बेतिया : डीएम द्वारा पंचायत वेयर हाउस का किया गया निरीक्षण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 3 अगस्त 2021

बेतिया : डीएम द्वारा पंचायत वेयर हाउस का किया गया निरीक्षण

  • * बारकोडिंग का कार्य अच्छे तरीके से करने का निर्देश
  • * एफएलसी की तैयारी ससमय कराने का निर्देश

betiya-dm-inspact-wear-house
बेतिया। जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा आज स्थानीय एम0जे0के0 कॉलेज के प्रांगण में अवस्थित पंचायत वेयर हाउस (ईवीएम भंडार गृह) का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि बारकोडिंग का कार्य बेहद ही महत्वपूर्ण होता है। बिना किसी त्रुटि के बारकोडिंग कार्य अच्छे तरीके से संपादित करें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ईवीएम का रख-रखाव में भी किसी भी प्रकार की कोताही एवं लापरवाही नहीं बरती जाय। जिलाधिकारी द्वारा नोडल पदाधिकारी, ईवीएम कोषांग को निर्देशित किया गया कि ईवीएम का एफएलसी (फस्ट लेवल चेकिंग) कार्य ससमय विभागीय दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन करते हुए कराना सुनिश्चित करेंगे। बीयू, सीयू की जांच गहनता के साथ करेंगे। उन्होंने कहा कि पंचायत वेयर हाउस की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता होनी चाहिए। पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित किया जाय। साथ ही सीसीटीवी अनवरत रूप से संचालित होनी चाहिए।


जिला पंचायत राज पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि पंचायत निर्वाचन से संबंधित सभी प्रकार के रिपोर्ट अद्यतन रखी जाय ताकि आवश्यकता पड़ने पर उनका ससमय उपयोग किया जा सके। उन्होंने कहा कि रिर्पोट संधारण में लापरवाही एवं शिथिलता कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी।  नोडल पदाधिकारी, ईवीएम कोषांग, श्री अशरफ अफरोज द्वारा बताया गया कि पंचायत निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है। राजस्थान के चुरू एवं बांसवाड़ा से ईवीएम की खेप पश्चिम चम्पारण जिले में पहुंच चुकी है। फिलवक्त ईवीएम की बारकोडिंग कर क्यूआर कोड बॉक्स पर चिपकाने का कार्य किया जा रहा है। बारकोडिंग कार्य पूरी सावधानीपूर्वक करायी जा रही है। उन्होंने बताया कि इस बार का पंचायत निर्वाचन बेहद ही महत्वपूर्ण है। चार पदों यथा-जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं वार्ड सदस्य के लिए निर्वाचन ईवीएम के माध्यम से सम्पन्न कराया जाना है। वहीं पंच एवं सरपंच पद के लिए बैलेट पेपर के माध्यम से निर्वाचन सम्पन्न कराया जाना है। इस अवसर पर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, मो0 गजाली, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, श्री अनिल राय, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, श्री मनीष कुमार, वरीय उप समाहर्ता, श्री रवि प्रकाश सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: