मधुबनी : पंचायत चुनाव सञ्चालन का प्रशिक्षण हुआ प्रारम्भ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 3 सितंबर 2021

मधुबनी : पंचायत चुनाव सञ्चालन का प्रशिक्षण हुआ प्रारम्भ

panchayat-election-training-madhubani
मधुबनी,  03 सितम्बर, आज दिनांक-03.09.2021 को पंचायत चुनाव-2021 के सफल संचालन हेतु मतदान पदाधिकारियों/कर्मियों को प्रशिक्षण उच्च एवं मध्य विद्यालय, रामपट्टी, जी.एम.एस.एस. उच्च एवं म०वि०, मधुबनी, म०वि० शंभूआड़, उच्च एवं मध्य विद्यालय, रहिका कुल-05 केन्द्रों में प्रारंभ हुआ। नोडल पदाधिकारी -सह- लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जियाउर रहमान, वरीय मास्टर ट्रेनर, आफाक अहमद एवं पवन कुमार लाल कर्ण द्वारा सभी केन्द्रों पर भ्रमण कर प्रशिक्षण दिया गया तथा प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा गया कि इस बार का चुनाव ई०वी०एम० एवं मतपत्र दोनो से कराये जाने का राज्य निर्वाचन आयोग से आदेश प्राप्त है। अतः ध्यानपूर्वक एवं शांतिपूर्ण तरिकों से प्रशिक्षण प्राप्त करें। किसी भी प्रकार का भ्रम हो तो उसका निराकरण वरीय मास्टर ट्रेनरों के द्वारा करवा लें। रामपट्टी केन्द्र प्रभारी श्री दीपक कुमार, डी.पी.ओं. प्रारंभिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा अभियान द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, ग्राम पंचायत मुखिया एवं जिला परिषद् सदस्य अर्थात कुल-04 पदों का चुनाव ई०वी०एम० द्वारा एवं ग्राम कचहरी के पंच व सरपंच का चुनाव मतपत्र के द्वारा करवाये जाने का निर्णय लिया गया है। साथ हीं सभी केन्द्र पर मास्टर ट्रेनरों को ई०वी०एम को जोड़ना, उनका संचालन, मॉकपोल की संपूर्ण प्रक्रिया, सिलिंग की प्रक्रिया, मतदान की प्रक्रिया एवं मतदान पदाधिकारियों के कर्तव्य, मतपेटी तथा मतपत्र के द्वारा मतदान की प्रक्रिया, विभिन्न पैकेट, प्रपत्रों को भरने के बारे में जानकारी दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: