झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 26 सितम्बर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 26 सितंबर 2021

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 26 सितम्बर

’पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने अपना पूरा जीवन राष्ट्र सेवा को समर्पित कर दिया हम उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लें दौलत भावसार’


jhabua news
झाबुआ । पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल द्वारा स्थानीय ड2 सभागृह मैं संगोष्ठी का आयोजन कर पंडित जी को पुष्पांजलि अर्पित की इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के अजजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कल सिंह भाबोर भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक मंडल के प्रभारी पूर्व जिला अध्यक्ष दौलत भावसार पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल भाजपा नगर अध्यक्ष अंकुर पाठक जिले के महामंत्री सोम सिंह सोलंकी जिला उपाध्यक्ष भानु भुरिया एवं सत्यम यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। अतिथियों ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस अवसर पर सर्व श्री कल सिंह बाबर लक्ष्मण नायक दौलत भावसार शांतिलाल बिलवाल भानु भुरिया के साथ गणेश उपाध्याय रमेश शर्मा ने भी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवन चरित्र और उनके एकात्म मानववाद दर्शन के बारे में उपस्थित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित कियाकार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री सोलंकी द्वारा किया गया और अंत में आभार प्रदर्शन नगर अध्यक्ष पाठक द्वारा व्यक्त किया गया । इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को कल सिंह जी ने संबोधित करते हुए कहा भाजपा कार्यकर्ताओं में कार्य और आगे बढ़ने की महत्वकांक्षी होना चाहिए परंतु अति महत्वाकांक्षा वर्जित है आपने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवन को यदि हम देखें तो वह सादगी से परिपूर्ण था और संगठन के विस्तार के लिए उन्होंने अपना पूरा जीवन लगा दिया इस अवसर पर दौलत भावसार ने संबोधित करते हुए कहा कि पंडित जी का जन्म 25 सितंबर 1916 उत्तर प्रदेश के चंद्रभान नागला में उनके मामा के यहां हुआ था बाल्यकाल से ही अभाव में उन्होंने जीतेगी जी युवावस्था में उनके ऊपर से माता पिता का साया भी हट गया था भावसार ने कहा कि पंडित जी के कारण आज संपूर्ण देश में जनसंघ और वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी का जो स्वरूप दिखाई दे रहा है उनके समर्पण के कारण यह सब हुआ है युवावस्था में बेसन के संपर्क में आए और फिर राष्ट्र सेवा का व्रत धारण कर हिंदू समाज को संगठित करने के कार्य में संघ के प्रचारक बनकर लग गए 1951 में भारतीय जनसंघ की स्थापना के समय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के साथ व्यवस्थापक सदस्य के रूप में जुड़ गए थे। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने दीनदयाल जी के संगठनात्मक कार्य क्षमताओं और उनकी लगन को देखकर उस समय कहा था कि मुझे दीनदयाल जैसा एक और दीनदयाल मिल जाए तभी देश की राजनीतिक तस्वीर बदल के रख दूंगा पंडित जी का असामयिक निधन 11 फरवरी 1968 को मुगलसराय रेलवेज रेलवे स्टेशन पर अज्ञात हत्यारों ने हत्या कर देने से यार्ड में मृत शरीर प्राप्त हुआ था आज भी उनके मौत का रहस्य सुलझा नहीं है। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक ने संबोधित करते हुए कहा कि हम सबको पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के बताए हुए मार्ग और आदर्शों पर चलने का संकल्प लेकर जिले को कांग्रेस मुक्त बनाना है हमारे सामने जिला पंचायत औरतें विधानसभा चुनौती बनकर खड़ी है इन सब पर भाजपा का परचम फहराने के लिए हमें बूथ स्तर तक सक्रिय भूमिका समर्पित भाव से करना होगी पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि एकात्म मानववाद में दर्शाए गए सिद्धांतों के आधार पर देश एवं प्रदेश के सरकारी काम करते हुए समाज के आखिरी पंक्ति पर खड़े व्यक्ति का विकास करने का कार्य तेजी से कर रही है हम केंद्र की और प्रदेश सरकार की योजनाओं को लेकर जन जन तक उनका लाभ पहुंचाने के लिए अपनी भूमिका तय करें संगोष्ठी में भाग लेते हुए पूर्व प्रचारक रमेश शर्मा और शिशु मंदिर के आचार्य रहे गणेश उपाध्याय ने भी अपने विचार प्रकट कर अपनी सहभागिता की भानु भूरिया ने इस अवसर पर कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को महत्वकांक्षी होना चाहिए पुष्पांजलि और संगोष्ठी के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और मातृशक्ति उपस्थित हुई सर्वश्री राजा ठाकुर प्रियंका तिवारी महेंद्र तिवारी मांगीलाल भूरिया मेंटली राजेश मेहता रवि थापा शोभा कटारा सायरा बानो रतनी भंवरा रमिला निनामा सुनीता वर्मा खुशी चौहान श्रीमती चौहान बंटी डामोर अर्पित कट कानी योगेश नाहर ओपी राय विजय नायक बबलू सकलेचा रामपाल संजय भाबोर भूपेश सिंह गौर मनोज अरोरा निर्मला अजनार बिट्टू सिंगार सहित बड़ी संख्या में नगर भाजपा के कार्यकर्ता संगोष्ठी में उपस्थित हुए।


हिन्दी पखवाड़ा : देश के विभिन्न स्थानों से निकलने वाली 300 पत्रिकाओं में प्रकाशित डॉ रामशंकर चंचल की सैकड़ों रचनाओं की प्रदर्शनी का अद्भुत आयोजन


jhabua news
झाबुआ । उषाराज साहित्य अकादमी के बैनर तले आज दिनांक 25 सितंबर को हिन्दी पखवाड़े के अंतर्गत प्रख्यात साहित्यकार डॉ रामशंकर चंचल की देश की 300 से भी अधिक विभिन्न क्षेत्रों से निकलने वाली पत्रिकाओं में प्रकाशित हजारों रचनाओं की प्रदर्शनी का अद्भुत आयोजन मां सरस्वती सदन गोपाल कॉलोनी में मुख्य अतिथि श्री रामप्रसाद त्रिवेदी, डॉ अंजना मुवेल, डॉ पुलकिता आनंद और विशेष अतिथि अनु भाबोर, प्रदीप कुमार पंड्या थे । इस अवसर पर अतिथि के रूप में मोनिका त्रिवेदी,भेरूसिंह चौहान ‘तरंग‘ , ज्योति त्रिवेदी उपस्थित थे। सर्व प्रथम मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात अनु भाबोर ने भीली में सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।  इस अवसर पर प्रदर्शनी का अवलोकन करते डॉ अंजना मुवेल ने कहा की हमें सचमुच बेहद गर्व होता है डॉ रामशंकर चंचल के इस ऐतिहासिक लेखन क्षमता को देख कर जिन्होंने अपनी लेखनी से देश विदेश में अपने जिले और प्रदेश को भी पहचान दिलाई है। आपकी लेखनी समाज को सही दिशा ज्ञान दे सुकून देती है। डॉ पुलकिता आनंद ने कहा की इतनी हिन्दी साहित्यिक पत्रिकाओं को देखना और उसमे डॉ रामशंकर चंचल की रचनाओं का प्रकाशन सचमुच बेहद अद्भुत है, आपकी लेखनी और कमाल की ऊर्जा को प्रणाम करती हूं। इसी अवसर पर प्रदीप पंड्या ने भी कहा की यह अनोखा यादगार आयोजन है इसके लिए मैं उषाराज साहित्य अकादमी को साधुवाद देता हूं ।  प्रदर्शनी अवलोकन के बाद आमंत्रित अतिथियों ने विभिन्न भाषाओं की रचनाओं का पाठ किया । डॉ अंजना मुवेल ने निमाड़ी में रचना सुनाई, अनु भाबोर ने भीली में अपना मौलिक लोक गीत प्रस्तुत किया, डॉ पुलकिता आनंद ने अंग्रेजी में वहीं प्रदीप पंड्या व भेरूसिंह चौहान ने संस्कृत और हिन्दी में रचनाओं का पाठ किया । यह भी अपने ढंग का एक अनोखा आयोजन था जो शायद पहली बार जिले में हुआ था जब विभिन्न भाषाओं के विद्वानों ने विभिन्न भाषाओं में रचनाओं का पाठ किया । कार्यक्रम का संचालन भावेश त्रिवेदी ने किया । अंत में आभार ऐश्वर्या भावेश ने व्यक्त किया ।


थांदला में कोरोना ने दी दस्तक - तीसरी लहर की आशंका


थांदला। विधानसभा के निकट ग्राम धावड़ापाड़ा कि एक गर्भवती महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त महिला थांदला शासकीय अस्पताल में डिलीवरी के लिए पहुंची थी जिसका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। बताया जा रहा है कि इस महिला ने एक भी वैक्सीनेशन का डोज नहीं लगाया है। महिला एवं उसके परिवार जनों द्वारा की गई वैक्सीनेशन में लापरवाही से महिला कोरॉना की चपेट में आ गई है वही एक बार फिर कोरोना की तीसरी लहर का खतरा दिखाई देने लगा है। महिला के कोरोना पॉजिटिव आते ही प्रशासन तुरन्त हरकत में आया व पूरे परिवार एवं संपर्क में आए लोगों का कोविड टेस्ट में जुट गया है। आपको बता दे शासन प्रशासन तथा समाजसेवी संगठन वैक्सिनेशन के लिए जागरूकता अभियान चला रहा है। लगभग सभी विभाग इस पर ही काम कर रहे है ऐसे में जनता की लापरवाही भारी पड़ती नजर आ रही है। च्छ टव्प्ब्म् व जिला कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने एक अपील जारी करते हुए क्षेत्र की जनता से अपील की है कि इस बार फिर 25-26-27 सरकार द्वारा वैक्सीनेशन महा अभियान चलाया जा रहा है जिसमें सभी गर्भवती महिलाओं सहित आमजन निकट के कोविड वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर कोविड से बचाव का टीका जरूर लगवायें। जिनका एक डोज लग चुका है वे 84 दिन बाद अपना दूसरा डोज भी जरूर लगवाने के ध्यान रखें। कोरोना को हल्के में न ले व सोशल (शारीरिक) दूरी बनाए रखे व सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग जरूर करें।


तपस्या से आत्मा का तेज बढ़ता है - निखिलशीलाजी

  • मासक्षमण तपस्वी आरती श्रीश्रीमाल का श्रीसंघ ने किया बहुमान

jhabua news
थांदला। जैन धर्म जीव दया व तप प्रधान धर्म कहा जाता है। सकल प्राणियों के प्रति करुणा भाव रख कर अपनी आत्मा को तप के माध्यम से परमात्मा बनाया जा सकता है। इस परंपरा को निर्वहित कर सुश्रावक सुजानमल श्रीश्रीमाल की पौता बहु श्रीमती आरती लवी श्रीश्रीमाल ने दीर्घ मासक्षमण (30उपवास) की उग्र तप आराधना की वही श्रीमती निधि दीपक चौधरी ने 9 उपवास की कठिन तपस्या पूर्ण की। इस अवसर पर तपस्वी गुणानुवाद सभा को सम्बोधित करते हुए विदुषी महासती पूज्या श्रीनिखिलशीलाजी म.सा. ने तपस्या का महत्व बताते हुए कहा कि जिस प्रकार दूध तपाने से मावा बनता है व घी को तपाने से उसकी दुर्गन्ध समाप्त हो जाती है ठीक उसी प्रकार तपस्या करने से आत्मा से मानसिक व शारीरिक विकार दूर हो जाते है जिससे आत्मा का तेज बढ़ जाता है। पूज्या श्री ने कहा कि चार गति में एक मानव भव ही है जहाँ स्वेच्छा से आहार का त्याग किया जा सकता है व तपस्वी दृढ़ मनोबल से ही तपस्या करते है उन्होंने कहा पुण्य तपस्वी के मस्तक का तिलक करता है व रिद्धि सिद्धि उनके हाथों व पैरों में निवास करती है। इस अवसर पर पूज्या श्रीदीप्ति जी म.सा. ने कहा कि 21 लक्षणों वाली आत्मा ही धर्म का सच्चा स्वरूप समझकर उसे ग्रहण कर सकती है और उसके अनुरूप उसे आचरण में ला सकती है। जानकारी देते हुए संघ प्रवक्ता पवन नाहर ने बताया कि तपस्वी बहुमान परम्परा का निर्वहन करते हुए श्रीसंघ थांदला कि ओर से शाब्दिक बहुमान श्रीसंघ अध्यक्ष जितेंद्र घोड़ावत ने किया वही सभी संघ पूर्वाध्यक्षों, ललित जैन नवयुवक मंडल, धर्मलता महिला मंडल ने संघ की भेंट व अभिनन्दन पत्र तपस्वी को प्रदान किया। संघ की ओर से दोनों ही तपस्वियों की तप से बोली लगाकर बहुमान का लाभ मुकेश चौधरी ने 11 उपवास, किरणबाला छाजेड़ ने 5 अपवास व अन्य तपस्वियों ने विविध तप की बोली लगाकर किया गया। इस अवसर पर अणु आराधना मण्डल, श्रीमती अनुपमा श्रीश्रीमाल एवं श्रीमती शुचि भण्डारी ने भी भावाभिव्यक्ति द्वारा तपस्वी का बहुमान किया। तेरापंथ सभा, अखिल भारतीय चन्दना श्राविका संगठन, गादिया परिवार, घोड़ावत परिवार, भंसाली परिवार व चौधरी परिवार तथा मोहनलाल पीपाड़ा परिवार रतलाम वालों ने भी तपस्वियों का बहुमान किया। प्रवचन प्रभावना सुजानमल स्व. संजय श्रीश्रीमाल परिवार, रमेशचन्द्र सागरमल चौधरी परिवार एवं कमल कटारिया (दानपुर) परिवार कि ओर से वितरित की गई। उल्लेखनीय है कि विगत 25 दिनों से 40 तपस्वी सिद्धिभक्ति तप की आराधना भी कर रहे है जिनकी प्रभावना स्व. शांता सुरेंद्र कुमारजी तलेरा (नाकु सेठ) परिवार द्वारा प्रदान की गई। धर्म सभा के अंत मे श्रमण संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिवाकर सम्प्रदाय के महान संत उपाध्याय श्री मुलमुनिजी म.सा. ने विगत अपने जन्मदिवस पर संथारा ग्रहण किया था जो आज प्रातः सिझ गया अतः उनके स्वर्गारोहण चले जाने पर उनके जल्द मोक्ष कामना के लिए सकल संघ ने 4 लोगस्स का काउसग्ग (ध्यान) किया। धर्मसभा का संचालन संघ सचिव प्रदीप गादिया ने किया।


आजादी के अमृत महोत्सव के तहत झाबुआ में फ्रीडम रन 2.0 का आयोजन हुआ, फ्रीडम रन में बडी संख्या में गणमान्यजन, आमजन एवं विद्यार्थियों ने भाग लिया


jhabua news
झाबुआ,।  आजादी के अमृत महोत्सव के तहत नेहरू युवा केन्द्र झाबुआ द्वारा फ्रीडम रन 2.0 का आयोजन शनिवार को झाबुआ में आयोजित किया गया। फ्रीडम रन बस स्टैंड से प्रारंभ होकर कॉलेज मैदान पर समाप्त हुई। उक्त आयोजन में बडी संख्या में जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण, विद्यार्थियों, युवाओं एवं आमजन ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र सांसद श्री गुमानसिंह डामोर थे। उन्होंने फ्रीडम रन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।  इस आयोजन में कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, अपर जिला न्यायाधीश एवं सचिव श्री एलडी सोलंकी, एडीएम श्री जेएस बघेल, एसडीएम श्री एलएन गर्ग विशेष रूप से उपस्थित हुए। फ्रीडम रन के पूर्व सामूहिक राष्ट्रगान हुआ। तत्पश्चात उक्त फ्रीडम रन बस स्टैंड से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए कॉलेज मैदान पर समाप्त हुई। इस दौरान स्वतंत्रता संग्राम के वीर सेनानी ट्ंटीया मामा की प्रतिमा पर सांसद श्री डामोर, कलेक्टर श्री मिश्रा एवं अन्य गणमान्यजन से पुष्पमाला अर्पित करके श्रृद्धासुमन अर्पित किये। इस अवसर पर सांसद श्री डामोर ने उक्त स्थल के जीर्णोद्वार एवं निर्माण कार्य संबंधित प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देष दिए। इस अवसर सांसद श्री डामोर ने स्वस्थ्य रहने के लिए योग और फिटनेस के मंत्र को जीवन में आत्मसात करके तथा स्वस्थ्य रहने हेतु योग को प्रतिदिन करने की बात कही। कार्यक्रम में जिला प्रशासन, एनसीसी, एनएसएस, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, स्कॉउट गाइड, पेरा लिगल वॉलेन्टीयर्स, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, मॉर्निंग क्लब के सदस्य एवं अन्य नागरिकों ने सहभागिता की। इस अवसर पर फ्रीडम रन में सम्मिलित सभी ने पूरे उत्साह और उमंग के साथ इस आयोजन में सहभागिता की। फ्रीडम रन 2.0 के आयोजन पर विस्तार से जानकारी नेहरू युवा केंन्द्र झाबुआ की जिला युवा अधिकारी सुश्री प्रीति पंघारे ने देते हुए उक्त आयोजन के उद्देश्य और आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिले में आयोजित होने वाले आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए अंत में आभार व्यक्त किया।  


’भारत सरकार के लोक संपर्क ब्यूरो झाबुआ ने आयोजित किया पोषण उत्सव कार्यक्रम’

 

’झाबुआ। राष्ट्रीय पोषण माह सितंबर 2021 के अंतर्गत शनिवार को भारत सरकार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोकसम्पर्क ब्यूरो झाबुआ  ने महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से झाबुआ स्थित जिला पंचायत के नवीन सभागृह में ’पोषण उत्सव कार्यक्रम’ का आयोजन किया । कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद श्री गुमान सिंह डामोर ने किया । इस अवसर पर सांसद एवं  अन्य अतिथियों ने कन्या पूजन भी किया। समारोह को संबोधित करते हुए सांसद श्री डामोर ने कहा कि समूचे देश में सितंबर माह राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो ने यह कार्यक्रम आयोजित किया है। आगे उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कुपोषण मिटाना है। समाज, समुदाय में पोषण के प्रति जागरूकता लाना है। सांसद ने बताया कि झाबुआ जिले में भी 46þ महिलाएं और बच्चे कुपोषण का शिकार हैं। इस कलंक को मिटाने के लिए भारत सरकार बड़े स्तर पर मिशन के रूप में कार्य कर रही है। कुपोषण मिटाने में महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रयासों के साथ ही  समुदाय की भागीदारी आवश्यक है। सांसद ने आंगनवाड़ी आशा कार्यकर्ता बहनों का आह्वान करते हुए कहा कि कुपोषण को गंभीरता से लें और हर हाल में इसकी विदाई करें । कार्यक्रम के दौरान रंगोली, पोषण थाली, स्वस्थ मां- स्वस्थ शिशु प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। सभी विजेताओं को अतिथियों ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोक संपर्क ब्यूरो  इंदौर के प्रचार अधिकारी दिलीप सिंह परमार ने कहा कि पोषण के प्रति माहौल बनाने की जरूरत है। अब समय आ गया है कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताए अपने -अपने गांव में बच्चों की माताओं से “पोषण संवाद“ कर उन्हें जागरूक करने के साथ ही समुदाय को इस अभियान में भागीदार  बनाने के लिए प्रयास करें। इस अवसर पर सांसद डामोर तथा अपर कलेक्टर   श्री जे एस बघेल ने लोक संपर्क के पोषण प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ डीसी खरारी सहायक संचालक श्री बालू सिंह सस्तीया, सहायक संचालक श्री अजय सिंह चौहान, प्रभारी  पी आर ओ सुधीर कुशवाह ,परियोजना अधिकारी सुश्री मीरा गाडगे, श्रीमती सपना चतुर्वेदी तथा अन्य अधिकारी एवं बड़ी संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं अन्य महिलाएं उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: