मधुबनी, 17 अगस्त, आज दिनांक-17.08.2021 को जिला पदाधिकारी -सह- अध्यक्ष, कारा क्रय समिति, मधुबनी श्री अमित कुमार के अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष-2021-22 हेतु ई-निविदा में सफल निविददाता मे० वेदान्त अर्थ मूवर्स के द्वारा ई-निविदा के सामान्य शर्त के आलोक में अपूर्ति किये जाने वाले सामग्रियों का 10 प्रतिशत सिक्युरिटी डिपोजिट बैंक गारंटी के रूप में जमा नहीं करने, ठीबंध नहीं करने तथा तीनों काराओं (मंडल कारा, मधुबनी, उप कारा, झंझारपुर एवं उप कारा बंनीपट्टी) में सामग्रियों की आपूर्ति नहीं किये जाने के संबंध में बैठक जिला पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में सम्पन्न हुई। इस दौरान अपर समाहर्त्ता, मधुबनी, अधीक्षक मंडल कारा -सह- सचिव, कारा क्रय समिति, मधुबनी, अधीक्षक, उप कारा, बेनीपट्टी -सह- सदस्य, कारा क्रय समिति, मधुबनी, अधीक्षक, उप कारा, झंझारपुर -सह- सदस्य, कारा क्रय समिति, मधुबनी इत्यादि उपस्थित थे। बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा निदेश दिया गया कि संबंधित संवेदक को अंतिम रूप से एक और मौका देते हुए उससे 02 (दो) दिनों के अंदर स्पष्टीकरण की मांग जी जाय साथ हीं वित्तीय वर्ष 2021-22 की निविदा की सामान्य शर्तों के अनुसार वैसे सफल निविददाता जो संबंधित संवेदक के नाम पर आपूर्ति सामग्रियों को एल2 दर वाले संवेदकों से एल1 के दर पर सामग्री देने को इच्छुक हो तो उनसे भी एक आवेदन पत्र प्राप्त कर अग्रेतर कार्रवाई करने का निदेश दिये गये।
मंगलवार, 17 अगस्त 2021
मधुबनी : सामग्रियों की आपूर्ति नहीं किये जाने के संबंध में बैठक
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें