अखंड राष्ट्र का सपना तब पूरा होगा जब बेटियां मजबूत बनेगी : मनोज यादव - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 17 अगस्त 2021

अखंड राष्ट्र का सपना तब पूरा होगा जब बेटियां मजबूत बनेगी : मनोज यादव

akhand-rashtr-and-daughter
देहरादून । अखंड राष्ट्रवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता मनोज यादव ने अपनी बेटी के जन्मदिन को पीएम मोदी विजन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को समर्पित करते हुए देहरादून के राजकीय आवासीय अनाथालय के बच्चों के बीच मनाया। इस मौके पर बच्चों को भोजन फलाहार और जूस बांटकर व केक काटकर यह जन्मदिन मनाया। इस मौके पर अखंड राष्ट्रवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता मनोज यादव ने कहा कि अखंड राष्ट्र का सपना जब पूरा होगा जब हम सभी मिलकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अभियान को आगे बढ़ाते हुए अमल में लाएंगे। पहले बेटियां मजबूत बनेगी और हमारे भविष्य की नींव रखते हुए सभी बालक व युवा वर्ग  पोषित आहार लेकर मजबूत बनेगा। उन्होंने प्रकाश डालते हुए कहा कि पीएम मोदी जी ने इस दिशा में पहल करते हुए पहले बालक व बालिकाओं की रक्षा के लिए राष्ट्रीय पोषाहार योजना देशभर में पिछले दिनों शुरू करके हमको भी प्रेरित किया है। उन्होंने कहा कि अखंड राष्ट्र का सपना तब पूरा होगा जब बेटियां मजबूत बनेगी।उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में हम मोदी जी के संकल्प के साथ खड़े होकर अपने सामर्थ्य से चुनाव में हिस्सा लेंगे और हमको जो हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल जी सिंह आदेश देंगे उसके हिसाब से संगठन के लाखों कार्यकर्त्ता जनमत जुटाने का काम करेंगे। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को सन्देश दिया है उत्तरप्रदेश के 40 जिलों में कार्यकरणियों का पुनर्गठन किया जा चूका और बाकि जिलों का काम तेजी के साथ हो रहा है। हमारी पार्टी माननीय सांसद स्व अमर सिंह के पदचिन्हों और उनके अखंड राष्ट्रवाद के संकल्प को लेकर आगे बढ्ती रहेगी और हम देश में और अधिक मजबूती के साथ संगठन को आगे बढ़ाने का काम निरंतर करते रहेंगे। इस मौके पर मनोज यादव के परिवार के साथ सैंकड़ों अंखंड राष्ट्रवादी पार्टी के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं: