झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 02 सितम्बर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 2 सितंबर 2021

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 02 सितम्बर

संस्कार भारती ने छोटे तालाब स्थित राधा-कृष्ण बिहारी मंदिर पर किया मटकी फोड़ का आयोजन, सभी प्रतिभागी बच्चों को प्रदान किए प्रोत्साहन पुरस्कार 

jhabua news
झाबुआ। संस्कार भारती जिला इकाई झाबुआ द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शहर के छोटे तालाब स्थित राधा-कृष्ण बिहारी मंदिर परिसर में रात्रि में मटकी फोड़ का आयोजन रखा गया। जिसमें श्री कृष्ण बनकर आए बच्चों ने मटकी फोड़कर उन्हें संस्था की ओर से प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार प्रदान किए गए।  प्रारंभ में संचालन करते हुए संस्कार भारती अध्यक्ष प्रदीप ओएल जैन ने सभी बच्चों और उनके अभिभावकों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए श्री कृष्ण के बाल्याकाल से लेकर उनके द्वारा मानव जीवन में किए गए चमत्कारों और कार्यों से भी अवगत करवाया। जिसे जानकार बच्चों और उनके अभिभावकों ने प्रसन्ता व्यक्त की। बाद सभी बच्चों ने श्री कृष्ण के जयकारों के साथ सामूहिक रूप से मटकी फोड़कर खुषियां मनाई। इस अवसर पर संस्कार भारती से रविराजसिंह राठौर, प्रतीक रामावत, मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी, अभिभावकों में देवश्री नाय, प्रवेष उपाध्याय, प्रणव भट्ट आदि उपस्थित थे। अंत में आभार संस्था के वरिष्ठ पं. गणेषप्रसाद उपाध्याय ने माना।


नीमच की घटना के विरोध में युथ कांग्रेस जिला इकाई ने झाबुआ के बस स्टेंड चौराहे पर की जमकर नारेबाजी, पुलिस की हुज्जतबाजी के बीच प्रदेष के मुख्यमंत्री का किया पुतला दहन


jhabua news
झाबुआ। मप्र युवक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया के निर्देष पर संपूर्ण प्रदेष में जिला मुख्यालयों पर  नीमच में एक ग्रामीण को वाहन के पीछे रस्सी से बांधकर घसीटने और घटना के कुछ समय बाद ग्रामीण की मृत्यु होने के चलते मप्र सरकार और उसके मुखिया षिवराजसिंह चौहान द्वारा आरोपियांे पर सख्त कार्रवाई नहीं करने से नाराज होकर 1 सितंबर, बुधवार को विरोध प्रदर्षन एवं पुतला दहन कार्यक्रम रखा गया। जिसके क्रम में जिला मुख्यालय झाबुआ पर भी युथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजय भाबर एवं झाबुआ विधानसभा अध्यक्ष हेमेन्द्र बबलू कटारा के नेतृत्व में बस स्टेंड स्थित फव्वारा चौक पर नीमच की घटना को लेकर प्रदेष सरकार के खिलाफ एवं प्रदेष के मुखिया तथा गृह मंत्री के खिलाफ भी जमकर हाय-हाय के नारे लगाए गए। इस बीच बस स्टेंड चौकी के पीछे से पुतला आने पर पुलिस की हुज्जबाती एवं कड़े विरोध के बीच युथ कांग्रेस और एनएसयूआई ने मिलकर मुख्यमंत्री का पुतला जलाया। इस दौरान मौके पर फायर ब्रिगेड़ भी मौजूद रहीं। वहीं प्रषासनिक अधिकारियों में नायब तहसीलदार सुनिल डावर, एसडीओपी ईडल मोर्य, थाना प्रभारी झाबुआ सुरेन्द्रसिंह गाडरिया, एसआई महावीर सहित बड़ी संख्या में अन्य पुलिस बल मौजूद रहा। वहीं नगरपालिका की ओर से राजस्व शाख से अयूब खान, अमित भाबर आदि भी उपस्थित रहे।

आरोपियों को दी जाए फांसी की सजा
इस अवसर पर युथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय भाबोर ने अपने उद्बोधन में कहा कि नीचम के जावद में एक भोलेभाले ग्रामीण को वाहन के पीछे रस्सी से बांधकर घसीटकर पूरे क्षेत्र में घूमाया जाता है। जिससे गंभीर घायल उक्त व्यक्ति की कुछ समय बाद ही मृत्यु हो जाती है। यह घटना अत्यंत ही शर्मनाक एवं निंदनीय है। इससे यह साफ पता चलता है कि मप्र मंें भाजपा में किस तरह अराजकता का माहौल है। इस घटना में आरोपियों में भाजपा से जुड़े कथित लोग भी सम्मिलित है। जिलाध्यक्ष श्री भाबोर ने कहा कि युथ कांग्रेस मांग करता है कि इस घटना में संलिप्त सभी आरोपियों की अतिषीघ्र गिरफतारी कर फास्ट ट्रेक कोर्ट का गठन आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना मप्र तथा देष में कहीं भी ना हो। 

यह रहे उपस्थित  
उक्त विरोध प्रदर्षन एवं पुतला दहन अवसर पर युथ कांग्रेस से जुड़े नरवेष अमलियार, दरियाव सिंगाड़, प्रकाष परमार, आईटी सेल संयोजक शाहरूख खान, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विनय भबोार, रोषन बारिया, अरूण ओहारी, अनसिंह वसुनिया, राकेष मेड़ा, रमेष भूरिया, बंटी परमार आदि सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।


पीजी कॉलेज झाबुआ में एमएसडब्ल्यू विषय सरकार द्वारा संचालित किए जाने की मांग, अभाविप ने संस्था प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन 


jhabua news
झाबुआ। शासकीय शहीद चन्द्रषेखर आजाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ मंे एमएसडब्ल्यू विषय शासन द्वारा संचालित किए जाने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की जिला इकाई ने 1 सितंबर, बुधवार को दोपहर इस संबंध में उच्च षिक्षा मंत्री मप्र शासन के नाम ज्ञापन संस्था प्राचार्य को सौंपा। जिसमे उल्लेख किया गया कि अभाविप विष्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, जो छात्र-छात्राआंें की समस्याओं के समाधान हेतु सदैव पहल करता है। अभाविप द्वारा कुछ मांगों की ओर उच्च षिक्षा मंत्री का ध्यान आकर्षित करवाया जा रहा है। जिसमें शासकीय पीजी कॉलेज झाबुआ मे एमएसडब्लयू विषय जनभागीदारी समिति द्वारा संचालित किया जा रहा है, जिसकी फीस 11 हजार रू. है, चूंकि झाबुआ जिला जनजाति बाहुल्य जिला है। यहां पर पड़ने वाले अधिकतर छात्र निर्धन परिवार से आते है। इतनी अधिक फीस भरने में वह असक्षम है। जिसके कारण वर्तमान में सैकड़ो छात्र प्रवेश लेने से वंचित हो रहे है। जिसे देखते हुए उक्त विषय सरकार द्वारा संचालित किया जाने की मांग की गई। ज्ञापन में उक्त मांग जल्द पूर्ण नहीं होने पर उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दी गई। जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रषासन की रहेगी। 

यह रहे उपस्थित 
ज्ञापन सौंपते समय अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के जिला संयोजक कापसिंह भूरिया, नगर मंत्री दर्शन कहार, निलेश गणावा, मनीष बसोड़, मनीष डामोर, दिव्यांश खपेड़, बलवंत पारगी, कमेश वखला, सुभम मेड़ा आदि सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।


आदिवासी युवक की हत्या पर परिजनो को 1 करोड मुआवजा दिया जावे  तथा एक सदस्य को सरकारी नोकरी तथा आवास योजना में मकान दिया जावे - कांतिलाल भूरिया


jhabua news
झाबुआ 1सितम्बर नीमच जिले में आदिवासी युवक  की हत्या पर उक्त पिडित परिवार को एक करोड रूपया एवं शासकीय सेवा तथा आवास योजना में एक मकान स्वीकृत किया जावे तथा मृतक परिवार पर अनावश्यक दबाव डाला जा रहा है पिडित परिवार को पुलिस सुरक्षा प्रदान की जावे । आरोपी भाजपा समर्थित होने से भाजपा के मंत्री एवं नेताओं द्वारा दबाव बनाकर केस को कमजोरी करने की भी कोशिश की जा रही है। भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उक्त गांव में कोई शासकीय योजना का लाभ नही मिला है मूलभूत सुविधा से उक्त आदिवासी बहुल गांव बहुत दूर है गांव में बिजली पानी सडक की समस्या है। उक्त बात पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं विधायक कांतिलाल भूरिया ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कही है।  उल्लेखनिय है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथजी के निर्देश पर नीमच जिले में आदिवासी युवक की निर्मम तरिके वाहन से बांध कर खींच कर हत्या के लिए एक समिति कांतिलाल भूरिया की अध्यक्षता में गठित की गयी जिसमें विधायकद्वय सर्व श्री प्राचीलाल मेढा धरमपुरी,मनोज चावला आलोट, हर्षविजय गेहलोद सैलाना,दिलीप गुर्जर नागदा की समिति बनाई गयी। समिति के साथ प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ विक्रान्त भूरिया एवं पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन भी उपस्थित थे। जिसमें समिति के सदस्य उक्त ग्राम बाणदा पहुंचे तथा परिवार के सदस्यों एवं ग्रामीणों से पेड के नीचे भेंट की जिसमें ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि दिनांक समिति एवं कांग्रेस पदाधिकारीयों परिवार के सदस्यों को  उसके भाई कचरूमल एवं छितरमल,मृतक कन्हैया के काका से तथा ग्रामीण बशीलाल एवं अन्य ग्रामीणों से विस्तृत चर्चा की गयी । जिसमें ज्ञात हुआ कि दिनांक 25 अगस्त को मृत कन्हैयालाल एवं उसके दोस्त तथा उसका साढुभाई के साथ देर रात तक खाना खाया एवं रात्री में उसके घर पर ही विश्राम किया। उसके उपरान्त प्रातः 4 बजे जब कन्हैया नींद से उठा तो उसकी पत्नि एवं उसका साढू भाई घर में नहीं थे साथ ही उसका डेढ वर्ष का बच्चा भी नहीं था। जिस पर कन्हैया द्वारा अपने मित्र सेन को लेकर ढुढने निकले वहां से वे अपने गांव से मुख्य सडक पर आये जब तक सुबह हो चुकी थी हल्का उजाला हो गया था और कन्हैया उर्फ कान्हा द्वारा सडक पर जा रहे वाहनों को रोक कर उनसे अपनी पत्नी एवं बच्चे की जानकारी ले रहा था तथा बात कर रहा कि उन्के द्वारा कोई मोटर साईकल अथवा अन्य वाहन पर किसी महिला एवं बच्चे को देखा । कुछ समय बाद सरपंच पति महेन्द्र गुर्जर जो कि दूध लेकर जा रहा था उसके द्वारा कन्हैया एवं उसके दोस्त की मोटर साईकिल से टक्कर मार कर गिरा दिया जिस पर उनकी आपस में झुमाछपटी हुई इस पर सरपंच द्वारा अपने रिश्तेदारों को फोन कर बुलाया उनके द्वारा झुठे आरोप लगाये कि ये चोर है तथा उनके साथ मारपीट की तथा एक वाहन पीकप जो की सब्जी लेकर मंडी जा रहा था को रोका गया डायव्हार को पीकप से बलपूर्वक उतारा गया एवं आरोपी में से एक ड्रायव्हर सीट पर बैठ गया तथा अन्य आरोपीया ने पीकप से कन्हैया उर्फ कान्हा को बाधं कर लगभग 150 मीटर से अधिक खीचा गया जिससे उसकी हालत एव ंतबीयत खराब होने पर आरोपी घबराए तथा  मुख्य आरोपी महेन्द्र गुर्जर द्वारा कान्हा के घर पर सूचना दी कोई वाहन से दुर्द्यटना हो गयी है अस्पताल आ जावे तथा घर वालों के आने के पूर्व ही 108 एम्बुलेस द्वारा जिला चिकित्सालय नीमच लेकर पहुंच गये, जबकि जिला चिकित्सालय पहुंचने के पूर्व ही कन्हैया उर्फ कान्हा की मौत हो चुकी थी। महेन्द्र गुर्जर द्वारा उल्टा कन्हैया एवं उसके परिवार के सदस्य एवं अन्य लोगों के उपर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कराई की ये चोरी की नियत से मारपीट की गयी एवं पुलिस भी उन्हे गिरफ्तार करने हेतु उनके गांव पहुंच गयी। जिसके बाद परिवार के सदस्य अस्पताल पहुंच एवं पोस्टमार्टम कराकर रात्री में अपने गांव पहुंच एवं रात्री में ही उसका अन्तिम संस्कार किया गया । उक्त घटना के बाद विडिया वायरल हुआ जो कि संभवतः पिकप के वाहन चालक द्वारा ही बनाया गया था ओर वायरल हुआ उसके बाद प्रशासन हरकत में आया तथा जिला कांग्रेस नीमच के द्वारा दबाव बनाने पर  विडियों में दिख रहे लोगों पर केस दर्ज किया गया एवं उनकी गिरफ्तारी की गयी । उसके उपरान्त नीमच पहुंच कर कांग्रेस नेताओं ने पुलिस अधीक्षक नीमच से भेंट की एवं मांग की गयी की पिडित परिवार को  जान का खतरा है तथा उन्हे पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध कराई जावे तथा यह भी मांग की है कि मृतक परिवार को एक करोड की राशि एवं परिवार सदस्य को नौकरी तथा एक आवास योजना में मकान दिया जावे । सहित नीमच जिले के जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष जावद एवं युवक कांग्रेस के पदाधिकारी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थें। प्रेस वार्ता में श्री विक्रान्त भूरिया ने भी संबोधित करते हुए कहा कि  उक्त घटना की जितनी निदां की जावे उतनी कम है उक्त घटना का मुख्य आरोपी महेन्द्र गुर्जर सरपंच पति है तथा उसे भाजपा के जावद विधायक एवं मंत्री का पुरा सरंक्षण है आरोपी भाजपा समर्थित होने से भाजपा के लोग पुलिस पर दबाव बनाकर मामले  को दबाने की कोशिश कर रहे है। कांग्रेस पार्टी पिडित परिवार के साथ है उक्त घटना की सीबीआई जांच की मांग भी भूरिया ने की है।


स्टैण्डिग कमेटी की बैठक का कार्यवाही विवरण


झाबुआ, 1 सितम्बर 2021। दिनांक 25 अगस्त 2021 को अपरान्ह 6 बजे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी झाबुआ की अध्यक्षता में राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ जिला स्तर कलेक्टेªट सभा कक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में निम्नानुसार एजेण्डे पर चर्चा की गई। मतदाता सूची का कार्यक्रम, पुनरीक्षण पूर्व गतिविधियां, पुनरीक्षण गतिविधियॉ, समस्त बी.एल.ओ को निर्देशित किया गया है कि घर-घर जाकर मतदाताओं को भ्रमण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया जिसमें 1.01.2022 की स्थिति में पंजीकरण के लिये अर्हता रखने वाले नागरिकों का फार्म 06 बॉटना तथा उनसे भरे हुए फार्म सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को जमा कराने हेतु पत्र जारी किया जा चुका है, इस हेतु राजनैतिक दलों को अवगत कराया गया है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची में नाम जोडने का काम उपस्थित सदस्यों को अपने-अपने कार्यकर्ता से जानकारी लेकर निर्वाचन शाखा को अवगत कराये ताकि उसका निदान समय-सीमा में किया जा सके। मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 के कार्यक्रम के दौरान उपस्थित प्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया कि इस अवधि में आपके बी.एल.ए., बी.एल.ओ से सम्पर्क कर 1 जनवरी  2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके या उससे अधिक आयु के नागरिकों जिनके मतदाता सूची में नाम दर्ज नहीं है, उनके नाम दर्ज करवाने में सहयोग प्रदान करें। साथ ही मृत्यु, स्थानांतरित या दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाता नामावली में दर्ज है तो नियमानुसार उनके नाम नामावली से निरस्त करवाने हेतु आवेदन प्रस्तुत करें। राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया गया की एक बी.एल.ए. एक साथ 10 आवेदन बी.एल.ओ. को प्रदान कर सकता है तथा उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा प्रारूप प्रकाशन के दौरान जारी नामावली में किसी प्रकार की कोई आपत्ति नहीं होना व्यक्त किया गया। तत्पश्चात बैठक समाप्त की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक झाबुआ, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ, अनुविभागीय अधिकारी एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, विधानसभा क्षैत्र 193 झाबुआ, जिला जनसम्पर्क अधिकारी, प्रतिनिधि भारतीय जनता पार्टी, प्रतिनिधि इंण्डियन नेशनल कांग्रेस पाटी उपस्थित थे।


जिले में विभिन्न टेबलेट संबंधी कंपनियों/फर्म को दिनांक 04.09.2021 को उत्कृष्ट विद्यालय झाबुआ में मेले का आयोजन


झाबुआ, 1 सितम्बर 2021। आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग म.प्र. भोपाल द्वारा प्रदत्त निर्देशानुसार जिले में संचालित 5-अनुसूचित जाति के छात्रावासों में विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं प्रक्रियाओं का कम्प्यूटरीकरण किये जाने हेतु प्रत्येक छात्रावास के लिए राशि रू. 10000/- टेबलेट क्रय किये जाने के निर्देश प्रदत्त किये गये है। प्राप्त निर्देशानुसार जिले में विभिन्न टेबलेट संबंधी कंपनियों/फर्म को दिनांक 04.09.2021 को उत्कृष्ट विद्यालय झाबुआ में मेले का आयोजन किया जायेंगा। अतः इच्छुक कंपनिया/फर्म दिनांक 04.09.2021 को उत्कृष्ट विद्यालय झाबुआ मेें समय प्रातः 11.00 बजे से दोपहर 4.00 बजे के मध्य आयोजित मेले में आंमत्रित होकर निर्धारित स्पेसिकेशन अनुसार (कार्यालय जनजातीय कार्य विभाग झाबुआ एवं उत्कृष्ट उ.मा.वि. झाबुआ के नोटिस बोर्ड पर चस्पा है) टेबलेट का प्रदर्शन कर सकते है।


आरटीओ एवं यातायात पुलिस का संयुक्त चैकिंग अभियान


झाबुआ, 1 सितम्बर 2021 आज जिला परिवहन अधिकारी सुश्री कृतिका मोहता एवं यातायात पुलिस के द्वारा बिना परमिट प्रायवेट वाहनों की संयुक्त चैकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें कुल 17000 की चालानी कार्यवाही की गई एवं दो वाहन जप्त कर पुलिस थाना झाबुआ में खडे करवाए गए। 


अनास नदी स्थित वाटर फिल्टर प्लांट का अवलोकन करने कलेक्टर पहुंचे -


jhabua news
झाबुआ, 1 सितम्बर 2021। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा आज   पीएचई के अनास नदी स्थित वाटर फिल्टर प्लांट का अवलोकन करने पहुंचे । शहर में नियमित रूप से जल प्रदाय करने के संबंध में आवश्यक निर्देश पीएचई विभाग और नगर पालिका के अधिकारियों को दिए। जल प्रदाय करने के संबंध में  लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के टेक्निकल एक्सपर्ट नगर पालिका झाबुआ के साथ समन्वय कर शहर की पेयजल व्यवस्था को नियमित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री मिश्रा ने निर्देश दिए कि पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करने में और व्यवस्थित रुप से  करने हेतु प्रस्ताव शासन को तत्काल भेजे जाएं । जिससे  पेयजल की समस्या का स्थाई निराकरण हो सके। कलेक्टर श्री मिश्रा ने पीएचई के द्वारा लगाई गई पूर्व की पाइप लाइन  एवं नगर पालिका द्वारा  लगाई गई नवीन पाइप लाइन दोनों का अवलोकन किया एवं राम कृष्ण नगर मैं स्थापित  वाल्व  का भी अवलोकन किया। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एल एन गर्ग , कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री एन एस भिंडे , सीएमओ श्री  एल एस डोडिया , एसडीओ पीएचई श्री राहुल रघुवंशी ,  पी एच ई के उपयंत्री श्री तिवारी एवं नगरपालिका के उपयंत्री उपस्थित थे।


सेवानिवृत्त के अवसर पर भव्य समारोह आयोजित कर विदाई दी--
 

झाबुआ, 1 सितम्बर 2021।  आज कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में मत्स्य विभाग के सहायक संचालक श्री यू सी भाटी के सेवानिवृत्त अवसर पर समारोह पूर्वक विदाई दी। इस अवसर पर कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा  ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम आपकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए  आपको बधाई देते हैं। अब  शेष समय आप अपने परिवार को देवे और धार्मिक यात्रा कर इसका आनंद लें। कलेक्टर श्री मिश्रा ने श्री भाटी जी का पुष्पहार  से अभिनंदन और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । इस दौरान  अपर कलेक्टर श्री जे एस बघेल , डिप्टी कलेक्टर  एवं जिला परियोजना प्रबंधक श्री डॉ. अभय सिंह खराड़ी , जिला कोषालय अधिकारी श्रीमती ममता चंगोड , सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग श्री प्रशांत आर्य एवं बड़ी संख्या में अधिकारी  , कर्मचारी उपस्थित थे। समारोह में श्री भाटी जी ने भी संबोधित किया। समारोह में श्री भाटी का पूरा परिवार उपस्थित था। जिनका   पुष्पहार  से अभिनंदन जिला कोषालय अधिकारी श्रीमती ममता चंगोड ने किया। कार्यक्रम का संचालन प्रभारी पीआरओ श्री सुधीर कुशवाह के द्वारा किया गया।


थांदला एवं मेघनगर अनुभाग में चल रहे प्रोजेक्ट की समीक्षा


झाबुआ, 1 सितम्बर 2021। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा कार्यालय में अनुभाग मेघनगर एवं थांदला की समीक्षा की गई। बैठक में अनुभाग मेघनगर एवं थांदला में चल रहे प्रोजेक्ट के संबंध में चर्चा की एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला सुश्री ज्योति परस्ते एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर श्री अनिल भाना को निर्देश दिये की आगामी बैठक में जो प्रोजेक्ट आपके अनुभाग में चल रहे है उनकी विस्तृत जानकारी तैयार कर ले एवं बैठक में प्रस्तुत करें।


प्रत्येक बुथ को स्वावलंबी और सक्रिय ,सक्षम बनाने हेतु संगठन जुट जाऐ- प्रदेष सहसंगठन मंत्री शर्मा ।


झाबुआ निप्र। प्रदेश भाजपा के सहसंगठन महामंत्री हितानंद शर्मा जी अपने एक दिवसीय भ्रमण के दौरान जोबट उपचुनाव को लेकर अलिराजपुर जिले के भ्रमण पर थे। वहा के भ्रमण के प्श्चात वे शाम 6 बजे झाबुआ जिला मुख्यालय स्थित रॉयल गार्डन सभागृह में जिला भाजपा द्वारा आयोजित जिला पदाधिकारी एवं प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करने पहुचे।इस अवसर पर इनके साथ संभागीय संगठन मंत्री जयपालसिंह चावडा ,जिले के संगठन के प्रभारी हरीनारायण यादव  एवं जयदिप पटेल तथा भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मणंिसह नायक क्षेत्रिय सांसद गुमानसिंह डामोर ,भाजपा प्रदेष मंत्री संगीता सोनी ,अजजा मोर्चे के प्रदेष अध्यक्ष कलसिंग भाबोर उपस्थित थे। उक्त जानकारी जिला भाजपा मिडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर द्वारा हमारे प्रतिनिधी को एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है इस अवसर पर उपस्थित अतिथीयो द्वारा बैठक के शुभांरभ के पुर्व पंडित दिनदयाल उपाध्याय,डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ,कुषाभाउ ठाकरे एवं भारत माता के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर पुष्पांजलि अर्पित की ।  इस अवसर पर उपस्थित जिला पदाधिकारी ,मंडल अध्यक्ष ,मोर्चा अध्यक्ष,पूर्व जिला अध्यक्ष,एवं प्रदेष के पदाधिकारीयों को प्रदेश के सहसंगठन मंत्री हितानंद शर्मा जी ने संबेाधित करते हुए कई महत्वपूर्ण संगठात्मक टीप्स उपस्थित कार्यकर्ताओं को दिए । फिर शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि आगामी चुनौतियों से निपटने के लिए अपने बुथ को स्वावंलबी ,सक्रिय और सक्षम बनाने की दिशा   में संगठन के प्रत्येक पदाधिकारी और कार्यकर्ताओ को सक्रियता से जुट जाना चाहिए । आपने कहा कि बुथ मजबुत तो जीत मजबुत ।वही बुथ स्तर पर 20-20 की कार्यकर्ताओं की समिती बनाने का आग्रह भी किया। इस अवसर पर शर्मा ने जिला भाजपा संगठन के कार्यक्रमों की समिक्षा भी की और समिक्षा के दौरान कार्यकर्ताओं को टीप्स देते हुए कहा कि बुथो पर नवाचार कार्यक्रमों के तहत केंद्र और प्रदेष सरकार की योजनाओं केा लेकर भी कार्यक्रमों का आयोजन कर हितग्राहीयो से जुडने का प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर जिला भाजपा संगठन को महत्वपुर्ण टिप्स देते हुए कहा कि जिला और मंडल इकाईओं के गठन के पश्चात जो क्षेत्र संगठात्मक दृष्टि से छुट गए उन क्षेत्रो केा प्राथमिकता से मोर्चो एवं प्रकोष्ठों के गठन के समय इसमें जोडना चाहिए। इस अवसर पर संभागीय संगठन मंत्री जयपालसिह चावडा ने भी उपस्थित कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया।भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक ने स्वागत भाषण दिया एवं मुख्य अतिथी का परिचय कराया।कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री कृष्णपालसिंह गंगाखेडी द्वारा किया गया । इस अवसर पर उपस्थित अतिथीयों का स्वागत भाजपा का दुपटटा पहनाकर भाजपा जिला अध्यक्ष ने किया । क्षेत्रीय सांसद द्वारा अतिथीयों का स्वागत साफा, शाल व श्रीफल भेंट करके किया गया। वही उपस्थित अतिथीयों का स्वागत पुष्पमालाओं से सर्वश्री पूर्व जिला अध्यक्ष दौलत भावसार ,मनोहर सेठिया ,शै लेष दुबे,ओमप्रकाश शर्मा ,जिलामहामंत्री सेामसिंह सोलंकी ,कृष्णपालसिंह,पूर्व विधायक सुश्री निर्मला भूरिया, शांतिलाल बिलवाल,सत्यम यादव,संगीता पलासिया,बंसती बारिया,प्रवीण सुराना,भानु भूरिया,योगेन्द्र नाहर,अर्पित कटकानी ने किया। कार्यक्रम के अंत मे ंउपस्थित अतिथीयेां एवं आमंत्रित कार्यकर्ताओं का आभार प्रदर्षन जिला महामंत्री सेामंिसह सोलंकी द्वारा किया गया। 


भाजपा मंडल झाबुआ के कोषाध्यक्ष एवं वार्ड क्र. 18 के पार्षद नरेन्द्र राठौरिया ने लगवाया वैक्सीन का दूसरा डोज, अपने वार्ड सहित समस्त शहरवासियांे से की शत-प्रतिषत टीका लगवाने की अपील


झाबुआ। भाजपा मंडल झाबुआ के कोषाध्यक्ष एवं वार्ड क्र. 18 के युवा तथा सक्रिय पार्षद नरेन्द्र राठौरिया ने 1 सितंबर, बुधवार को दोपहर शासकीय बुनियादी हाईस्कूल झाबुआ के टीकाकरण केंद्र पर टीका लगवाकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया। साथ ही उन्होंने शासन-जिला प्रषासन तथा जिला स्वास्थ्य विभाग के वैक्सीनेषन महाभियान में 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी महिला-पुरूषों से सहभागिता करने हेतु आव्हान भी किया है। भाजपा मंडल कोषाध्यक्ष एवं पार्षद श्री राठौरिया ने कहा कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी महिला-पुरूष टीका लगवाकर देषहित में अपना अमूल्य योगदान दे। साथ ही कहा कि कोरोना महामारी की तीसरी लहर आने से पूर्व सभी लोग वैक्सीन के दो डोज लगवाकर अपने एवं अपने परिवार की सुरक्षा में सहभागी बने। स्वयं वैक्सीन लगवाने के साथ अपने आसपास रहने वाले महिला-पुरूषों को भी टीका लगवाने हेतु प्रेरित करे। उन्हें इसका महत्व बताएं। शहर के समस्त लोगों से शासन-प्रषासन के कोविड के नियमों का पालन करने हेतु भी आव्हान किया। श्री राठौरिया ने ‘‘अपनी सुरक्षा में ही राष्ट्र की सुरक्षा’’ का सभी को संदेष दिया।


सार्वजनिक गणेष मंडल द्वारा 87वां गणेषोत्सव मनाने को लेकर सत्यनारायण मंदिर राजवाड़ा पर द्वितीय महत्वपूर्ण बैठक का किया आयोजन, कोरोना महामारी से मुक्ति हेतु प्रतिदिन विषेष रूप से सहस्त्र आर्वतन 1000 पाठ किए जाएंगे, मंडल ने हर वर्ष किए जाने वाले सभी वृहद कार्यक्रम किए निरस्त


झाबुआ। सार्वजनिक गणेष मंडल झाबुआ शहर का सबसे बड़ा गणेष मंडल होकर पिछले 86 वर्षों से मंडल द्वारा गणेषोत्सव पर्व मनाते हुए प्रतिवर्ष वृहद रूप से कई कार्यक्रम किए जाते है, लेकिन इस बार कोरोनाकाल के चलते शासन-प्रषासन के नियमों का पालन करते हुए मंडल द्वारा वृहद स्तर पर किए जाने वाले सभी कार्यक्रम निरस्त किए गए है। मंडल के सदस्यों ने निर्णय लिया है कि इस बार गरिमामय एवं सादगीपूर्ण तरीके से गणेषोत्सव पर्व मनाया जाएगी। जिसमें मंदिर परिसर में प्रतिमा स्थापना कर प्रतिदिन सुबह-षाम आरती-प्रसादी, भजनों के साथ अंतिम दिन हवन होगा। इसके साथ ही देष और विष्व को कोरोना महामारी से मुक्ति हेतु प्रथम पूज्य श्री गणेषजी से प्रार्थना करते हुए विषेष रूप से सहस्त्र आवर्तन 1000 पाठ किए जाएंगे। इस वर्ष संक्षिप्त रूप से ही 87वा गणेषोत्सव पर्व मनाने को लेकर सार्वजनिक गणेष मंडल की द्वितीय बैठक 1 सितंबर, बुधवार रात 8 बजे से स्थानीय राजवाड़ा चौक स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर पर संपन्न हुई। जिसमें विषेष रूप रूप से समिति के वरिष्ठ सदस्यों में राजेन्द्रप्रसाद अग्निहोत्री, बालमुकुंदसिंह चौहान, जितेन्द्र शाह, मनोज कोठारी, यषवंत त्रिवेदी, सौभाग्यसिंह चौहान, ऋतुराजसिंह राठौर, जनार्दन शुक्ला, रविराजसिंह राठौर, युवा आचार्य पं. जैमिनी शुक्ला, नीरंजसिंह चौहान, दौलत गोलानी, मनराजसिंह राठौर, लालसिंह चौहान, जयदीपसिंह सोलंकी आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर तय किया गया कि मंडल द्वारा इस वर्ष संक्षिप्त रूप से गणोषोत्सव पर्व मनाया जाएगा।


कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए अर्थव शीर्ष पाठ होगा
जिसमंे मुख्य रूप से प्रथम दिन गणेषजी की प्रतिमा की स्थापना बाद उज्जैन से पधारे विद्वान ब्राम्हणाों द्वारा आचार्य पं. जैमिनी शुक्ला के सानिध्य में श्री गणपतिजी की स्थापना मंत्रोच्चार के साथ की जाएगी इसके साथ ही 10 दिनांे तक देष और विष्व को कोरोना महामारी से मुक्ति मके लिए प्रथम पूज्य एवं विघ्नहर्ता गणपतिजी की आराधना करते हुए श्री गणपति अथर्वशीर्षा के पाठ से भगवान का महाभिषेक ब्राम्हणजनों द्वारा किया जाएगा तथा 10 दिनों तक गणपति के सहस्त्र आवर्तन 1000 पाठ किए जाएंगे। जिसकी अनंत चतुर्दशी के दिन हवन के साथ पूर्णाहुति होगी।


शहर का सबसे बड़ा गणेष मंडल है सार्वजनिक गणेष मंडल
ज्ञातव्य रहे कि सार्वजनिक गणेष मंडल शहर का सबसे बड़ा गणेष मंडल होकर प्रतिवर्ष शहर के ह्रदय स्थल राजवाड़ा पर गणोषोत्सव पर्व भव्य रूप से मनाया जाता रहा है, पिछले वर्ष 2020 के साथ 2021 में भी कोविड के कारण जनहित में मंडल द्वारा यह निर्णय लिया गया कि इस बार अखिल भारतीय कवि सम्मेलन, भव्य भजन संध्या, प्रष्न-मंच प्रतियोगिता और सामूहिक स्तर पर जिससे भीड़ जमा हो, ऐसे कार्यक्रम नहीं किए जाएंगे। वहीं यह भव्य आयोजन नहीं किए जाने से मंडल के सदस्यों द्वारा सहयोग राषि भी एकत्रित नहीं की जाएगी। बैठक के अंत में आभार मंडल के युवा सदस्य रविराजसिंह राठौर ने माना।


रोटरी क्लब ‘मेन’ झाबुआ द्वारा ग्राम पंचायत मोहनपुरा में लगाया वैक्सीनेषन कैंप, 50 से अधिक ग्रामीण महिला-पुरूषों और युवाआंे ने लगवाया टीके का पहला और दूसरा डोज


झाबुआ। रोटरी क्लब ‘मेन’ झाबुआ द्वारा जिला प्रषासन एवं जिला स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से शहर के समीपस्थ ग्राम मोहनपुरा में ग्राम पंचायत भवन पर 2 सितंबर, गुरूवार को सुबह 10 बजे से विषेष टीकाकरण षिविर का आयोजन किया गया। जिसमें शाम 5 बजे तक 50 से अधिक ग्र्रामीण महिला-पुरूषों और युवाओं ने वैक्सीन का पहला और दूसरा डोज लगवाकर षिविर को सफल बनाया। जानकारी देते हुए रोटरी मंडल 3040 के ज्वाईंट सेकेट्री एवं षिविर संयोजक अमितसिंह जादौन (यादव) ने बताया कि प्रारंभ में दीप प्रज्जवलन अतिथियांे में रोटरी मंडल 3040 के रिजनल चेयरमेन उमंग सक्सेना, ब्लड डोनेषन कमेटी के चेयरमेन यषवंत भंडारी, रोटरी क्लब आजाद से जुड़े वरिष्ठ संजय कांठी, अध्यक्ष देवेन्द्र पटेल, सचिव रविन्द्रंिसह सिसौदिया, रोटरी क्लब ‘मेन’ अध्यक्ष मनोज अरोरा एवं सचिव कार्तिक नीमा तथा क्लब मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी आदि ने किया। बाद अतिथियों का स्वागत ग्राम पंचायत सरपंच झीता मेड़ा, सचिव राजेष चावडा एवं रोजगार सहायक विजेन्द्रसिंह डामोर ने पुष्पमालाओं से किया।


ग्रामीण क्षेत्रांे में बढ़ाया जाना है वैक्सीनेषन प्रतिषत
इस अवसर पर अपने उद्बोधन मंे रोटरी मंडल 3040 के रिजनल चेयरमेन उमंग सक्सेना ने कहा कि जिला प्रषासन, स्वास्थ्य विभाग और सामाजिक संस्थाआंे के संयुक्त प्रयासांे से जिले के शहरी और नगरीय क्षेत्रों में तो टीकाकरण का कार्य करीब-करीब शत-प्रतिषत पूरा हो चुका है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों मंे अभी भी जागरूकता की थोडी कमी है। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र में लगाया गया यह षिविर सार्थक साबित होगा। ब्लड डोनेषन कमेटी के चेयरमेन यषवंत भंडारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों मंे इस तरह के षिविरों की अभी ओर आवष्यकता है। ग्रामीण क्षेत्रांे में वैक्सीनेषन का प्रतिषत बढ़ने पर इसके सार्थक परिणाम सामने आएंगे।


वरिष्ठ अधिकारियों ने किया षिविर का अवलोकन
दोपहर में षिविर का अवलोकन करने जिला कलेक्टर सोमेष मिश्रा के साथ सीएचएचओ डॉ. जयपालसिंह ठाकुर, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. राहुल गणावा एवं नायब तहसीलदार सुनिल डावर आदि भी पहुचे और षिविर की व्यवस्थाआंे को देखकर प्रसन्नता व्यक्त करने के साथ ही रोटरी क्लब ‘मेन’ द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में लगाए गए इस विषेष षिविर की सराहना की।


इन्हेंाने किया टीकाकरण का कार्य
यह षिविर सुबह 10 से शाम 5 बजे तक चला। इस दौरान ग्राम मोहनपुरा के साथ आसपास के ग्रामांे में गडवाड़ा, देवझिरी सहित अन्य ग्रामांे से भी बड़ी संख्या में महिला-पुरूषों और युवाओं ने पहुंचकर टीका लगवाया। टीका लगाने का कार्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से बनाए गए सीएचओ केसरसिंह डूडवे एवं नर्स सक्का भूरिया ने किया। वहीं इसमें सहयोग आषा कार्यकर्ता सुमित्रा मखोड़िया ने प्रदान किया। अंत में आभार ज्वाईंट सेकेट्री एवं षिविर संयोजक अमितसिंह जादौन (यादव) ने माना।


संस्कार भारती जिला इकाई झाबुआ द्वारा ऑनलाईन श्री कृष्ण गीत प्रतियोगिता का किया जा रहा आयोजन, अभी तक आए 82 ऑडिषन, 7 सितंबर को होगा फैसला, संस्कार भारती के यू-ट्यूब चैनल पर अपलोड किए जा रहे सभी ऑडिषन वीड़ियों


झाबुआ। संस्कार भारती जिला इकाई झाबुआ द्वारा ऑनलाईन श्री कृष्ण गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें शहर सहित जिलेभर से प्रतिभागियों से व्हाट्स-एप पर श्री कृष्ण पर आधारित गीत बनाकर मंगवाएं जा रहे है। जिन्हें संस्कार भारती परिवार द्वारा बनाए गए यू-ट्यूब चैनल पर अपलोड किया जा रहा है। जिसे लाईक और शेयर करने वाले दर्षकांे की संख्या मंे लगातार बढ़ोत्तरी हो रहंी है। प्रतियोगिता के बारे मंे जानकारी देते हुए संस्कार भारती जिला इकाई अध्यक्ष प्रदीप ओएल जैन ने बताया कि यह प्रतियोगिता दो वर्ग जूनियर एवं सीनियर वर्ग में आयोजित की जा रहंी है। जिसमें जूनियर वर्ग में 25 वर्ष से कम उम्र एवं सीनियर वर्ग में 25 वर्ष से अधिक उम्र के प्रतिभागी भाग लेकर अपने घरांे पर ही रहकर संगीतमय एवं एक से बढ़कर एक श्री कृष्णजी के सुंदर एवं मनमोहक गीत गाकर उसे प्रतियोगिता के संयोजक प्रदीप ओएल जैन एवं प्रिया सारोलकर के मोबाईल नंबर पर व्हाट्स-एप पर भेज रहे है। जिसे तत्काल ही संस्कार भारती के यू-ट्यूब चेनल पर ऑडिषन राउंड के नाम से अपलोड किए जा रहे है। प्रतियोगिता में हर आयु सीमा के प्रतिभागी उत्साहपूर्वक भाग ले रहे है।

रखे गए है पुरस्कार
प्रतियोगिता की निर्णायक संस्कार भारती इंदौर की वैषाली बकोरे एवं उनकी टीम है। जिनके द्वारा इन वीडियोंस के आधार पर चयन किया जा रहा है। अब तक कुल 82 वीडियों प्राप्त हो चुके है। जिनके आधार पर सेमीफायन के लिए चयन होगा। 7 सितंबर को फायनल विजेताआंे की घोषणा होगी। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 2 हजार रू., द्वितीय पुरस्कार 1 हजार एवं तृतीय पुरस्कार 500 रूण् क्रमषः जूनियर एवं सीनियर दोना वर्गों में रखा गया है।


6 लाख 50 हजार की राशि से  बनेगी 120 मीटर की स्कूल वाल बाउंड्री - सरपंच व प्रतिनिधियों ने किया भूमि पूजन


थांदला। खजूरी ग्राम स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय पर अंचल के बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बहुप्रतीक्षित वाल बाउंड्री की मांग को ग्राम पंचायत खजूरी ने स्वीकृत करते हुए आज विद्यालयीन बच्चों के प्रवेशोत्सव अवसर पर उसका भूमि पूजन सरपंच श्रीमती लीला डामोर, सरपंच प्रतिनिधि कैलाश डामोर, वरिष्ठ समाजसेवी पवन नाहर,  उपसरपंच रूसमाल मेड़ा (भगत), विजय भाबर, प्रकाश खराड़ी, सोहन भूरिया ने किया। जानकारी देते हुए सरपंच प्रतिनिधि कैलाश डामोर ने बताया कि स्कूल के बाहरी तरफ बायपास रोड़ है जिससे गुजरात व राजस्थान दोनों राज्यों की सीमा में प्रवेश पाने वाले वाहन तेज गति से निकलते है, बच्चों की सुरक्षा की जिम्मेदारी हर नागरिक का  कर्तव्य होना चाहिए इसलिए इसे हम प्राथमिकता से पूर्ण करने का लक्ष्य लिया है। वही इस विद्यालय के समतलीकरण की मांग भी है जिसे भी आगामी समय में बच्चों के लिए आउटडोर खेल का मैदान बने इसके प्रयास किये जायेंगे। इस अवसर पर संस्था के प्रधान पाठक संजय कुमार धानक, वरिष्ठ पत्रकार समकित तलेरा, राजेश डामोर, मनीष वाघेला, अविनाश गिरी, शाहिद खान, पंचायत मंत्री संतोष माली, उपयंत्री मुकेश डामोर, सुभाष डामर, देवेंद्र राठौर, रवि श्रीवास्तव, बसंती भूरिया, सुनीता डोडियार, कड़वा भाबर, शनि चुदड़िया, भुरजी बारिया, कमलेश बारिया, रवि मईडा, अनिल देवदा, भीमा डामोर, कनु डामोर, कन्हैया, कमलेश वसावा, अनिल देवदा, कमला निनामा आदि ग्रामवासी उपस्थित थे।


मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को बेहतर करने हेतु आशा पर्यवेक्षक एवं सेहत सखी को प्रशिक्षण दिया गया


झाबुआ । मातृ मृत्यु एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिये मध्यप्रदेश वोलंटरी हेल्थ एसोसिएशन द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और संस्था एकजुट के तकनिकी सहयोग से सहभागी सीख एवं क्रियान्वयन (च्स्।) परीयोजना का संचालन जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर जे. पी. एस. ठाकुर और डिस्ट्रीक्ट कम्युनिटी मोबीलायजर श्री मुकेश यादव के मार्गदर्शन मैं झाबुआ जिले के दो विकासखंड थान्दला तथा रामा मैं क्रियान्वयन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत आशा पर्यवेक्षक एवं सेहत सखी को एकजुट संस्था द्वरा प्रशिक्षित प्रशिक्षकों द्वारा चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिया गया द्य प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रतिभागियों को मातृ मृत्यु एवं शिशु मृत्यु कम करने के लिये किये जाने वाले प्रयासों को जानकारी दी गई मैं जिसमें 6 से 24 महीने के बच्चों के लिए पोषण व विकास की आवश्कताए, बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य व पोषण के आवश्यक व्यवहार, परिवार नियोजन की जरूरत, सुरक्षित गर्भपात एवं साधनों की उपलब्धताए, सामुदायिक बैठक तथा पीएलए बैठकों का महिलाओं द्वारा सहभागी मूल्यांकन विषय पर प्रशिक्षण दिया गया द्य प्रशिक्षण के समापन के अवसर पर एकजुट से क्षेत्रीय समन्वयक मनीष त्रिवेदी उपस्तिथ हुए एवं प्रतिभागियों से चर्चा की गयी एवं प्रशिक्षण के सभी बैठकों के बारें मैं बताया गया और किस तरह गाँव मैं जाकर ग्राम बैठकें एवं सामुदायिक बैठकें का प्रभावी क्रियान्वयन करना है समझाया गया द्य उक्त प्रशिक्षण ब्लाक समन्वयक मन्जू धाक, वालचंद खापेडिया, अजय भुरिया और सारंगा सिंगाड़ द्वारा दिया गया द्य अंत सभी प्रतिभागियों को त्ब् मनीष त्रिवेदी द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गए एवं प्रशिक्षण का समापन किया गया । उक्त जानकारी जिला समन्वयक राजकुमार भंडारी ने दी।


सेमलपड़ा युवा मित्र मंडल पावागढ़ पैदल यात्रा को रवाना


थांदला। युवा मित्र मंडल सेमलपाड़ा विगत 5 वर्षों से जन्माष्टमी के बाद कालिकामाता के दरबार विश्व प्रसिद्ध पावागढ़ जा रहे है। इसी तारतम्य में सेमलपाडा गाँव के युवा यात्रियों का जत्था पावागढ़ के लिए पैदल यात्रा के रूप में रवाना हुआ। इस दौरान उनके थांदला भोला भंडारा परिवार ने गरिमा पूर्ण आयोजन कर सभी यात्रियों को तिलक लगाते हुए पुष्पमाला पहनाकर फल वितरित कर शुभकामना देते हुए विदाई दी। इस दौरान सभी युवाओं ने वैक्सीन लगाकर जाते हुए ग्रामवासियों को भी वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने की बात कही। इस अवसर पर भोला भंडारा परिवार के सदस्य श्रीमंत अरोरा, राजू धानक, पवन नाहर, समकित तलेरा, मोहन यादव, मनीष वाघेला आदि अन्य सदस्य उपस्थित थे।


जितेंद्र घोड़ावत अध्यक्ष व प्रदीप गादिया सचिव मनोनीत


jhabua news
थांदला। डूंगर मालवा क्षेत्र में सबसे वरिष्ठ व बड़े स्थानकवासी जैन श्रीसंघ थांदला की साधारण सभा का आयोजन संघ के वरिष्ठ सदस्यों व पदाधिकारियों के साथ गरिमामय वातावरण में स्थानीय महावीर भवन पर धर्म आराधना प्रतिक्रमण के पश्चात हुआ। बैठक में सर्व सम्मति से तीसरी बार श्रीसंघ के अध्यक्ष पद के लिए जितेंद्र घोड़ावत, मंत्री पद के लिए प्रदीप गादिया व कोषाध्यक्ष के लिए प्रकाशचंद्र शाहजी को जिम्मेदारी दी गई। बैठक पूर्वाध्यक्ष रमेशचंद्र चौधरी, नगीनलाल शाहजी, प्रकाशचंद्र घोड़ावत तथा वरिष्ठ सदस्य कनकमल घोड़ावत, रमेशचंद्र श्रीश्रीमाल, माणकलाल लोढ़ा, पारस शाहजी, रजनीकांत लोढ़ा, कमलेश तलेरा, राजेश चोपड़ा, राजेश बरमेचा, अशोक तलेरा आदि के मार्गदर्शन एवं नवयुवक मण्डल के कपिल पिचा, हितेश शाहजी, राकेश श्रीमाल, प्रफुल्ल तलेरा (श्यामू), रवि लोढ़ा, समकित तलेरा, कमलेश कुवाड़ स्वध्यायी राजेन्द्र रुनवाल, वीरेंद्र मेहता, दीपक रुनवाल एवं अन्य कई सदस्यों की गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुई। जानकारी देते हुए श्रीसंघ प्रवक्ता पवन नाहर ने बताया कि साधारण सभा की शुरुआत महामंत्र नवकार के मंत्रोच्चार के साथ शुरू हुई जिसमें संघ के पूर्वाध्यक्ष नगीनलाल शाहजी व रमेशचन्द्र चौधरी, वरिष्ठ सदस्य ललित कांकरिया, प्रफुल्ल तलेरा, ललित जैन नवयुवक मण्डल अध्यक्ष कपिल पिचा ने सभा को सम्बोधित करते हुए जितेंद्र घोड़ावत के कार्यकाल में हुए दीक्षा समारोह, आखातीज पारणा महोत्सव सहित कोरोना काल में चतुर्विद संघ की वैयावच्च आदि विभिन्न कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की गई वही पूर्वाध्यक्षों ने मिलकर संघ वैयावच्च के लिए उनका सम्मान बहुमान भी किया। इस दौरान सभा में रजनीकांत लोढ़ा, श्रेणिक गादिया, अरुण गादिया, राकेश श्रीमाल, राकेश तलेरा, रवि लोढ़ा, कमलेश कुवाड़, समकित तलेरा, पारस शाहजी, राजेश बरमेचा, अशोक तलेरा सहित संघ के अनेक सदस्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी सदस्यों ने संघ के अध्यक्ष निर्वाचित होने पर जितेंद्र घोड़ावत के साथ सभी निर्वाचित पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी गई। उक्त जानकारी संघ प्रवक्ता पवन नाहर ने दी सभा का कुशल संचालन संघ सचिव प्रदीप गादिया ने किया।


पर्युषण पर्व के दौरान 42 क्षेत्रों में पूज्य श्री धर्मदास जैन स्वाधियाय संघ के 90 स्वाध्यायी देंगे अपनी सेवा


थांदला। जिन शासन गौरव जैनाचार्य उमेशमुनिजी ‘‘अणु‘‘ के मंगल आशीर्वाद एवं प्रेरणा से वर्ष 2001 में स्थानकवासी परम्परा में साधु संत विहीन क्षेत्रों में पर्युषण पर्व की आराधना करने व करवाने के उद्देश्य से पूज्य श्री धर्मदास जैन स्वाधियाय संघ की स्थापना की गई थी। तब महज 11 स्वाध्यायियों ने 5 स्थानों पर जाकर अंतागढ़ दशा सूत्र की वाचना करते हुए इस महापर्व पर आराधना के क्रम की शुरुआत की थी जो बढ़ते हुए आज करीब 150 स्वाध्यायीयों में विस्तारित हो गई है। इस बार झाबुआ जिलें के 21 स्वाध्यायी सहित 90 स्वाध्यायी 42 क्षेत्रों में धर्म की प्रभावना करने जाएंगे। ज्ञातव्य है कि स्वाध्यायीयों द्वारा अनेक स्थानों पर तो सावन भादौ में भी जिनवाणी की गंगा बहाई जा रही है जिनसे प्रेरणा पाकर अनेक श्रावक श्राविकाओं में ज्ञान, दर्शन, चारित्र व तप की वृद्धि हो रही है। संस्था के संयोजक भरत भंसाली द्वारा इसका कुशल संचालन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में इस बार झाबुआ में महावीर धोका (औरंगाबाद), प्रदीप जी रुनवाल व अभय रुनवाल (झाबुआ), दाहोद में अमृतलाल सोनी, प्रवीण विनायक्या, शेलेन्द्र कोठारी (बदनावर) अंजड़ में महेश मूणत व दिलीप गोलेछा (दाहोद), मेघनगर में वीरेंद्र मेहता व प्रियांश लोढा (थांदला), रायपुरिया में श्रीमती इन्दु गादीया (थांदला), श्रीमती शर्मिष्ठा सोनी व श्रीमती विणा बोकड़िया (बदनावर), सनावद में राजमल चोपड़ा व शैलेश पीपाड़ा (रतलाम), बाजना में श्रीमती सन्तोष कांठेड़ (हाटपिपल्या) व श्रीमती अमृता मारु (नागदा जंक्शन), बलकवाड़ा में प्रेम सुराणा (सेंधवा) व अनिल छाजेड़ (करही), निम्बोद में पारस शाहजी (थांदला) व संजय नागसेठिया (लिमखेड़ा), कसरावद में श्रीमती छाया छाजेड़ (करही) व श्रीमती दीप्ती छाजेड़ (बड़वाह), बड़वाह में राजेन्द्र रुनवाल, ललित भंसाली व मनीष शाहजी (थांदला), राजगढ़ में संजय मूणत (झाबुआ) व आमेश छाजेड़ (बड़वाह) राजपुर में जयेश छाजेड़ (लिमडी) व अंकित भंडारी (पेटलावद), बलवाड़ी में अजय कोचर व श्रीमती सुलोचना कोचर (खरगोन), बागोद में श्रीमती रोहिणी लोढा व श्रीमती भावना कांकरिया (उज्जैन), बेरछामंडी में श्रीमती विजय लक्ष्मी जैन व श्रीमती निर्मला कोठारी (शाजापुर), श्रीमती स्नेहलता मोदी (थांदला), श्रीमती सनु कड़ावद (बड़ौदा) व श्रीमती सुनीता चण्डालिया (धार), नागदा (धार) में रमेश ओस्तवाल (धार) व सचिन मांडोत (रतलाम), खण्डवा में प्रकाश नाहटा (कुशलगढ़) व शुभम डाकोलिया (करही), बदनावर में विनीत वागरेचा व अर्पित बुरड़ (दाहोद), सीहोर में दिलीप चौधरी व रविन्द्र दरड़ा (देवास), हाटपिपलिया में अंकित पोरवाल (मेघनगर) व कुलदीप छाजेड़ (थांदला), खवासा में पवन नाहर (थांदला) व उमरावमल चोपड़ा (बदनावर), लिमखेड़ा में कल्पेश नाहर व प्रदीप नाहर, वासदा में नीरज मूणत (पेटलावद), मयूर वागरेचा (संजेली) व अनन्त मांडोत (करवड़), कुशलगढ़ में स्वयं भरत भंसाली व हितेश शाहजी थांदला, झालोद में श्रीमती विद्या सँघवी (बदनावर) व श्रीमती प्रतिभा बुरड़ (धार), गौतमपुरा में श्रीमती पिंकी मोदी व श्रीमती किरण वागरेचा (दाहोद), उन्हेल में श्रेयांस चोरड़िया, अर्हम बोरा व  जय तलेरा (रतलाम), बखतगढ़ में नीलम पगारिया (धार) व श्रीमती अनिता नागसेठिया (लिमखेड़ा), नालछा में श्रीमती मंजू बुरड़ व कुमारी चांदनी वागरेचा(राजगढ़), करवड़ में श्रीमती लाड़कुँवर नाहटा (कुशलगढ़) व श्रीमती मधु चोपड़ा (खवासा), धामनोद में राजेन्द्र कोठारी (महिदपुर) व नितिन नाहर (रतलाम), बेटमा में भूपेंद्र चोधरी (इंदौर) व अजित खाबिया (राजगढ़), मण्डलेश्वर में कुमारी निधि जैन व श्रीमती मंगला जैन, बामनिया में सुरेंद्र कड़ावद (बड़ौदा) व गौतम खाबिया (कुशलगढ़), बड़वानी में जवाहरलाल नाहर व नवीन खींवसरा (मण्डलेश्वर), मूलथान में नगीन डाकोलिया (करही) व विमल खिमेसरा (खरगोन), पिपलिया में विपिन जी लाठिया व श्रीमती उषा लाठिया (सनावद), खालवा में श्रीमती रश्मि श्रीमाल (खिरकिया), तथा बड़नगर में राजकुमार पारेख व सुरेश धोका मेघनगर के अपनी सेवाएं देंगे। उल्लेखनीय है कि पर्युषण पर्व के दौरान सेवा देने वालें स्वाध्यायीयों व मासक्षमण तप की आराधना करने वाले तपस्वियों का बहुमान पूज्य श्री धर्मदास जैन युवा संगठन व पूज्य श्री धर्मदास जैन स्वाध्यायी संघ प्रवर्तक श्री जिनेन्द्रमुनिजी के सानिध्य में करता आ रहा है।



आयुष्मान कार्ड एक माह में शतप्रतिशत पूर्ण करें- कलेक्टर


jhabua news
झाबुआ। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में आयुष्मान कार्ड योजना की प्रगति के संबंध में बैठक ली गई। जिसमें निर्देश दिये गये की जिले में एक माह के अंदर आयुष्मानकार्ड सभी पात्र लोगों को प्राप्त हो जाए। इस योजना में अस्पताल मंे होने वाले व्यय की पूर्ति इस कार्ड के माध्यम से की जाती है। जिस परिवार में कोई भर्ती होता है तो दवाईयॉ आदि में घर की सभी पूंजी लग जाती है एवं परिवार कर्ज करके भी इलाज करवाता है। शासन की इस महत्वकांक्षी योजना का अधिक से अधिक लोग लाभ उठाए। इस योजना में पात्र हितग्राही के लिये बीपीएल परिवार, पात्रता पर्ची, संबल कार्ड के आधार पर यह कार्ड समीप के लोक सेवा केन्द्र, सीएससी केन्द्र पर बनाए जा रहे है। इस हेतु एक अभियान भी चलाया जाएगा। जिससे जिले में शतप्रतिशत आयुष्मान कार्ड बन सके। अभी वर्तमान में जिले में लगभग 3500 कार्ड प्रतिदिन बनाए जाने के निर्देश दिये गये। इस बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद श्री शिशिर गेमावत, डिप्टी कलेक्टर एवं जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. श्री अभयसिंह खराडी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एल.एन.गर्ग, मेघनगर श्री अनिल भाना, थांदला सुश्री ज्योति परस्ते, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्री जे.पी.एस.ठाकुर, सिविल सर्जन डॉ. श्री बी.एस.बघेल, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. श्री राहुल गणावा, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण श्री एल.एस.डोडिया, जिला प्रबंधक लोक सेवा केन्द्र श्री संतकुमार चौबे, ई-गवर्नेस मेनेजर श्री धमेन्द्र मीणा, जिले के सभी बीएमओ, जिले के सभी सीएससी एवं अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।


टीकाकरण केन्द्र पर प्रतिदिन टीकाकरण करवाने की सुविधा उपलब्ध करावाई गई-कलेक्टर


jhabua news
झाबुआ,। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में कोविड-19 के संक्रमण से सुरक्षा के सबंध में बैठक आयोजित की गई। श्री मिश्रा ने बताया कि अब कोविड सेंटर पर प्रतिदिन टीकाकरण करने की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। आज जिले मंे 7800 लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है। जिले में जिस ग्राम पंचायत एवं शहर के वार्ड में शतप्रतिशत टीकाकरण हो जाता है। उन्हे पुरस्कृत किया जाएगा। ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम पंचायत सचिव, जीआरएस, स्थानीय पटवारी को दायित्व दिया गया है कि अधिक से अधिक उनके क्षेत्र में टीकाकरण हो। जिन लोगो ने प्रथम डोज का टीका नहीं लगवाया है उन्हे शासकीय योजना का लाभ एवं अन्य लाभ विलम्ब से दिया जाएगा। शासन की मंशा है कि अधिक से अधिक लोग टीकाकरण कर अपनी सुरक्षा एवं अपने परिवार की सुरक्षा करें। इसके लिये जो भी आवश्यक कदम हो उठाए जाएगें। इस बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद श्री शिशिर गेमावत, डिप्टी कलेक्टर एवं जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. श्री अभयसिंह खराडी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एल.एन.गर्ग, मेघनगर श्री अनिल भाना, थांदला सुश्री ज्योति परस्ते, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्री जे.पी.एस.ठाकुर, सिविल सर्जन डॉ. श्री बी.एस.बघेल, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. श्री राहुल गणावा, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण श्री एल.एस.डोडिया, जिला प्रबंधक लोक सेवा केन्द्र श्री संतकुमार चौबे, ई-गवर्नेस मेनेजर श्री धमेन्द्र मीणा, जिले के सभी बीएमओ, जिले के सभी सीएससी एवं अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।


प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में गैस कनेक्शन महिलाओं को प्रदान किये जाएगें


झाबुआ,। कलेक्टर महोदय की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री उज्जवला 2.0 योजना में लाभांवित करने के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रधानमंत्री उज्जवला 2.0 योजना के अंतर्गत झाबुआ जिले मंे छुटे हुए हितग्राहियों को माह सितम्बर में गैस कनेक्शन प्रदान किये जाएगेे। श्री मिश्रा ने निर्देश दिये है कि गैस एजेंसी शेष हितग्राहियों के लिये विशेष अभियान चलाकर नवीन गैस कनेक्शन देवे। श्री मिश्रा ने बताया कि ऐसे परिवार जिनके पास पूर्व से गैस कनेक्शन नहीं है केवल महिला सदस्य को ही योजना का लाभ लेने की पात्रता है। नवीन कनेक्शन हेतु हितग्राहियों के तीन पासपोर्ट फोटो, निवासी प्रमाण पत्र, फोटो पहचान पत्र सभी के आधार नंबर, वरिष्ट महिला मुखिया का बैंक खाता, समग्र आईडी, जाति प्रमाण पत्र तथा मोबाईल नंबर, शासकीय उचित मूल्य दुकान या ग्राम पंचायत अथवा गैस एजेंसी में प्रस्तुत करना होगा। ऐसे व्यक्ति जो अनुसूचित जाति/जनजाति में नहीं होकर गरीब परिवार से संबंध रखते है उन्हें दावे के रूप में निर्धारित 14 बिन्दुओं का घोषणा पत्र भरकर देना होगा। परिवार के किसी सदस्य की 10,000 रूपये से ज्यादा आय हो, आयकर दाता हो, प्रोफेशनल टेक्स चुकाते हो, घर में फ्रीज होने, परिवार में सरकारी कर्मचारी हो, टू-व्हीलर, थ्री-व्हीलर या फोर-व्हीलर होने पर उसे योजना में कनेक्शन नहीं दिया जाएगा। कलेक्टर ने बैठक में निर्देश दिये की पंचायत/ निकाय स्तर पर पात्र हितग्राहियों के केवायसी फार्म भरवाने के शिविर रखें। शिविरों में राजस्व, खाद्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास के अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा सहयोग लिया जाएगा। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री मुकुल त्यागी ने बताया कि योजना के अंतर्गत जिले में 69,000 हितग्राहियों को गैस वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अभी तक 5,000 परिवारों के द्वारा आवेदन किये जा चुके है। पात्र हितग्राही योजनातंर्गत गैस कनेक्शन के संबंध में जानकारी के लिये अपनी निकटतम गैस एजेंसी या जिला नोडल अधिकारी श्री पंकज चौधरी जिनका मोबाईल नंबर 9422277029 से सम्पर्क करके जानकारी प्राप्त कर सकते है। इस बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद श्री शिशिर गेमावत, डिप्टी कलेक्टर एवं जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. श्री अभयसिंह खराडी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एल.एन.गर्ग, मेघनगर श्री अनिल भाना, थांदला सुश्री ज्योति परस्ते, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण श्री एल.एस.डोडिया, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री मुकुल त्यागी उपस्थित थे


टेबलेट मेले का आयोजन


झाबुआ। आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग म.प्र. भोपाल द्वारा प्रदत्त निर्देशानुसार जिले में संचालित 5-अनुसूचित जाति के छात्रावासों में विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं प्रक्रियाओं का कम्प्यूटरीकरण किये जाने हेतु प्रत्येक छात्रावास के लिए राशि रू. 10000/- टेबलेट क्रय किये जाने के निर्देश प्रदत्त किये गये है। प्राप्त निर्देशानुसार जिले में विभिन्न टेबलेट संबंधी कंपनियों/फर्म को दिनांक 04.09.2021 को उत्कृष्ट विद्यालय झाबुआ में मेले का आयोजन किया जायेंगा। अतः इच्छुक कंपनिया/फर्म दिनांक 04.09.2021 को उत्कृष्ट विद्यालय झाबुआ मेें समय प्रातः 11.00 बजे से दोपहर 4.00 बजे के मध्य आयोजित मेले में आंमत्रित होकर निर्धारित स्पेसिकेशन अनुसार (कार्यालय जनजातीय कार्य विभाग झाबुआ एवं उत्कृष्ट उ.मा.वि. झाबुआ के नोटिस बोर्ड पर चस्पा है) टेबलेट का प्रदर्शन कर सकते है।


जिले में पोषण अभियान अंतर्गत राष्ट्रीय पोषण माह के आयोजन के संबंध में बैठक आयोजित


झाबुआ। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में संचालनालय महिला एंव बाल विकास विभाग भोपाल से प्राप्त निर्देश अनुसार जिसमें जिले में पोषण अभियान अंतर्गत राष्ट्रीय पोषण माह के आयोजन के संबंध में बैठक आयोजित की गई। इस अभियान में माननीय प्रधानमंत्री जी की सुपोषित भारत (कुपोषण मुक्त भारत) की परिकल्पना को साकार करने के लिए आंगनवाडी केन्द्रो द्वारा दी जाने वाली सेवाओं में सुधार एवं पोषण आहार के संचालन हेतु जन आंदोलन एवं सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से यह अभियान चलाया जाएगा। इस वर्ष पोषण माह की थीम - ‘‘कुपोषण छोड़ पोषण की ओर - थामे क्षेत्रीय भोजन की डोर‘‘ है। राष्ट्रीय पोषण माह में 4 सप्ताह के लिए निर्धारित 4 थीम दी गई है। जिसमें प्रथम सप्ताह में आंगनवाडी केन्द्रो, स्कूलांे, पंचायत भवन एवं अन्य सार्वजनिक स्थल पर पोषण वाटिका के स्वरूप में पौध रोपण किया जाना है। द्वितीय सप्ताह में पोषण के लिये योग एवं आयुष का उपयोग (गर्भवती, बच्चे एवं किशोरी बालिकाओं हेतु योगाभ्यास)। तृतीय सप्ताह हितग्राहियों को न्यूट्रीशन किट एवं आईईसी/जागरूक्ता संबंधी सामग्री का वितरण होगा। चतुर्थ सप्ताह में एसएएम बच्चों का चिन्हांकन एवं पोष्टिक भोजन का वितरण होगा। डिप्टी कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग डॉ. श्री अभय सिंह खराडी द्वारा बताया गया कि इस पोषण माह के दौरान आंगरवाडी कार्यकर्ता, आशा एवं एएनएम द्वारा गृह भेंट/सर्वे कर बच्चों (5 वर्ष तक के) की लंबाई/ उचाई एवं वजन लेने का अभियान चलाया जाएगा। इस बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद श्री शिशिर गेमावत, डिप्टी कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग डॉ. श्री अभयसिंह खराडी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एल.एन.गर्ग, मेघनगर श्री अनिल भाना, थांदला सुश्री ज्योति परस्ते, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्री जे.पी.एस.ठाकुर, सिविल सर्जन डॉ. श्री बी.एस.बघेल, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. श्री राहुल गणावा, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण श्री एल.एस.डोडिया, जिला प्रबंधक लोक सेवा केन्द्र श्री संतकुमार चौबे, ई-गवर्नेस मेनेजर श्री धमेन्द्र मीणा, जिले के सभी बीएमओ, जिले के सभी सीएससी एवं अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।


अवैध रेत परिवहन पर कार्रवाई


झाबुआ, । जिले में खनिजों के अवैध परिवहन पर कार्रवाई हेतु कलेक्टर महोदय श्री सोमेश मिश्रा  द्वारा दिए गए आदेश के पालन में खनिज विभाग की टीम द्वारा आज सुबह 5ः00 बजे से राणापुर क्षेत्र में अवैध रेत परिवहन कर रहे वाहनों की जांच की गई। जिसमें 12 ट्रैक्टर ट्रालीयों को रेत का अवैध परिवहन करने पर जप्त किया गया तथा उनको  राणापुर थाने में बंद किया गया। इसके अतिरिक्त राणापुर रोड पर अवैध रेत परिवहन कर रहे ट्रक क्रमांक ळश्र 17 ज्ज् 9497 को जप्त कर झाबुआ थाने में बंद किया गया । इन सभी वाहनों पर मध्य प्रदेश रेत खनन, परिवहन एवं भंडारण नियम 2019 के तहत अर्थदंड लगाने की कार्यवाही की जावेगी। जिले में इस प्रकार लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।


आर्थिक सहायता स्वीकृत


झाबुआ,। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर ने मेघनगर तहसील के ग्राम देवीगढ़ के कृषक श्री माना पिता श्री मंगलिया अमलियार  की 13 माह पुत्री विता की 15 जून 2021 को नदी के पानी में डुबने से मृत्युु हो जाने पर न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर के आदेश क्रमांक 1788/रीडर 1/दिनांक 25.08.2021 से 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। यह आर्थिक सहायता राजस्व पुस्तक परिपत्र 6 (4) के प्रावधानों के तहत स्वीकृत की है। यह आर्थिक सहायता मृतिका के वारिसान में उसके पिता श्री माना पिता मंगलिया अमलियार को दी जावेगी। 

कोई टिप्पणी नहीं: