होशंगाबाद : प्राध्यापक संघ का आंदोलन प्रारंभ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 3 अगस्त 2021

होशंगाबाद : प्राध्यापक संघ का आंदोलन प्रारंभ

teachers-protest-hoshangabad
होशंगाबाद, 3 अगस्त, प्रांतीय महाविद्यालय प्राध्यापक संघ द्वारा पूर्व में लिए गए निर्णय के अनुसार शासकीय नर्मदा महाविद्यालय और जिले के अन्य सभी महाविद्यालयों के प्राध्यापकों ने काली पट्टी लगाकर और काला मास्क पहनकर आंदोलन की शुरुआत कर दी है प्रांतीय महाविद्यालय प्राध्यापक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष प्रोफ़ेसर कैलाश त्यागी  और महासचिव श्री आनंद शर्मा के आह्वान पर प्रदेश व्यापी आंदोलन सातवें वेतनमान की एरियर्स राशि और अन्य मांगों की पूर्ति के लिए किया जा रहा है। 


नर्मदा महाविद्यालय में डॉ. बीसी जोशी, डॉ विनीता अवस्थी, डॉ. एस.सी हर्णे, डॉ. संजय चौधरी, डॉ. बीएल राय, डॉ. हंसा व्यास, डॉ. एच एस द्विवेदी, डॉ. केजी मिश्र, डॉ. इरा वर्मा आदि सभी प्राध्यापकों ने काली पट्टी लगाकर शासकीय कार्य किया प्राध्यापक संघ के संभागीय अध्यक्ष डॉ.ओएन चौबे ने बताया कि जनवरी 2016 से देय एरियर्स की राशि का भुगतान पाँच वर्ष बीतने के बाद भी अभी तक नहीं किया गया है। इसलिए प्राध्यापक वर्ग में गहरा क्षोभ है अपनी समस्याओं की ओर मध्यप्रदेश शासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए प्राध्यापकों ने काली पट्टी बांधकर पूरे दिन अपना कार्य किया और शासकीय कामकाज में कोई बाधा नहीं आने दी। प्रवेश प्रक्रिया और अन्य कार्य यथावत जारी रहे। आंदोलन को गति देते हुए अब प्राध्यापक माननीय मुख्यमंत्री जी को व्यक्तिगत रुप से पोस्टकार्ड पत्र लिखकर अपनी लंबित  मांगों की पूर्ति के लिए अनुरोध करेंगे ताकि उनकी मांगे पूरी हो जाएं और उन्हें आंदोलन जारी रखने के लिए मजबूर ना होना पड़े।

कोई टिप्पणी नहीं: