बिहार : आजादी के लिए कुर्बान होने वाले सपूतों को याद करने का दिन : मदन मोहन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 15 अगस्त 2021

बिहार : आजादी के लिए कुर्बान होने वाले सपूतों को याद करने का दिन : मदन मोहन

madan-mohan-flag-hoist-congress-office
पटना. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी मुख्यालय सदाकत आश्रम में आज पूर्वाहन 11 बजे देश के 75 वां स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने झंडोत्तोलन किया. इस अवसर पर कांग्रेस सेवादल के जवानों के साथ उपस्थित कांग्रेस नेताओ ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी. इस मौके पर स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा कहा कि आजादी के कई संकल्प जो हमारे पूर्वजों ने लिए थे वें आज भी अधूरे हैं, जिन्हें पूरा करना हम सब की जिम्मेदारी है. उन्होंने वर्तमान सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आजादी के लिए कुर्बान होने वाले स्वतंत्रता सेनानियों और लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाने वाले योद्धाओं ने जिस खूबसूरत भारत की परिकल्पना कर उसको साकार करने में अपना जीवन दे दिया उसको वर्तमान सरकार के गलत नीतियों की वजह से धूमिल होना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि देश का नियामक संविधान पर आधारित है न कि तानाशाही पर. लेकिन आज के समय में तानाशाही हावी है तो संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों पर प्रश्न चिन्ह लगा हुआ है.सरकार द्वारा अपने ही देश के नागरिकों और नेताओं की जासूसी कराई जा रही है. महंगाई, बेरोजगारी और गरीबी से आजादी की लड़ाई की जरूरत अब भी बनी हुई है. झंडोतोलन के उपरांत सभी कांग्रेसजन ने देश की आजादी में शहीद हुए अमर बलिदानियों को नमन किया और उनके बताएं रास्तों पर चलने का संकल्प लिया.


स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष चंदन वागची, कार्यकारी अध्यक्ष श्याम सुन्दर सिंह धीरज, डा0 समीर कुमार सिंह, विधायक विजय शंकर दूबे, प्रतिमा कुमारी दास, मीडिया विभाग के अध्यक्ष राजेश राठौड़, पूर्व मंत्री विश्व मोहन शर्मा, रविन्द्र मिश्रा, अर्जुन मंडल, पूर्व विधायक भावना झा, लाल बाबू लाल, अमित कुमार टुन्ना, ब्रजेश प्रसाद मुनन, प्रो0 अम्बुज किशोर झा, आनन्द माधव, जया मिश्रा, असित नाथ तिवारी, कुमार आशीष, गुंजन पटेल, चुन्नू सिंह,ज्ञान रंजन,सौरभ सिन्हा, कमलदेव नारायण शुक्ला, अरविन्द लाल रजक, शशि रंजन, विनोद पाठक, शशि कांत तिवारी, पुरूषोत्तम मिश्रा, सिद्धार्थ क्षत्रिय, सत्येन्द्र कुमार सिंह, अजय कुमार चौधरी, ब्रज किशोर सिंह कुशवाहा, अनोखा देवी, अजय सिंह, यमुना अग्रवाल, उर्मिला सिंह नीलू, रेणु सिंह कुशवाहा, सुनील कुमार सिंह, अजय यादव, अमरेन्द्र सिंह, दुर्गा प्रसाद, प्रयाग प्रसाद सिंह, गुरूदयाल सिंह, सिसिल साह, वैद्यनाथ शर्मा, प्रदुम्न यादव, ललन यादव, अरूण पाठक, रवि गोल्डन,राजेन्द्र चौधरी, मनोज कुमार सिन्हा, सुनील चौधरी, हसीब खां, मदनमोहन वेदुआ, निरंजन कुमार,मुकुल यादव, अभिषेक कुमार, मुमताज रूही, सुनीता साक्षी, प्रो0 कुमारी अनिता,राजीव सिन्हा, रूमा सिंह आदि उपस्थित थे. गैर सरकारी संस्थाओं के कार्यालय में 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया.प्रगति ग्रामीण विकास समिति के प्रगति भवन पटना के प्रांगण में 75 वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन कार्यक्रम आयोजन किया गया. इस अवसर पर आसपास के बस्तियों से आए स्कूल जाने वाली किशोरियों के बीच कॉपी और कलम का वितरण किया गया. 120 लड़कियां और कुछ बच्चे भी उपस्थित थे.स्वच्छता एवं साफ सफाई के साथ-साथ पढ़ने का संकल्प एवं 18 साल के बाद शादी करने का संकल्प किशोरियों ने लिया. इस समारोह में एकता महिला मंच के प्रदेश संयोजक मंजुला डुंगडुंग, जिला एकता परिषद के अध्यक्ष शिवकुमार, संगठन सचिव नरेश मांझी एवं महामंत्री राजकुमार के अलावा संजय कुमार सिन्हा, सुमन कुमारी,विनय कुमार एवं दर्जनों ग्रामीण महिला सदस्य उपस्थित थे.समारोह के अंत में उपस्थित लोगों के बीच जलेबी का वितरण किया गया और 8 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर चित्रांकन प्रतियोगिता करने का लड़कियों ने निर्णय लिया. कोशी नव निर्माण मंच ने अपनी टीम के साथी अनेक स्थानों पर झंडोतोलन कर आजादी की राह पर बलिदान देने वाले शहीदों का नमन किए, आजादी की रक्षा करने, शहीदों के सपनों का भारत निर्माण में योगदान देने व संविधान की रक्षा का संकल्प लिए.


सुबह में सुपौल व मधेपुरा में वर्षा हो रही थी जिससे लग रहा था कि यह आयोजन करना मुश्किल होगा पर जज्बे के आगे सभी तय जगहों पर कार्यक्रम बढ़िया तरह से हुआ इसके आयोजन में लगे सभी साथियो को हार्दिक बधाई. आज सुपौल स्थित कोशी नव निर्माण मंच के  कार्यालय पर जिला अध्यक्ष व अवकाश प्राप्त सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर श्री इंद्र नारायण सिंह जी ने झण्डा फहराया. वही आयोजन की तैयारी में इंद्रजीत, हरिन्दन जी का विशेष योगदान रहा.जिला संरक्षक भुवनेश्वर प्रसाद जी व NAPM के जिला संयोजक  रामचन्द यादव जी  के साथ आस पड़ोस के सभी लोग मजबूती से भगीदारी निभाए. मधेपुरा में संगठन की पहल पर शुरू जलांचल फ़ार्मर्स प्रोड्यूसर कम्पनी (किसानो की कोऑपरेटिव) के रजनी प्रसादी चौक प्रखण्ड मुरलीगंज के सेंटर पर चेयर मैन प्रभात कुमार भारती जी अवकाश प्राप्त सेना के जवान है उन्होंने झंडा फहराया वहां राजू भाई इशरत परवीन, सतीश रमन जी विजय जी सहित अनेक साथी उपस्थित रहे. कोशी जीवनशालाओ (कोशी नदी के बीच) में सबसे उम्मदा आयाेजन निर्मली प्रखण्ड के सिकरहटा पलार का रहा,जहाँ झंडोतोलन के बाद सभी बच्चों को खीर खिलाया गया. वहां का झंडोतोलन श्री अरविंद मेहता जी ने किया. वही राजेश मेहता कामेश्वर कर्ण सहित बच्चे व अभिभावकों की भागीदारी रही.   मरौना प्रखण्ड के खोखनहा पंचायत के झमेली मुसहरी में झंडोतोलन मुसाय सदा जी ने किया.वहां भीम सदा, संदीप यादव का विशेष योगदान आयोजन में रहा.नदी की धार में कट कर नए जगह बस रहे मन्ना टोला में इस वर्ष का आयोजन हो पाना कठिन था पर वहां भी बहुत बढ़िया आयोजन प्रमोद राम व प्रियंका कुमारी के सफल प्रयास से हुआ. वहां का झंडोतोलन श्री प्रसाद सिंह जी ने किया खोखनहा गोठ व किशनपुर प्रखण्ड के परसाहि में भी आयोजन ठीक रहा. विकास मित्रों ने अपने- अपने महादलित टोले मे झंडोत्तोलन किया. सरकार के द्वारा कहा गया कि हर महादलित टोले मे विकास मित्र के द्वारा झंडोत्तोलन का कार्य करवाया जाए.सरकार के आदेशानुसार विकास मित्र संजय कुमार ने अपने महादलित टोले दाउदपुर में  झंडोतोलन का कार्य किया.

कोई टिप्पणी नहीं: