भारत का पहला भोजपुरी डिजिटल जंक्शन मितवा टीवी हुआ लांच - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 13 अगस्त 2021

भारत का पहला भोजपुरी डिजिटल जंक्शन मितवा टीवी हुआ लांच

bhojpuri-first-digital-junction-mitwa-tv
नयी दिलली, 13 अगस्त, भारत का पहला भोजपुरी डिजिटल जंक्शन मितवा टीवी लांच किया गया। कोविड काल में जहां मनोरंजन का सबसे बड़ा माध्‍यम सिनेमाघर बंद हो गए, वहां उसकी जगह टीवी और डिजिटल प्‍लेटफॉर्म ने ले लिया। इसी को ध्‍यान में रखकर भोजपुरी के पहले डिजिटल जंक्शन मितवा टीवी को पूरे देसी अंदाज में लांच कर दिया गया है। मितवा टीवी अब तक का पहला डिजिटल मनोरंजन जंक्शन है। मितवा टीवी के प्रबंध निदेशक राघवेश अस्थाना ने कहा कि भोजपुरी डिजिटल मीडिया एक नवीन और विशिष्ट उद्योग है। मितवा का लक्ष्य भोजपुरी भाषी दर्शकों को उस विषय या कार्यक्रम को प्रस्तुत करना है, जिसे वे देखना और सराहना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मितवा टीवी का उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण भोजपुरी मनोरंजन और अन्य क्षेत्रीय देसी कार्यक्रमों को एक मंच पर लाना है। मितवा टीवी का उद्देश्य भोजपुरी मनोरंजन जगत को विश्व पटल पर लाना है, जो आज समय की आवश्यकता है। इस अवसर पर कंपनी के अन्य निदेशक रितेश कुंवर ने कहा कि मितवा टीवी अपने देसी मनोरंजन जंक्शन के माध्यम से भोजपुरी दर्शकों को संपूर्ण मनोरंजन प्रदान करने के लिए एक सामयिक और अद्भुत पहल है, जिसको शीघ्र ही ओटीटी के साथ-साथ सेटेलाइट चैनल के रूप में भी लॉन्च करने की योजना है। कपंनी के सीईओ अविनाश राज ने कहा कि वे दर्शकों को देसी मनोरंजन के विकल्प प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह कार्यक्रम मनोरंजन के साथ साथ सामजिक एवं पारिवारिक सद्भाव से ओतप्रोत हो और पूरे परिवार को एक साथ रखने की क्षमता रखती हो। उन्होंने कहा कि मितवा टीवी ऐप इसी नाम से प्ले स्टोर पर उपलब्ध होगा और दर्शक मितवा टीवी के वेबसाइट पर जाकर भी पूरे कार्यक्रम का आनंद ले सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: