बिहार : बाढ़ प्रभावित इलाकों में “नाव पर टीका” - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 20 जुलाई 2021

बिहार : बाढ़ प्रभावित इलाकों में “नाव पर टीका”

vaccination-on-boat-in-flood-area
पटना : बिहार में कोरोना के टीकाकरण को लेकर लगातार मुहिम चलाई जा रही है। राजधानी पटना में सरकारी डाटा के अनुसार लगभग 75 फीसदी लोगों को टीका लग चुका है। इसी कड़ी में अब बिहार में बाढ़ प्रभावित इलाकों में कोरोना टीकाकरण को रफ्तार देने के लिए नाव का सहारा लेकर टीका दिया जा रहा है। मालूम हो कि बिहार के खगड़िया जिले में हर साल बाढ़ आती है। इस बार भी वहां बाढ़ ने दस्तक दी है। जिसके कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इसी बीच सात नदियों से घिरे खगड़िया जिले में स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी पहल की है। दरअसल , बाढग्रस्त इलाकों के लिए स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाना स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई रहती है। लेकिन कोरोना टीकाकरण को लेकर जिले में एक अभियान चला हुआ है। इस अभियान के तहत बाढ़ प्रभावित इलाकों के लोगों में शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए खगड़िया जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने टीका वाली नाव को रवाना किया है। खगड़िया डीएम आलोक रंजन घोष ने इस नाव को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं कोरोना का टीका के साथ-साथ इस नाव पर प्राथमिक उपचार के लिए सभी कीट रखे हुए हैं। नौका को सुसज्जित तरीके से बनाया गया है। नौका पर सभी स्वास्थ्यकर्मियों को लाइफ जैकेट भी दिया गया है। खगड़िया डीएम आलोक रंजन घोष ने बताया कि बहुत सारे ऐसे जगह है जहां तक सिर्फ नाव से ही पहुंचा जा सकता है, ऐसे में इस नाव से टीकाकरण को लेकर काफी मदद मिलेगी। इस नौका पर पुरी मेडिकल टीम की तैनाती की गई है। यह नौका एंबुलेंस का भी काम करेगी और आवश्यकता पड़ने पर मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने में सहायता करेगी और यह प्रतिदिन संचालित की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं: