पटना, 20 अगस्त। भाजपा समेत जनता पार्टी और कई अन्य राजनीतिक दलों के लोगों ने कांग्रेस पार्टी का हाथ थाम लिया है। आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में कांग्रेस के विचारधारा और शीर्ष नेतृत्व सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी के प्रति आस्था प्रकट करते हुए सभी ने प्रदेश कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास और प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा की उपस्थिति में अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने कहा कि नरेंद्र कुशवाहा, सुभाष राय समेत सभी नए सदस्यों के आने से पार्टी मज़बूत होगी। सदस्यता लेने के बाद जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रहे नरेंद्र सिंह कुशवाहा ने बताया कि कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को मजबूत करने के लिए वें पूरी तन्मयता के साथ काम करेंगे। आज सदस्यता लेने वाले भाजपा सहकारिता मंच के प्रदेश महामंत्री सुभाष राय ने कहा कि भाजपा में आंतरिक लोकतंत्र समाप्त हो चुका है। कमरतोड़ महंगाई से आजिज आकर वें जनहित में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र सिंह कुशवाहा समाजवादी विचारधारा के नेता हैं जो जेपी आंदोलन में 23 महीने जेल की यात्रा की। पेशे से अधिवक्ता विक्रमगंज रोहतास निवासी नरेंद्र सिंह कुशवाहा छात्र आंदोलन के अग्रणी नेताओं में शुमार रहें हैं। उनके अलावे औरंगाबाद के डॉ संजीव कुमार, झरिमान राय, श्रीभगवान राय, तारकेश्वर राय, लालझरी राम, सुदेश्वर राय, सुग्रीव साह, बच्चा राय, शैलेश कुमार, सुनील राय, छोटू राय, मृत्युंजय गिरी, लाल बहादुर यादव, अमित यादव, सुनील शर्मा, मो. अजीज अली, लालधारी राय, सत्येन्द्र राय, भोला राय सहित सैकड़ों लोगों ने भी कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
शुक्रवार, 20 अगस्त 2021
बिहार : भाजपा सहित कई अन्य दलों के नेताओं ने ली कांग्रेस की सदस्यता
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें