देहरादून । अखंड राष्ट्रवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता मनोज यादव ने अपनी बेटी के जन्मदिन को पीएम मोदी विजन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को समर्पित करते हुए देहरादून के राजकीय आवासीय अनाथालय के बच्चों के बीच मनाया। इस मौके पर बच्चों को भोजन फलाहार और जूस बांटकर व केक काटकर यह जन्मदिन मनाया। इस मौके पर अखंड राष्ट्रवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता मनोज यादव ने कहा कि अखंड राष्ट्र का सपना जब पूरा होगा जब हम सभी मिलकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अभियान को आगे बढ़ाते हुए अमल में लाएंगे। पहले बेटियां मजबूत बनेगी और हमारे भविष्य की नींव रखते हुए सभी बालक व युवा वर्ग पोषित आहार लेकर मजबूत बनेगा। उन्होंने प्रकाश डालते हुए कहा कि पीएम मोदी जी ने इस दिशा में पहल करते हुए पहले बालक व बालिकाओं की रक्षा के लिए राष्ट्रीय पोषाहार योजना देशभर में पिछले दिनों शुरू करके हमको भी प्रेरित किया है। उन्होंने कहा कि अखंड राष्ट्र का सपना तब पूरा होगा जब बेटियां मजबूत बनेगी।उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में हम मोदी जी के संकल्प के साथ खड़े होकर अपने सामर्थ्य से चुनाव में हिस्सा लेंगे और हमको जो हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल जी सिंह आदेश देंगे उसके हिसाब से संगठन के लाखों कार्यकर्त्ता जनमत जुटाने का काम करेंगे। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को सन्देश दिया है उत्तरप्रदेश के 40 जिलों में कार्यकरणियों का पुनर्गठन किया जा चूका और बाकि जिलों का काम तेजी के साथ हो रहा है। हमारी पार्टी माननीय सांसद स्व अमर सिंह के पदचिन्हों और उनके अखंड राष्ट्रवाद के संकल्प को लेकर आगे बढ्ती रहेगी और हम देश में और अधिक मजबूती के साथ संगठन को आगे बढ़ाने का काम निरंतर करते रहेंगे। इस मौके पर मनोज यादव के परिवार के साथ सैंकड़ों अंखंड राष्ट्रवादी पार्टी के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
मंगलवार, 17 अगस्त 2021
अखंड राष्ट्र का सपना तब पूरा होगा जब बेटियां मजबूत बनेगी : मनोज यादव
Tags
# उत्तराखंड
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें