दरभंगा, बिहार विधान परिषद के पूर्व सदस्य प्रोफेसर विनोद कुमार चौधरी ने बिहार के माननीय शिक्षा मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी से मिलकर विश्वविद्यालय के शिक्षकों एवं कर्मचारियों की समस्याओं के संबंध में बातचीत की तथा उनसे इन समस्याओं का स्थाई समाधान करने की मांग की। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय सिंडिकेट के सदस्य एवं पूर्व विधान पार्षद प्रोफेसर विनोद कुमार चौधरी ने माननीय शिक्षा मंत्री से विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों के शिक्षकों एवं कर्मचारियों के वेतन एवं पेंशन भुगतान की समस्या के स्थाईसमाधान करने की मांग की तथा कहा कि निश्चित समय पर वेतन एवं पेंशन का भुगतान सुनिश्चित किया जाना चाहिए। डॉक्टर चौधरी ने शिक्षकों एवं कर्मचारियों की प्रोन्नति के संबंध में भी विस्तार से बातचीत की। डॉक्टर बिनोद चौधरी ने संबंध महाविद्यालयों के वैसे शिक्षकों जिनका सिलेक्शन कमेटी से अब तक सिलेक्शन नहीं हुआ है उनका शीघ्र सिलेक्शन कराने एवं मानदेय का समय पर भुगतान कराने की अपील की। शिक्षा मंत्री माननीय विजय चौधरी ने पूर्व विधान पार्षद की सभी बातों को गंभीरता से लिया एवं संबंधित अधिकारियों से इस संबंध में तुरंत बातचीत कर समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया।
शनिवार, 11 सितंबर 2021
दरभंगा : शिक्षा मंत्री शीघ्र समस्याओं का समाधान करें : डॉ बिनोद चौधरी
Tags
# दरभंगा
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें