावल आवंटित किया गया है। यह खादय सामग्री एक रूपये प्रति किलो की दर से दी गयी है। खादय सामग्री प्रदाय करने के निर्देश म.प्र. राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक को दिए है।


अस्थाई पात्रता पर्ची के दस्तावेज प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त


राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत छूटे हुए गरीब परिवारों की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हितग्राहियों से पात्रता संबंधी घोषणा पत्र के आधार पर स्थाई पर्ची जारी करने के निर्देश दिए गए थे। ऐसे हितग्राही जिनको अस्थाई पात्रता पर्ची जारी की गई है, उन्हें स्थाई पात्रता पर्ची के लिए पात्रता श्रेणी संबंधी दस्तावेज एवं सभी सदस्यों के आधार नंबर स्थानीय निकायों को उपलब्ध कराने की तिथि 31 जुलाई नियत की गई थी। इस समयावधि में वृद्धि करते हुए दस्तावेज प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2021 नियत की गई है।


जिले में अब तक 231.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज, बीते 24 घंटे में 0.0 मिलीमीटर औसत वर्षा


जिले में 01 जून से 05जुलाई 2021 तक 231.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। जो कि गत वर्ष इसी अवधि में हुई औसत वर्षा से 300.5 मिलीमीटर दर्ज की गई थी। जिले की वर्षा ऋतु में सामान्य औसत वर्षा 1148.4  मिलीमीटर है। अधीक्षक भूअभिलेख द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 01 जून से 05 जुलाई 2021 तक जिले के  वर्षामापी केन्द्र सीहोर में 271.6  मिलीमीटर, श्यामपुर में 211.0,  आष्टा में 213.0,  जावर में 195.0,  इछावर में  225.0, नसरुल्लागंज में 280.0,  बुधनी में 289.0,  रेहटी में 168.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में जिले में शून्य वर्षा दर्ज की गई। आज ही के दिन गत वर्ष 5 जुलाई 2020 को 10.7  मिलीमीटर  दर्ज की गई थी।


आजादी का अमृत महोत्सव -वन विहार में 5 से 11 जुलाई तक विभिन्न प्रतियोगिताएँ


भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के प्रसंग पर केन्द्रीय चिड़िया प्राधिकरण द्वारा राष्ट्र में 75 सप्ताह, 75 जू और 75 प्रजाति की श्रृंखला में जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। इस तारतम्य में वन विहार राष्ट्रीय उद्यान जू भोपाल में भारत की आजादी का अमृत महोत्सव-2021 में 5 से 11 जुलाई तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। वन विहार राष्ट्रीय उद्यान, संचालक  ने बताया कि पहले दिन चित्रकला प्रतियोगिता होगी। इसमें कक्षा 9वीं से महाविद्यालय स्तर के अधिकतम 100 प्रतिभागी भाग ले सकेंगे। दूसरे दिन 6 जुलाई को वन विहार अथवा बारासिंगा विषय पर ऑनलाइन कहानी प्रतियोगिता आयोजित होगी। इसके लिये वन विहार के ई-मेल vanviharwildlifeweek@gmail.com  पर 5 जुलाई तक जानकारी भेजी जायेगी। तीसरे दिन प्रातरू 6.30 से 8.30 बजे तक पक्षी दर्शन, वन्य-प्राणी दर्शन एवं वार्तालाप शिविर किया जायेगा। इसी दिन अपरान्ह 4 से 5 बजे केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा knowyourspecies,knowyourzootalk यू-ट्यूब पर प्रसारण किया जायेगा। 8 जुलाई को दोबारा इसी अवधि में पक्षी दर्शन, वन्य-प्राणी दर्शन और वार्तालाप शिविर आयोजित होंगे। पाँचवें दिन 9 जुलाई को सुबह 10.30 बजे से एक घंटे तक ष्वन विहार एवं बारासिंगाष् विषय पर प्रतियोगिता, जिसका वन विहार के फेसबुक पेज आदि पर लिंक शो होगा। 10 जुलाई को शाम 7 बजे से 8 बजे तक फेसबुक और यू-ट्यूब पर बारासिंगा विषयक सजीव वार्तालाप होगा। इसमें विषय विशेषज्ञ शामिल होंगे।


वन्य-प्राणी फोटो प्रतियोगिताध्प्रदर्शनी

अमृत महोत्सव के दौरान वन्य-प्राणी फोटो प्रतियोगिताध्प्रदर्शनी आयोजित की जायेगी। इसका विषय ष्वन विहार के वन्य-प्राणी एवं बारासिंगाष् होगा। प्रतिभागियों को 12×18 साइज की फॉरेक्स शीट पर फोटो प्रिंट कराकर 4 जुलाई तक जमा करना अनिवार्य होगा।


समापन 11 जुलाई को

संचालक श्री यादव ने बताया कि 11 जुलाई को सुबह 9.30 बजे भारत आजादी का अमृत महोत्सव-सप्ताह का समापन होगा। इसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा।


दस्तक अभियान 19 जुलाई से 18 अगस्त तक


दस्तक अभियान 19 जुलाई से 18 अगस्त 2021 तक आयोजित किया जाएगा। अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त दल (ए.एन.एम., आशा, एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता) द्वारा 5 वर्ष तक की उम्र के बच्चों वाले परिवारों के घर-घर जाकर बच्चों में प्रायरू पाई जाने वाली बीमारियों की सक्रिय पहचान एवं उचित प्रबंधन सुनिश्चित किया जायेगा। दस्तक अभियान का उद्देश्य 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में प्रमुख बाल्यकालीन बीमारियों की सामुदायिक स्तर पर सक्रिय पहचान एवं त्वरित प्रबंधन करना है, जिससे बाल मृत्यु दर में वांछित कमी लाई जा सके। उल्लेखनीय है कि माह जून-जुलाई में सघन दस्त रोग नियंत्रण पखवाड़ा (आई.डी.सी.एफ.) गतिविधियां भी आयोजित की जाना है, जिन्हें दस्तक अभियान की गतिविधियों के साथ 10 जुलाई से 18 अगस्त 2021 तक आयोजित किया जायेगा। 9 माह से 5 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का विटामिन ’ए’ अनुपूरण पृथक से न कर दस्तक अभियान अंतर्गत दिनांक 19 जुलाई से 18 अगस्त 2021 तक घर-घर जाकर किया जायेगा तथा रिपोर्टिंग भी दस्तक अभियान अंतर्गत दस्तक मॉनिटरिंग टूल में की जायेगी। समुदाय में बीमार नवजातों और बच्चों की पहचान प्रबंधन एवं रेफरल। 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में शैशव एवं बाल्यकालीन निमोनिया की त्वरित पहचान, प्रबंधन एवं रेफरल। 5 वर्ष से कम उम्र के गंभीर कुपोषित बच्चों की सक्रिय पहचान, रेफरल एवं प्रबंधन। 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों में गंभीर एनीमिया की सक्रिय स्क्रीनिंग एवं प्रबंधन। 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में बाल्यकालीन दस्त रोग की पहचान एवं नियंत्रण हेतु ओ.आर.एस. एवं जिंक के उपयोग संबंधी सामुदायिक जागरूकता में बढ़ावा एवं प्रत्येक घर में गृहमेंट के दौरान ओ.आर.एस. पहुँचाना। (सधन दस्त रोग पखवाड़ा-आई.डी.सी.एफ. गतिविधि आयोजन) 9 माह से 5 वर्ष तक के समस्त बच्चों को विटामिन ए अनुपूरण। बच्चों में दिखाई देने वाली जन्मजात विकृतियों एवं वृद्धि विलंब की पहचान। समुचित शिशु एवं बाल आहारपूर्ति संबंधी समझाइश समुदाय को देना। एस.एन.सी.यू एवं एन.आर.सी से छुट्टी प्राप्त बच्चों में बीमारी की स्क्रीनिंग तथा फॉलोअप को प्रोत्साहन। गृह भेंट के दौरान आंशिक रूप से टीकाकृत एवं छूटे हुये बच्चों की टीकाकरण स्थिति की जानकारी लेना। दस्तक अभियान के दौरान यदि किसी बच्चे में कोविड-19 के लक्षण यथा पिछले 3 दिन से बुखार, सांस लेने में कठिनाई, कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति के संपर्क की हिस्ट्री हो, आदि मिलने पर बच्चे को कोविड-19 की जांच हेतु रेफर किया जायेगा। अभियान की पूर्व तैयारियों हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है कि सर्वे अद्यतन एवं ड्यू लिस्ट अभियान के पूर्व आशाओं द्वारा 0 से 5 वर्ष तक के समस्त बच्चों की नामजद सूची अद्यतन की जावे तथा ए.एन.एम. के माध्यम से विकास खण्ड स्तर पर जमा की जाये। विकासखंड स्तर पर दस्तक मॉनिटरिंग टूल में 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों की नामजद जानकारी इन्द्राज की जाये, जिससे दस्तक अभियान हेतु अपडेटेड इयू लिस्ट उपलब्ध हो।


भूमि सम्बन्धी जानकारी नवीन खसरे से आसानी से मिलेगी


नवीन खसरा  प्रारूप में अनेक जानकारियां समाविष्ट की गयी हैं।इससे भूमि सम्बंधी जानकारी आसानी से मिलेगी। नवीन खसरे के कॉलम नंबर एक में भूमि के भाग की यूनिक आईडी, कॉलम नंबर दो में भूमि के भाग का प्रकार, कॉलम नंबर तीन में भू-खण्ड  संख्यां क, कॉलम नंबर चार में क्षेत्रफल, भूमि उपयोग जिसके लिए निर्धारण किया गया है, भू-राजस्वू, भू-भाटक, कॉलम नंबर पांच में भूमि स्वामी का नाम तथा निवास का पता तथा इसी में शासकी य भूमि दर्ज होगा। कॉलम नंब-6 में प्रत्येक भूमि स्वामी का अंश, कॉलम नंबर सात में सरकारी पट्टेदार का नाम तथा निवास का पता, पट्टे की अवधि पट्टे के अधीन क्षेत्र, कॉलम नंबर आठ में अधिकारी कृषक (यदि कोई हो) का नाम तथा निवास का पता, कॉलम नंबर नौ में भूमि पर विल्लंगत तथा प्रभार, कॉलम नंबर दस में फसल खरीफ, रबी, जायद, अन्य, कॉलम नंबर ग्यारह में फसल के अधीन क्षेत्रफल तथा कॉलम नंबर बारह में भूमि के सिंचाई संबंधी प्रास्थिति भूमि पर संरचना, वृक्ष अन्यल अभ्युक्तियां वर्ष के दौरान कॉलम संख्या  एक से नौ तक में प्रविष्टियों में सुधार के आदेश शामिल है।


कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किसानों के लिए समसामयिक सलाह


कृषि वैज्ञानिकों द्वारा धान की नर्सरी से खरपतवार अलग करने, सोयाबीन एवं संकर मक्का की बोवनी से पूर्व उचित बीजोपचार करने की किसानों को सलाह दी गई है। कृषि वैज्ञानिकों ने सब्जी उत्पादक किसानों को बताया है कि भिण्डी में पीत शिरा मोजेक कीट व्याधि की संभावना है। भिण्डी की फसल में यदि पत्तियों की शिराओं का रंग पीला पड़ रहा है तो ये पीत शिरा मोजेक रोक के लक्षण हो सकते है अतः ऐसे पौधों को उखाड़कर जमीन में गाड़ दे तथा संक्रमण के प्रारंभिक चरण में रस चुसक कीटों को नियंत्रित करने के लिए इमेडाक्लोरप्रीड 5-7 मिलीलीटर प्रति पम्प का छिड़काव करें। बैंगन, टमाटर, मिर्च के पौध तैयार करे। इसी प्रकार अमरूद, आम, नीबू के वृक्षों में खाद व नत्रजन उर्वरक दें। इसी प्रकार गन्ना, धान की फसल वर्तमान में वानस्पतिक अवस्था में है। जिन स्थानों पर गन्ने की फसल घुटने की ऊँचाई तक आ गई है वहां किसान भाई फसल में निराई-गुड़ाई कर मिट्टी चढ़ाने का कार्य करें, साथ ही साथ जिन स्थानों पर पिछले माह गन्ने की बुवाई की गई है, उन स्थानों पर अंधी गुड़ाई करने की सलाह दी गई है। साथ ही गन्ने के नीचे की सूखी हुई पत्तियों को निकाल कर गन्ने की बंधाई करने के लिए कहा गया है।


नसरूल्लागंज जनपद अध्यक्ष ने लगवाया कोविड का टीका, कोरोना को पूरी तरह समाप्त करने लोगों से की टीका लगवाने की अपील


sehore news
सीहोर जिले की नसरूल्लागंज जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुलारी धुर्वे ने टीकाकरण केन्द्र जाकर  कोविड का टीका लगवाया। उनके पति श्री देवीसिंह धुर्वे ने भी कोविड का टीका लगवा लिया है। श्रीमती दुलारी धुर्वे ने सभी नागरिकों से कोविड का टीका लगाने की अपील करते हुए कहा कि कोविड को पूरी तरह समाप्त करने के लिए सभी का टीकाकरण आवश्यक है। कोरोनो की तीसरी लहर को रोकने के लिए भी जरूरी है कि सभी का टीकाकरण हो जाए।


डॉ.श्रवण कुमार ने उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण का प्रभार संभाला


सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग भोपाल द्वारा जारी आदेश के अनुसार डॉ. श्रवण कुमार को उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण कार्यालय सीहोर का प्रभारी नियुक्त किया गया है। डॉ. श्रवण कुमार उप संचालक का प्रभार ग्रहण कर लिया है।


जिले में आज एक भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नही मिला, वर्तमान में कोरोना एक्टिव पाजिटिव की संख्या 01


पिछले 24 घंटे के दौरान प्राप्त रिपोर्ट में जिले में आज एक भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नही मिला है। सीएमएचओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में अब तक कुल कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 10131 है। वर्तमान में एक्टिव पॉजिटिव 01 हैं। कुल रिकवर व्यक्तियों की संख्या 10015 हैं। कुल कोविड संक्रमित मृत व्यक्तियों की संख्या 115 है। आज 804 सैम्पल लिए गए है। जांच के लिए सीहोर शहरी क्षेत्र से 239, श्यामपुर से 164, विकासखंड नसरुल्लागंज से 101, आष्टा से 171,  बुधनी से 33 तथा इछावर से 96 सेंपल लिए गए हैं। अभी तक कुल जांच के लिए भेजे गए सेंपल 178854 हैं जिनमें से 167476 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। आज 1696 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कुल 1176 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथोलॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 71 है। जिले में जो व्यक्ति होम क्वारंटाइन में हैं उनके निवास स्थान से सीधे संवाद हेतु जिला स्तरीय कोविड-19 कॉल सेंटर स्थापित किया गया है। जिसका संपर्क नंबर- 07562-1075 है। जिला स्तर पर जिला कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर का मोबाइल नंबर 9425400273, 7987652577, 9425400453 पर कॉल सेंटर पर संपर्क किया जा सकता है। राज्य स्तर पर 104/181 नंबर पर कॉल करके भी टेलीमेडिसिन सेवा का लाभ लिया जा सकता है। 104 नंबर पर ई परामर्श सेवा का भी लाभ लिया जा सकता है। होम क्वारंटाईन व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर 18002330175 जारी किया गया है। होम क्वारंटाईन व्यक्ति अथवा उनके परिजन इमोशनल वेलनेस अथवा साइकोलॉजिकल सपोर्ट एवं अन्य जरूरी परामर्श मानसिक सेवा प्रदाताओं से नि:शुल्क प्राप्त कर सकते हैं। मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा होम आईसोलेट व्यक्तियों की सतत निगरानी की जा रही है।


 जिला जनसंपर्क कार्यालय


सीहोर मध्यप्रदेश


समाचार


कोरोना वालंटियर्स द्वारा वैक्सीनेशन सेंटर पर किया जा रहा लोगों का स्वागत


 सीहोर, 05 जुलाई 2021


     महा अभियान में वैक्सीनेशन सेंटर पर कोरोना वालेंटियर्स द्वारा सहयोग किया जाता है। वालेंटियर्स द्वारा सेंटर पर पंजीकरण में भी टीम मदद की जा रही है। अगले दिन होने वाले वैक्सीनेशन के लिए व्यक्तियों को पीले चावल देकर आमंत्रित किया जा रहा है। म.प्र. जन अभियान परिषद की ब्लॉक समन्वयक प्रदीप सिंह सेंगर ने बताया कि इस टीकाकरण लोग उत्साह के साथ बड़ी संख्या में वैक्सीन लगवाने सेंटर पर आ रहे हैं।  


संलग्न फोटो


क्रमांक 2187/2021


समाचार


दंपत्ति संपर्क पखवाड़ा के अंतर्गत किया जा रहा परिवार कल्याण सेवाओं के लिए जागरूक, भारत सरकार के मिशन परिवार विकास कार्यक्रम में सीहोर जिला शामिल


sehore news
जनसंख्या स्थिरता माह 2021 के अंतर्गत 27 जून से 10 जुलाई तक दंपत्ति संपर्क पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इछावर के ग्राम रामनगर एवं आर्या में लक्ष्य दंपत्ति संपर्क पखवाड़ा के अंतर्गत बैठक आयोजित कर उन्हें परिवार कल्याण सेवाओं के स्थायी एवं अस्थायी सेवाओं की जानकारी बीईई श्रीमती सुशीला सौंधिया द्वारा प्रदान की गई। अस्थायी सेवाओं में अंतरा इंजेक्षन, छाया गर्भनिरोधक गोली, आईयूसीडी तथा पीपीआयूसीडी, निरोध एवं ओरल पिल्स के अतिरिक्त महिला एवं पुरूष नसबंदी निश्चित सेवा दिवसों में कराए जाने की जानकारी दी गई। सीहोर जिले को भारत सरकार द्वारा मिशन परिवार विकास कार्यक्रम में शामिल किया गया हैं। जिसके अंतर्गत पुरूष नसबंदी कराने पर हितग्राही को 3000/- रूपए एवं प्रेरक को 400/- महिला नसबंदी प्रसव के तुरंत पश्चात अथवा 7 दिवस के भीतर कराने पर हितग्राही महिला को 3000/-एवं प्रेरक को 400/-तथा एलटीटी/मिनीलैप सामान्य नसबंदी ऑपरेशन पर 2000/- एवं प्रेरक को 300/- प्रोत्साहन राशि उनके खाते में प्रदान की जाती है। गर्भनिरोधक अंतरा इंजेक्शन लगवाने पर प्रति इंजेक्शन 100/-महिला हितग्राही को प्रदान किए जाते है। 01 अंतरा इंजेक्शन 3 माह में एक बार लगाया जाता है। पीपीआईयूसीडी लगाए जाने पर महिला हितग्राही को 300/-की प्रोत्साहन राशि उनके बैंक खाते में प्रदान की जाती है।


जिले के 5 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन के रूप में कोविड से बचाव का मिला सुरक्षा चक्र

  • अब तक लगाए जा चुके 5 लाख 10 हजार 901 डोज, टीके के प्रथम डोज 4 लाख 44 हजार 54 तथा द्वितीय डोज 66 हजार 847 लगाए जा चुके है

sehore news
जिले के 5 लाख 10 हजार 901 लोगों को वैक्सीन के रूप में कोविड से बचाव का मिला सुरक्षा चक्र। कोविड-19 टीकाकरण को लेकर 18 वर्ष एवं अधिक आयु के सभी नागरिकों में अत्यंत उत्साह का माहौल है। जिले में अब तक टीके के कुल 5 लाख 10 हजार 901 डोज लगाए जा चुके है। जिले में टीके के 4 लाख 44 हजार 54 प्रथम डोज तथा 66 हजार 847 द्वित्तीय डोज लगाए जा चुके है। हेल्थ केयर वर्कर को प्रथम डोज 6351 तथा द्वित्तीय डोज 5613 लगाए गए है। फ्रंट लाईन वर्कर को 5634 प्रथम तथा 5141 द्वित्तीय डोज अब तक लगाए गए है। कोविड-19 टीकाकरण का महाभियान 16 जनवरी 2021 से प्रारंभ हुआ था। जिसमें हेल्थ केयर वर्कर्स का टीकाकरण शुरू किया गया था जो कोविड-19 टीकारण का प्रथम चरण था। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुधीर कुमार डेहरिया ने जानकारी दी कि आष्टा में अब तक 1 लाख 22 हजार 265 डोज, बुदनी में 72 हजार 361, इछावर में 65 हजार 857, नसरूल्लागंज में 72 हजार 314, श्यामपुर में 97 हजार 926 तथा सीहोर शहरी क्षेत्र में 80 हजार 178 कोविड के टीके लगाए जा चुके है। सोमवार को आयोजित 100 टीकाकरण सत्रों में टीके 12 हजार 294 डोज लगाए गए है। सोमवार 5 जुलाई को आयोजित टीकाकरण सत्रों में आष्टा विकासखण्ड में 3428, बुदनी  में 1079, इछावर में 2000, नसरूल्लागंज 1564, श्यामपुर 3208 तथा सीहोर शहरी क्षेत्र में कोविड-19 टीके के 1015 डोज लगाए गए। 

कोई टिप्पणी नहीं: