विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 15 अगस्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 15 अगस्त 2021

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 15 अगस्त

प्रभारी मंत्री ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली, उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुरस्कृत हुए


vidisha news
स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के पावन पर्व पर विदिशा जिला मुख्यालय पर आयोजित गरिमामय समारोह में चिकित्सा शिक्षा एवं गैस राहत व पुर्नवास विभाग के मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली और मुख्यमंत्री जी का जनता के नाम भेजे गए संदेश का वाचन किया। इसके पश्चात् प्रगति के प्रतीक गुब्बारो को मुक्त आकाश में छोड़ा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री श्री सारंग ने विदिशा के पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित समारोह में खुली जीप मे परेड़ का निरीक्षण किया। उनके साथ कलेक्टर डॉ पंकज जैन, पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा भी मौजूद थे। समारोह में विशेष सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल ने आकर्षक मार्च पास्ट किया। स्वतंत्रता दिवस अमर रहे के नारो के बीच हर्ष फायर किया गया। प्रभारी मंत्री श्री सारंग ने परेड कमाण्डर रक्षित निरीक्षक श्रीमती मिलन जैन, सहायक परेड कमाण्डर सूबेदार श्रीमती सांत्वना बिजौले तथा विशेष सशस्त्र बल 34वीं बटालियन का नेतृत्व कर रहें उप निरीक्षक श्री अमर सिंह बिजौरिया, जिला पुलिस बल के उप निरीक्षक श्री रणवीर सिंह, जिला पुलिस बल (महिला) सूबेदार मेघा शर्मा, जिला होमगार्ड दल का नेतृत्व कर रहे उप निरीक्षक सरिता इक्का से परिचय प्राप्त किया।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग समेत अन्य अतिथियों ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी, कर्मचारियों एवं उत्कृष्ट परेड करने में चयनितों को सम्मानित किया है। जिला मुख्यालय पर आयोजित स्वंतत्रता दिवस समारोह स्थल पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, विदिशा विधायक श्री शशांक भार्गव, विदिशा नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ राकेश जादौन, श्री मनोज कटारे, पूर्व मंत्री श्री राघवजी के अलावा श्री संदीप सिंह डोंगर, श्री सुरेन्द्र सिंह चौहान सहित अन्य अतिथिगण, गणमान्य नागरिक, विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।


स्वतंत्रता सेनानी से सौजन्य भेंट, शाल, श्रीफल से सम्मान


स्वतंत्रता संग्राम में योगदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानी श्री रघुवीर शरण शर्मा के निज निवास पर पहुंचकर प्रभारी मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने सौजन्य मुलाकात की। प्रभारी मंत्री जी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जी का शाल, श्रीफल से सम्मान किया है। सामान्य परिचर्या के दौरान प्रभारी मंत्री जी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के द्वारा जिले के विविध क्षेत्रों में दिए जाने वाले योगदान से अवगत हुए है। प्रभारी मंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जी के स्वस्थवर्धक, दीर्घायु होने की शुभकामनाएं व्यक्त की है। विदिशा शहर में शिवाजी चौक के समीप निवासरत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री रघुवीर शरण शर्मा से सौजन्य मुलाकात के दौरान, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ राकेश जादौन, विदिशा नगरपालिका पूर्व अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन के अलावा समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधिगण, कलेक्टर डॉ पंकज जैन, पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा, एसडीएम श्री गोपाल सिंह वर्मा मौजूद रहें।


शहीदो को श्रद्धांजलि


स्वतंत्रता संग्राम में योगदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति में बनाए गए शहीद ज्योति स्तंभ पर पहुंचकर प्रभारी मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग जी ने श्रद्धांजलि अर्पित की है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ राकेश जादौन, श्री संदीप सिंह डोंगर के अलावा कलेक्टर डॉ पंकज जैन, पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा भी साथ मौजूद रहें।


न्यायाधीशगणो ने पौधरोपण किया


vidisha news
स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर न्यायाधीशगणो ने राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे विभिन्न प्रजाति के पौधे रोपित कर पर्यावरण संरक्षण के उद्धेश्यों की प्राप्ति को आगे बढाया है। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अचल कुमार पालीवाल सहित विदिशा के अन्य न्यायाधीशगणो ने वृहद पौधरोपण कार्यक्रम में सहभागिता निभाई है। इस अवसर पर 115 पौधो का रोपण किया गया है। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री पालीवाल ने सबसे पहले पीपल के पौधे को रोपित कर पौधरोपण कार्यक्रम की शुरूआत की है। इसके पश्चात् विशेष न्यायाधीश श्रीमती माया विश्वलाल ने शीशम का, जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री उपेन्द्र प्रताप सिंह ने पीपल का पौधा रोपित किया है इसके अलावा अन्य के द्वारा नीम, शीशम, करंज आदि प्रजाति के पौधे रोपित किए है। मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पंचजा अभियान के अंतर्गत जल, जंगल, जमीन, जानवर और जन के संरक्षण का विशेष प्रदेश स्तरीय अभियान की निहित बिन्दुओं का क्रियान्वयन विदिशा जिले में भी किया जा रहा है। अभियान को स्मरणीय यादगार बनाने के लिए आज स्वंतत्रता दिवस के पावन पर्व पर जिला मुख्यालय के अलावा तहसील विधिक सेवा समितियों के द्वारा भी पौधरोपण कार्यक्रम किया गया है। उपरोक्त कार्यो में वन विभाग, एनएचएआई के द्वारा भी सहयोगी भूमिका अदा की गई है। पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान समस्त जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी श्री चंदन सिंह चौहान तथा जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री प्रदीप ठाकुर भी मौजूद रहें।


रोजगार मेला का आयोजन 20 को


जिला प्रशासन एवं लाइन डिपार्टमेंटो के द्वारा जिला मुख्यालय पर 20 अगस्त को रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। यह मेला शासकीय आईटीआई गेंहू खेडी में प्रातः 11 बजे से शुरू होगा। शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए निजी कंपनियों में रोजगार के अवसर मुहैया कराए जाने हेतु आयोजित उक्त मेले में पांचवीं से लेकर स्नातकोत्तर योग्यताधारक जिनकी आयु 18 से 32 वर्ष है। रोजगार अवसरों में आधारभूत सेवाओं के साथ-साथ विशेष सेवाएं जैसे सिक्यूरिटी गार्ड, सुपरवाईजर, लॉजिस्टिक, मशीन आपरेटर, मार्केटिंग एवं सेल्स डीपीओ तथा बीमा आईटीआई अंतर्गत फीटर मैकेनिक इत्यादि योग्यताधारक रोजगार मेले में शामिल हो सकेंगे। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि रोजगार मेले में प्रदेश की प्रतिष्ठित कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा युवाओं का चयन विभिन्न पदो पर किया जाएगा। कंपनी द्वारा अपनी शर्तो के अनुरूप भर्ती की जाएगी। साक्षरता के समय कंपनी से समस्त जानकारी स्वंय प्राप्त करें इस हेतु कोई मार्गव्यय नही दिया जाएगा। अपने सीवी, रिज्यूम आवेदकगण स्वंय लेकर उपस्थित हो।


प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के निर्देश


स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को सभी ग्राम पंचायतो में गठित दीनदयाल अन्त्योदय कार्यक्रम समिति की बैठके आयोजित करने के निर्देश पूर्व में प्रसारित किए गए है। ततसंबंध में कलेक्टर डॉ पंकज जैन के द्वारा जारी बैठक आयोजन की प्रक्रिया के संबंध में अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह ने बताया कि स्वतंत्रता के पावन पर्व अर्थात 15 अगस्त को जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम पंचायत स्तरीय दीनदयाल अन्त्योदय कार्यक्रम समिति की बैठक आयोजित कर बैठक में लिए गए निर्णयों पर आधारित पालन प्रतिवेदन की प्रति 16 अगस्त तक जिला पंचायत एवं जिला योजना सांख्यिकी कार्यालय विदिशा को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश प्रसारित किए गए है। ततसंबंध में समस्त जनपदों के सीईओ से भी पत्राचार कर पालन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए है।


विभिन्न स्थलों पर हुआ ध्वजारोहण


स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के पावन पर्व पर विदिशा जिले में विभिन्न स्थलो पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न हुआ है। कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने नवीन कलेक्ट्रेट प्रागंण एवं कलेक्टर बंगला मेंं ध्वजारोहण किया। पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा ने एसपी कार्यालय परिसर में इसी प्रकार अन्य विभागो के जिलाधिकारियों द्वारा अपने-अपने कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण उपरांत राष्ट्रगान किया। क्रमांक 119/अहरवाल

कोई टिप्पणी नहीं: