सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 15 अगस्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 15 अगस्त 2021

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 15 अगस्त

जिले में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया, प्रभारी मंत्री डॉ. चौधरी ने किया ध्वजारोहण


sehore news
जिला मुख्यालय सहित पूरे जिले में स्वतंत्रता दिवस परंपरागत हर्षोल्लास एवं गरिमामय माहौल में मनाया गया। मुख्य समारोह पुलिस लाइन स्थित पुलिस परेड ग्राउंड पर आयोजित किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इसके बाद मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन किया। इस मौके पर हर्ष फायर हुए और रंगीन गुब्बारे छोड़े गये तथा मध्य प्रदेश गान की प्रस्तुति दी गई। समारोह में प्रथम परेड कमांडर श्री ब्रजमोहन धाकड़ सूबेदार जिला पुलिस बल, द्वितीय परेड कमांडर श्री अनिरुद्ध सुबेदार, श्री प्रिंस कुमार उपनिरीक्षक विशेष सशस्त्र बल, श्री रोहित भदौरिया उपनिरीक्षक जिला पुलिस बल, सुश्री श्रृष्टि गुप्ता जिला पुलिस बल (महिला) तथा सुश्री रश्मि दुबे नगर सेना बल (होमगार्ड) ने परेड दल का प्रतिनिधित्व किया। समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. प्रभुराम चौधरी ने परेड के लिए विशेष सशस्त्र बल को प्रथम, जिला पुलिस बल को द्वितीय, जिला पुलिस (महिला) को तृतीय तथा नगर सेना बल (होमगार्ड) को विशेष पुरस्कार प्रदान किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ऑक्सफोर्ड उ.मा.वि. को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम के दौरान उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। प्रभारी मंत्री डॉ. चौधरी ने भारत सरकार के जल शक्ति मिशन के प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कलेक्टर कार्यालय में श्री चन्द्र मोहन ठाकुर ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट कार्यालय में समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री ठाकुर ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना दी। जिला जनसम्पर्क कार्यालय सहित अन्य सभी कार्यालयों में ध्वजारोहण किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. प्रभुराम चौधरी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।


कार्यक्रम में यह थे उपस्थित स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित मुख्य समारोह में विधायक श्री सुदेश राय,  भाजपा जिलाध्यक्ष श्री रवि मालवीय, श्रीमती उर्मिला मरेठा, श्री राजकुमार गुप्ता,  श्री सीताराम यादव,  श्री जसपाल अरोरा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, पत्रकार उपस्थित थे। समारोह में कलेक्टर श्री चन्द्र मोहन ठाकुर, पुलिस अधीक्षक श्री शशीन्द्र चौहान, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हर्ष सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती गुंचा सनोंबर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


जिले में अब तक 591.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज


जिले में 01 जून से 15 अगस्त 2021 तक 591.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। जो कि गत वर्ष  इसी अवधि में औसत वर्षा 603.8 मिलीमीटर थी। गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष 12.2 मिलीमीटर औसत वर्षा कम हुई है। जिले की वर्षा ऋतु में सामान्य औसत वर्षा 1148.4 मिलीमीटर है। अधीक्षक भू-अभिलेख द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 01 जून से 15 अगस्त 2021 तक जिले के वर्षामापी केन्द्र सीहोर में 631.9 मिलीमीटर,  श्यामपुर में 628.9, आष्टा में 547.0, जावर में 515.0, इछावर में 593.3, नसरूल्लागंज में 570.0,  बुधनी में 717.0, रेहटी में 529.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: