झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 10 सितम्बर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 10 सितंबर 2021

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 10 सितम्बर

पुलिस चौकी पारा पर हुई शांती समिति की बैठक


jhabua news
पारा। आगामी  त्योहार के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक झाबुआ के निर्देश मैं पारा पुलिस चौकी पर गुरुवार शाम को शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया बैठक में नगर सहित आसपास ग्रामीण अंचल के गणमान्य नागरिकों और पत्रकारों ने भाग लिया। बैठक में उपस्थित गणमान्य नागरिकों को बताते हुए एएसआई प्रेम सिंह परमार ने बताया कि आगामी दिनों में गणेश उत्सव डोल ग्यारस गणेश विसर्जन सहित मुस्लिम समाज का चेहल्लुम का पर्व आने वाला है श्री परमार ने कहा गणेश उत्सव चेहल्लुम पर्व के लिए शासन के स्पष्ट निर्देशन गाइडलाइन है इसके तहत कोई भी पंडाल 30 बाय 50 अथवा डेढ़ सौ स्क्वायर फीट से अधिक बढ़ाना हो साथ ही विसर्जन जुलूस में 10 व्यक्तियों से अधिक की अनुमति नहीं है पंडाल स्थल पर मुंह पर मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंस इन का पालन करते हुए सैनिटाइजर का उपयोग अवश्य करें एवं शांति एवं सद्भावना के साथ आपसी भाईचारे से त्योहार मनाए। वर्षा काल में लगातार क्षेत्र में हो रही चोरी  ओर नकबजनी की घटना को लेकर नगर की सुरक्षा समिति बनाने के बारे में भी विचार विमर्श किया गया जिसमें प्रत्येक मोहल्लों से रात्रि गश्त के लिए सुरक्षा समिति में नाम जोड़ें गए। इस अवसर पर एसआई पवन भिंडे प्रधान आरक्षक सुरेश जी सहित पारा  नगर सकलव्यापारी संघ के अध्यक्ष नितिन राठोर धर्म रक्षक प्रमुख वालसिंह मसानिया अर्जून बबेरिया यासीन पठान सतीश अजनार हेमू बसेर अंतिम बलसोरा पप्पू डामोर वरिष्ठ पत्रकार अनिल श्रीवास्तव शैलेंद्र राठौर पंकज भंडारी  गणमांय नागरिक उपस्थित थे।


पारा पुलिस ने दो फरार आरोपियों को किया गिरफ्तार


jhabua news

पारा। ग्राम घावलिया में घेराबंदी कर 2019 से धारा 307 के फरार दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । पारा पुलिस चौकी प्रभारी राम सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर की गई कार्रवाई  में पप्पू नाना डामोर उम्र 40 वर्ष तथा रघु कालू डामोर उम्र 42 वर्ष 2019 से धारा 307 में फरार चल रहा थे ।आरोपितों को पकड़ने में चौकी प्रभारी राम सिंह चौहान कार्यवाहक सहायक उपनिरीक्षक प्रेम सिह परमार पवन भिंडे आरक्षक  एलाम  उमेश विशन व सूरज की विशेष भूमिका रही।


लड़के ने पेड़ पर लटक कर लगाई फांसी, तो लड़की ने तालाब में कूदकर दी जान, दोनो के शव का जिला चिकित्सालय में हुआ पीएम, पुलिस ने दोनो घटनाआंे में किया मर्ग कायम


jhabua news
झाबुआ। जिले के ग्राम झकेला मंे अत्यंत ही दुखद मामला सामने आया है। जिसमें गांव में रहने वाले युवक ने अपने घर के बाहर ही अलसुबह पेड़ पर फांसी लगाकर जान दे दी तो वहीं गांव की एक अन्य युवती, जो उसके साथ ही स्कूल में पढ़ती थी, उसने भी तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली। दोनो के शव का पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय लाया गया। दोनो घटनाआंे मंे पुलिस ने मर्ग कायम किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 9 सितंबर, गुरूवार को अलसुबह 6 बजे ग्राम झकेला निवासी रविन्द्र पिता प्रतापसिंह मेड़ा उम्र 18 वर्ष जो बुधवार रात को अपने घर पर सोया था। उसका शव अलसुबह 6 बजे घर के सामने परिवारजनांे ने ईमली के पेड़ पर रस्सी के फंदे के सहारे लटका हुआ पाया। बाद परिवारजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। रविन्द्र कक्षा 11वीं की छात्र होकर होकर गांव में स्कूल में पढ़ता था तथा वह पेटलावद विधायक वालंिसह मेड़ा का भतीजा है वहीं इसी गांव में रहने वाली रिया पिता रामू वसुनिया उम्र करीब 18 वर्ष का शव भी तालाब किनारे गांववासियों द्वारा देखने पर पुलिस को सूचना देकर दोनो के शव को अलग-अलग वाहनों से ट्रेक्टर से जिला चिकित्सालय लाया गया। रविन्द्र और रिया दोनो स्कूल में एक ही कक्षा में होकर साथ-साथ पढ़ते थे।


संभवतः प्रेम-प्रसंग का लग रहा मामला

जहां ग्र्रामवासियों की भारी भीड़ जमा हो गई। दोनो के शव का पोस्टमार्टम दोपहर तक चिकित्सालय के पीएम कक्ष में होने के बाद शवांे को परिवारजन गांव मंे ले गए। जहां अंतिम संस्कार किया गया। दोनो घटना में पुलिस थाना झाबुआ पर मर्ग कायम कर जांच आरंभ कर दी र्है। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का ही नजर आ रहा है। पूरा खुलासा रिपोर्ट आने के बाद एवं संपूर्ण जांच के बाद हो सकेगा।


शासकीय आदर्ष महाविद्यालय झाबुआ मंे भोज मुक्त विश्वविद्यालय के पोस्टर का अनावरण और केंद्र का शुभारंभ हुआ, प्रवेष प्रक्रिया हो चुकी है शुरू, छात्र-छात्राएं कर सकते है विभिन्न कोर्सेस में डिप्लोमा और डिग्री


jhabua news
झाबुआ। शासकीय आदर्श महाविद्यालय झाबुआ में भोज मुक्त विश्वविद्यालय के पोस्टर का अनावरण और केंद्र का शुभारंभ अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जेसी सिन्हा, अग्रणी महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी डॉ रविंद्र सिंह एवं शासकीय आदर्श महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एससी. जैन ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर महाविद्यालय में भोज मुक्त विश्वविद्यालय समन्वयक डॉ राकेश बघेल, समिति सदस्य डॉ दिनेशकुमार पाटीदार, डॉ दिलीपकुमार पंरसेडिया, डॉ वंदना पारकर एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। शासकीय आदर्श महाविद्यालय झाबुआ में भोज मुक्त विश्वविद्यालय के प्रवेश प्रारंभ किया जा चुके हैं और महाविद्यालय में बीकॉम, बीएससी, मैथ्स-बायो, बीए और डिप्लोमा इन मैनेजमेंट, सर्टिफिकेट इन हुमन राइट्स, सर्टिफिकेट इन रूरल डेवलपमेंट, डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन, डिप्लोमा इन रामचरितमानस से सामाजिक विकास विषयों में प्रवेश दिए जा रहे हैं। इन विषयों में इच्छुक विद्यार्थी जिनका किसी कारण से नियमित डिग्री नहीं हो पाई है, अब वे आसानी से प्रवेश लेकर अपने उच्च शिक्षा अध्यापन को पूरा कर सकते हैं और उच्च शिक्षा विभाग की डिग्री भी प्राप्त कर सकते है।


भारत माहेष्वरी के घर श्रीफल में हुए गणेषजी के दर्षन, श्रीफल के अंदर से गणेषजी की आकृति उभरने पर माहेष्वरी परिवार ने पूजन कर 10 दिनों के लिए किया विराजमान


jhabua news
झाबुआ। शहर के थांदला गेट के समीप चन्द्रषेखर आजाद मार्ग निवासी भरत माहेष्वरी ने गुरूवार को बाजार से किराना दुकान से श्रीफल खरीदा। बाद जब घर पर बदारा, तो उनमें से गणेषजी की आकृति उभरी हुई नजर आई। जिनकी उन्होंने पूजन करते हुए शुक्रवार से आरंभ होने वाले 10 दिवसीय गणेषोत्सव पर्व के लिए घर में विराजमान किया। भरत माहेष्वरी विद्युत मंडल झाबुआ में पदस्थ है। उन्हांेने बताया कि गणेषोत्सव के एक दिन पूर्व उन्हें श्रीफल के रूप मंे गजानन ने दर्षन दिए है। नारियल को बदारने पर गणेषजी की आकृति उभरने पर उन्हांेने आष्चर्य व्यक्त किया। बाद श्रीफल में उभरी गणेषजी की आकृति की पूजन कर अपने घर के मंदिर में विराजित किया। साथ ही यह फोटो सोषल मीडिया पर भी वायरल की। जिसके माध्यम से माहेष्वरी परिवार सहित शहर के समस्त लोगांे ने विघ्नहर्ता गणेषजी के दर्षन लाभ लिए। माहेष्वरी परिवार ने इस चमत्कार पर प्रसन्नता व्यक्त की है।


4 हजार किमी की साईकिल यात्रा करते हुए मेघुल लखानी पहंुचे झाबुआ, अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस पर होषंगाबाद से आरंभ की यात्रा, झाबुआ में जय बजरंग व्यायाम शाला परिवार ने किया स्वागत


jhabua news
झाबुआ। मप्र के हौषंगाबाद जिले के ग्राम बनखेड़ी में सरस्वती हाईस्कूल में षिक्षक के पद पर पदस्थ मेघुल लखानी ने विगत 21 जून, 2021 को अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस से साईकिल यात्रा आरंभ की है। जिसमें वे अब तक 4 हजार किमी से ज्यादा का सफर तय करते हुए 9 सितंबर, गुरूवार को झाबुआ पहुंचे। झाबुआ में उनका स्वागत कॉलेज मार्ग पर जय बजरंग व्यायाम शाला परिवार की ओर से किया गया। जानकारी देते हुए व्यायाम शाल के संचालक एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी सुषील वाजपेयी ने बताया कि मेघुल लखानी अभी तक मप्र के साथ कई राज्यों का भ्रमण साईकिल से कर चुके है और अभी तक मप्र का 60 से 70 प्रतिषत भाग उन्हांेने अपनी यात्रा में पूरा कर लिया है। 4000 किलोमीटर से ज्यादा साईकिल यात्रा पूर्ण हो चुकी है। यात्रा का उद्देश्य भारत की संस्कृति एवं परंपरा के साथ स्वस्थ युवा शक्तिशाली भारत का प्रचार करना तथा योग और खेलो से जुड़ना और इन्हें आगे बढ़ाना है। उनका झाबुआ आगमन पर व्यायाम शाला परिवार की ओर से पुष्पमालाआंे से आत्मीय स्वागत किया एवं आगामी सफल यात्रा हेतु भी शुभकामनाएं प्रेषित की गई।


झाबुआ में नगरपालिका की बड़ी कार्रवाई, नोटिस देने के बाद दुकानों का किराया नहीं भरने पर नपा की राजस्व टीम ने बाजारों में 7 दुकाने की सील, आगामी दिनों में भी जारी रहेगी कार्रवाई


jhabua news
झाबुआ। नगरपालिका परिषद् झाबुआ की ओर से नगरपालिका के सीमा क्षेत्र में आने वाली दुकानांे के मालिकों को अपना पिछला बकाया दुकान किराया नहीं भरने से समस्त किराया 7 दिवस में भरने का पूर्व नोटिस नगरपालिका की राजस्व शाखा की ओर से जारी करने के बाद भी किराया नहीं जमा होने से ऐसी दुकानांे को सील करने की कार्रवाई 9 सितंबर, गुरूवार को दोपहर विभाग की ओर से की गई। नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नूबेन डोडियार एवं सीएमओ एलएस डोडिया के निर्देष पर राजस्व शाखा की टीम में राजस्व निरीक्षक ब्रजकिषोर शर्मा, प्रभारी राज उप-निरीक्षक अयूब खान, मुकेष चौहान, रूपसिंह डामोर, आषीष भाबर एवं राजस्व विभाग के अन्य कर्मचारियांे ने गुरूवार को शहर के बस स्टेंड, जिला चिकित्सालय मार्ग, मुख्य बाजारों सहित विभिन्न स्थानों पर ऐसे 7 दुकानों के संचालकांे से चर्चा करते हुए उन्हें नोटिस देने के बाद भी दुकान किराया जमा नहीं करने से सख्ती बरतकर दुकानों को सील किया।


आगामी दिनांे मंे भी जारी रखी जाएगी कार्रवाई

प्रभारी राजस्व उप-निरीक्षक श्री खान ने बताया कि नगरपालिका के स्वामित्व की जिन दुकानांे के दुकानदारों का किराया 30 हजार रू. से अधिक है और उन्होंने महीनों से किराया जमा नहंी करवाया है, ऐसे दुकानदारों को नोटिस के बाद भी कोई जवाब नहंी देने या किराया जमा नहंी करने पर ऐसे अन्य दुकानदारों की दुकानांे को भी सील करने की कार्रवाई आगामी दिनों मंे भी जारी रखी जाएगी। नपा राजस्व शाखा की ओर से अपील जारी की गई कि सभी दुकानदार समय पर मासिक किराया नगरपालिका में जमा करवाएं एवं किसी भी प्रकार की असुविधा से बचे।


शहर में आस्था-श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया हड़तालिका तीज पर्व, बालू रेत से षिव-पावर्ती बनाकर 36 प्रकार के हरे पत्तों से की गई पूजन, महिलाओं ने दिनभर निर्जला रहकर रात्रि जागरण किया


jhabua news
झाबुआ। शहर में 9 सितंबर, गुरूवार को हड़तालिका तीज पर्व हर्षोल्लास और पूरी आस्था एवं श्रद्धा के साथ महिलाओं ने मनाया। महिलाओं की अससुबह से ही शहर के विभिन्न मंदिरों में दर्षन-पूजन के लिए भीड़ देखी गई। इस दिन महिलाओं ने बालू रेत से षिव-पार्वतीजी बनाकर उनकी 36 प्रकार के हरे-भरे पत्तों से पूजन की। महिलाओं ने दिनभर निर्जला व्रत किया और रात्रि जागरण कर अलसुबह बालू रेत से बनाए षिव-पार्वतीजी का तालाब में विसर्जन किया। यह आयोजन शहर के हाऊसिंग बोर्ड कॉलेानी स्थित श्री नवदुर्गा धाम पर उत्साहपूर्वक मनाया गया। यहां हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी की महिलाओं मंे श्री नवदुर्गा धाम महिला मंडल समिति की अध्यक्ष अनिता जाखड़, हरिप्रिया निगम, इंदुबाला अरोड़ा, शांताबेन जायसवाल, विनीता शार्म, विनीता नायक, प्रभावती आसदेवा के साथ निर्मला सिसौदिया, राजेष्वर हाड़ा, ऐष्वर्या चौहान, मनीषा चौहान, रतनकुंवर चंद्रावत, कविता चावड़ा, सीता केलवा, सुनिता राठौर, कविता चावड़ा, अरूणा तिवारी, खुषी चावड़ा, मोना पालिवाल, सोनिय शर्मा, निर्मला सोलंकी, मोनिका चंद्रावत, पूजा केलवा, ऊषा चंदेल आदि ने बालू रेत से षिव-पार्वतीजी बनाकर बाद आसपास हरे-भरे पत्तों से सज्जा कर भगवान की फल, मिष्ठान, पंचामृत, कंकु, तिलक, चालन, अक्षत आदि से विधि-विधान से पूजन की। बाद समूह में षिव-पार्वतीजी की कथा सुनी एवं सुनाई गई। यह व्रत सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना तथा कुवारी कन्याएं अच्छे वर के लिए करती है। परपंरा है कि हरितालिका तीज पर ही माता पार्वतीजी ने अच्छे वर के लिए वन (जंगल) में जाकर यह पूजन की थी। तब उन्हंे षिवजी की प्राप्ति हुई, तभी से अनादिकाल से यह पर्व हड़तालिका तीज के रूप में मनाया जा रहा है। यहां दिनभर आयोजन मंदिर के सेवक पं. प्रदीप भट्ट के मार्गदर्षन मंे संपन्न हुए।


श्री मेढ़़ क्षत्रिय स्वर्णकार पर भी दिनभर चला पूजन का क्रम

इसी प्रकार शहर के राधाकृष्ण मार्ग स्थित श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार मंदिर पर भी हड़तालिका तीज पर्व सोनी समाज सहित अन्य समाज की महिलाओं ने उत्साहपूर्वक मनाया। समाज की वरिष्ठ श्रीमती चंचला सोनी ने बताया कि हरतालिका तीज के दिन महिलाएं निराहार रहकर शंकर-पार्वती की पूजा करती है। यह व्रत पति की लंबी उम्र और घर की सुख शांति के लिए भी किया जाता है। इस दिन मंदिर में भजन कीर्तन और रात्रि जागरण भी होता है। सत्यनारायण मंदिर में पूजन अवसर पर श्रीमती कुंता सोनी, कृष्णा सोनी, विमला सोनी, रूक्मणी, पुष्पा, मीना, माधुरी, चंचला सोनी, रजनी, राजकुमारी, मोनिका, पमिता, दीपा, निधि मोना, सोना, पिंकी सोनी, अनिला बेस आदि ने यहां विधि-विधान से पूजन की। यहां उक्त कार्यक्रम श्रीमती सुनिता भट्ट के मार्गदर्षन में संपन्न हुआ। इसके अलावा शहर के सिद्धेष्वर महादेव मंदिर सहित अन्य मंदिरांे मंे भी दिनभर पूजन-पाठ का क्रम चलता रहा।


नवकार महामंत्र स्मरण से तीनों लोक की निर्दोष आत्माओं को होता है नमस्कार - नाहर

  • महामंत्र नवकार के जाप से परम् सुख की प्राप्ति - पवन नाहर

थांदला। जैन स्थानकवासी परम्परा में पर्युषण पर्व की आराधना के छठे दिन खवासा श्रीसंघ ने महामंत्र नवकार के 12 घण्टे के जाप किये।  महामंत्र नवकार और सामूहिक आराधना का महत्व बताते हुए थांदला के स्वध्यायी भाई पवन नाहर ने कहा कि करोड़ो भव के संचित कर्म क्षय होने पर नवकार महामंत्र की प्राप्ति होती है। कोई भी व्यक्ति एक बार भी भाव पूर्वक नवकार मंत्र का स्मरण करता है तो वह तीनों लोक की अनन्त पाप रहित निर्दोष आत्माओं को एक साथ वन्दन कर लेता है। यह मंत्र किसी व्यक्ति पूजक न होकर गुण पूजक है इसलिए इसमें सभी पाप के नाश की असीम शक्ति विद्यमान है जो खरपतवार की तरह भौतिक सम्पन्नता भी दिलाती है। स्वाध्यायी नाहर ने इस दौरान अंतगड सूत्र का वाचन करते हुए तप का महत्व भी बताया। बदनावर से पधारें स्वध्यायी उमरावमल चौपड़ा ने मन की विचित्र दशा का वर्णन करते हुए कहा कि मन को सही दिशा में साधकर जीव भव पार हो जाता है जबकि यदि वह उसे नियंत्रण में नही रखता है तो निरंकुश मन धर्मसभा में संघ मंत्री कनकमल चौपड़ा, सचिव कमल चौपड़ा, पारसमल चौपड़ा, सुनील मोदी, रखबचन्द चौपड़ा, कमल मोदी, अभय चौपड़ा, पीयूष चौपड़ा, दीपेश वागरेचा, इंदरमल चौपड़ा, सम्राट चौपड़ा, अभिनव चौपड़ा आदि उपस्थित थे। इस दौरान धर्मसभा में सभी ने सामूहिक 27 नवकार मंत्र की आराधना कर जाप में अपनी सहभागिता निभाई। 


संवत्सरी व सामूहिक आलोचना का आयोजन

जानकारी देते हुए संघ सचिव कमल चौपड़ा ने बताया कि भगवान महावीर के एक दिवसीय आराधना की आज्ञा को शिरोधार्य कर संघ शनिवार को चौविहार उपवास के साथ सामूहिक आलोचना व प्रतिक्रमण कर सभी जीवों से क्षमायाचना करेगा। इस दौरान संघ सभी तपस्वियों व पाठशाला के बच्चों का बहुमान भी करेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: