पटना : राजद बिहार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल और पार्टी के विधायक तेजप्रताप के बयान से आहत स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी कार्यालय नहीं पहुंचे।दरअसल, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को पार्टी कार्यालय में तिरंगा फहराना था इसके लिए आधिकारिक तौर पर पार्टी ने सूचना भी जारी की थी। लेकिन जगदा बाबू झंडोत्तोलन के लिए प्रदेश कार्यालय नहीं पहुंचे। इसके बाद जगदानंद सिंह की गैरमौजूदगी में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को खुद पार्टी कार्यालय पहुंचना पड़ा और उन्होंने पहली बार राजद ऑफिस में तिरंगा फहराया। उनके साथ एमएलसी सुनील सिंह पूर्व विधायक भोला यादव समेत अन्य नेता भी मौजूद रहे। गौरतलब हो कि, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रदेश कार्यालय में राजद के प्रदेश अध्यक्ष ही झंडोत्तोलन करते आ रहे हैं। जगदानंद सिंह भी हर बार इस मौके पर उपलब्ध रहते हैं। लेकिन इस बार पिछले दिनों तेजप्रताप यादव ने जिस तरह जगदा बाबू को जलील किया उन्होंने पार्टी कार्यालय आना छोड़ दिया। प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह हफ्ते भर से पार्टी ऑफिस नहीं आए हैं उनको मनाने की हर कोशिश में फेल हो चुकी हैं। वहीं, राजद सूत्रों की मानें तो आज स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए भी तेजस्वी यादव ने जगदा बाबू को मनाने की पूरी कोशिश की लेकिन नतीजा सार्थक नहीं रहा। जगदानंद सिंह नहीं माने और नतीजन तेजस्वी यादव को खुद आकर पार्टी कार्यालय में झंडोत्तोलन करना पड़ा।
रविवार, 15 अगस्त 2021
बिहार : जगदानंद नहीं पहुंचे राजद कार्यालय, तेजस्वी ने फहराया झंडा
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें