बिहार : वकीलों ने भारतीयता को मजबूत की है : मदन मोहन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 14 अगस्त 2021

बिहार : वकीलों ने भारतीयता को मजबूत की है : मदन मोहन

  • * वकीलों ने देश को हमेशा सही राह दिखाया

lawyers-makes-strong-india-madan-mohan
पटना, 14 अगस्त। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के विधि, मानवाधिकार एवं सूचना के अधिकार विभाग की संयुक्त बैठक आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा0 मदन मोहन झा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में संविधान को आम नागरिकों तक सहूलियत से पहुंचाने को लेकर वकीलों के भूमिका पर चर्चा हुई। बैठक में प्रस्ताव पारित कर सत्ता पक्ष के द्वारा देश के लोकतंत्र की हत्या की खिलाफत  की गयी। साथ ही उसकी भर्त्सना करते हुए कहा कि ऐसे लोकतंत्र विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए वकीलों की भूमिका और अधिक महत्वपूर्ण हो जाती है। राजभाषा हिन्दी को कानूनी भाषा का दर्जा दिलाने पर भी जोर दिया गया।  बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा0 मदन मोहन झा ने कहा कि देश की आजादी से लेकर अभी तक देश के विकास में वकीलों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने समय समय पर संविधान को परिभाषित करते हुए आम नागरिकों के हक को बरकरार रखने में अपना योगदान दिया है। बैठक को प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष राजेश राठौड़, विधि प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष प्रभाकर झा, मानवाधिकार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष इन्द्रदेव प्रसाद, सूचना के अधिकार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संजय कुमार भारती एवं विधि, मानवाधिकार एवं सूचना के अधिकार के प्रदेश महासचिव अभय कुमार, उपाध्यक्ष अरूण कुमार, उमेश दूबे, हरि मोहन मिश्र, कृष्ण कांत तिवारी, सुनील सिंह, सत्येन्द्र कुमार आदि ने सम्बोधित किया।

कोई टिप्पणी नहीं: