बिहार : राजीव गांधी का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणादायक: भक्तचरण दास - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 20 अगस्त 2021

बिहार : राजीव गांधी का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणादायक: भक्तचरण दास

  • राजीव त्याग, प्रेम और बलिदान के प्रतीक 

bihar-congress-tribute-rajiv-gandhi
पटना,20 अगस्त। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के 77वीं जन्म जयंती पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में उनके मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया।माल्यार्पण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास शामिल हुए। माल्यार्पण के उपरांत भक्त चरण दास ने कहा कि भारत रत्न स्व. राजीव गांधी देश के युवाओं के लिए एक सीख हैं। उन्होंने अपना जीवन देश की मिट्टी को सींचने में कुर्बान कर दिया। युवाओं को उनके जीवन को आदर्श मानकर उनके बताएं राहों पर चलना चाहिए। करुणा, दया और क्षमा को कांग्रेस का आभूषण बताया। वर्तमान सरकार द्वारा बदले गए राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार पर कहा कि वर्तमान सरकार बदले की भावना से काम कर रही है जो लोकतांत्रिक आदर्शों के विरुद्ध है। आज के सरकार में नौजवानों, किसानों, छात्रों, मजदूरों को बेसहारा छोड़ दिया गया है जबकि स्व. राजीव ने निचले स्तर तक लोगों को मजबूत करने का काम किया। देश के प्रधानमंत्री से आम लोगों की भावनाएं जुड़ी होती है, जिसका निर्वहन करना उनकी जिम्मेदारी होती है।  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी को याद करते हुए कहा कि उन्होंने देश को आधुनिकता के राह पर अग्रसर करने का प्रयास किया, जिसकी बदौलत 21वीं सदी में हमारा देश वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा में शामिल हो सका। पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार ने स्व. राजीव गांधी को भारतीय राजनीति का मिस्टर क्लीन बताया और कहा कि ताउम्र उन्होंने स्वयं के सिद्धांतों को जीवित रखा। कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजीत कुमार शर्मा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के रूप में देश को युवा नेतृत्व मिला था जिसका परिणाम रहा कि स्वच्छ छवि के युवाओं को राजनीति में आने की प्रेरणा मिली।


माल्यार्पण कार्यक्रम के पश्चात शिक्षक प्रकोष्ठ के नए कार्यालय राजीव भवन का शिलान्यास बिहार प्रभारी भक्त चरण दास के आतिथ्य में सम्पन्न हुई।प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में स्व. राजीव गांधी के 77वीं जयंती पर बिहार एनएसयूआई के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष चुन्नू सिंह के नेतृत्व में हुआ जिसका उद्घाटन बिहार प्रभारी भक्त चरण दास ने किया। इस रक्तदान शिविर में चुन्नू सिंह सहित दर्जनों युवाओं ने रक्तदान किया। इससे पहले सुबह बिहार प्रभारी भक्त चरण दास ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह के स्वास्थ्य की जानकारी एक निजी अस्पताल में जाकर ली। जयंती समारोह कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद डॉ अखिलेश कुमार सिंह, राष्ट्रीय सचिव व विधायक शकील अहमद खान,  कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी, श्याम सुंदर सिंह धीरज, अशोक कुमार, विधान पार्षद प्रेम चंद मिश्र, विधायक राजेश कुमार, विजय शंकर दूबे,  अफाक आलम, प्रतिमा दास, सिद्धार्थ सौरव, ब्रजेश पाण्डेय, मिडिया अध्यक्ष राजेश राठौड़, जया मिश्र, असित नाथ तिवारी, आनंद माधव, कुमार आशीष, गुंजन पटेल, पूर्व विधायक सतीश कुमार, नरेंद्र कुमार, राजेन्द्र कुमार, बंटी चौधरी, पूनम पासवान, विनय वर्मा, मुन्ना शाही, लालबाबू लाल, ऋषि मिश्र, अजय कुमार सिंह, ब्रजेश प्रसाद मुनन, ज्ञान रंजन, सौरभ कुमार, शशि कुमार सिंह, हृदय नारायण यादव, अजय कुमार चौधरी, सत्येन्द्र कुमार सिंह, कमलदेव नारायण शुक्ल, शशिकांत तिवारी, अखिलेश्वर सिंह, लालन यादव, चुन्नू सिंह, सुनील कुमार सिंह, वसी अख्तर, गुरुदयाल सिंह, एम. एम. वेदुआ, शशि रंजन, ब्रजकिशोर सिंह कुशवाहा, प्रतिभा सिंह, ललन यादव, मनोज कुमार सिन्हा, अभिषेक सिंह, असफर अहमद, कुमारी रूपम, रीता सिंह, रेनू सिंह, सुनील कुमार चौधरी, निरंजन कुमार, राजीव सिन्हा, सुनीता साक्षी, कुमारी अनीता, राजेंद्र चौधरी, रुमा सिंह आदि प्रमुख नेता मौजूद रहें।

कोई टिप्पणी नहीं: