विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 20 जुलाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 20 जुलाई 2021

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 20 जुलाई

कबीर सम्मान के लिए 29 तक प्रविष्टियां आमंत्रित


हाथकरघा क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं परम्परागत संस्कृति के संरक्षण करने वाले बुनकरों को प्रोत्साहित करने हेतु राज्य शासन द्वारा कबीर बुनकर प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत वर्ष 20-2021 में हाथकरघा बुनकारों द्वारा स्वयं उत्पादित वस्त्र प्रदर्शित करने हेतु  प्राविष्टयां 29  जुलाई 2021 तक आमंत्रित की गई है। शासन की योजना अन्तर्गत हाथकरघा बुनकरों से निर्धारित दिनांक 29 जुलाई 2021 समय 6 बजे तक प्रविष्टियां आमंत्रित की गई है। योजना अन्तर्गत प्रथम पुरस्कार कि राशि एक लाख द्वितीय पुरस्कार की राशि पचास हजार  तथा तृतीय पुस्कार की राशि 25 हजार रूपये तथा प्रतीक चिन्ह शॉल एवं श्रीफल प्रदान किये जायेगें। आवेदन पत्र के सम्बंध में अधिक जानकारी के लिये जिला हाथकरघा कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।


किसानों को वरदान क्रेडिट कार्ड


किसान क्रेडिट कार्ड योजना किसानों के हित में संचालित बेहतरीन योजना है। इसके माध्यम से सरकार किसानों की मदद करती है, जिससे किसानों को फसल बोनी व अन्य कृषि कार्य हेतु राशि की व्यवस्था हेतु भारी ब्याज नहीं देना पड़े और ना ही अपनी भूमि किसी साहूकार के पास गिरवी रखना पड़े। इस योजना को वाणिज्यिक बैंकों, सहकारी बैंकों और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों द्वारा कार्यान्वित किया गया है। किसान क्रेडिट कार्ड योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को कृषि कार्य की आवश्यकता जैसे, बीज, उर्वरक की खरीदी, भूमि की जुताई, फसल बुवाई, सिंचाई, कटाई, फसलों को वेयर हाउस में रखने का खर्चा, कृषि यंत्र क्रय आदि विभिन्न कार्य हेतु लघु अवधि धन राशि की व्यवस्था करना है। इस हेतु इच्छुक व्यक्ति किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ ले सकते हैं। किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने हेतु किसान भाई अपनी नजदीकी शाखा में अपने दस्तावेज, आधार कार्ड, बैंक खाता पासबुक, भू-अभिलेख, परिचय पत्र, पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ आदि ले जायें और किसान क्रेडिट कार्ड की राशि/लिमिट का निर्धारण किसान द्वारा बोई गई फसल के ऋणमान के द्वारा निर्धारण किया जायेगा। किसान क्रेडिट कार्ड की सहायता से किसान भाई फसल, पशुधन, कृषि यंत्रों हेतु ऋण ले सकते हैं। किसान क्रेडिट कार्ड 5 वर्षों के लिये वैद्य होगा। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के सभी पात्र किसान इस योजना का लाभ अवश्य लें।


कोविड-19 -  15 दिन से ज्यादा खांसी होने पर टीबी की जांच कराने की सलाह


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया है कि कोविड-19 महामारी के दौरान ऐसे मरीज जो कोविड से ठीक हो चुके हैं या जो लक्षणयुक्त हैं, पर आरटीपीसीआर रिपोर्ट निगेटिव है और यदि लगातार खांसी, बुखार बना रहता हो या भूख नहीं लग रही है या रात्रि को पसीना आता है या वजन कम हो रहा है, तो  उनको क्षय (टीबी) रोग की जाँच कराना चाहिए। उन्होंने सलाह दी है कि ऐसे व्यक्ति अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर बलगम या खकार की जांच अवश्य करवायें, जिससे समय रहते टीबी रोग की पहचान हो सके एवं निःशुल्क उपचार प्रदान किया जा सके।  इस संबंध में जिला क्षय अधिकारी ने बताया कि ऐसे रोगी बिना किसी संकोच के सामने आयें एवं एक्सरे-बलगम की जांच करवायें, टीबी रोग का पता लगाकर समय पर टीबी का निःशुल्क उपचार प्राप्त करें।


संबल योजना के हितग्राहियों के बच्चों से सुपर 5000 - कक्षा 10वीं और 12वीं में आवेदन 31 तक


संबल योजना के हितग्राहियों के बच्चों से सुपर पांच हजार योजना के तहत 10वीं एवं 12वीं में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं । उपायुक्त श्रम ने बताया कि  मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मण्डल, भोपाल सचिव द्वारा निर्माण संघ के पात्र बच्चों के लिए संचालित सुपर 5 हजार कक्षा 10वीं और 12वीं योजना के तहत आवेदन प्राप्त करने की तिथि 31 जुलाई तक बढ़ाई गई है । इस अवधि में कार्यालय में प्राप्त आवेदनों पर श्रमपदाधिकारी नियमानुसार कार्यवाही करेगें। कोरोना महामारी के कारण आवेदन प्रस्तुत करने की समय सीमा बढ़ाई गई है। 


स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी - मलेरिया से सतर्क रहने की अपील


वर्षा ऋतु के आगमन के साथ मच्छर जनित रोग मलेरिया की भी संभावनाएँ होने लगी हैं। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा एडवाइजरी में लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है। मलेरिया परजीवी का संक्रमण संक्रमित मादा एनाफिलीज मच्छर के काटने से फैलता है। यह मच्छर रुके हुए साफ पानी में पैदा होता है, अतरू घर के आस-पास कहीं भी खुले स्थान पर पानी एकत्रित न होने दें। एडवाइजरी में कहा गया है कि हर सप्ताह कूलर, पानी की टंकी आदि को खाली कर सफाई करें। ऐसे स्थान जहाँ पानी की निकासी संभव न हो और अनावश्यक जल भराव हो वहाँ केरोसिन या जला हुआ तेल डालें। मच्छरदानी लगाकर सोएं। खिडकियों और दरवाजों पर मच्छरों को रोकने के लिये जाली लगायें। पूरी बाँह के कपड़े पहनें। मलेरिया के लक्षणों में ठंड लगकर तेज बुखार आना, पसीना आकर बुखार उतर जाना, रुक-रुक कर बुखार आना, सिर दर्द और उल्टी होना तथा बैचेनी, कमजोरी, सुस्ती महसूस होना शामिल है। मलेरिया के लक्षण दिखाई देने पर तत्काल शासकीय स्वास्थ्य संस्था अथवा आशा कार्यकर्ता से संपर्क कर खून की जांच करायें। 


वैधानिक प्रक्रिया अपनाए बिना निराश्रित बच्चों को गोद लेने पर 6 माह का कारावास अथवा 10 हजार रूपये जुर्माना होगा


केन्द्रीय बाल संरक्षण आयोग द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि वैधानिक प्रकिया अपनाए बिना निराश्रित बच्चों को गोद लेने पर 6 माह का कारावास अथवा 10 हजार रूपये जुर्माना या दोनों सजा हो सकती है। आयोग द्वारा कहा गया है कि पूर्व के माह में शिकायतें प्राप्त हुई हैं जिनमें यह आरोप लगाया गया है कि कई गैर सरकारी संगठन उन बच्चों के बारे में विज्ञापन प्रसारित कर रहे हैं, जो अनाथ हो गए हैं अथवा जिन्होंने कोविड संक्रमण के फलस्वरूप अपने परिवार को खो दिया है। गोद लेना व देना एक वैधानिक प्रकिया है, जिसका पालन किया जाना अनिवार्य है। गोद लेने व देने के लिए संपूर्ण भारत में एकमात्र एवं एकीकृत प्रावधान,श्श्केन्द्रीय दस्तक ग्रहण अधिकरण(कारा- CARA) है। सामान्य व्यक्ति के लिए स्पष्ट किया गया है कि ऐसे निराश्रित व जरूरतमंद बच्चों के संबंध में सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने से बचें एवं उनकी जानकारी चाइल्ड लाइन 1098, स्थानीय पुलिस, विशेष दत्तक ग्रहण अभिकरण(सा- SAA), बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी), जिला बाल संरक्षण इकाई (डीसीपीयू) अथवा कारा(CARA)को सूचित करें। 


विकास कार्यो का स्थलीय जायजा


vidisha news
कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने विदिशा जिला मुख्यालय पर क्रियान्वित निर्माण कार्यो का स्थलीय भ्रमण कर जायजा लिया है। कलेक्टर डॉ जैन ने मंगलवार को बस स्टेण्ड, हिन्दी भवन के सामने निर्माणाधीन सीसी सडक, मेडिकल कॉलेज के बाजू से सोठिंया अण्डर ब्रिज से कलेक्ट्रेट पहुंच मार्ग के अलावा शेरपुरा में शिफ्ट होने वाले जिला स्तरीय लायब्रेरी के लिए किए गए प्रबंधो का मौके पर अवलोकन किया है। इस दौरान निर्माण कार्यो के संबंध में दिशा आवश्यक दिशा निर्देश ऐजेन्सियों को दिए है।  इस अवसर पर एसडीएम श्री गोपाल सिंह वर्मा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री सुधीर सिंह, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री हेमंत राजपूत के अलावा अन्य विभागो के अधिकारी कर्मचारी साथ मौजूद रहें।


गुरूवार को टीकाकरण सत्रों का आयोजन 


कोविड 19 टीकाकरण कार्यक्रम के तहत राज्य स्तर से प्राप्त नवीन दिशा निर्देशानुसार गुरूवार 22 जुलाई को जिला मुख्यालय सहित समस्त विकासखण्डों पर वैक्सीनेशन कार्य करने हेतु सत्र आयोजित किए जाएंगे। उपरोक्त सत्र प्रातः नौ बजे से शुरू होगे।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एपी सिंह ने बताया कि जिले में आयोजित होने वाले सभी सत्रों में कोविशील्ड वैक्सीन के दोनो डोज तथा सिरोंज विकासखण्ड को छोड़कर शेष अन्य सभी विकासखण्डो में को-वैक्सीन के केवल द्वितीय डोज हेतु सत्र आयोजित किया जाएगा।  जिला मुख्यालय पर पहली बार एक विशेष सत्र केवल दिव्यांगों एवं महिलाओं के लिए दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र (सिटी हास्पिटल) परिसर में आयोजित किया गया है। उक्त टीकाकरण सत्र स्थल पर हितग्राहियों का स्पाट पंजीयन कर टीकाकरण कार्य किया जाएगा। विदिशा शहर में आयोजित होने वाले शेष सत्रो पर भी टीकाकरण के लिए हितग्राही अपना आन लाइन पंजीयन कोविन पोर्टल के माध्यम से कराना अनिवार्य होगा यदि शाम पांच बजे तक सत्रों पर प्रदाय की गई वैक्सीन की लक्ष्यपूर्ति नही होने पर इसके बाद उपस्थित हितग्राहियों का स्पॉट पंजीयन कर टीकाकरण कार्य किया जाएगा। विदिशा शहर के सत्र हेतु ऑनलाइन बुकिंग कार्य बीस जुलाई की सायं पांच बजे से उल्लेखित साइट पर शुरू होगा।  सिटी हास्पिटल विदिशा के सत्र स्थल पर केवल द्धितीय डोज का टीकाकरण कार्य किया जाएगा। जिला मुख्यालय को छोड़कर शेष सभी विकासखण्डो में टीकाकरण सत्र स्थल पर ही हितग्राहियों का स्पॉट पंजीयन किया जाएगा इसके लिए हितग्राही अपने नजदीक के टीकाकरण केन्द्र पर स्वंय का आधार कार्ड एवं वोटर आईडी लेकर उपस्थित हो ताकि वैक्सीनेशन कार्य सुगमता से हो सकें। 


शोकॉज नोटिस जारी 


अनमोल पोर्टल पर इन्फेंट आईडी को चाइल्स आईडी में अपडेट नही करने पर सिरोंज के खण्ड चिकित्सा अधिकारी ने समस्त एनएनएम को शोकॉज नोटिस जारी कर उन्हें दो दिवस के भीतर अपना पक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। स्पष्टीकरण असंतोषजनक पाए जाने पर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही प्रस्तावित की गई है। 


सामग्री प्रदाय 


vidisha news
टीकाकरण में उपयोग की जाने वाली वैक्सीन के रखरखाव हेतु आवश्यक उपकरण आईएलआर के पांच नग आज अमेरिकन इंडियन फाउण्डेशन संस्था द्वारा जिला कोल्ड चैन स्टोर को प्रदाय किए गए है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एपी सिंह ने संस्था के द्वारा प्रदाय की गई निःशुल्क सामग्री के प्रति मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया है। इस अवसर पर सामग्री प्रदाय संस्था के प्रतिनिधि कृति प्रधान जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ डीके शर्मा, आरएमओ डॉ प्रमोद मिश्रा, डीएचओ-2 डॉ हंसा, डीपीएम आसुतोष घुटे, मीडिया आफीसर डी बीएस दांगी के अलावा अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहें।


राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा रविवार को जिले में नौ परीक्षा केन्द्रो पर सम्पन्न होगी, कोविड अभ्यार्थियों के लिए विशेष केन्द्र 


मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 का आयोजन 25 जुलाई रविवार को दो सत्रों में आयोजित की गई है। उक्त परीक्षा के लिए विदिशा जिले के नौ परीक्षा केन्द्रो पर एक साथ सम्पन्न होगी।  कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने बताया कि एमपीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा रविवार को दो सत्रों में आयोजित की जाएगी जिसमें प्रथम सत्र प्रातः दस बजे से 12 बजे तक तथा द्धितीय सत्र दोपहर 2.15 बजे से 4.15 बजे तक आयोजित किया जाएगा। विदिशा जिला मुख्यालय पर जिन नौ केन्द्रो पर परीक्षा सम्पन्न होगी उनमें मानसरोवर अकाडमी हरिपुरा, शासकीय कन्या (नोडल कॉलेज) विवेकानंद चौराहा के पास सांची रोड विदिशा, साकेत एमजीएम सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, अशासकीय एसएसएल जैन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सम्राट अशोक टैक्नॉलॉजिकल इंस्टीटयूट पॉलिटेक्निक कॉलेज विदिशा, शासकीय उत्कृष्ट हायर सेकेण्डरी स्कूल सांची रोड विदिशा, शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल डंडापुरा बडा बाजार विदिशा, सम्राट अशोक टैक्नॉलॉजिकल इंस्टीटयूट इंजीनियरिंग कॉलेज विदिशा तथा शासकीय केन्द्रीय विद्यालय विदिशा (विशेष कोविड अभ्यर्थियों के लिए) नियत किया गया है। कलेक्टर डॉ पंकज जैन के द्वारा एमपीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा को जिले में सुचारू एवं निर्विध्न रूप से सम्पन्न कराए जाने हेतु उडनदस्ता दल गठित किए गए है जिसमें विदिशा एसडीएम श्री गोपाल सिंह वर्मा, 7415545655, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती अमृता गर्ग 9755038547, नगर पुलिस अधीक्षक श्री विकास पांडे 7987729207 तथा विदिशा मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री सुधीर सिंह 9425305333 को उडनदस्ता दल में शामिल किया गया है यह दल निरंतर परीक्षा केन्द्रो का निरीक्षण करेगा तथा परीक्षा उपरांत परीक्षा शांतिपूर्वक सम्पन्न होने संबंधी प्रतिवेदन परीक्षा के लिए नियुक्त किए गए प्रभारी अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री कुमार शानू देवड़िया 9907775159 को सौंपेगा।  राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 जो 25 जुलाई को आयोजित की गई है। कोविड संक्रमित अभ्यर्थी अपनी जानकारी 25 जुलाई के पूर्व अपनी जानकारी नवीन कलेक्ट्रेट कम्पोजिट भवन के कक्ष क्रमांक 133 में बनाए गए कंट्रोल रूप में उपस्थित होकर अवगत करा सकते है। उपरोक्त जानकारी संकलित करने के लिए कलेक्ट्रेट के अधीक्षक श्री भंवर सिंह पैठारी 9425650204 तथा सहायक ग्रेड तीन श्री शिवकुमार शाक्य 7089491822 से सम्पर्क कर अपनी जानकारी दर्ज करा सकेंगे। 


विकासखण्डवार वैक्सीनेशन का संशोधित लक्ष्य जारी 


राज्य स्तर से प्राप्त नवीन निर्देशो के अनुपालन अनुसार गुरूवार 22 जुलाई को टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया जाएगा।  अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह ने बताया कि गुरूवार 22 जुलाई को जिले में 27 हजार 530 वैक्सीनेशन जिले के सातो विकासखण्डों में आवंटित की गई है विकासखण्डो में पूर्व से उपलब्ध को-वैक्सीन के 4130 डोज तथा कोविशील्ड के आठ हजार जबकि 21 जुलाई को कोवीशील्ड के 15400 वैक्सीन प्राप्त होगी इस प्रकार कुल वैक्सीनेशन में से 23400 कोविशील्ड तथा 4130 को-वैक्सीन के डोज शामिल है।  अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह ने बताया कि पूर्व उपलब्ध और नवीन प्राप्त वैक्सीनेशन का विकासखण्डवार संशोधित लक्ष्य जारी किया गया है जिसके अनुसार विदिशा विकासखण्ड के कुल 6450 वैक्सीन उपलब्ध कराई गई है जिसमें को-वैक्सीन 1050 तथा कोविशील्ड 5400 शामिल है। इसी प्रकार बासौदा के लिए कुल 5490 उसमें 1490 को-वैक्सीन तथा 4000 कोविशील्ड शामिल है। नटेरन विकासखण्ड के लिए कुल 3240 वैक्सीन उपलब्ध कराई गई है जिसमें को-वैक्सीन 240 एवं कोविशील्ड 3000 शामिल है। सिरोंज विकासखण्ड के लिए कुल 3000 डोज कोविशील्ड के ही उपलब्ध कराए जा रहे है।  कुरवाई विकासखण्ड के लिए कुल 3170 डोज उपलब्ध कराए गए है जिसमें कोविशील्ड 3000 तथा को-वैक्सीन 170 शामिल है। लटेरी के लिए कुल 2110 वैक्सीन उपलब्ध कराई गई है जिसमें को-वैक्सीन 110 तथा कोविशील्ड 2000 शामिल है। ग्यारसपुर विकासखण्ड के लिए कुल 4070 वैक्सीन के डोज उपलब्ध कराए गए है जिसमें को-वैक्सीन 1070 तथा कोविशील्ड 3000 शामिल है। आवंटित वैक्सीन हेतु प्रातः नौ बजे से सत्र आयोजित करने के निर्देश प्रसारित किए गए है। 


प्रशिक्षण जारी  


vidisha news
महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा मातृ सहयोगिनी समितियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। एकीकृत बाल विकास परियोजना विदिशा शहरी के परियोजना अधिकारी श्री संजय सिंह ने बताया कि विदिशा के वार्ड 11 सेक्टर बडा बाजार की मातृ सहयोगिनी को आज प्रशिक्षित किया गया है प्रशिक्षण के दौरान दस्तक अभियान तथा कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराने पर बल दिया गया है। प्रशिक्षण में मातृ सहयोगिनी समितियों के सदस्यों की जिज्ञासाओे का भी समाधान मास्टर ट्रेनर्सो के द्वारा किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: