धनबाद, 30 जुलाई, झारखंड के धनबाद मंडलीय जेल से शुक्रवार सुबह पॉक्सो (यौन अपराधों से बालकों का संरक्षण) अधिनियम के तहत विचाराधीन दो कैदी फरार हो गये। धनबाद मंडलीय जेल के अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि मंडलीय जेल से शुक्रवार तड़के दो विचाराधीन कैदी सरिये काटकर फरार हो गये। उन्होंने बताया कि दोनों ही कैदी पॉक्सो अधिनियम के तहत दो विभिन्न मामलों में जेल में बंद थे। उन्होंने यहां संवाददाताओं को बताया कि जेल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि यह पता किया जा सके कि दोनों कैदी इतनी कड़ी सुरक्षा वाले जेल से भागने में कैसे कामयाब हुए? इस मामले की सूचना जिला प्रशासन को भी दे दी गयी है जिससे उन्हें पकड़ा जा सके। दोनों फरार कैदियों की पहचान अंकिन रवानी और देवी भुइयां के रूप में की गयी है। पुलिस दोनों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। दोनों क्रमशः अक्तूबर, 2019 एवं अगस्त 2020 से जेल में बंद थे। धनबाद के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट कुमार ताराचंद ने जेल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
शुक्रवार, 30 जुलाई 2021
धनबाद :मंडलीय जेल से दो विचाराधीन कैदी फरार
Tags
# अपराध
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें