राहुल गाँधी चाय पर विपक्षी दलों के नेताओं से करेंगे चर्चा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 3 अगस्त 2021

राहुल गाँधी चाय पर विपक्षी दलों के नेताओं से करेंगे चर्चा

rahul-gandhi-talk-with-opposition-on-tea
नयी दिल्ली 02 अगस्त, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को विपक्ष के नेताओं को चाय पर बुलाया है जिसमें संसद में चल रहे गतिरोध के साथ ही अन्य कई मुद्दों पर विचार विमर्श होने की उम्मीद जताई जा रही है। कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि विपक्ष के नेताओ को चाय पर कल सुबह संसद की कार्यवाही आरंभ होने से पहले बुलाया गया है ताकि सदस्य समय पर संसद में पहुंच सके। चाय पर समान विचारधारा वाले सभी 14 दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है। श्री गांधी ने शुक्रवार को भी विपक्ष के इन सभी 14 दलों के नेताओं के साथ बैठक की थी। विपक्षी दलों की पिछली वैठक संसद में राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के चेम्बर में बुलाई गई थी। गौरतलब है कि विपक्ष के सदस्य संसद में पेगासस जासूसी तथा किसानों की समस्या आदि मुद्दों पर मानसून सत्र के आरंभ से ही हंगामा कर रहे हैं और जिसके कारण सदन की कार्यवाही नहीं चल पा रही है। विपक्षी सदस्य इस मुद्दे पर सरकार से संसद में जवाब की मांग कर रहे हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: