झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 20 जुलाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 20 जुलाई 2021

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 20 जुलाई

डॉ रामशंकर चंचल की ताजा कृति, तुम्हारी मुस्कुराहट  की कविताओं  ने पूरे देश विदेश में अपनी पहचान बनाई


jhabua news
झाबुआ । प्रख्यात साहित्यकार डॉ रामशंकर चंचल की ताजा कृति, तुम्हारी मुस्कुराहट की कविताओं ने पूरे देश विदेश में अपनी पहचान बनाई है जिसे हजारों साहित्यकारों द्वारा सुना और बेहद सराया जा रहा है। प्रेम की सहजता सरलता और पावनता की अद्भुत इन कविताओं को बेहद पसंद किया जा रहा और सेकडो प्रतिक्रिया व्यक्त कर कृति तुम्हारी मुस्कुराहट को दिल से सराया जा रहा है। सचमुच बहुत गर्व महसूस होता है कि पूरे देश विदेश में झाबुआ जिले के रचनाकार साहित्यकार डॉ. रामशंकर चंचल की ताजा कृति तुम्हारी मुस्कुराहट की कविताओं ने हिन्दी साहित्य में अपनी पहचान बनाई और राष्ट्रीय स्तर पर  आपकी कविताओं ने मुकाम हासिल कर उन्हें अद्भुत सराहना मिलना सचमुच बेहद खुशी और सम्मान का विषय है । इस जिले और प्रदेश के लिए  भी यह गर्व का विषय है कि वनवासी अंचल झाबुआ के सहज सरल कलम धनी प्रभावशाली साहित्यकार डॉ रामशंकर चंचल ने सदा अपनी रचनाओं के माध्यम से झाबुआ जिले को सम्मान ओर पहचान दिलाई है। उनकी साधना श्रम और अजीब ऊर्जा  लेखन क्षमता की प्रदेश एवं वनवासी अंचल में अन्तहृदय से प्रसंशा की जारही है ।


ईदुज्जुहा की बधाई दी कांग्रेस ने


झाबुआ । कल मनाये जाने वाले मुस्लिम समाज के सबसे बडे त्योहार की पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं झाबुआ विधायक एवं कांतिलाल भूरिया एवं जिला कांग्रेस के पदाधिकारीयों ने मुस्लिम समाज एवं बोहरा समाज को बधाई दी है। श्री भूरिया ने अपने संदेश में कहा कि दुनिया को बलिदान का संदेश देने वाले ईदुज्जुहा के शुभ अवसर पर बोहरा एवं मुस्लिम समाज को बधाई दी है, ओर कहा कि आप हर दुआ कबुल हो जाये। प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 विक्रान्त भूरिया ने अपने सन्देश में कहा कि यह कुर्बानी या बलिदान के उसी जब्बे का जिसका सबेत हजरत ईब्राहिम अले हिस्सलाम ने दिया वह आज भी सभी के दिलों में जिन्दा है। डाॅ भूरिया ने कहा कि वर्तमान स्थिति को देखते कोविड नियम का पालन करें  व सुरक्षित रहे । ईद के शुभ अवसर पर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष निर्मल मेहता ने कहा कि यह भाई चारे का त्यौहार हम सभी मिलजुलकर मनाये साथ ही हमारे समाज के गरीब परिवार को भी इस त्यौहार में सयंम एवं सद्भावन पूर्वक मनाये । कंग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष हेमचन्द्र डामोर, रूपसिंह डामोर, पूर्व विधायक जेवियर मेडा एवं ब्लाक अध्यक्ष काना भाई, शहर अध्यक्ष गौरव सक्सेना , ग्रामीण अध्यक्ष बन्टू अग्निहोत्री , एवं संभागीय प्रवक्ता साबिर फिटवेल,युवक कांग्रेस अध्यक्ष विजय भाभर, एनएसयुआई अध्यक्ष विजय भाभर एवं आईटी सेल के अध्यक्ष हर्ष जैन आदि ने भी मुस्लिम एवं बोहरा समाज कों ईदुज्जुहा की बधाई दी है।


शकुंतला कॉलेज के पोस्टर का हुआ विमोचन, थांदला में कृषी विज्ञान (एग्रीकल्चर) कॉलेज की शुरुआत


jhabua news
थांदला। देवी अहिल्या से मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय के क्षेत्र में क्रांति लाते हुए आज थांदला में शकुंतला कॉलेज की स्थापना हुई। नगर के पत्रकारों व प्रबुद्धजनों के बीच श्रीमती शकुंतला मुथा ने कॉलेज का पोस्टर विमोचन किया वही प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कॉलेज के चेयरमैन राहुल सुरेश मुथा व संस्था प्राचार्य एस एस शर्मा ने बताया कि झाबुआ जिलें की धर्म नगरी थांदला में प्रारंभिक रूप से कृषि विज्ञान (एग्रीकल्चर) संकाय, वाणिज्य (बी कॉम) में कम्प्यूटर के साथ टेक्सेशन तथा सामाजिक (सोशल) बीएसडब्ल्यू जैसे कोर्स रहेंगे जो वर्तमान में इस अंचल की आवश्यकता भी है। उन्होंने बताया की सभी संकाय के प्रवेश प्रारम्भ हो चुके है वही सभी में सीमित 60 छात्र - छात्राओं को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर प्रवेश दिया जा रहा है। उन्होंने प्रेस की जिज्ञासा का समाधान करते हुए कहा कि यह कॉलेज प्रसिद्ध देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से सम्बंधित होने से स्कॉलरशिप जैसी हर शासकीय योजनाओं का लाभ बच्चों को मिलेगा। इस महाविद्यायल में आधुनिक लैब, लायब्रेरी व अन्य सुविधाओं के साथ पीएचडी युक्त प्रोफेसर बच्चों को प्रशिक्षित करेंगे। उन्होने बताया कि चूंकि काव्य फाउंडेशन से सम्बंधित महाविद्यालय होने से यहाँ कौशल विकास केंद्र के सिलाई, कढ़ाई, बुनाई, पार्लर, एकाउंट मैनेजमेंट टेली विथ जीएसटी जैसे सेल्फ व प्रोफेशनल कोर्स भी सिखाये जाएंगे जिससे बच्चें स्वरोजगार भी कर सके। पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में नगर के जितेंद्र घोड़ावत, सुरेंद्र कांकरिया, कुंदन अरोड़ा, प्रदीप गादिया, राजेश डामर, संजय भाबर, प्राचार्य मेहता, एस कुमार, समरथमल चैरड़िया,श्रीमती शांति डामर, डॉ सीमा शाहजी, संजीव चैरड़िया, जितेंद्र चोरडीया पंकज चैरड़िया, राजेश वैद्य समकित तलेरा अक्षय भटट दिलीप शाह सहित नगर के गणमान्य पत्रकार व प्रबुद्धजन मौजूद थे। इस अवसर पर पर्यावरण बचाओ का संदेश देते हुए महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया गया।कार्यक्रम में पवन नाहर जयंत व्यास, भव्या सोनी, रुकमा मेहते, मुस्कान पांचाल, सुमन भट्ट, सोनिया झाला, सपन विश्वास, जयंत रीना नायक, हिमांशु रुनवाल की विशेष भूमिका रही।


उमापति के दरबार में देवषयनी एकादषी को किये भजन कीर्तन, उमापति महिला मंडल ने देष से कोरोना मुक्ति के लिये की विषेष प्रार्थना


jhabua news
झाबुआ ।  सभी रूप में आप बिराजें, त्रिलोककी के नाथ जी, सारी दुनिया आपको पूजे,राधाजी के साथ जी.......,गुरू चरणों की धुल बडी प्यारी लोगें, उड उड धुल मेरी आखों पर आई............श्याम वन वन में गौये चरावें, काली कमली बगल मे दबाए........आज बिराजेंगें भगवान क्षीरसागर में शेष शेैया में ..... जेसे मुधर एवं धार्मिक भजनों के साथ विवेकानंद कालोनी स्थित भगवान श्री उमापति महादेव के मंदिर में उमपति महिला मंडल द्वारा देव शयनी एकादशी के पावन अवसर पर भगवान भोले नाथ का दुग्ध एवं जल से अभिषेक कर देश में शाति एवं विश्व में कोरोना महामारी की मुक्ति की प्रार्थना के साथ समवेत स्वरों में भजनों का आयोजन किया । मंडल की श्रीमती शारदा शर्मा ने बताया कि उमापति महिला मंडल द्वारा प्रति शनिवार, मंगलवार को भगवान के दरबार में संुदरकांड पाठ के अलावा एकादशी एवं पर्वेा पर  नाम संकीर्तन एवं भजनों का आयोजन किया जाता है। इसी कडी में भगवान भोलेनाथ के दरबार में करीब सवा घंटे तक भजनों का आयोजन किया गया । इस अवसर पर श्रीमती शारदा शर्मा, सुश्री रूकमणी वर्मा, शिवकुमारी सोनी, कुंवर बेन, उषा पंवार, मधु पंवार, राधाबाई, गीता शाह, कांता माहेश्वरी, बंसतीबाई बैरागी, वर्षाभट्ट, राजेश्री बहिन, बाला भाभी, सहित बडी संख्या में एकादशी के अवसर पर सहभागिता की । अंत में भगवान भोलेनाथ की आरती के बाद प्रसादी का वितरण किया गया ।


शहर में पहली बार निः शुल्क योग शिविर का होगा आयोजन, भारतीय योग संस्थान दिल्ली द्वारा दिया जावेगा योग प्रषिक्षण, 24 एवं 25 जुलाई को होगा दो दिवसीय आयोजन


झाबुआ । शहर में आगामी 24 एवं 25 जुलाई शनिवार एवं रविवार को दिल्ली से भारतीय योग संस्थान से वरिष्ठ अधिकारीगण पधार रहें है एवं नगरवासियों को  योग के सभी आसान, प्राणायाम , ध्यान की विधि के बारे मे विस्तार से प्रशिक्षण एवं जानकारी प्रदान करेगें । श्री देवेन्द्र सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय योग संस्थान  दिल्ली के विजय अग्रवाल, नरेन्द्र जी, कुमारी जिज्ञा, कुमारी प्रज्ञा सहित दिल्ली से आरहे 8 से अधिक योग विशेषज्ञों द्वारा इस दो दिवसीय शिविर में योगाभ्यास करवाया जावेगा । 24 जुलाई को प्रातः 5-15 से 6-15 तक पैलेस गार्डन झाबुआ में बेच प्रथम तथा प्रातः 6-15 से 7-45 प्रातः तक द्वितीय सत्र, में योगाभ्यास के बारे में बताया जावेगा । 25 जुलाई रविवार को प्रातः 5-15 से 6-15 तक शुद्धि क्रियायें, कुंजल, जलनेति, रबर नेति, नैत्र शुद्धि तथा इसके बाद प्रातः 6 बजे से 7-45 बजे तक   सुक्ष्म क्रियायें, आसन, प्राणायाम, ध्यान के बारे में विज्ञान सम्ूमत जानकारी दी जावेगी । दो दिवसीय इस सत्र के लिये किसी भी प्रकार का शुल्क नही लिया जावेगा । इस शिविर में शामील होने वालों को समय पर शिविर स्थल पर आना जरूरी है, वे अपने साथ पानी की बाटल, टावेल, रूमाल, साथ में लावे। योग के लिये गादियों की व्यवस्था आयोजकों के द्वारा की  जावेगी ।समय पूर्व अपना पंजीयन करवा कर इस शिविर में सहभागी बने, शिविर में ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, हृदय रोग, पेट विकार मोटापा, आर्थराईटिज, जोड दर्द आदि बीमारियों का योग के माध्यम से उपचार होगा । किसी भी प्रकार की दवाई लिये बगैर इन रोगा का उपचार होगा । प्रमोद सोनी एवं देवेन्द्र सोनी के अलावा श्रीमती वर्मा, अंजना सोनी, नीधि संघवी, नीरजसिंह राठौर, अंकुष कांठी, मनीष सोनी, प्रांजल नीमा, मनीष कोठारी महावीर जैन, अभिषेक मेहता, पवन सोनी से संपर्क करके अपना नाम पंजीयन करवा सकते है । श्री सोनी ने बताया कि स्थान सीमित होने से जो आवे सो पावे के मान से पंजीयन होने पर इस भव्य एवं अनुठे कार्यक्रम में शामील किया जासकेगा । उन्होने नगर की जनता से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में इस दुर्लभ अवसर का लाभ उठावे।


जिले में दिनांक 22 जुलाई 2021 गुरुवार को वैक्सीनेशन होगा


झाबुआ,। झाबुआ में जिला स्तर एवं विकास खंड स्तर पर 22 जुलाई 2021 गुरुवार से कोवैक्सीन और कोविशील्ड के टीके लगाए जाएंगे।


तहसीलदार मेघनगर की अनुशंसा पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा 4 लाख आर्थिक अनुदान सहायता राशि सर्प काटने से मृत्यु होने पर स्वीकृत की


झाबुआ। श्री एल.एन.गर्ग अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर द्वारा आदेश क्रमांक/1552/रीडर-1/2001 मेघनगर दिनांक 15.07.2021 प्र.क्र./0009/ब-128(9) 2021-2022 आदेश पारित दिनांक 15/07/2021 प्रकरण का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि तहसीलदार मेघनगर के द्वारा प्रकरण क्रमांक/0006/ब-128(9)/2021-2022 से इस कार्यालय को प्रतिवेदन किया गया कि मृतक मंजी पिता लाला उम्र-45 वर्ष जाति भील निवासी ढाढनिया तहसील मेघनगर की दिनांक 07/06/2021 को सर्प काटने से मृत्यु हो जाने पर मृतक के वारिसान में उसके पुत्र रमेश पिता स्व. मंजी परमार जाति भील निवासी ढाढनिया तहसील मेघनगर को प्रावधान क्रमांक-पाॅच बिन्दु क्रमांक (2) के प्रावधानों के तहत रूपये 4,00,000/- (अक्षरी रूपये चार लाख, मात्र) आर्थिक अनुदान सहायता राशि स्वीकृत किये जाने की अनुशंसा की गई है। अतएव तहसीलदार मेघनगर द्वारा पटवारी रिपोर्ट, थाना प्रभारी से प्रथम सूचना रिपोर्ट, पी0एम0रिपोर्ट के परीक्षण उपरान्त मृतक मंजी पिता लाला उम्र-45 वर्ष जाति भील निवासी ढाढनिया तहसील मेघनगर की सर्प काटने से मृत्यू होने संबंधी पुष्टि की जाकर प्रस्तुत किये गये प्रतिवेदन से सहमत, मृतक के परिवार में निकटतम वैद्य वारिसान में उसके पुत्र रमेश पिता स्व.मंजी परमार जाति भील निवासी ढाढनिया ;ठव्ठ बैंक खाता क्र-05748100051136) तहसील मेघनगर के नाम से राजस्व पुस्तक परिपत्र 6(4) की कण्डिका पाॅच के बिन्दु क्रमांक-(2-क) के प्रावधानों के तहत रूपये 4,00,000/- रू0 (अक्षरी रूपये चार लाख, मात्र) आर्थिक अनुदान सहायता राशि स्वीकृत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनुभाग मेघनगर द्वारा की गई हैं। मांग संख्या 58 शीर्ष- 2245 प्राकृतिक आपदाओं/देवी विपत्तियों के अंतर्गत नगद दान के तहत उक्त राशि की आहरण की भी स्वीकृति प्रदान की जाती है।


ग्राम नवापाडा में कलेक्टर ने खाटला बैठक में ग्रामीणों से टीकाकरण के लिए रूबरू चर्चा की


jhabua news
झाबुआ। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा द्वारा जनपद पंचायत रामा के  ग्राम नवापाडा की खाटला बैठक में उपस्थित होकर ग्रामीणों से रूबरू चर्चा की। श्री मिश्रा ने कोरोना वायरस जैसी महामारी से मुक्ति के लिये हम सभी को टीकाकरण अनिवार्य रूप से करवाना है। टीकाकरण पहले आप स्वयं लगवाएं फिर अपने परिवार को फिर अपने आसपास के सभी को लगाने के लिए प्रेरित भी करें। किसी भी प्रकार का भय, भ्रांति और अफवाह पर ध्यान नहीं दे। यदि आपको, आपके परिवार एवं आपके गांव को सुरक्षित करना है तो टीका लगाना अनिवार्य है। आगामी माह में कोरोना की तीसरी लहर आने की संभावना व्यक्त की जा रही है। जिसमें बच्चे ज्यादा संक्रमित होंगे। इसलिए आप अभी से टीका लगवा लें। जो ग्राम सबसे पहले शत प्रतिशत टीका लगवाएगा मैं उन्हंे पुरस्कृत भी करूंगा एवं सबसे पहले मैं उस ग्राम की समस्याओं का निराकरण भी करूंगा। टीकाकरण करवाना अपनी सुरक्षा के लिए है। आगे आए हम आपके साथ हैं। यहां पर खाटला बैठक में बडी संख्या में महिला एवं पुरूष उपस्थित थे। यहां पर सभी लोगों ने मास्क लगाए हुए थे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया। ग्राम के सरपंच श्री छितू भूरिया ने ग्रामीणों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया एवं ग्रामीणों को स्थानीय भाषा में बताया कि किसी भी प्रकार की अफवाह में नहीं आए किसी प्रकार की भ्रंातियां में नही आए सभी लोग टीकाकरण अनिवार्य रूप से करवाएं। ग्राम पंचायत के कोविड प्रभारी श्री मुनसिंह परमार द्वारा यहां पर ग्रामीणों को निरंतर प्रेरित कर टीकाकरण के लिये कार्य किया जा रहा है। बैठक में समुदाय को दस्तक अभियान अंतर्गत लोगों को जागरूक किया। इसके साथ ही हाथ धोने की विधि एवं ओआरएस का घोल बनाना सिखाया गया। लोगों को समझाईश दी गई की गर्भवती माता एवं शिशु बीमार हो तो उन्हें अस्पताल पहुंचाकर उसका इलाज करवाए। जिला चिकित्सालय में छोटे बच्चों के इलाज हेतु एसएनसीयू स्थापित किया गया है। गांव में किसी भी मरीज को डायबिटीज हायबीपी हो तो तत्काल अपने एएनएम, सीएचओ से जांच करवाकर उपचार प्रारम्भ करने हेतु समझाइश दी गई। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री सोहन कनाश, तहसीलदार श्री आशीष राठौर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. श्री जे.एस.ठाकुर, जिला टीकाकरण अधिकारी श्री राहुल गणावा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रामा श्री एम.एल.टाॅक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री राजाराम खन्ना, प्रभारी पीआरओ श्री सुधीर कुशवाह उपस्थित थे।


माननीय उपाध्यक्ष महोदय (केबिनेट मंत्री दर्जा) अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान का भ्रमण कार्यक्रम


झाबुआ,। प्रो. सचिन चतुर्वेदी माननीय उपाध्यक्ष अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान भोपाल दिनंाक 20 जुलाई और 21 जुलाई तक झाबुआ जिले का भ्रमण करेंगे। भ्रमण के दौरान माननीय उपाध्यक्ष महोदय द्वारा जिले से संबंधित विभिन्न विषयों (स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि एवं सम्बद्ध आजीविका, सामूदायिक संस्थाए, वित्तीय समावेश, पलायन, जनजातिय मुद्दे) पर चर्चा एवं इन विषयों से संबंधित कार्याे का अवलोकन, संबंधित विभाग/समूह के संबंध में कलेक्टर महोदय के साथ चर्चा भी की जावेगी। भ्रमण में संस्थान के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी भी भाग लेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: